Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भारत स्काउट गाइड शाखा सलोन की ओर से लगाया निःशुल्क प्याऊ शिविर

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के बस स्टेशन पर भारत स्काउट गाइड शाखा सलोन की ओर से निरूशुल्क पियाऊ का आयोजन गाइड कैप्टन साधना शर्मा के नेतृत्व में अविरल चल रहा है। कन्या जूनियर हाई स्कूल, सर्वाेदय इंटर कॉलेज, सर्वाेदय पीजी कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बघेल डिग्री कॉलेज की गाइड बच्चियां निरूशुल्क सेवा भाव से आने जाने वाले यात्रियों को पानी पिला रहीहैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि धन्य है ऐसे बच्चों के माता-पिता जिन्होंने अपने बच्चों को दूसरों की सेवा करने के संस्कार दिए हैं। भीषण गर्मी में स्काउट गाइड के बच्चे यात्रियों को पानी पिला कर बड़ा पुनीत कार्य कर रहे हैं। मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं मेरा प्रयास होगा कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहे। गाइड कैप्टन साधना शर्मा ने बताया कि 20 मई से 27 मई तक हमारा यह कार्यक्रम चलता रहेगा।

Read More »

संस्थान के कैंपस ड्राइव आयोजन में 179 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आज रोजगार दिवस के अवसर पर केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें लार्स मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड,डिक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड, एवं भारत सीट्स लिमिटेड के लिए क्वेस कॉर्प कंपनी के प्रबंधक मोहम्मद असद एवं द्रुपद के द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 179 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा अंतिम रूप से 69 प्रत्याशियों का चयन हुआ परीक्षार्थियों को प्रतिमाह 10000 रुपये से लेकर 14000 रुपये मिलेगा साथ ही कंपनी की अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होंगे इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव एवं सर्वेश कुमार राय द्वारा कैरियर काउंसलिंग किया गया एवं लगनशीलता व दृढ़ निश्चय एव संघर्ष से सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताए गए।

Read More »

उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर स्पा सेंटर की संचालिका व उसके साथियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

⇒स्पा संचालिका व उसके साथियों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज
⇒स्पा संचालिका ने 6 वर्षीय मासूम को धन्धे में उतारने की दी थी धमकी
⇒ स्पा सेंटर की संचालिका ने अपने साथी के साथ मासूम से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की दी धमकी
⇒पीड़िता ने अपने व अपनी मासूम बच्ची के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका
⇒उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
कानपुरः अवनीश सिंह। बिधनू थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने एक स्पा सेंटर की संचालिका व उसके साथ साथियों के विरुद्ध तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि शहर स्थित स्पा सेंटर की संचालिका अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी 6 वर्षीय बेटी के साथ कोई भी घटना घटित करवा सकती है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर बिधनू थाना में आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता थाना क्षेत्र के गंगापुर कालोनी की रहने वाली है। पीड़िता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिगत 9 मई 2022 को उसके मोबाइल पर व्हाट्सअप के माध्यम से लक्जरी व रिफ्रेश स्पा सेंटर की संचालिका लकी सिंह ने अश्लील मैसेज भेजते हुए उसकी बेटी को अगवा कर धन्धे में उतार देने की दी गई। इतना ही नहीं लकी सिंह द्वारा कई ऐसे अश्लील व अभद्र मैसेज पीड़िता के मोबाइल पर भेजे गये जिन्हें लिखा नहीं जा सकता है।
पीड़िता ने लकी सिंह, उसके साथ आशीष पाण्डेय व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए आशंका व्यक्त की है कि उसकी मासूम बेटी के साथ कुछ भी वारदात घटित हो सकती है।

Read More »

ITI परीक्षा में प्रदेश स्तर पर बिटिया ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम,हुई सम्मानित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आईटीआई परीक्षा में प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाली बेटी का ऊंचाहार में सम्मान हुआ है। बेटी के पिता का भी अभिनंदन किया गया है । ऊंचाहार के कंदरावा गांव निवासी अरुण कुमार अग्रहरि की बेटी पूजा ने आईटीआई के ट्रेड एमआरएसी की परीक्षा में शानदार 91.45 फीसदी अंक हासिल किया है । गांव के अभावग्रस्त माहौल में रहकर इस बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । पूजा ऊंचाहार के आईटीआई कालेज की छात्रा है । पूजा ने अपने ट्रेड में प्रदेश में सर्वाधिक अंक हासिल किया है । पूजा की इस सफलता पर शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता उसके घर पहुंचे । और उन्होंने बेटी को गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट करके उसका सम्मान किया है । बेटी का उत्साह वर्धन करते हुए शैलेंद्र ने उसके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है । इस मौके पर पूजा के पिता अरुण कुमार गुप्ता को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया है ।

Read More »

