Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

नवांकुर साहित्य सभा द्वारा काव्य गोष्ठी एवं रजनीगंधा काव्य संग्रह का लोकार्पण

संजय कुमार गिरि, नई दिल्ली। नवांकुर साहित्य सभा एवं दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित काव्य विधा के बहुत सुंदर और लोकप्रिय छंद ‘‘महिया’’ पर विशेष ‘युवा काव्य गोष्ठी’ एवम रजनीगन्धा पुस्तक का विमोचन दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने, चाँदनी चैंक मैट्रो स्टेशन गेट न. 2 में किया गया । मंचाशीन अतिथि साहित्यकारों एवम कविगण में लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, अनिल मीत, मनोज अबोध व शैल भदावरी रहे । सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करने के उपरान्त एटा से आये कवि डाॅ प्रशांत देव के मधुर स्वर में सरस्वती वंदना हुई इसके उपरान्त काव्य पाठ आरम्भ हुआ !
काव्य गोष्ठी का संचालन हास्य कवि गुड्डू शादीसुदा ने बहुत मोहक एवम लाजबाब अंदाज में किया ।

Read More »

विनोद कुकवेयर ने पेश किया पहला कोल्ड फोज्र्ड ‘अल्टीमेट कुकवेयर’

कानपुरः जन सामना संवाददाता। भारत के अग्रणी किचनवेयर ब्रांड विनोद कुकवेयर ने ‘अल्टीमेट कुकवेयर’ लाॅन्च किया है। गर्म होकर मुड़ने से बचाने के लिये ये भारत का पहला हैवी गेज कोल्ड फोज्र्ड एल्युमिनियम बाॅडी वाला और लंबे समय तक साथ निभाने वाला कुकवेयर है।
इंडस्ट्री की सबसे शुद्ध एल्युमिनियम से तैयार फ्राय पैन की फोज्र्ड बाॅडी तेजी से और एकसमान रूप से गर्म होती है, जिसमें गर्म होने का कोई निशान नहीं बचता। कास्ट आयरन से तीन गुना अधिक ईंधन बचाने वाला, एल्युमिनियम आश्चर्यजनक रूप से हल्का भी होता है, जिससे हाथों पर कोई जोर नहीं पड़ता। इसके एग्रोनाॅमिक, गर्मी से प्रभावित नहीं होने वाले हैंडल आरामदायक पकड़ और ज्यादा से ज्यादा नियंत्रण देता है।
विनोद के अल्टीमेट नाॅनस्टिक इस्तेमाल करने में और भी आसान होने का अहसास कराता है।

Read More »

यातायात नियमों के लिए चलाया जागरूकता अभियान

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। यातायात माह के अवसर पर सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देश पर यातायात पुलिस एवं मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा मयूर ग्रुप एवं जीकेजी ग्रुप के सहयोग से सुरक्षित यातायात जन जागरूकता अभियान बड़ा चैराहा शिवाला मार्केट चटाई मोहाल सगमलाल तिराहा क्षेत्र में चलाया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष लखन शुकला, हरीश तिवारी टीएसआई ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। लखन शुक्ला व हरीश तिवारी ने बताया कि संस्था के लोगों द्वारा जैकेट पर सुरक्षित यातायात नियमों के स्लोगन लिखे हुए पहनकर चैराहों पर आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने व पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग सीट बेल्ट का प्रयोग, आवश्यकता से अधिक सवारी ना बैठाने, गति सीमा का नियमानुसार प्रयोग करने आदि के बारे में जानकारी दी।

Read More »

धूमधाम से मनाया संविधान दिवस

कानपुर, प्रियंका तिवारी। भारतीय दलित पैंथर के तत्वावधान में पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में नानाराव पार्क स्थित संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया गया। धनीराम पैंथर ने बताया कि संविधान के रचयिता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने आज ही के दिन संविधान बनाया था जिसके कारण आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। जिसमें कई संगठनों ने संविधान दिवस को धूमधाम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया। इस कार्य में कई संगठनों ने सहयोग किया। वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने कल्याण संघ के बैनर तले भारतीय संविधान दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया लोग बैनर एवं झंडा तथा ताख्तियाँ लिए हुए एलआईसी फूलबाग से नानाराव पार्क डॉ आंबेडकर प्रतिमा स्थल की ओर अत्यधिक जोश एवं उत्साह के साथ नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।

Read More »

27 नवंबर को एआरएम को दिव्यांग देंगे ज्ञापन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। विकलांग एसोसिएशन के तत्वावधान में वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विकलांग एसोसिएशन की पंचायत शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में संपन्न हुई। पंचायत में परिवहन निगम की बस में दिव्यांगजनों को बिना आधार कार्ड के निःशुल्क यात्रा पर रोक लगाने की निंदा की गई। पंचायत में निर्णय लिया गया कि 27 नवंबर को एक प्रतिनिधि मंडल एआरएम मेजर सलमान बस अड्डा झकरकटी को ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया जाएगा। इसके बाद निःशुल्क यात्रा में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त न होने पर 3 दिसंबर को बस का चक्का जाम किया जाएगा। विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि विकलांग प्रमाण पत्र होने के बावजूद दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा का लाभ परिचालक परिवहन निगम की बस में नहीं दे रहे हैं और निःशुल्क यात्रा के लिए आधार कार्ड मांग जा रहा है। ज्यादातर दिव्यांगजनों के आधार कार्ड नहीं बने हैं। नेत्रहीन व हाथ की उंगलियों से दिव्यांगजनों के आधार कार्ड शासन की निर्देश के बावजूद नहीं बनाई जा रहे हैं।

Read More »

किसानों से कर्जमाफी की रकम वापस ले रही योगी सरकार!

