Sunday, September 29, 2024
Breaking News

कही गणेश विर्सजन यात्रा तो कही हुई महाआरती

हवीब गुलाल लगाकर भक्तों ने मनायी खुशी, यमुना नदी के साथ गंगा में गणेश विर्सजन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विर्सजन एक दिन पूर्व ही कर दिया गया। कुछ लोगो ने विर्सजन यात्रा निकाल कर हरिद्वार, तो राजघाट, आदि स्थानों पर बस द्वारा ले गये। विर्सजन यात्रा में जमकर हबीब गुलाल उडाया गया।
एक ओर तो रविवार का दिन दूसरी ओर गणेश विर्सजन से एक दिन पूर्व ही लोगो ने यमुना नदी में भगवान गणेश का विर्सजन कर दिया गया। क्यो कि विसर्जन वाले दिन प्रशासन द्वारा यमुना नदी में प्रतिमा का विर्सजन नही करने दिया जाता है। इस लिए भक्तों द्वारा रविवार के दिन ही भगवान गणेश की प्रतिमाओं की विर्सजन यात्रा बडी-धूमधाम के साथ निकलाते हुूए यमुना नदी में कर दिया। वही पैमेश्वर गेट गोपीनाथ रोड स्थित गणेश महोत्सव समिति के लोग भगवान गणेश को राजघाट, वही कुछ लोग हरिद्वारा ट्रेन द्वारा लेकर गये। विर्सजन यात्रा गोपीनाथ रोड से शुरू होकर राजपूताना , बौहरान गली, सदर बाजार के माध्यम से गौशाला पहुची। जहां से रात्रि में बस व ट्रेन के माध्यम से भक्तगढ गणेश प्रतिमा को गंगा घाट के लिए लेकर निकले। यात्रा के दौरान भक्तों ने एक दूसरे को हबीब गुलाल लगाकर गणपति बप्पा मोरिया, अगली वर्ष तू जल्दी आ, के जयघोष लगाये।

Read More »

हाथरस में अपराधी और प्रसाशनिक अधिकारियों का है गठजोड़

हाथरस, जन सामना संवाददाता। यूपी के हाथरस में अपराधी और प्रसाशनिक अधिकारियो का गठजोड़ देखने को मिला,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फोटो खिंचाते नजर आये 14 संगीन आपराधिक मुकदमों के आरोपी दंगल संयोजक। हाथरस में अपराधी और पुलिस एवं प्रशासन का प्रेम मेले में देखने को मिला जहाँ मेले में दंगल के मंच पर पुलिस अधिकारी और प्रसाशनिक अधिकारी के साथ भगवा कपड़ो में नजर आ रहे इस शख्श पर धोखाधड़ी, डकैती, हत्या का प्रयास सहित कई थानों में गुंडा एक्ट में कई संगीन मुकदमे दर्ज है संगीन मामलो में आरोपी को प्रशासन ने आंख मुदकर मेले के सबसे बड़े कार्यकर्म दंगल का संयोजक बना डाला। फोटो साफ नजर आ रहे सफेद कपड़ो में एसडीएम सदर और वर्दी में एएसपी हाथरस के ठीक बगल में खड़ा भगवा कपड़ो में हिस्ट्रीशीटर हरिशंकर राना उर्फ भूरा पहलवान आपको बता दे हाथरस में प्रशासन की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है । ऐतिहासिक दाऊजी मेला महोत्सव में जिला प्रशासन ने आंखे मुदकर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामलों के आरोपी को ही मेला के सबसे बड़े कार्यकृम का संयोजक बना डाला ।

Read More »

अवैध वैडरों की भरमार 15 की पानी की बोतल 20 में

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अवैध वैडरों का बोल वाला है। 15 रूपये पानी की बोतल को बेच रहे है। बीस-बीस रूपये की, इतना ही नही जो रेलगाडी नही रूकती उस को भी चैन पुलिंग कर रोकते देते है ट्रेन में सामान बैचने वाले लोग। रेलवे विभाग से लेकर सुरक्षा बल के जवानों तक की जेब आये दिन गर्म होती रहती है।
फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन की बात करें या टूण्डला जंक्शन, शिकोहाबाद कौरारा भदान सभी रेलवे स्टेशनों पर अवैध वैडरों की बाढ़ सी आ गयी है। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही उसके पास सैकडों की संख्या में सामान वैचने वाले लोग एकत्रित हो जाते है।

Read More »

स्किल इंडिया से लाभान्वित हो रहे युवा

केबिनेट मंत्री ने किया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र का उद्घाटन
देवखेडा, सलेमपुर और गोथुआ गांवों में ग्रामीणों की सुुनीं समस्याएं
टूंडला, जन सामना संवाददाता। केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पचोखरा क्षेत्र के गांव देवखेडा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका निराकरण कराया।
गांव देवखेडा के स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योजना का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि स्किल इंडिया सेे बेरोजगारी को करने का काम किया जाएगा। स्किल इंडिया बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

Read More »

