सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा मंदिरों से घण्टे चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी के 32 घंटे , घटना में प्रयुक्त कटर, प्लास एवं 1 तमंचा 315 बोर , 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाईकिल बरामद हुई है । ज्ञात हो कि सात जनवरी को भानुप्रकाश शर्मा निवासी मौहल्ला दमदमा थाना सिकंदराराऊ एवं वादी मुकेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम जिरौली कलां थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि मौहल्ला तुरजयी स्थित दुर्गा मंदिर, मौहल्ला गौसंगज स्थिति पीपलवाली माता मंदिर, रेलवे कालोनी दुर्गा मंदिर आदि मंदिरों से अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के घंटे चोरी कर ले गये हैं ।
Read More »पीआरडी जवान की कुआं में गिरने से मौत
हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सीर निवासी एवं पीआरडी के जवान की बीती रात्रि को ट्यूबवेल के कुआं में गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई और आज दोपहर पता चलने पर घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
Read More »मंडी शुल्क के विरोध में किराना व्यापारियों की दूसरे दिन भी बाजार बन्दी
हाथरस। खाद्य पदार्थों एवं खाद्य कारोबार करने वालों पर मंडी शुल्क लागू किए जाने के विरोध में आज दूसरे दिन भी हाथरस होलसेल किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन एवं किराना रिटेल मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा मंडी शुल्क का विरोध करते हुए जहां जमकर प्रदर्शन किया गया। वहीं आज अपनी-अपनी दुकानों को भी बंद रखकर बाजार में हड़ताल की गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
Read More »सोमवार को मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
हाथरस। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस इस बार नौ तारीख के स्थान पर 10 जनवरी को मनाया जाएगा। यह बदलाव नौ तारीख को रविवार होने के चलते किया गया है। इस दिन महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के साथ ही योजनाओं का लाभ देने के लिए बैंकों के माध्यम से गर्भवती के खाते भी खोले जाएंगे। यह खाते जीरो बैलेंस पर खुलेंगे।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने कहा कि विभाग चाहता है कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि का लाभ सभी लाभार्थी महिलाओं को मिले।
Read More »मोदी की सुरक्षा में चूक पर पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग
हाथरस। पंजाब प्रांत मे कांग्रेस की चन्नी सरकार द्वारा सोची समझी कायराना साजिश के तहत दो दिन पूर्व राष्ट्र की धरोहर व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक कर उनके काफिले को पाकिस्तान सीमा के समीप पुल पर करीब 20 मिनट रोक दिया गया। ये पंजाब में कांग्रेस की चन्नी सरकार की घोर लापरवाही को दर्शाता है। इसी कारण पूरा देश स्तब्ध है। क्योंकि इस बीच कभी भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी। पूरे देश में कांग्रेस के इस घिनोने कृत्य की निंदा हो रही है।
Read More »हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक, हालत गंभीर
कानपुर। बर्रा क्षेत्र के तात्या टोपेनगर में एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पडोसी का कहना है कि घरों के ऊपर से गई हुई हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कराने के लिए अधिकारियों से निवेदन किया और लिखित में ज्ञापन दिया। इससे पहले भी कई बार हो चुके हैं।
Read More »
व्यापारियों के आगाज 2022 सम्मेलन में पहुंचे मंत्री पीयूष गोयल व नंदी, लेकिन मौसम ने बिगाड़ी व्यवस्था
कानपुर। निराला नगर रेलवे मैदान में आयोजित प्रदेश के व्यापारियों के सम्मेलन आगाज.2022 में केंद्रीय वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहुंच गए हैं। हालांकि खराब मौसम से सम्मेलन में थोड़ी अव्यवस्था बनी है। लेकिन प्रदेश के व्यापारियों की भीड़ सुबह से ही पहुंच चुकी है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सम्मेलन की शुरुआत के साथ ही पंडाल व्यापारियों से भरा हुआ है। केंद्रीय मंत्री के पहुंचते ही पंडाल में मौजूद व्यापारियों ने तालियां के साथ तो व्यापारी नेताओं ने फूल माला से उनका मंच पर स्वागत किया गया। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले व्यापारियों के बीच माहौल बनाने के लिए भाजपा ने सम्मेलन आगाज.2022 की तैयारी की थी। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से व्यापारियों को जोड़ने के लिए प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी करीब दो माह से पूरे प्रदेश में बैठकें कर रहे थे और तीन दिन से कानपुर में रुककर सम्मेलन की तैयारियों को पूरा कराया।
Read More »आईजी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण
चन्दौली । पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदेय स्थलों/बूथों/सी0पी0एम0एफ0 व अन्य बलों के ठहरने वाले स्थलों (पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलीलपुर मुगलसराय, जयपुरिया स्कूल डांडी मुगलसराय, पं0 हरीश मिश्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चन्दौली) सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। भ्रमण व निरीक्षण के पश्चात जनपद के समस्त राजपत्रित एवं अन्य सम्बंधित पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बैठक कर चुनाव के तैयारियों का जायजा लेते हुए बाकी की तैयारियों को समय से पूर्ण कराने एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी व्यवधान के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आप0, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी चुनाव कार्यालय आदि मौजूद रहें।
Read More »माइनर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के छिपिया गांव के निकट सलारपुर माइनर कटने से सैकड़ों बीघे सरसों, गेंहू की फसल जलमग्न हो गई।वहीं इस बात से किसानों में रोष व्याप्त है किसानों द्वारा मामले की सूचना सिंचाई विभाग को दी गई है। गुरुवार की रात छिपिया गांव के निकट से गुजरी सलारपुर माइनर की पटरी कट गई, सुबह जानकारी होने पर किसानों ने जाकर देखा तो खेतों में पानी भरा हुआ था और सरसों व गेंहू की फसल लबालब हो गई थी।
Read More »नहर में कटान से दर्जनों गांवों की फसलें जलमग्न, सूचना के बावजूद अधिकारी नदारद
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी परियोजना को बिजली बनाने के लिए कोयला, पानी की आवश्यकता होती है।जो शारदा सहायक व डलमऊ पंप कैनाल नहर से मंगाया जाता है। बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी,नहर के पानी का का जलस्तर बढ़ गया है।नहर की पटरी की मरम्मत ना होने से पूरे महावीर गांव के पास नहर की पटरी में खांधी हो गई। जिसके चलते तीन गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई है।
Read More »