Monday, November 18, 2024
Breaking News

स्वर्गीय ओम प्रकाश की पुण्यतिथि पर निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

रायबरेली । आज सेमरी में स्वर्गीय ओम प्रकाश जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके ज्येष्ठ पुत्र डॉ. डी.पी. सिंह ने रीजेंसी हॉस्पिटल के तत्वाधान में एक विशाल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। जिसमें निराश्रित लोगों को इस कैंप में निःशुल्क ब्लड प्रेशर ,शुगर की जांच कर उचित परामर्श देते हुए दवाएं निःशुल्क वितरित की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया। इसमें आर्थोपेडिक डॉक्टर रोहित जैन, जनरल फिजीशियन डॉक्टर एम.के. श्रीवास्तव व मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. डी.पी. सिंह ने शिरकत किया डॉ. डी.पी. सिंह ने आश्वासन दिया है कि हर महीने मैं अपने गृह जनपद रायबरेली के सेमरी में अपनी निःशुल्क सुविधा देने का काम करूंगा।

Read More »

जनपद के केंद्रों पर आई खाद की खेप

हमीरपुर। जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर ने किसान भाइयों को एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में स्थित सहकारिता बिक्री केन्द्रोंध्बफर पर 892 मीट्रिक टन इफको यूरिया एवं 125 मीट्रिक टन इफको डी0ए0पी0 तथा निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रां पर 2531 मीट्रिक टन यूरिया एवं 379 मीट्रिक टन डी0ए0पी0 वितरण हेतु कृषकों के लिये उपलब्ध है। कृषक भाई अपना आधार कार्ड एवं खतौनी ले जाकर उर्वरक निर्धारित दरों में क्रय कर सकते है।
इसके साथ ही कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का प्रयोग करें। नैनो यूरिया का प्रयोग खड़ी फसलों में किया जाता है। नैनो यूरिया की 500 मिली0 की बोतल को 120 ली0 पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करे। नैनों यूरिया का पहला छिड़काव बुवाई के 30-35 दिन बाद तथा दूसरा छिड़काव पहले छिड़काव के 15 से 20 दिन बाद करें। नैनों यूरिया का पत्तियों पर छिड़काव करने से नाइट्रोजन की सफलतापूर्वक आपूर्ति हो जाती है। जिससें उत्पादन और उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है।

Read More »

30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा कुष्ठ जागरूकता अभियान

हमीरपुर। 30 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुष्ठ जागरूकता अभियान को अच्छे ढंग से संचालित किया जाए इसके लिए सभी तैयारियां कर ली जाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी को सभी ग्राम सभाओ में कुष्ठ जागरूकता अभियान पर उनके संदेश को प्रसारित किया जाए ।
जिलाधिकारी ने संदेश देते हुए कहा कि जनपद के लोग और जिला प्रशासन इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।

Read More »

शिक्षण संस्थानों में 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिलाई जायेगी शपथ

फिरोजाबाद। समस्त शैक्षिक संस्थानों में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं शिक्षण संस्थानों में मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त मतदाताओं, छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए सभी शैक्षिक संस्थानों को निर्देशित किया जा चुका है। शैक्षिक संस्थानों में कला, वाद-विवाद, भाषण, श्लोगन प्रतियोगिता के साथ सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन लांच होने वाले गीत मैं भारत हूॅ को डाउनलोड करके सुनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली जाएगी। इसमें स्काउट गाईड एवं एनसीसी कैडेट का सक्रिय सहायोग लिया जाएगा

Read More »

अमरदीप कॉलेज में सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित हुई पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। अमरदीप कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एन.एस.एस की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। गुरूवार को अमरदीप कॉलेज में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिल बाबू शुक्ला के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में एन.एस.एस. की लगभग 40 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। प्र्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. मधुरमा गुप्ता, वीर सिंह परमार, स्वीटी गुप्ता, अंजली शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