विद्युत समस्याओं के लिए नहीं लगानी होगी दौड

टूंडला, जन सामना संवाददाता। विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए उपभोक्ताओं को अब फीरोजाबाद की दौड नहीं लगानी पडेगी। केबिनेट मंत्री के प्रयासों से टूंडला फीरोजाबाद से अलग डिवीजन बनाया जाएगा। जहां अधिशासी अभियंता बैठकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
क्षेत्रीय विधायक बनने के बाद योगी सरकार में केबिनेट मंत्री बने प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रयासों से टूंडला क्षेत्र की जनता को नई सौगात मिलने जा रही है। विद्युत विभाग टूंडला में अलग से डिवीजन बनाएगा, जहां अधिशासी अभियंता की नियुक्ति की जाएगी। अभी तक फीरोजाबाद में ही अधिशासी अभियंता की पोस्ट है। जहां विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ताओं को दौड लगानी पडती है। कभी-कभी कई बार चक्कर लगाने के बाद भी उनके काम नहीं हो पाते हैं। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पडता है। कुछ समय पूर्व क्षेत्रीय जनता ने अपनी इस समस्या को केबिनेट मंत्री के समक्ष रखा था।

Read More »

ईद-उल-अजहा पर्व धूमधाम से संपन्न

2017.09.03. 02 ssp newsघाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। क्षेत्र में ईद उल अजहा का पर्व शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह ईद गाह में मौलाना पर तारिक रजा ने लगभग 10000 नमाजियों को नमाज अदा करवाई इसी तरह कस्बे की करियाना मस्जिद खनिया मस्जिद जुम्मा मस्जिद इस्लामिया मस्जिद पुरवा मस्जिद के अलावा नौरंगा जहांगीराबाद रेउना बरीपाल पतारा सहित दर्जनों मस्जिदों में बकरी ईद की नमाज के बाद नमाजियों ने मुल्क में अमन चैन व भाईचारा कायम रखने की दुआएं मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर कुर्बानी के पर्व की बधाईयां दी। इसके बाद नगर क्षेत्र में कुर्बानी वह पार्टी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा मेहमानों ने दूध सिवई किमामी सिवई दही बड़े आदि लजीज व्यंजनों का लुफ्त लिया और पर्व की बधाई दी।

Read More »

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत साथी गंभीर

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो जीप ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे एक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिलकिनपुर निवासी राजबहादुर सचान का पुत्र नरसिंह 40 वर्ष स्व. राधेलाल सचान का पुत्र मूलचंद्र 70 बाइक द्वारा रविवार सुबह नौरंगा बाजार जा रहे थे। गांव के करीब जहानाबाद ब्रिक फील्ड भट्ठे के पास विपरीत दिशा से जा रही बोलेरो जीप में बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कुचलने से नरसिंग सचान की मौके पर मौत हो गई तथा मूलचंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हैलट भेज दिया गया।

Read More »

आप राष्ट्रीय प्रवक्ता का किया गया स्वागत

2017.09.03. 01 ssp newsघाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। रविवार सुबह कानपुर से हमीरपुर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पंजाब तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का रोडवेज बस स्टैंड के करीब स्थानीय इकाई प्रभारी अनुस्वार अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया। ज्ञात हो कि संजय सिंह बुंदेलखंड दौरे पर हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से अंकुर कटियार, नगर संयोजक अनुसार अहमद डॉक्टर बलराम सिंह, अरमान, हुसैन वली मोहम्मद, आप आज मेहराज इस्लाम कुरैशी अरविंद कटियार, पुष्पेंद्र, बृजेश आज ही पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

कुशवाहा शिविर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण स्थित श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य राजकुमार कुशवाहा एवं अनिल कुमार कुशवाहा (कैमिस्ट्री क्रैकर्स) द्वारा कराया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुये प्रवक्ता डा. आर. एन. सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रतियोगिता आपके ज्ञान को परखने का एक अच्छा मंच देती है। इस प्रतियोगिता से प्रश्नों का उत्तर देकर हर प्रकार का ज्ञान मिलता है। अध्यक्षता करते हुये प्रेमरघु हास्पीटल के डायरेक्टर डा. पी. पी. सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें बच्चों को सफलता के शिखर पर पहुंचाती हैं। मुख्य अतिथि वीरबाहादुर सिंह कुशवाहा व बिजेन्द्रसिंह कुशवाहा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी बौद्धिक क्षमता को धार देनी चाहिये। विशिष्ट अतिथि अमरसिंह कुशवाहा (ममौता कलां) ने कहा कि सभी बच्चों ने प्रश्नपत्र को पढ़कर जो निष्कर्ष निकाला है वह निश्चित ही आपको सफलता के शिखर पर पहुंचायेगा।

Read More »

पुस्तक मेला पांच सितंबर से

portal head web news2फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता।गायत्री शक्तिपीठ और गायत्री परिवार के द्वारा सुहागनगरी में प्रथमवार विराट पुस्तक मेले का आयोजन पांच सितम्बर को क्षेत्रिय मंदिर गौशाला में आयोजित किया जायेगा।
गायत्री परविार के द्वारा नगर में विराट पुस्तक मेले का आयोजन पांच सितमबर को गौशाला स्थित क्षेत्रिय मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया है। दस दिवसीय मेला 05 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चलेगा। मेला प्रातः 10 बजे से सांय 7 बजे तक प्रतिदिन चलेगा। पुस्तक मेले में धार्मिक,सामाजिक और जीवन दर्शन से जुडे महत्व साहित्य उपलब्ध होंगे।

Read More »