Monday, November 18, 2024
Breaking News

पिछड़े वर्ग के आरक्षण को पुनः बहाल करने की मांग की

⇒जिलाधिकारी कार्यालय पर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ऑल इंडिया महापदमनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन की अध्यक्ष बृजपाल सविता की अध्यक्षता में राज्यपाल उत्तर प्रदेश को पिछड़े वर्ग के आरक्षण को पुनः बहाल करने के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिसमें 27 दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ ने नगरीय चुनाव में पिछड़ी जातियों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त करते हुए उसे सामान्य मानकर चुनाव कराने का फैसला दिया है। उच्च न्यायालय के इस निर्णय से पिछड़े वर्ग के लोग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। यह फैसला उनकी राजनीतिक हिस्सेदारी को प्रभावित कर रहा है।

Read More »

ग्राम चौपाल लगाकर एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सिकंदराराऊ। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान की अध्यक्षता में तहसील के गांव  असोई में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान द्वारा जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण हेतु पंचायत सचिवालय में ग्राम चौपाल लगाकर जन सुनवाई की गई। ग्राम चौपाल में जनसुनवाई के दौरान कुल 8 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिन के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस में शिकायतों का निस्तारण करने तथा निस्तारण आख्या एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व से संबंधित दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत में कराया गया।

Read More »

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैन्ड विधान सभा चुनाव की घोषणा

राजीव रंजन नाग : नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। 2 मार्च को तीनों राज्यों में मतगणना होगी।  चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 16 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान होगा और 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में चुनाव होगा। नतीजों का ऐलान 2 मार्च को किया जाएगा।
इन राज्यों में चुनावी हिंसा ज्यादा नहीं होती है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इन तीनों राज्यों में महिला वोटर्स की तादाद ज्यादा है, यही वजह है यहां चुनावी हिंसा कम देखने को मिलती है। इस साल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरूआत नॉर्थ ईस्ट से हो रही है।
त्रिपुरा में 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच नामांकन भरे जायेंगे, वहीं मेघालय-नागालैंड में 31 जनवरी से 7 फरवरी के बीच की तारीख तय की गई है। नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख त्रिपुरा में 2 फरवरी है और मेघाल नागालैंड में 10 फरवरी की तारीख तय की गई है। इस बार 2018 के मुकाबले कई गुना ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। तीनों राज्यों में कुल 9 हजार 125 पोलिंग स्टेशन बने हैं, जिसमें से 376 पोलिंग स्टेशन को केवल महिला स्टाफ ही संभालेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार 2018 के मुकाबले इस बार  82 फीसद ज्यादा पोलिंग स्टेशन बने हैं।

Read More »

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर लुटेरा गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा मोटरसाइकिल बरामद की है।
बागपत पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली बागपत पुलिस व एसओजी टीम द्वारा शहर के चमरावल रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। कुछ समय बाद चमरावल रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका। संदिग्ध व्यक्ति का शक होने पर मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया तो वह बिजलीघर रोड होते हुये मेरठ जाने वाले रास्ते पर मुड गया व हडबडाहट व तेजी से भागने के चक्कर में खेत में गिर गया और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस की ओर से गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में अभियुक्त फिरोज गोली लगने से घायल हो गया।

Read More »

वृंदावन में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फूंका कॉरिडोर का नक्शा

⇒वृंदावन में कई लोग कर रहे हैं प्रस्तावित बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन में प्रस्तावित ठाकुर बांकेबिहारी कॉरिडोर का कई लोग विरोध कर रहे हैं। विगत कई दिनों से वृंदावन में चल रहे ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर यह विरोध जारी है। ये लोग उत्तर प्रदेश सरकार और मथुरा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा अपने खून से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना विरोध प्रदर्शन कर कॉरिडोर निर्माण रोकने की मांग की गई थी। मंगलवार को को भी छुटपुट विरोध जारी रहा। विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉरिडोर के प्रस्तावित नक्शे को जलाकर नाराजगी जाहिर की।

Read More »

