Sunday, November 17, 2024
Breaking News

अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, मांगी देश में अमन-चैन की दुआ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ईद-उल-अजहा की नमाज सोमवार को जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवथा के बीच ईदगाह सहित शहर की अन्य मस्जिदों में अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की बधाई दी।
सुबह सात बजे से ही ईदगाह के साथ ही शहर की अन्य मस्जिदों में नमाज का सिलसिला शुरू हो गया। हजारों लोगों ने एक साथ सजदे में सिर झुकाकर इबादत की। ईदगाह में तकरीर वरिष्ठ मौलाना सफी अहमद काशमी ने की। शहर मुफ्ती तनवीर अहमद काशमी ने ईद की नमाज अदा कराई। जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शम्सी ने नमाज अदा कराई। शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ ने नमाज अदा कराई।

Read More »

अच्छा रिश्ता मिलना समस्या क्यों ?

कहते हैं कि रिश्ते आसमान पर बनते हैं। जमीन पर तो उनका सिर्फ मिलन होता है और इस मिलन को भाग्य में लिखे गए जीवनसाथी को तलाश करने में माता-पिता और निकट संबंधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन आज के इस निरन्तर परिवर्तित युग में यह दायित्व मैरिज ब्यूरो और इन्टरनेट और इलेक्ट्रानिक मीडिया ने उठा लिया है। इतनी सुविधाएं उपलब्ध होने पर भी आज अच्छा रिश्ता मिलना एक गंभीर समस्या बन गया है। आखिर क्या कारण है जिनके चलते अच्छे रिश्तों का अकाल पड़ गया है? आज इसी समस्या के कारण असंख्य अविवाहित लड़कियां विवाह का अरमान लिए प्रौढ़ावस्था में प्रवेश कर जाती हैं। जहां पहुंचकर उन्हें असंख्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है कभी-कभी तो उन्हें विवाहित पुरुष की दूसरी पत्नी बनने की पीड़ा सहनी पड़ती है। इतना ही नहीं कुंवारे होने पर भाई-भावजों के तानों के साथ समाज के व्यंग्य को भी सहना पड़ता है। हमारे समाज में रिश्ते पहले भी हुआ करते थे, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि क्या कारण है कि आज अच्छा रिश्ता मिलना असंभव सा हो गया है ?

Read More »

योग सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन

मथुराः जन सामना संवाददाता। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सप्ताह के चलते जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन एवं आयुष विभाग की जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य विभाग व रेड क्रॉस सोसायटी से समन्वयता द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय कृष्णा नगर मथुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 सी एम मवार (सेवा निवृत्त डेप्युटी डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज) उपस्थित रहे एवं रेड क्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन के साथ ही मैनेजिंग कमेटी के अन्य चिकित्सक सदस्य, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर शिविर का संचालन किया।
शिविर का शुभारंभ अतिथि गण, टीम मेंबर्स का आयुष विभाग पटका द्वारा स्वागत किया गया।

Read More »

मथुरा में अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट को लेकर की शिकायत

♦ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की टीम गठित एक सप्ताह में मांगा जवाब
मथुराः जन सामना संवाददाता। बीमारी के चलते डॉक्टर से परामर्श करने के उपरांत डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट जांच करने के लिए कहा तो बिहारी जी अल्ट्रासाउंड सेंटर कृष्णा नगर में अल्ट्रासाउंड कराया जिनकी रिपोर्ट में यूट्रस के अंदर रसोली बताइए और उस रिपोर्ट को जब डॉक्टर को दिखाया तब डॉक्टर ने दवा देने से इनकार कर दिया और दूसरे संस्थान से रिपोर्ट करने के लिए कहा तब डॉक्टर भावना डायग्नोस्टिक महोली रोड पर दूसरा अल्ट्रासाउंड कराया उसमें यूट्रस सहित रिपोर्ट नॉर्मल आई। जब मरीज को संदेह हुआ तब जिला महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराया उसकी रिपोर्ट भी नार्मल आई। सही चिकित्सा के लिए सी ई सी टी एब्डोमेन जिला चिकित्सालय मथुरा में कराया जिसकी रिपोर्ट भी नॉर्मल आई किसी भी तरह की यूट्रस में प्रॉब्लम नहीं आई।

Read More »

टूटकर गिरा बिजली का तार, मासूम की मौत परिवार के अन्य लोग झुलसे

चन्दौलीः जन सामना संवाददाता। नौगढ़ क्षेत्र के कुबराडीह गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से एक मासूम की जान चली गई वहीं परिवार के अन्य लोग झुलस गये। रिपोर्ट के अनुसार सुबह आठ बजे के आस पर घर की विद्युत सप्लाई के लिए लगा बिजली का तार किसी तरह अचानक गिर गया,जिसकी चपेट में वहीं खेल रहा दो वर्षीय मासूम अनुप्रीत पुत्र अनिल शर्मा आ गया। घटना होते देख बगल में ही काम कर रही उसकी मां प्रभावती देवी तथा चार वर्षीय बहन अंशिका बचाने के क्रम में दौड़ी तो वह भी झुलस गई। परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य नौगढ़ लाया गया जहां चिकित्सक ने अनुप्रीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया गया।

Read More »

