Monday, November 18, 2024
Breaking News

अपर जिलाधिकारी ने किया बागपत शहर का भ्रमण

जन सामना संवाददाता: बागपत। जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने थाना संपूर्ण समाधान दिवस बागपत में जन सामान्य की शिकायत सुनी और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बागपत शहर का भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने लेखपाल, कानूनगो को चकरोड मेड़बंदी संबंधित मामलों आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की ज्वाइन टीम ऐसे मामलों का निस्तारण कराएं और अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। इससे पूर्व थाना संपूर्ण समाधान दिवस में 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया।
अपर जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने आज बागपत शहर का भ्रमण किया और आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को शांति रूप से कराए जाने के संबंध में संबंधित से अपील की। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में अफवाह फैलाते हैं ऐसे व्यक्तियों की तत्काल सूचना दी जाए।

Read More »

सारथी चेयरपर्सन समेत महिलाएं दिल्ली सम्मानित

जन सामना संवाददाताः बागपत। बड़ौत क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव की महिलाएं व सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन को दिल्ली में सम्मानित किया गया।
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया, उनके कहने पर महिलाएं नई दिल्ली के राजीव चौक स्थित एनडीएमसी पैलेस आर्य युवा केन्द्र पर गयी। वहाँ पहुंचकर सभी महिलाओं ने अपने हाथों द्वारा बनी हुई कृतियों का प्रदर्शन किया। वहाँ महिलाओं ने आचार,मुरब्बे, चुनरी,पालना, मिट्टी के अनेक प्रकार के समान बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी महिलाओं के कार्य से खुश होकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चैयरपर्सन वंदना गुप्ता व हिलवाड़ी गाँव की महिला रजनी, सविता, स्लेट्रीना, साईना, नईमा, साइना, सुमन आदि को मंच पर अवार्ड देकर स्मानित किया।

Read More »

रेलवे स्टेशन पर ठंड से ठिठुर रहे यात्री, रात्रि में प्लेटफार्म पर बंद दिखे कर्मचारियों के कार्यालय

ऊंचाहार, रायबरेली। मौसम धीरे-धीरे सर्दीनुमा होता जा रहा है, जिससे रात के समय अधिक ठंड भी पड़ने लगी है। बढ़ती ठंड को देखते हुए इससे बचाव करने हेतु चौराहों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर की जाने वाली व्यवस्थाओ से प्रशासन और संबंधित अधिकारी अब भी मूकदर्शक बने बैठे हैं। बता दें कि रात के समय स्टेशन परिसर में भारतीय रेलवे की व्यवस्था ठप हो गई है। यहां तक कि रेलवे के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी रेलवे स्टेशन पर रात के समय प्लेटफार्म और परिसर से गायब ही दिखते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीती रातों को रेलवे स्टेशन पर देखा गया कि ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठे बुजुर्ग और अधिकांश यात्री ठंड से ठिठुर रहे थे, कुछ तो टिकट मिलने वाली खिड़की के सामने ही जमीन पर बिस्तर लगा कर सो रहे थे। इस दरमियान देखा गया कि प्लेटफार्म के एक छोर पर उजाला और एक छोर पर अंधेरा भी छाया हुआ था। यहां तक कि यात्रियों के आने जाने वाली सीढ़ियों पर भी अंधेरा दिखा और प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं थी। बढ़ती इस ठंड में यात्रियों के लिए ना तो यहां अलाव की व्यवस्था है और ना ही कोई बंद कमरा बना हुआ है। जिससे कि यात्री प्रतीक्षालय के कमरे में समय व्यतीत कर सकें।

Read More »

