Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भाजपा मनाएंगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक मोढ़ा कनैटा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बनााये जाने को लेकर मंथन किया गया। भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को विभाजन के दौरान प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्वांजलि दी जायेगी। सोमवार को दीपा चौराहा टूंडला से मौन जुलूस निकाला जाएगा। वहीं फिरोजाबाद नगर में जैन मंदिर सुभाष तिराहे से गांधी पार्क चौराहे तक मौन जुलूस निकाला जाएगा।

Read More »

2700 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 03 गिरफ्तार

बछरावां, रायबरेली। थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1-सुल्तान पुत्र इमरान निवासी ग्राम उमरपुर थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली (कब्जे से 700 ग्राम अवैध गाँजा बरामद), 2-हंसराज पुत्र शिवराम निवासी ग्राम बबैया थाना नगराम जनपद लखमऊ कमिश्नरेट (कब्जे से 1350 ग्राम अवैध गाँजा व मोटरसाइकिल, 3-देवेन्द्र कुमार रामसजीवन निवासी ग्राम उमरपुर थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली (कब्जे से 650 ग्राम अवैध गाँजा बरामद) को पुलिस ने कुल 2700 ग्राम अवैध गाँजा के साथ थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया।

Read More »

उद्यान मंत्री ने जनता दरबार में लोगों की सुनी समस्याएं

रायबरेली। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने आज प्रत्येक रविवार की तरह अपने निज निवास पंचवटी रायबरेली में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओं और उनकी शिकायतों को सुना। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु फोन एवं पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

Read More »

फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें, यह दवा पूरी तरह सुरक्षितः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाओं आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल का सेवन किया और सभी जनपद वासियों से फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने की अपील की कि जनपद को फाइलेरिया मुक्त करने में अपना सहयोग करें। फाइलेरिया रोधी दवा पूरी तरह सुरक्षित है। जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर दवा खिलाने आये तो दवा का सेवन जरूर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वयं सेवक घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे।

Read More »

घर के अंदर नव विवाहित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब में एक नव विवाहित युवक ने घर के अंदर ऊपर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो तुरंत उसको फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब मोहल्ला निवासी अशोक कुमार का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार ने घर के अंदर ऊपरी कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। वहीं किसी काम से उसकी माँ जब अंदर पहुंची, तो उसको फांसी के फंदे से लटकता देख चीखने चिल्लाने लगी। दौड़कर परिजन पहुंचे और उसको फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

Read More »

संदिग्ध अवस्था में युवक की ससुराल में हुई मौत, परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या का लगाया आरोप

फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के बुधना पुरवा मजरे सधियापुर गांव में एक युवक की सन्दिग्ध अवस्था में मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई, तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अजइपुर गाँव निवासी भदई का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार जो ट्रक चालक था। वह अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के बुधना का पुरवा मजरे सधियापुर गाँव गया हुआ था। जहाँ उसकी सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Read More »

डम्पर की टक्कर से बाइक पर सवार बृद्ध हुआ घायल

फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव के समीप डम्पर की टक्कर लगने से बाइक पर सवार वृद्ध रोड पर गिरकर घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया। चोट गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कटखेरवा गाँव निवासी राम भरोसे का 70 वर्षीय पुत्र घनश्याम व राम सूचित गाँव निवासी दुलारे की बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा गाँव अंतिम संस्कार में सामिल होने जा रहे थे। जब वह हरदो गाँव के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे डम्पर से टकरा कर रोड पर गिर गए।

Read More »

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन

मैथा, कानपुर देहात। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के निर्देशन पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरेन्द्र कुमार पाल की अगुवाई में विकास खंड में ग्राम पंचायत सचिवों व सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना था। इसी के साथ आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Read More »

ग्राम प्रधान ने पर्यावरण संरक्षण के लिये किया प्रेरित

सन्दलपुर, कानपुर देहात। मॉडल ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान निधि कटियार ने अमृत महोत्सव के अमृतकाल में मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा को पूर्ण करने के लिये प्रतिमा चौहान एंव ग्रामीण जनों के साथ मिलकर तालाब के किनारे सुन्दर रंगीन आकर्षक रंगोली बनाई। जिसको खण्ड विकास अधिकारी डीपी यादव ने देखकर उनकी प्रशंसा की। वहीं ग्राम प्रधान निधि कटियार ने ग्रामीण जनों को जल संरक्षण, वन संरक्षण एंव पर्यावरण संरक्षण को लेकर जल, जंगल और जमीन को सुरिक्षत करने के लिये प्रेरित

Read More »

‘हर घर, हर घाट तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने दुर्वासा ऋषि आश्रम में किया वृक्षारोपण

कानपुर देहात। ‘हर घर, हर घाट तिरंगा’ अभियान दिनांक 13 से 15 अगस्त तक, राज्य गंगा मिशन के देशव्यापी आह्वान पर आज महर्षि दुर्वासा ऋषि के आश्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन, प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन जिला गंगा संरक्षण समिति के तत्वावधान में सिंगुर नदी के घाट पर रंगोली, गंगाशपथ, का आयोजन किया गया

Read More »