Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ब्रह्माकुमारी आश्रम में सजाई गई राधाकृष्ण की झांकी

फिरोजाबाद। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के मनाई गई। सेंटर से जुड़े भाई-बहनों ने धार्मिक समारोह में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मकथा तथा नंदोत्सव पर संगीतात्मक झांकी निकाली गयी।
झांकी का उद्घाटन डॉ प्रभास्कर राय, सरिता दीदी, डॉ उत्कर्ष अग्रवाल, डॉ विवेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। पूर्व विधायक राकेश बाबू, उनकी पत्नी किरण, डॉ शैली गुप्ता व अनेक गणमान्यों ने झांकी के दर्शन किये व स्वरूपों की आरती की। इस मौके पर सरिता दीदी ने श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

Read More »

गौशाला में स्वयंसेवकों ने जनप्रतिनधियों संग किया गौ-माता पूजन और वृक्षारोपण

फिरोजाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर यमुना किनारे नवनिर्मित गौशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप स्वयंसवेकों ने जनप्रतिनधियों संग विधि-विधान से गौमाता का पूजन किया। साथ ही गौशाला प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन गौ-सेवा पूजन सौभाग्य की बात है। गौमाता की सेवा सनातन धर्म की प्रथम सीढ़ी है, हम सभी का दायित्व और धर्म है कि गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पण सेवा भाव हमेशा रहना चाहिए। महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि गौमाता की सेवा से सभी देवताओं की सेवा होती है। हमारे धर्म शास्त्रों में गौ-माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है।

Read More »

बच्चों ने राधाकृष्ण के स्वरूपों में दी मनमोहक प्रस्तुतियां

फिरोजाबाद। एस.एच.जे. मॉर्डन स्कूल में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद बच्चों द्वारा राधाकृष्ण के स्वरूपों में मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। वहीं किंडरगार्डन के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस, रोल प्ले, शो एंड टेल एंव डांस के माध्यम से श्रीकृष्ण एंव उनके जीवन के पहलुओं को जीवंत कर दिया।

Read More »

बृज में आज अवतरित होंगे कान्हा, भव्य रूप में सजी मथुरा

मथुरा। कान्हा के अवतरण के साक्षी बनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा वृंदावन में डेरा डाल दिया है। लोगों की अधीरता लगातार बढ़ रही है। अपने लाडले के स्वागत के लिए मथुरा वृंदावन सहित गोकुल, महावन, नंदगांव, बरसाना, गोवर्धन, राधाकुंड आदि को भव्य रूप से सजाया गया है। ब्रज के मंदिरों की शोभा देखते ही बन रही है। मथुरा वृंदावन में देशभर के कलाकारों ने कान्हा की लीलाओं को दीवारों पर उकेरा है। रात को दूधिया रोशनी में नहाया शहर अद्भुत शोभा पा रहा है। बुधवार को श्री राम जन्मभूमि न्यास, श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास महाराज श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सात सितम्बर जन्माष्टमी को कन्हैया का अभिषेक करेंगे। उन्होंने बुधवार को मथुरा जंक्शन मार्ग स्थित राम हनुमान मंदिर पहुंच कर भक्तों को आशीर्वाद दिया। महाराज ने कुछ दूरी से अपने भक्तों को दर्शन दिये और उनका अभिवादन स्वीकार किया। महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना से पीड़ित होने के बाद पहली बार मथुरा आए हैं।

Read More »

जन्माष्टमी के दिन भी लगेगी लोक अदालत

मथुरा। लोक अदालत में 7574 लघु आपराधिक वादों को निस्तारण हुआ। छह सितम्बर से आठ सितम्बर तक आपराधिक वादों के निस्तारण के लिए आयोजित विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा आशीष गर्ग द्वारा बुधवार को प्रातः 10 बजे केन्द्रीय कक्ष जनपद न्यायालय मथुरा में मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र पाण्डेय, अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी अभिषेक पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरब राज सहित समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, वादकारी उपस्थित रहे।

Read More »

बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भाकियू करेगी बड़ा आंदोलन

मथुरा। ओवर बिलिंग और अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। एक ओर तमाम लोगों के एकाएक बिल बढ कर आ रहे हैं वहीं बिजली भी नहीं मिल रही है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने बिजली विभाग के खिलाफ बडे आंदोलन का ऐलान किया है। किसान संगठन के नेताओं का कहना है कि जनपद वासियों का हाल बेहाल है। अघोषित कटौती ने आम आदमी को रुला कर रख दिया है। भाकियू चढूनी के मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि जनपद में पूरी साल ओवर बिलिंग, आए दिन फॉल्ट, अघोषित कटौती आम आदमी के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है। बिजली अधिकारी एसी में बैठकर आम आदमी की पीड़ा को नहीं समझना चाहते। परेशान लोग विद्युत विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक जाते हैं लेकिन उनके काम नहीं हो पा रहे हैं। विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोग बिजली के मीटर की ओर देखकर डरने लगे हैं। अधिकारी आम लोगों के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। उन्होने कहा कि भाकियू चढूनी बिजली विभाग के खिलाफ बडा आंदोलन करेगी।

Read More »

सबसे अधिक राजस्व देना वरदान नहीं अभिशाप बना !