मालिक को बलकटी से काटकर नौकर फरार

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के महावतपुर गांव में शनिवार तड़के काम बताने से नाराज एक नौकर ने खेत मालिक की बलकटी से काटकर हत्या कर दी और शव को ईंख की पत्तियों में छिपाकर फरार हो गया। वहीं कुछ देर बाद परिवार के लोग खेत में पहुंचे और इधर-उधर तलाश की तो तीन घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढने पर शव पत्तियों में छिपा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस फरार नौकर की तलाश कर रही है।
बड़ौत कोतवाली पुलिस ने बताया, मृतक सरदार (65) पुत्र कबूल महावतपुर गांव की पट्टी कटघड का रहने वाला था। वह अविवाहित था। सरदार शनिवार सुबह करीब पांच बजे नौकर अर्जुन उर्फ छोटू के साथ खेत में गया था। जहां पर नौकर को सरदार ने कुछ गन्ना छीलने के लिए कहा। इससे नाराज झारखंड निवासी नौकर अर्जुन उर्फ छोटू ने सरदार पर बलकटी से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर दिए। वहीं आरोपी नौकर ने हत्या करने के बाद सरदार के शव को ईंख की पत्तियों में छिपा दिया और वहाँ से फरार हो गया।

Read More »

मुख्यमन्त्री ने 388 करोड़ रुपये की 272 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

जन सामना संवाददाताः कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वी0 एस0 एस0 डी0 कॉलेज में प्रबुद्ध जन सम्मेलन के अवसर पर लगभग 388 करोड़ रुपये की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों, संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरीद्ध के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कार्यक्रम में रोशनी व रूकमनी की गोद भराई तथा आरूषि, जया व शिविका को अन्नप्राशन भी कराया। कार्यक्रम के दौरान यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक के रूप में विख्यात कानपुर की इस धरा को मैं नमन करता हूं और यहां पर 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा, कानपुर कभी उत्तर भारत का मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था, अपने उद्योग धंधों के लिए इस महानगर ने अपनी पहचान बनाई थी न केवल उत्तर प्रदेश के लिए बल्कि उत्तर भारत के नौजवानों के रोजगार का भी एक माध्यम था। लेकिन 70-80 के दशक में कुछ लोगों की नजरें इस महानगर पर लगी और देश के पांच महानगरों में गिना जाने वाला कानपुर एक समय अराजकता, बन्द होते उद्योग और दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया अपने इस महानगर को उसकी पुरानी पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस अभियान को हम लोगों ने आगे बढ़ाया है उसमें सबसे पहले मां गंगा की अविरलता व निर्मलता को बनाए रखने के लिए कार्य किया गया था

Read More »

भाजपा सरकार में विकास कार्यो में हो रहा है भ्रष्टाचारः सुरेन्द्र मैथानी

⇒सत्ता पक्ष के विधायक ने सीवर लाइन में किये जा रहे भ्रष्टाचार की याचिका लगाई
⇒भाजपा विधायक ने कहा,  गहरी सीवर लाइन में हो रहा है भ्रष्टाचार
कानपुर। गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश के सदन में अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर, 5 याचिकाएं लगाई, जो स्वीकृत हो गई। जिनमें प्रमुख रूप से पनकी क्षेत्र में डाली जा रही गहरी सीवर लाइन में किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। पनकी में गहरी सीवर लाइन, बिना मानक का पालन किये डाली जा रही है, जिसमें जॉइंट्स में भारी लीकेज और बाद में सड़क फटकर फव्वारा निकलने की स्थिति बनेगी। जिससे क्षेत्र के नागरिक पीड़ित होंगे और घटना दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहेंगी।
इस के साथ ही, विधायक जी द्वारा दी गई, अन्य 4 याचिकाओं में, रविदास पुरम, गुजैनी, बर्रा, रावतपुर सहित, पूरी विधानसभा में पेयजल हेतु नई वॉटर लाइन एव सीवर सीवर लाइन डलवाने की याचिका स्वीकार हो गई।
विधायक की अपने विधानसभा अन्तर्गत लगभग 6 किलोमीटर लंबा खुला हुआ खतरनाक रफ़ाका नाला, (जो बीच के रास्ते में गन्दा नाला भी कहलाता है) उसे ढकने की व्यवस्था करने की याचिका भी स्वीकार हो गई क्योंकि उक्त से निकलने वाली जहरीली गैस से, नागरिकों के जीवन पर, असमय मृत्यु का संकट गहराता जा रहा है और आसपास रहने वाले 1 लाख से भी ज्यादा लोगों के घरों के एसी, टीवी, फ्रिज आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी आए दिन प्रभावित होकर, खराब हो जाते हैं। जिससे जान और माल, दोनों पर संकट बढ़ता जा रहा है।

