Friday, November 29, 2024
Breaking News

रोड का चैड़ीकरण नहीं तो होगा आन्दोलन

कमीशनखोरी के चलते काम रोकने का आरोप
हाथरस। लम्बे समय से गड्डा युक्त इगलास रोड के चैड़ीकरण व पुनः निर्माण की मांग को लेकर आज कांग्रेसियों का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता से मिला और शिकायती पत्र सौंपकर इगलास मार्ग के चैड़ीकरण की मांग की अन्यथा की स्थिति में आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
ज्ञात रहे कि हाथरस खैर रोड वाया इगलास डबल लेन स्वीकृत हुआ था जिस पर चैड़ीकरण का कार्य वर्षों पूर्व हुआ किन्तु अलीगढ़ जनपद की सीमा तक है। उक्त सड़क का पुनः निर्माण कर चैड़ीकरण किया गया तथा हाथरस जनपद की सीमान्तर्गत सड़क को छोड़ दिया गया जबकि पूरे सड़क मार्ग के लिये धन शासन से लोक निर्माण विभाग को मिल चुका है। सत्ताधारी लोगों के संरक्षण में ठेका लेने वाले ठेकेदारों व लोक निर्माण के अधिकारियों की मिली भगत से कई बार टेण्डर प्रक्रिया शुरू हुई और निरस्त हुई, नतीजन लगभग 7 किलोमीटर सडक का चैडीकरण का कार्य रूक गया। आज स्थिति यह है कि सडक में गहरे-गहरे गड्डे हो चुके हैं, सडक पूरी तरह उखड़ चुकी है। आयेदिन दुर्घटनायें होती हैं लेकिन समस्या जस की तस है।
इंका नेता अवधेश बख्शी ने कहा कि गड्डा मुक्त सडक का दम भरने वाली भाजपा की सरकार की पोल यह इगलास मार्ग खोल रहा है। ऐसी तमाम देहातों में सडके हैं जो पुर्ननिर्माण को मोहताज है। उन्होंने कहा कि यह सडक अधिकारियों व राजनैतिक संरक्षण प्राप्त ठेकेदारों की खींचतान व कमीशनखोरी की भेंट चढ चुकी है।

Read More »

डायरिया से दो बच्चों की मौत पर जिलाधिकारी ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश

स्टाफ नर्स डोरीलाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के दिये निर्देश
डीएम ने मेयर संग जिला अस्पताल में देखी व्यवस्थाऐं, मरीजो से ली जानकारी
फिरोजाबाद। शहर के मोहल्ला आनंद नगर में डायरिया फैलने से दो बच्चांे कुमारी लक्ष्मी व लक्की की मौत हो जाने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने गम्भीरता दिखाते हुये नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, सीएमएस सहित डाक्टर्स की टीम के साथ मौके पर पहुंचें और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होने मोहल्ले के लोगांे से बातचीत की और बच्चों के मृत्यु एवं डायरिया फैलने के कारणोें की जानकारी प्राप्त की, तो लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूषित पानी, गलियों में गन्दगी व जल भराव होने के कारण एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीडित है। जिस पर उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुये मौके पर नगर निगम की टीम लगाकर साफ-सफाई, टैंकरों द्वारा क्लोरिन युक्त शु़द्ध जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। इसके उपरांत जिलाधिकारी सरकारी ट्रामा सेण्टर में भर्ती डायरिया से पीडित बच्चों को देखने पहंुचे, उनका हाल चाल जाना व उनके माता पिता से बातचीत की। उन्होने सीएमएस को निर्देश दियें कि बच्चों के ईलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जायें।
जिलाधिकारी ने कु0 लक्ष्मी व लक्की की मौत को गम्भीरता से लेते हुये मजिस्ट्रेटी जांच बैठाने व रात्रि स्टाफनर्स डोरीलाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये। उन्होने ट्रामा सेण्टर में कु.लक्ष्मी व लक्की को रात्रि 11.30 बजे भर्ती होने के बाद उनका क्या इलाज चला। उसकी ट्रीटमेंट फाइल निकलवाकर पूरी जानकारी प्राप्त की और डयूटी में लगे डाक्टर को फटकार लगाई। उन्होने बाल विभाग के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और वार्डों में कुछ और बैड़ बढवाने के निर्देश दियें।

Read More »