आगरा मण्डल में गाड़ियों में भीड़ प्रबंधन पर रोकथाम हेतु ड्राइव का संचालन

आगराः श्याम बिहारी भार्गव। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और गाड़ियों में भीड़ प्रबंधन के लिए मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के नेतृत्व में मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ड्राइव चलाई जा रही है, जिसमें अमित आनन्द द्वारा गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स व अन्य निरीक्षक /स्टाफ द्वारा यात्रियों को ट्रेन में उचित ढंग से सवार होने हेतु गाइड किया जा रहा है, और साथ ही साथ हर मुमकिन सहायता प्रदान की जा रही है। इस मुहिम में रेलवे सुरक्षा बल, इलेक्ट्रिकल, सीएनडब्लू और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निरंतर श्रम कर यात्रियों को बेहतर सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन भीड़ को देखते हुए सभी स्टेशनों और गाड़ियों में स्वच्छ और अच्छा लिनेन, खान-पान की अच्छी सुविधाएँ, गाड़ियों और स्टेशनों पर विद्युत और प्रकाश की सुविधाओं की उचित व्यवस्था की देखरेख हेतु संबंधित अधिकारीयों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं ।
सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि स्टेशन और गाड़ियों में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आरक्षित कोचों में अन्य श्रेणी व प्रतीक्षा सूची वाले यात्री न यात्रा करें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, आगरा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर गाड़ियों के आरक्षित कोचों के निकट रेलवे सुरक्षा बल, वाणिज्य निरीक्षक / पर्यवेक्षक / मुख्य टिकट निरीक्षकों को उपस्थित रहकर इंतजाम को मोनीटर करने के निर्देश दिए गए ।

Read More »

चौकी कृष्णा नगर पर लगाई शरबत की प्याऊ

मथुरा। कोतवाली क्षेत्र स्थित चौकी कृष्णा नगर पर थाना प्रभारी रवि त्यागी व चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर द्वारा भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने का इंतजाम किया है। चौकी के सामने मीठा शरबत रखवा कर आम लोगों और राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की है। इसके लिए कोई बाहरी व्यक्ति तैनात नहीं किया है। बल्कि पुलिसकर्मी ही यहां बारी- बारी लोगों को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। जून के महीने में बढ़ते तापमान की वजह ने गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी के दिनों में कई सामाजिक संगठनों द्वारा प्याऊ खोलना आम बात है, लेकिन पुलिसवालों को ऐसा नेक काम करते कम ही देखा गया है। जून के महीने में बढ़ते तापमान की वजह ने गर्मी बढ़ गई है।

Read More »

अब एआरटीओ के बाद यहां भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम ई रिक्शा चालकों के लिए नया नियम बनाने जा रहा है। अब ई रिक्शा चालकों को एआरटीओ के बाद नगर निगम में भी अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। नगर निगम में रजिस्ट्रेशन के बाद ई रिक्शा को रूट आवंटन होगा। आवंटित रूट पर ही चालक ई रिक्शा चला सकेंगा। नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कई शर्तें भी रखी गई है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह श्रद्धालुओं अथवा यात्रियों के सुविधा और महानगर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दृष्टि से उठाया गया एक सकारात्मक कदम है। इस संबंध में महापौर विनोद अग्रवाल का कहना है कि श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूली जैसी शिकायतें मिल रहीं थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम कुछ कदम उठाने जा रहा है। जिसमें ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के रूट निर्धारण की प्रक्रिया भी शामिल है।

Read More »

गंगा दशहराः श्रद्धालुओं ने यमुना में लगाई आस्था की डुबकी

मथुरा। कान्हा की नगरी में गंगा दशहरा का पर्व मनाया गया। मथुरा, वृंदावन, गोकुल, ब्रह्मांड घाट, चिताहरण महादेव समेत ग्रामीण अंचल में भी श्रद्धालुओं ने यमुना में उद्धार डुबकी लगाई। मंदिरों के दर्शन किए। मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा।
गंगा दशहरा पर यमुना स्नान का सर्वाधिक महत्व विश्राम घाट पर माना जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुना के विश्राम घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान करने पहुंचे। सुबह से दोपहर तक लोगों ने स्नान किया। द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन किए। यमुना के दोनों किनारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वृंदावन में भी देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने स्नान किए। मंदिरों में दर्शन कर पंचकोसी परिक्रमा लगाई। शाम को मंदिरों में फूल बंगला में विराजमान होकर ठाकुर जी ने दर्शन दिए।

Read More »

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा और यमुना में डुबकी

फिरोजाबाद। गंगा दशहरा का पर्व रविवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कोई गंगा स्नान करने गया, तो किसी ने यमुना जी में ही डुबकी लगाई। स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर खरबूज, तरबूज और जलेबी का दान किया। पर्व को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कुछ लोग सोरों गंगा स्नान करने गए, तो कुछ लोगों ने सोफीपुर, चंद्रवाड़, नयाबांस और शंकरपुर के यमुना घाटों पर डुबकी लगाई। स्नान करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। कोई ई-रिक्शा और आटो तो कोई अपने वाहन से पहुंचा। स्नान भले ही यमुना में किया, लेकिन भाव गंगा स्नान का ही रहा। इसलिए डुबकी लगाने से पहले श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के जयकारे लगाए। सोफीपुर में स्नान के बाद किनारे पर स्थित हनुमान मंदिर और शिव मंदिर पर पूजा की। यह क्रम दोपहर 12 बजे तक चलता रहा। घरों में भी स्नान, दान और पूजन हुआ।

Read More »