Read More »

दबंगों से परेशान होकर युवक ने पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने पर बर्रा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से परेशान होकर पीड़ित युवक ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। पूरा मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है गुंजन विहार में रहने वाले योगेश यादव ने बताया मोहल्ले में रहने वाले दबंग किस्म के व्यक्ति उसके मकान पर कब्जा करने की नियत से आए दिन झगड़ा करते रहते हैं। योगेश ने बताया 2 दिसंबर की रात 10 बजे अपने घर पहुंचा तभी मोहल्ले में रहने वाले सुनील वर्मा व अखिल पांडेय ने शराब के नशे में पीड़ित को घर पर आकर गंदी गालियां दी व मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़ित ने बर्रा थाने में की लेकिन आरोपियों की क्षेत्रीय पुलिस की सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित का आरोप है थाने जाने पर टरका दिया जाता है। इस विषय पर बर्रा थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

Read More »

चिकित्सक गण समन्वय स्थापित करके कार्य करेंः डॉ प्रदीप सिंह

कानपुर। आईएमए कानपुर शाखा द्वारा आईएमए एसडब्ल्यू सी 2022 के अंतर्गत आईएमए यूपी स्टेट की तीसरी स्टेट वर्किंग कमेटी की बैठक का आयोजन एक होटल में किया गया। तृतीय स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग से पूर्व आईएमए कानपुर शाखा ने कानपुर ब्रांच की बैठक की। इस बैठक में आईएमए हेड क्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट् डॉ शरद अग्रवाल,
प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह, प्रदेश सचिव डॉ राजीव गोयल, कानपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, सचिव डॉ अमित सिंह गौर, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ एस के मिश्रा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ प्रवीन कटियार, चीफ एडवाइजर डॉ एके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
इस बैठक में कानपुर शाखा द्वारा आईएमए यूपी स्टेट के सभी प्रांत अध्यक्षों का सम्मान किया गया। साथ ही साथ आयोजन समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। आई एम ए हेडक्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट डॉ शरद अग्रवाल ने कहा कि सभी चिकित्सकों को संगठित रूप से कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 26 से 28 दिसंबर तक आई में हेड क्वार्टर की नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। आई एम ए यूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि चिकित्सक गण समन्वय स्थापित करके कार्य करें।

Read More »

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन

कानपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा कोर के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कानपुर नगर द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर उपनियंत्रक शिवराज सिंह, चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा, डिविजनल वार्डन श्री अनुज चतुर्वेदी, आई सी ओ /प्रभारी स्टाफ ऑफिसर दानिश अख्तर, पोस्ट वार्डन मोहम्मद हमजा, डिप्टी पोस्ट वार्डन हमजा अंसारी, डिप्टी पोस्ट वार्डन अकील शानू एवं विभिन्न प्रखंडों के वार्डन उपस्थित रहे।

Read More »

18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं के बढ़ाये गये नाम

हमीरपुुर। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण अभियान में हुए वृहद निरीक्षण आज विधानसभा पुनरीक्षण अभियान के तहत आर्य समाज महर्षि विद्या मंदिर हमीरपुर स्कूल में भाग संख्या 93 के बीएलओ अकबर अली के साथ विपिन कुमार शाह जियाउर रहमान खान विजय कुमार साहू ने अपने अपने बूथ पर परिवर्धन, विलोपन और संशोधन का कार्य किया। सुपरवाइजर दयाराम प्रजापति लेखपाल सदर व मतदाता हसन खान सैयद, उमर कमर अली, नौशाद खां, राम बिहारी शुक्ला, शाहिद अली आदि कई सम्मानित मतदाता भी उपस्थित रहे। बूथ पर उप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उप जिला अधिकारी सदर रविन्द्र सिह एवं शहर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने निरीक्षण कर अनुशासन एवं शांति व्यवस्था परखी। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी अकबर अली ने बताया कि 18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम बढाए गये है। वर्तमान मे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची अद्यतन कर ली गयी है।

Read More »