⇒दर्जनों किसानों से रूपये बापस लिए
⇒कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश पर बैंक ने सरकार को बापस की रकम’
सैफई, इटावाः राहुल तिवारी। प्रदेश में सरकार बनाने से पहले ही भाजपा ने किसानों से उनकी कर्जमाफी का एलान किया था। सरकार में आने के बाद इस प्रक्रिया को भाजपा ने पूरा भी किया, लेकिन अब किसानों के खातों से कर्ज माफी के एक लाख रुपयों को सरकार ने वापस लेना शुरू कर दिया है। योगी सरकार ने जिन किसानों को कर्जमाफी योजना का लाभ दिया था वो अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। किसान चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। बैंकों के अलावा जिलास्तरीय अफसरों के पास भी चक्कर लगा आए हैं, लेकिन उनसे भी कोई वाजिब जवाब किसानों को नहीं मिला है।
बता दें कि सैफई में कर्जमाफी के प्रमाण पत्र मुख्य विकास अधिकारी इटावा द्वारा वितरण किये गये। प्रमाण पत्र पाकर किसान बहुत खुश हो रहे थे और योगी सरकार को धन्यवाद दे रहे थे लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा दिन नहीं चली और सरकार ने उनके खाते में जो रूपये जमा कराए थे और जो कर्ज मांफी दी थी उसे खारिज कर दिया और खाते में जमा रुपया बापस मंगा लिया इससे किसान बहुत ही आहत हैं।

Read More »

अलग गृहस्थी के विवाद में सास बहू ने किया खुदकुशी का प्रयास

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। परिवार से अलग रहने को लेकर कई दिनों से चल रहा विवाद सास बहू के लिए जानलेवा साबित हुआ। शनिवार की सुबह दोनों ने जान देने की कोशिश की जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम राहा निवासी दीपू सिंह की पत्नी स्वाति सिंह 30 वर्ष व माँ रानी सिंह 55 के बीच कई दिनों से अलग गृहस्थी ररवने को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके कारण 3 दिन से उनके घर में खाना भी नहीं बना था। माँ रानी सिंह अपने इकलौते पुत्र दीपू सिंह को अलग करने को तैयार नहीं थी जबकि बहू स्वाति हर हाल में परिवार से अलग कर अपनी गृहस्थी बसाना चाहती थी। शनिवार सुबह बात बढ़ने पर सांस रानी सिंह ने कमरे में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की।

Read More »

असेन्ट स्कूल में बच्चों ने ली कौमी एकता की शपथ

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीबीएसई एवं डीआईओएस के निर्देश पर कौमी एकता सप्ताह की सफल शुरुआत राष्ट्रीय एकता हेतु जन जागरुकता विषय पर विशेष उद्बोधन के द्वारा की गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रार्थना सभा में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कौमी एकता की महा शपथ ली गई एवं सभी लोगों को कौमी एकता की महत्ता को समझाते हुए भाषाई सौहार्द सांस्कृतिक एकता महिलाओं का सम्मान पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देते हुए जागरुक किया गया एवं जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। आगामी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक विद्यालय के कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों द्वारा जन जागरूकता लाने हेतु रैली निबंध लेखन प्रतियोगिता वाद विवाद चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके जरिए विद्यार्थी समाज को कौमी एकता धर्मनिरपेक्षता कमजोर वर्गों का उत्थान संबंधी संदेश पहुंचाएंगे कौमी एकता की शपथ पीटीआई नृपेंद्र सचान द्वारा दिलाई गई।

Read More »

स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूक रैली

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का किया शुभारम्भ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा आज नगर के जैन मन्दिर चैराहा से मतदाता जागरूक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दर्जनों स्कूलों के छात्र -छात्रायें शिक्षक मौजूद रहे।
जहां एक ओर जनपद में लोगो से वोट मांगने के लिए प्रत्याशी लुभाने का कार्य कर रहे है। वही चुनाव अधिकारी जागरूक रैली के माध्यम से अच्छा प्रत्याशी चुनने सतप्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा नैतिक मतदान जागरूक रैली का शुभारम्भ हरी झंण्डी दिखाकर किया।

Read More »

राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल ने मुमताज के लिए मांगे वोट

अम्बानी, अडानी तथा रामदेव ही पूँजीपति हो रहे हैं- नरेश अग्रवाल
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल नेशिकोहाबाद के कायम कोल्ड स्टोरेज पर एक सभा को संबोधित कर चेयरमैन प्रत्याशी मुमताज बेगम के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का भला समाजवादी पार्टी में है।
नरेश अग्रवाल ने कहा कि आज ब्रामण सभी पार्टियों में अपनी पैठ बनाये हुए हैं। वैश्य वर्ग को समझाते हुए कहा कि आप लोग चंदा देने वाले तक ही सीमित न रहें। राजनीति में आकर अपनी ताकत को मजबूत करें। वैश्य समाज आज राजनीतिक रूप से पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति की कुंजी के बगैर समाज का विकास नहीं हो सकता। सभी जातियों ने अपना नेता चुना हैए लेकिन वैश्य समाज ने अपना कोई नेता नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी ने छह प्रत्याशियों को निकाय टिकट दी है। फिरोजाबाद में मुसलमान समाजवादी पार्टी का सपोर्ट कर रहे हैं।

Read More »