50 प्रतिशत दुर्घटना का कारण जल्दबाजीः एसएसपी

⇒यातायात सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा है कि 50 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं का कारण चालक परिचालक की ओर से की जाने वाली जल्दबाजी है। एसएसपी यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोल रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग के महुअन टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसपी शैलेश पांडेय मुख्य अतिथि थे। हाईवे टोल प्लाजा से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों को एसएसपी व राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे के कर्मचारियों ने 50 से अधिक हेलमेट बांटे व उनको हमेशा यात्रा करने के समय हेलमेट लगाकर चलने का अनुरोध किया। एसएसपी ने कहा कि सड़क पर ओवर टेकिंग करते समय पीछे वाले वाहन का ध्यान रखें। दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट लगाकर चलें तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाएं। इसके अलावा चार पहिया वाहन में हमेशा सीट बेल्ट लगाकर चलें और ओवरलोड न करें।

Read More »

शाबाश पुलिस : गुमशुदा बालक को 03 घण्टे के भीतर पुलिस ने परिजनों से मिलाया

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। पुलिस द्वारा बताया गया कि वादी रन्नो देवी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर समय लगभग दोपहर 16.35 बजे सूचना दी गयी कि मेरा पोता विवेक सोनी (उम्र करीब 8 वर्ष) दिनांक 16.1.2023 को समय लगभग शाम 04 बजे घर के बाहर पतंग उड़ा रहा था और वह घर वापस नही लौटा । काफी तलाश व खोजबीन करने पर उसका कुछ पता नही चल सका । इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई थी ।
जिसके अंतर्गत उपरोक्त बालक की सकुशल बरामदगी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक विभिन्न माध्यमों से तलाश की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 3 घण्टे में ही बालक को रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सूचित किया गया तथा बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । परिजनों ने रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Read More »

छात्राओं ने रंगोली व पोस्टर के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रिय निर्देशालय लखनऊ एवं महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत पर युवा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एन.एस.एस. की छात्राओं रंगोली व पोस्टर के माध्यम से लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया।
मंगलवार को सह जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डा. संध्या द्विवेदी ने महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत एन.एस.एस छात्राओ को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी नियम को जीवन में अपनाकर अपने कूड़े का प्रबंधन स्वयं करें। तभी देश स्वच्छ हो सकेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अंजू शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वछता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ भी अच्छा रहता है।

Read More »

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने धूमधाम से मनाया छठवां स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) का 6 वॉ स्थापना दिवस कस्तूरबा इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों को पाठ्य सामग्री व मिष्ठान वितरित किया।
मंगलवार को कस्तूरवा इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के छठवें स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मंच के ब्रज प्रांत प्रभारी दीपक कुशवाह ने कहा कि राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच विगत छह वर्षों से बिना किसी राजनीतिक संगठन से जुड़े हुए छात्र अथवा राष्ट्रहित में कार्य कर रहा है। और आगे भी राष्ट्रहित मे अपनी सेवा देता रहेगा। कस्तूरबा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में अनुशासित से रहकर अपना अध्ययन करना चाहिए।

Read More »

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी

रायबरेली । अमृत सरोवर की योजना के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न स्थानों में अमृत सरोवर तैयार किये जा रहे हैं। इस योजना की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज ब्लाक बछरावां की ग्राम पंचायत नीम टीकर तथा ग्राम पंचायत सब्जी में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की पारिस्थितिकी के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण सुधार लाने वाली योजना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे। विकासखंड सलोन की ग्राम सगरा में पूर्ण होने को तैयार अमृत सरोवर से जल धारण क्षमता में वृद्धि, ग्रामवासियों को सुबह-सायं बैठने एवं टहलने की व्यवस्था, वृक्षारोपण से पर्यावरण में सुधार हो रहा है। पहले उक्त सरोवर की गहराई कम थी, जिसमें जल संचयन कम होता था, गर्मी के दिनों में पानी की उपलब्धता नही रहती थी। अब वर्ष भर जल की उपलब्धता बनी रहेगी। उक्त अमृत सरोवर बन जाने से ग्रामवासी बहुत ही प्रसन्न है, उनको पार्क की तरह टहलने एवं बैठने की व्यवस्था हो गयी है। घाट के बन जाने से जनमानस बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

Read More »