तंबाकू के दुष्प्रभाव के खिलाफ जनपद में चलेगा जागरूकता अभियान

चंदौली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का जनपद में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 15 मई से 15 जून 2022 तक तंबाकू निषेध अभियान के रूप में मनाया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विश्व तंबाकू निषेध अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर वहां कोटपा अधिनियम-2003 के उल्लंघन के क्रम में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीमों का गठन कर व्यापक रूप से छापामारी कर चालान की कार्यवाही करे। प्रभावी कार्यवाही हेतु टीमों में संबंधित तहसीलों के कर्मचारियों को भी शामिल करें। निर्देशानुसार विद्यालयों की परिधि के 100 गज के भीतर समस्त तंबाकू के दुकानों को अभियान चलाकर हटाया जाए। शिक्षण संस्थानों में तंबाकू के उपयोग से होने वाली हानियों के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर, निबंध, प्रतियोगिता, गोष्ठी व रैली इत्यादि का आयोजन कराया जाए।

Read More »

ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा टॉप-10 अपराधी को किया गया गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक के दिशा निर्देशन में काम कर रही जनपदीय पुलिस द्वारा टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कृत कार्यवाही में आज दिनांक 20 मई 2022 को थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना ऊँचाहार में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर सम्बंधित टॉप-10 अपराधी अतुल सिंह पुत्र संजय सिंह नि0ग्रा0 पट्टी रहस्य कैथवल थाना ऊँचाहार रायबरेली को माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैरजमानतीय वारण्ट के अनुपालन में गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह, उ0नि0 शिवबाबू सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

Read More »

शिक्षक द्वारा बच्चों पर लिखी गई पुस्तक “औषधि पौधे” डीएम को भेंट की

किताब के जरिए बच्चे आसानी से जान सकते हैं औषधीय पौधों के गुण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अमावां ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरहना में कार्यरत शिक्षक विनीत श्रीवास्तव ने परिषदीय छात्रों की समस्या को देखते हुए उनके उपयोग हेतु शिक्षक द्वारा पुस्तक ‘‘औषधि पौधे’’ लिखी है। उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर छात्रों के उपयोग हेतु लिखी गई पुस्तक औषधि पौधे को भेंट किया और उसके बारे में बताया कि गांवों में जगह-जगह पर उगने वाले औषधीय पौधों के बारे में बच्चों को पुस्तक द्वारा आसानी से जानकारी होगी। बच्चे आसानी से किताब के माध्यम से औषधीय पौधों को पहचान सकें। किताब के जरिए उन्होंने आसानी से बच्चों को जानकारी देने की कोशिश की है।

Read More »

ऑनलाइन ठगी के रुपए हुए वापस

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में काम कर जनपदीय पुलिस ने साइबर अपराध में आनलाइन ठगी के 83 हजार रुपए पीड़ित को वापस कराया है ।जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव मर्दानपुर निवासी मोहम्मद जाकिर के बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए निकाल लिए गए थे । इस मामले की शिकायत उन्होंने साइबर सेल में की थी । पुलिस साइबर सेल के प्रभारी बृजेश कुमार राय ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनके खाते से निकाले गए 83 हजार 153 रुपए उनके खाते में वापस कराए है ।आवेदक द्वारा रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Read More »

उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति को बढ़ावा देने के लिए सीडीओ ने विभागवार क्लस्टर लक्ष्य निर्धारण के उचित दिशा दिये निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने अपने कार्यालय में कृषि निर्यात नीति 2019 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता की गई। जनपद में कृषि निर्यात हेतु कोई भी फसल क्लस्टर हेतु चिन्हित न होने के कारण दलेश्वर कृषक उत्पादन संगठन सतांव रायबरेली प्रस्ताव मिर्च का एक्प्रोट करने हेतु फसल मिर्च चिन्हित कर कृषि निर्यात नीति-2019 में जनपद रायबरेली से कृषि निर्यात नीति में जुड़वाने का है।मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त पर चर्चा की गई जिस पर यह निष्कर्ष निकला कि सतांव ब्लाक में 50 हे0 में मिर्च क्लस्टर बन सकता है। के प्रस्ताव पर क्लस्टर सुविधा इकाई रायबरेली द्वारा सहमति प्रदान की गई तथा शेष निमति योग्य कृषि जिस का भी प्रस्ताव सम्बन्धित विभाग द्वारा यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाये।

Read More »

नन्हीं प्रतिभा को बुलंदी के पंख देने के लिए उद्घाटन समारोह आयोजित

एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन समारोह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।नन्हीं बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार में शुक्रवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार व मनीषा समैयार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हीं बालिकाओं की प्रतिभा और उनकी इच्छाओं के बुलंद पंखों को देखते हुए इस कार्यक्रम की टैगलाइन ‘नन्हीं प्रतिभा, बुलंदी के पंख’ रखी गई है

Read More »