फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की मासिक बैठक वर्धमान पैलेस आगरा गेट पर व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय व प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा ने कहा कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर व्यापारियों की वंचित आठ सूत्री मांग को उन्हें ध्यान दिया में लाया जाए। ताकि वह उसका समाधान कराएं। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा छह अप्रैल दिन बुधवार को प्रातः 11 जिलाधिकारी को एक लिखित रूप से ज्ञापन देकर अपनी वंचित सात सूत्री मांगों को याद दिलाया जाएगा। बैठक में सचिन गोयल, पारुल गुप्ता, रमाशंकर दादा, परशुराम लालवानी, अर्जिश उपाध्याय, चरित्र मोहन जैन आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।
Read More »नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह के प्रथम बार जनपद आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। आशावाद चौराहे पर जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह का फूल माला, पीत दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही आशावाद चौराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का लखनऊ से आगरा जाते समय स्वागत किया गया। इस दौरान जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, डा. एसपी लहरी, अनुभव माहेश्वरी बॉबी, दीपक गुप्ता काूल, प्रशांत गुप्ता, प्रमोद यादव, दीपक राठौर, रीतेश आर्य, अजय जाटव, निर्भय गुप्ता, जितेंद्र कुशवाह, हेमंत गुप्ता, योगेश गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, कन्हैया गुप्ता, चिराग गुप्ता, कौशल गुप्ता, आकाश गुप्ता, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »बकाएदारों का कनेक्शन काटने पहुंचे संविदाकर्मी के साथ हुई मारपीट
ऊंचाहार/रायबरेली पवन कुमार गुप्ता। रोहनियां विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदाकर्मी विभागीय आदेश के बाद बकायदारों का कनेक्शन काटने गया था। तभी आरोप है कि आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन माता प्रसाद गुरुवार को उसरैना गांव में बकायदारों को नोटिस देने के बाद विभागीय आदेशानुसार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट रहा था
Read More »छिनैती करने वाले बाइकर गैंग के साथ एसओजी व पुलिस टीम की हुई मुठभेड़
◊गंगा नदी के कटरी क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक को लगी गोली, एक फरार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस और चेन स्नेचर गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है।
यह मुठभेड़ ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गंगा नदी के कटरी क्षेत्र के गांव पूरे कुशल के पास हुई है। ग्रामीणों के अनुसार खरौली सूची मार्ग पर जमुनापुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो लोगों का पीछा करते हुए पुलिस की तीन गाडियां अचानक पूरे कुशल गांव के सामने पहुंची कि तभी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। इससे पहले कि ग्रामीण कुछ समझ पाते बाइक सवार एक व्यक्ति सड़क पर गिर गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। उसके बाद पुलिस ने घायल को उठा कर पुलिस के लोग अपने वाहन से लेकर मौके से चले गए। कुछ देर बाद पुलिस उसकी बाइक को भी ले गई। घायल को पहले ऊंचाहार सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि चेन स्नेचर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ में मो. एजाज नामक चेन स्नेचर को गोली लगी है। वह फतेहपुर जनपद का निवासी है, उसका इलाज चल रहा है। उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसपी ने बताया कि घायल बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
♦एसओजी के साथ दो कोतवाली की पुलिस थी शामिल
चेन स्नेचर गिरोह को लेकर पूर्व में हुई कई घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करके पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इसमें मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर भी उनका लोकेशन परख रही थी। इसी अभियान के तहत रविवार को पुलिस को सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में एसओजी के साथ शहर कोतवाली और ऊंचाहार कोतवाली की पुलिस भी शामिल थी। इस आपरेशन का नेतृत्व एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी कर रहे थे।
♦पुलिस को थी पूरी जानकारी,एक दिन पहले से की जा रही थी निगरानी
एसओजी को बदमाशों के बारे में पहले से पूरी जानकारी थी। पुलिस ने बदमाशों के आवागमन और उनकी गतिविधियों को पूरी तरह मुकम्मल कर लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे तीर गंगा घाट पर बने पीपे के पुल के पास शनिवार शाम से ही एसओजी की जीप का आवागमन था। पुलिस को पुख्ता जानकारी थी कि बदमाश इसी रास्ते से आयेंगे। पुलिस की आशंका सही साबित हुई और जैसे ही बदमाशों ने रायबरेली जनपद में प्रवेश किया, पुलिस उनके पीछे लग गई थी। अंततः पुलिस को कामयाबी मिल गई ।
Read More »नई पीढ़ी के विचारों के साथ सामंजस्य बैठाना समय की मांग
बदलते आधुनिक परिपेक्ष में नई सकारात्मक वैचारिकता का धारण करना समय की मांग – जो समय को छोड़ देते हैं समय उनको छोड़ देता है!!! – एड किशन भावनानी