डायरिया फैलने से दो बच्चों की मौत

लोगों का कहना है कि दूषित पानी पीने से हुई बच्चो की मौत
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला आनन्द नगर में विगत रात्रि में फैले डायरिया के चलते दो बच्चो की मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये। बीमार लोगो को सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर बीमार लोगो का उपचार कर रही है। नगर निगम के आलाधिकारियों ने मौके पर टीम लगाकर साफ-सफाई के साथ पानी भराब का बाहर निकालने का कार्य कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र मौहल्ला आनन्द नगर निवासी प्रेमचन्द्र का छः वर्षीय पुत्र लकी, पांच वर्षीय पुत्री कुमारी लक्ष्मी विगत रात्रि से डायरिया की बीमारी से परेशान चल रहे थे। सोमवार की रात्रि को लगभग 11.30 बजे दोनो बच्चो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाॅ से आगरा रैफर कर दिया गया। आगरा पहुंचने से पूर्व ही दोनो बच्चों की मौत हो गयी। बच्चो की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि विगत कई दिनों से क्षेत्र में गन्दा व दूषित पानी आ रहा था। जिसके सेवन से बच्चे बीमार हो गये। जिनकी आज मौत हो गयी। वही क्षेत्र में कई लोग बीमार हो गये, क्षेत्र में डायरिया फैलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पहुंच गई।

Read More »

दाऊदयाल महाविद्यालय में जल संरक्षण पर आयोजित हुई गोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें छात्राओं ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। विभागाध्यक्षा डा. विनीता यादव एवं शलिनी मिश्रा के निर्देंशन में छात्राओं ने सुन्दर-सुन्दर पोस्टर बनाऐं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने छात्राओं की प्रशंसा एवं उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता का निर्णय डा. नूतन राजपाल जी ने किया। वहीं एनएसएस की दोनो ं इकाईयों द्वारा ‘‘जल संरक्षण’’ पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने छात्राओं को ‘‘जल संरक्षण’’ एक मुहिम के रूप में अपनाने के लिए कहा। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डा. निशा अग्रवाल ने छात्राओं को बरसात का पानी संरक्षित करने के लिए अपने पास-पड़ोस एवं घर में ड्रेनेज व्यवस्था को प्रेरित करने के लिए कहा। कार्यक्रम में 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने जल के अनावश्यक दोहन पर अंकुश एवं घर के अन्दर बाथरूम एवं दिनचर्या में प्रयोग किया जाने वाला पानी भी आवश्यकता के अनुरूप ही इस्तेमाल करने संबंधी कई छोटी-छोटी बातों को अपने वक्तव्य के माध्यम से स्पष्ट करते हुए बहुआयामी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में शिल्पी माथुरिया प्रथम, रागिनी द्वितीय, नन्दिनी तृृतीया एवं सुषमा तथा निशा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

Read More »

छात्राओं को सुरक्षा संबंधी दी जानकारी

फिरोजाबाद। महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत स्कूल-काॅलेजों में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में स्कूली छात्राओं को उनकी सुरक्षा से संबंधी कई जानकारी दी गई।
कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं सूट इंडिया के सहयोग से संचालित संस्कारशाला, इंद्रानगर जलेसर रोड पर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को सुरक्षा संबंधी उपाय, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नामित मास्टर ट्रेनर कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने बच्चों को बताया कि अपनी अच्छी या बुरी बात अपने माता पिता को या अपने विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका को जरूर बताएं और कभी भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करें तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें तथा बच्चों को वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 और डायल 100 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तथा सभी बच्चों को हेल्पलाइन नंबर भी नोट कराएं। कार्यक्रम में संस्कारशाला की शिक्षिका कुमारी यशोदा, शिवम कुमार, कामिनी, नेहा, अनु, निशी, वर्षा, जानवी, शालिनी, राधा, दीपिका, प्राची यादव, अंशिका आदि मौजूद रही। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय बलिया ब्लॉक टूण्डला में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षक हिमांशु शर्मा ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन मोबाइल नं.1090 एवं 1098 के साथ ही डायल 100 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सोशल मीडिया के बारे में कई छात्राओं को सावधानी बरतने के बारे में जानकारी दी।

Read More »

वीरांगना रानी अवंतिवाई के जन्मदिन पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया जायेगा सम्मानित