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर से रायपुर भसरौल गुरुवल को जाने वाला मार्ग पहली बारिश में दलदल में तब्दील हो गया है जिससे पचास गांव की लगभग 30 हजार आबादी घर में कैद हो गई है जहां गांवों में एंबुलेंस पुलिस व अन्य किसी प्रकार के वाहन पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है
किशनपुर रोड से रायपुर भसरौल व गुरवल मार्ग रिमझिम बारिश से दलदल में तब्दील हो गया जिससे मोटरसाइकिल, साइकिल,पैदल निकलना तो दूर कार ट्रैक्टर निकलना दूभर हो गया क्षेत्र के धर्मेंद्र दीक्षित, शत्रुघन यादव, राम आसरे, भागीरथी विश्वकर्मा, भिखारी लाल गुप्ता,रविकरन निषाद, शुभम दुबे आदि ने बताया इस सड़क में लगभग आधा दर्जन मोरंग खदान हैं जिनसे सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व मिलता है इसके बाद भी यह सड़क दशकों से बदहाल पड़ी है जिससे क्षेत्र के मददअलीपुर रहियापुर रमसगरा अंजनाभैरव बहियापुर रेवाड़ी मनीपुर सेमरिया पहाड़पुर चंदवाइन डेरा चातर का डेरा शिवकंठ का डेरा लोहारन डेरा शिवप्रसाद का डेरा समेत दर्जनों गांव के लोग घरों में कैद हो जाते हैं इस रास्ते जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस व पुलिस आने से कतराती है मजबूरी में पहुंचते है तो कहीं फंस जाते है कहीं बिगड़ जाते है इस आजादी के अमृत महोत्सव में ऐसी बदहाल सड़क के कारण क्षेत्र के लोग अपने को बदनसीब समझ रहे हैं और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं।

Read More »

जल्द बनेगा भसरोल बहियापुर कैनाल रोड !

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल बहियापुर नहर खस्ताहाल क्षतिग्रस्त मार्ग की स्थिति समाचार पत्र के माध्यम से लोक निर्माण विभाग तक पहुँची, खस्ता हाल सड़क पर पैदल चलना दुश्वार जान पड़ता है। दर्जनों गांव की आबादी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सड़क की शिकायत और विभागीय स्तर पर अधिकारियों को अवगत क्रम में अवगत कराया था स्थिति देख लोक निर्माण विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए फतेहपुर लोक निर्माण विभाग से संबंधित सड़क का संपूर्ण ब्यौरा लेकर यह भरोसा दिया कि वित्तीय वर्ष 23 -24 के अंतराल भसरोल बहियापुर कैनाल रोड लम्बाई प्रमुखतः 1.400 किलोमीटर 108.5 लाख की लागत से मार्ग का नवनिर्माण कराए जाने हेतु आगणन नाबार्ड योजना अंतर्गत मार्ग का निर्माण होना स्वीकृत सुनिश्चित किया गया है। मुख्य अभियंता प्रयागराज क्षेत्र ने लोक निर्माण विभाग लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है।

Read More »

जीवन का मूल्य पहचानोः आचार्य विशुद्ध सागर

-दशलक्षण पर्व पर होगा श्रावक संयम साधना संस्कार शिविर
बागपत। दिगम्बराचार्य गुरुवर श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने बड़ौत नगर के ऋषभ सभागार में आयोजित धर्म सभा में मंगल प्रवचन करते हुए कहा कि व्यक्ति जीवन में सबसे अधिक जड़-शरीर की देख-भाल करता है, इस देह को सुंदर और पुष्ट करने के लिए कुछ भी अनर्थ करने को तैयार हो जाता है। जबकि शरीर की राख की होने वाली है। जिसकी राख होने वाली है, उसके लिए हम अपने जीवन को मिटा रहे हैं।
जैन मुनि ने कहा, शाश्वत सुख पाने को एक-एक क्षण मूल्यवान है। मनुष्य भव अत्यंत दुर्लभ है। तन का श्रृंगार मत करो, चेतन को निर्मल करो। चित्त की निर्मलता भविष्य में पवित्र भव को प्रदान करती है।
कर्म सिद्धांत बहुत विचित्र व बलवान है। कर्म किसी को नहीं छोड़ता है। कर्म के वेग में बड़े- बड़े सम्राट भी परास्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा, जीवन अमूल्य है, इसे पहचानो।
जीवन के पथ पर सँभल-संभल कर आगे बढ़ो। एक जीवन वह है जो पुल रहा है, एक जीवन वह है जो तिरस्कार को प्राप्त हो रहा है। एक पाषाण वह है जिससे परमात्मा की प्रतिमा बन रही है और एक पाषाण वह है जिसे सीढ़ियों पर लगाया जा रहा है।

Read More »

कृष्ण कन्हैया बनकर झूमे दिव्यांग छात्र

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। बड़ौत नगर के एसबीएम स्पेशल स्कूल एवं चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट आफ स्पेशल एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल में दिव्यांग छात्रों ने भी भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर विशेष शिक्षकों एवं कॉलेज स्टाफ ने दिव्यांग छात्र के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मटकी फोड़ तथा माखन खाने जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया। विशेष स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव प्रजापति ने कहा कि दिव्यांगजनों को भी मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य करने चाहिए। एसबीएम स्पेशल स्कूल में निशुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। सरकार की मंशा के अनुरूप इंक्लूसिव स्कूल में भी छात्रों को रखा जाता है ताकि सामान्य छात्रों की क्रियाविधि तथा कार्यों को दिव्यांग छात्र भी देख सके तथा सीख सके।

Read More »