चंद्राप्रभु मंदिर में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की माधन नगर केशरीनंदन बस्ती द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन चंद्राप्रभु मंदिर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद सभी लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर प्रचारक धर्मेन्द्र, संघ चालक प्रदीप, निशांत, संदीप, सुनील, योगेन्द्र, महेश गुप्ता, अरविंद बंसल, धर्मेन्द्र शर्मा, हरिशंकर कुशवाहा, राकेश राजोरिया कुक्कु, श्याम पाराशर, बृजेश, अमर वर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, राजीव बंसल, ओम शर्मा, देवांश चतुर्वेदी, रोहित यादव, ब बलू चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी, गौतम कुशवाहा, विनायक अग्रवाल आदि स्वयसंवेक मौजूद रहे।

Read More »

एन.एस.एस की छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बेंदी में स्वच्छता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एन.एस.एस की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नाथूराम खंड विकास अधिकारी फिरोजाबाद ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं एम.जी बालिका महाविद्यालय की एन.एस.एस. की छात्राओं ने ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगें, तो बीमारियों को दूर भाग सकेंगे।

Read More »

फिरोजाबाद में पत्रकार के साथ हुई मारपीट का विरोध

टूंडला। फिरोजाबाद में महिला के धरना प्रदर्शन की कवरेज करने गए पत्रकार के साथ अधिवक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। इस घटना के विरोध में गुरुवार को टूंडला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने डीएम के संबोधित ज्ञापन एसडीएम सत्येंद्र सिंह को सौंपा। प्रेस क्लब संरक्षक राजू उपाध्याय ने कहा कि थाना उत्तर क्षेत्र में अधिवक्ता के घर के सामने धरना प्रदर्शन कर रही महिला की कवरेज करने गए एक समाचार पत्र के संवाददाता के साथ अधिवक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। उसके धरना प्रदर्शन कर रही महिला ने भी पत्रकार को बचाने का प्रयास किया। शोर सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने पत्रकार को किसी तरह बचाया। अध्यक्ष अरुण रावत ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Read More »

प्रतियोगिता में अच्छा प्रर्दशन करने वाले किए गए पुरस्कृत

सुमेरपुर, हमीरपुर। कस्बे के गायत्री तपोभूमि मे भाजपा की ओर से आयोजित एग्जाम वारियर्स आर्ट कम्पटीशन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को राज्य मंत्री, सांसद व विधायक ने मौजूद होकर पुरस्कार वितरण करके छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
भाजपा के जिला मंत्री रोहित शिवहरे ने बताया कि तपोभूमि प्रांगण में कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं के मध्य एग्जाम वारियर्स आर्ट कम्पटीशन प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। कक्षा 6 से कक्षा 8 वर्ग में अजय मेमोरियल स्कूल की वैष्णवी द्विवेदी ने प्रथम, ज्ञान ज्योति की चेतना गुप्ता ने द्वितीय तथा अजय मेमोरियल की माही गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 9 से 12 वर्ग में अजय मेमोरियल के अंश शर्मा ने प्रथम, केपी इंटर कॉलेज की संगीता देवी ने द्वितीय तथा दिग्विजय कांवेन्ट की अक्षरा मांझी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में एक दर्जन विद्यालयों के 574 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल व सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति ने सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

Read More »

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

हमीरपुर। मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यों में एन.एम.एम.एस. के तहत होने वाली हाजिरी के विरोध में व्ववस्था समाप्त किए जाने को लेकर ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा और व्ववस्था समाप्त करने की मांग की।
कस्बे के विकास खण्ड कार्यालय में प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश्वरीदीन प्रजापति के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन ग्राम प्रधानों ने मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यों की हाजिरी एन.एम.एम.एस. के माध्यम से लगाने का विरोध करते बताया कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की समस्या के चलते हाजिरी लगाने में परेशानी होती है जिससे आए दिन मजदूरों और ग्राम प्रधानों के बीच विवाद की स्थिति पैदा होती रहती है और मजदूर मनरेगा योजना में काम करने के लिए तैयार नहीं होते हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से एन.एम.एम.एस. व्यवस्था समाप्त करने की मांग की गई है अन्यथा मनरेगा योजना के तहत होने वाले काम नहीं कराने की बात कही गई है। इस दौरान मसगवां, रीवन, अरतरा, माचा, कम्हरिया, गहरौली और टोलामाफ सहित अन्य ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Read More »