फिरोजाबाद। वीरांगना रानी अवंतिवाई के जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय लोधी महासभा द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को 16 अगस्त को पाॅलीवाल हाॅल में सम्मानित किया जायेगा। महासभा के जिला मीडिया प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया है कि वीरागंना रानी अवंतिवाई के जन्म दिन के अवसर पर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। जिसके लिए सम्माज के सभी बच्चे अपनी अपनी मार्कशीट, आधार कार्ड व फोटो की एक कॉपी राजपूत जन सेवा केंद्र मंडी समिति कोटला रोड पर जमा करा सकते है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में छह लोग घायल

शिकोहाबाद। मंगलवार को अलग-अलग जगह मारपीट की घटनाओं में दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
खेड़ा मोहल्ला में मंगलवार सुबह गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट हो गई। जिसमें बंटू के सिर में पाइप मार दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना सोभनपुर गांव में हुई। पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष भिड़ गये। जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए। घायलों में मोहिनी व गौरव पुत्र मनोज यादव और दूसरे पक्ष से मोहकम सिंह पुत्र हुब्बलाल और सीलू पुत्र सुरेंद्र हैं। तीसरी घटना बुढरई गांव में सोमवार रात को हुई। पीड़िता गिरजा देवी पत्नी बंटू ने थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा कि गांव के ही भूरा, पप्पू, वीरेंद्र ने उसके घर में घुस कर मारपीट तथा छेड़छाड़ की। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसका गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया। चीख पुकार पर मोहल्ले के लोगों ने उसे बचाया।

Read More »

रेल यात्री को जहर खुरानों ने लूटा, आरपीएफ ने भर्ती कराया

शिकोहाबाद। ट्रेन में सफल कर रहे एक यात्री को जहर खुरानों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर लूट लिया। अचेतावस्था में आरपीएफ ने यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया।
इटावा जिले के सैंफई थाना क्षेत्र के गांव बनामई निवासी सुरेंद्र (40) पुत्र छेदालाल सुबह कानपुर पैसेंजर से आगरा के लिए बैठा था। रास्ते में जहर खुरानों ने उससे दोस्ती की और फिर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। अचेतावस्था में जहर खुरान उसका मोबाइल और नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह सात बजे जैसे ही पैसेंजर ट्रेन शिकोहाबाद स्टेशन पर आकर रुकी, यात्रियों ने एक युवक के बेहोश होने की सूचना दी। आरपीएफ ने अर्द्धबेहोशी की हालत में युवक को ट्रेन से उतारा और संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। अर्द्धबेहोशी की हालत में युवक ने अपना नाम और घर का मोबाइल नंबर बताया। जिसके बाद आरपीएफ कर्मचारियों ने उसके घर फोन कर सूचना दी।

Read More »

जमीनी विवाद में लहराया गया असलहा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यूपी के जिला हाथरस के गांव बहादुरपुर में दो पक्षों के बीच संघर्ष होने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में खेत में चकरोड डालने को लेकर विवाद हुआ और एक पक्ष द्वारा लाइसेंसी बंदूक निकालकर दूसरे पक्ष को मारने का डर दिखा रहा है। दबंग का वीडियो बनता देख हाथरस आज सोनभद्र होने से बचा। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
आपको बता दे गांव में लहराता बंदूक धारी यह व्यक्ति खेत में एक चकरोड डालने के लिए अपना दम दिखा रहा है। यह मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र गांव बहादुरपुर का है।

Read More »

सभी विभागगीय अधिकारी जो लक्ष्य दिया गया है उसे रूचि लेकर कराए पौधरोपण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में 29,64,898 पौधरोपण का लक्ष्य है जिसमें वन विभाग द्वारा 12,48,430 तथा अन्य विभागों द्वारा 17,16,468 वृक्षारोपण का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 15 अगस्त 2019 को जो कराया जाना था अब वह 9 अगस्त को कराया जायेगा। वृक्षारोपण का लक्ष्य वन विभाग द्वारा लक्ष्य 1248430 है तथा 9 अगस्त को 624200 का पौध रोपण करायेंगे। जिसके लिए सभी विभाग अपने अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ले। वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के शीर्ष कार्यक्रमों मे से है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा करे तथा रिपोर्ट आदि को समय से ले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित किए गए पौधरोपण स्थलों व गढ्ढों को तैयार करा ले तथा इसकी जीपीएस मैपिंग के अनुसार कार्यवाही करें।

Read More »