गोंदिया – भारतीय संस्कृति, सभ्यता और हमारे पूर्वजों, बड़े बुजुर्गों की वैचारिकता, सोच, कहावतें, प्रेरणा, मार्गदर्शन, हमारे लिए अनमोल धरोहर ही नहीं एक अणखुट ख़जाना भी है!!! अगर हम अपनी संस्कृति, सभ्यता और पूर्वजों, बड़े बुजुर्गों की वैचारिक को ग्रहण कर उनकी बताई राहों, उनके द्वारा कही कहावतों पर गहराई से सोचें तो हमें एक-एक शब्द या लाइन में बहुत बड़ी सीख, प्रेरणा, मार्गदर्शन मिल सकता है जो उम्र का तकाज़ा, समय का तकाज़ा, समय बड़ा बलवान रे भैया समय बड़ा बलवान, मुख में राम बगल में छुरी, आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, इत्यादि ऐसे अनेक सुने अनसुने शब्द कहावतें हैं जिनकी गहराई में जाकर उनका सकारात्मक मतलब निकाल कर हम बुराई से बच सकते हैं और मूल्यवान शब्दों को अपनाकर अपना जीवन संवार सकते हैं।
Read More »“केसर के गुणों को आज़माईये”
आजकल कभी न देखी, न सुनी ऐसी-ऐसी बीमारियाँ इंसानों के भीतर पनप रही है, जिसके चलते अस्पताल में दर्दियों का मेला लगा होता है, और मार्केट में दवाईयों की व्यापक दुकानें खुल रही है। सच पूछे तो हमें शरीर में हो रही हर छोटी बड़ी समस्या के लिए दवाइयां लेने की आदत हो गई है। पहले के ज़माने में हमारी दादी-नानी घरेलू नुस्खों से ही आधी से ज़्यादा बीमारियाँ ठीक कर देती थी। क्यूँकि कुदरत ने हमारे रसोई घर को मिनी अस्पताल ही बनाकर हमें उपहार में दिया है, जिसकी हमें पहचान नहीं। रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में हम जो खाते -पीते है उनमें से लगभग हर चीज़ में कोई न कोई औषधीय गुण होते है। थोड़ी समझदारी से हर मरी मसालों का इस्तेमाल किया जाए तो अस्पताल हमसे दो गज की दूरी बना लेगा।
Read More »बच्चों की शिक्षा के प्रति लापरवाही अब अभिभावकों को पड़ सकती है भारी
बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए शिक्षकों के साथ अब अभिभावकों को भी अपना पूर्ण योगदान देने की आवश्यता है
“स्कूल अब शुरू हुए, शुरू हुई फिर पढ़ाई
दो साल बाद नन्ही बिटिया, स्कूल देख पाई
अब बच्चों के संग सब, स्कूल पढ़ने जायेंगे
नई गुरूजी की नई सीख, खूब सीखकर आयेंगे”
अप्रैल माह आते ही स्कूलों की घंटी एक बार फिर से बजने के लिए तैयार है । एक लम्बे समय के बाद पूर्व प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की किलकारी स्कूल के कमरों से सुनाई देने को तैयार है । देश में लॉकडाउन के दौर ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह है शिक्षा; और शिक्षा में पूर्व-प्राथमिक एवं प्राथमिक शिक्षा की दशा बिगाड कर रख दिया है । सरकारी विद्यालयों में जहाँ बच्चा 5 से 6 वर्ष की उम्र में स्कूल जाकर अपनी शिक्षा ग्रहण करने को तैयार हो जाता है वही निजी विद्यालयों में 4 वर्ष से प्री-प्राइमेरी कक्षाओं में दाखिला के साथ पढाई की शुरुआत हो जाती है । अभी तक पूरे 2 वर्षों का समय गुजर गया है कुछ बच्चे जो शुरूआती कक्षा में दाखिले के लायक थे उन्होंने तो स्कूल का मुख तक नहीं देख पाया है; और यदि किसी तरह इन उम्र के बच्चों का दाखिला विद्यालय में हो भी गया तो कोरोना महामारी के दर से बंद स्कूलों के दर्शन नहीं हो पाए है । इनके लिए स्कूल की पढ़ाई और वहाँ का मजा एवं सीख परियों की कहानी जैसा है । नए सत्र के प्रारंभ होते ही बच्चों की शुरूआती शिक्षा के लिए शिक्षक के पास एक नई चुनौती होगी, क्योकि 2 वर्षों के लर्निंग गेप को समझते हुए, आगामी कार्ययोजना तय करके सत्र के लिए तैयारी करनी होगी ।
चस्का मुफ्तखोरी का
एक कहानी पढ़ी थी कि बहेलिये ने दाना डालकर जाल बिछाया हुआ था और फिर कबूतर दाना चुगने आए और जाल में फस गए। हमें इस कहानी से यह सबक सिखाया जाता था की लालच बुरी बला है। कुछ ऐसा ही आजकल का माहौल है करोना काल में शुरू की गई गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना को केंद्र सरकार ने तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है हालांकि यह स्पष्ट है कि यह घोषणा 2024 में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखकर किया गया है। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री की शपथ के अगले ही दिन कर दी गई और दावा किया गया है कि पंद्रह करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Read More »पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और पीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर गैस और तेल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया गया है। मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ धोखा और विश्वासघात और छल किया है। चुनावों में लोगों के वोट बटोरने के लिए लगभग 137 दिनों तक पेट्रोल, डीज़ल, गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दामों को स्थिर रखा गया और अब पिछले लगभग 11 दिनों से लगातार इनकी कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। डेली लगभग 80 पैसे की बढ़ोतरी तेल पर करके और गैस सिलेंडर पर 50 बढ़ाकर अब डीजल नौवें दिन लगभग 95 और पेट्रोल लगभग 103 हो चुका है।
Read More »जहरखुरानी का ई-रिक्सा लूटने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
फिरोजाबाद। एसओजी व थाना रामगढ पुलिस टीम ने गैंग बनाकर गरीब लोगों द्वारा चलाये जाने वाले ई-रिक्शा चालकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई रिक्शा लूट व चोरी करने वाले 4 कुख्यात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6 ई-रिक्शा, एक ऑटो व 8 मोबाइल बरामद हुये है। पुलिस ने षनिवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षकआशीष तिवारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ई-रिक्शा को बुक करके ले जाकर जहरखुरानी कर ई-रिक्शा चोरी व लूटे जाने की घटनायें सामने आ रही थी। इन घटनाओं के खुलास के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
Read More »