Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बच्चे को पैर पकड़ कर सड़क पर मारने का वीडियो आया सामने

⇒सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख कर गुस्सा जाहिर कर रहे लोग
⇒सिरफिरे साधु वेषधारी को पुलिस ने भेजा जेल, कराया जाएगा मानसिक परीक्षण
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। राधा कुंड परिक्रमा मार्ग में शनिवार की शाम को हुई दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सिरफिरा साधु वेषधारी बच्चे को दोनों पैर पकड़ कर इस तरह सड़क पर पटक कर मार रहा है जैसे कोई धोबी घाट पर कपडा पीट रहा हो। वीडियो को देख कर लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं। शनिवार को भी घटना के बाद पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पडा था। पुलिस का कहना है कि पकडे गये साधु वेशधारी को जेल भेज दिया गया है। उसका मानसिक परीक्षण कराया जाएगा। थाना क्षेत्र के राधाकुंड परिक्रमा मार्ग पर शनिवार शाम एक साधु वेशधारी ने पांच साल के मासूम को सड़क पर पटक पटक कर मार डाला। घटना से गुस्साए राहगीरों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ कर जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है। रामपुर जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के बंदार निवासी हरपाल सैनी पुत्र ऊदल सैनी अपनी ससुराल कुम्हार मोहल्ला, राधाकुंड में रहते हैं।

Read More »

दस सितम्बर को होंगे अग्रवाल सभा के चुनाव

मथुरा। श्री कोसीकलां अग्रवाल सभा के चुनावों दस सितम्बर को होंगे। चुनाव अधिकारी ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर तैयारियों की रूपरेखा तय की। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों का चुनाव के लिए आम सहमति के जरिए भी कराने के प्रयास को दोहराया। श्री अग्रवाल सभा के चुनाव के लिए अशोक आचार्य को चुनाव अधिकारी चुना गया था। उनके सहयोगी के रूप में राहुल जैन कांमियां, विनोद जैन एवं राहुल अग्रवाल एडवोकेट को चुना गया था। रविवार को चुनाव अधिकारी ने अपने टीम के साथ पत्रकार वार्ता कर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि चुनावों के लिए अभी तक 2500 मतदाता हैं। मतदाताओं को जोड़ने का काम अभी भी जारी है। लोग सभा के मतदाता बन सकते हैं। इसके अलावा 25 से 27 अगस्त तक चुनाव के लिए नामांकन किया जाएगा। 28 व 29 अगस्त को नाम वापसी होगी। इस बीच आपसी सहमति से भी पदाधिकारियों का चुनाव कराने का प्रयास किया जाएगा।

Read More »

कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का 79वां जन्मदिवस

⇒देश की प्रगति में भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के योगदान का किया बखान
मथुरा। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का 79वां जन्मदिन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठ बाडा मथुरा पर मनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि राजीव गांधी का जन्म ऐसे समय में हुआ जब देश स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन की लड़ रहा था। उच्च शिक्षा प्राप्त कर राजीव गांधी ने भारत की एयर इंडिया कंपनी में नौकरी प्रारंभ की, राजीव गांधी बहुत ही अच्छे इंजीनियर थे और उसके बाद पायलट बने जब इनकी मां इंदिरा गांधी की कुछ अराजक तत्वों ने हत्या कर दी, उस समय इन्होंने देश की बागडोर संभाली और भारत को 21वीं सदी में पहुंचाया।

Read More »

मशहूर फिल्म ग़दर 2 के निर्माता अनिल शर्मा पहुंचे वृंदावन

⇒परिवार सहित किये ठा. बांके बिहारी मंदिर में दर्शन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मशहूर फिल्म निर्माता अनिल शर्मा शनिवार की देर शाम करीब साढे दस बजे वृंदावन पहुंचे। परिवार के साथ आये फिल्म निर्माता ने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। गदर, गदर 2 सहित कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके अनिल शर्मा मूलरूप से मथुरा के रहने वाले हैं। वह अपने प्रख्यात ज्योतिष रहे दादा की मौत के कुछ दिन बाद पिता के साथ कम उम्र में ही मुंबई चले गये थे। अनिल शर्मा बेटा फिल्म अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, बेटी तथा पत्नी के साथ वृंदावन आये। रविवार को उन्हों सपरिवार मथुरा में यमुना पूजन भी किया। उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 फिल्म में चिरंजीत उर्फ चीते का रोल निभाया है, जिसे दर्शकों की प्रशंसा मिली है।

Read More »

प्रोफेसर केपी सिंह फिर बने रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति

⇒बागपत के कंडेरा गांव के रहने वाले है केपी सिंह
बागपत। आज कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष हेतु कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर के पी सिंह गोविंद बल्लभ पन्त कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मे विज्ञान एवम मानविकी कालेज मै जैव भौतिकी के प्रोफेसर है तथा बागपत जिले की छपरोली विधान सभा के कडेरा गांव के निवासी एवम स्वर्गीय सुखवीर सिंह के सुपुत्र है। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव की अहलावत चोपाल से हुई तथा माध्यमिक शिक्षा बामनोली व बडोत से कर उच्च शिक्षा के लिए ये अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे चले गये।

Read More »

संतोष गुप्ता अग्र केसरी पुरस्कार से सम्मानित

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी समाजसेवी को अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संतोष गुप्ता धर्मपत्नी अभिमन्यु गुप्ता को अग्रसेन धाम कुंडली में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं संयोजिका संतोष गोयल, नीतू बंसल, द्वारा अग्र केसरी सम्मान से विभूषित किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा संतोष गुप्ता परिवार सहित समाज सेवा में सहभागिता करती है। इस अवसर पर वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल, युवा जिला अध्यक्ष संजय गर्ग, वरुण जिंदल, तानिया जिंदल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने संतोष गुप्ता को बधाई दी।

Read More »

कामगारों/शिल्पियों के निःशुल्क टूल-किट्स वितरण हेतु साक्षात्कार 24 को

कानपुर देहात। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड लखनऊ के तत्वाधान में माटीकला टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत माटीकला कामगारों/शिल्पियों के निःशुल्क टूल-किट्स वितरण हेतु लाभार्थियों के चयन के लिये चयन समिति के अध्यक्ष महोदया द्वारा दिनांक- 24.08.2023 को विकास भवन सभागार कानपुर देहात में साक्षात्कार किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उक्त के क्रम में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों को जिन्होने निःशुल्क विद्युत चालित कुम्हारी चाक हेतु आवेदन किया है को सूचित किया जाता है कि दिनांक-24.08.2023 प्रातः 10ः00 बजे विकास भवन सभागार माती कानपुर देहात में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Read More »

आंगनबाड़ी के बच्चों के विकास के लिए माताओं को जागरूक करेगा बेसिक शिक्षा विभाग

कानपुर देहात। स्कूली शिक्षा में बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए बेसिक शिक्षा विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों (विद्यालय परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र) में बच्चों व उनकी माताओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसकी शुरुआत 28 अगस्त से होगी।
विभाग माताओं के बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, सीखने के अवसर व उनकी देखभाल से संबंधित बिंदुओं के प्रति जागरूक करेगा। वहीं बच्चों को स्वच्छता रखने, घर की वस्तुओं से सीखने, खेल सामग्री बनाने, भाषा सीखने आदि की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए हर माह के आखिरी सप्ताह में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों में 28 से होंगे माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम- पहला कार्यक्रम 28 से 31 अगस्त के बीच होगा। इसके लिए नोडल शिक्षक संकुल का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Read More »

शिक्षिकाओं ने ओपीएस नाम की रचाई हाथों में मेंहदी, की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत अटेवा पेंशन बचाओ मंच की महिला कर्मचारियों ने अपनी हथेलियों पर मेंहदी लगाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली की मांग लिखकर हरियाली तीज का व्रत रखा। वहीं मोर्चा के पुरुष कर्मचारियों ने मातृशक्ति की इस पहल पर उनका अभिवादन करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाओं ने इस बार अपनी मांग को मनवाने का अनोखा तरीका इजाद किया है। हरियाली तीज के शुभ अवसर पर इस बार इन महिला कर्मचारियों ने अपने पिया के नाम की नहीं बल्कि ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली) की मांग को लेकर अपने हाथों में मेंहदी रचाई है। हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर हजारों महिलाओं ने हाथों में ओपीएस बहाली की मांग को लेकर मेंहदी रचाकर सरकार को संदेश देने का काम किया है ताकि सरकार को यह पता चले कि उनके लिए ओपीएस बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए वे वह पीछे नही हटेंगी।

Read More »

राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

कानपुर देहात। ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मूसानगर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें वृहद गौशाला निर्माण, पेयजल, सड़क, शौचालय, विद्युत, आवास आदि प्रमुख रहे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यों में प्रगति लाते हुए शीघ्र कार्यों को कराएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जनता को लाभ अवश्य दिया जाए। बैठक में राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर लोगो के राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।

Read More »