Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

देवघर दर्शन के लिए रवाना हुआ सैकड़ों कांवरियों का जत्था

महाराजगंज, रायबरेली।  बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए बस से सैकड़ों कांवरियों का जत्था बाबा के दर्शन के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना किया गया। आज महाराजगंज क्षेत्र से मऊ बाजार व अन्य जगहों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सर्व प्रथम मऊ बाजार स्थित ऊंचेश्वर मंदिर में दर्शन किया। तत्पश्चात कांवर लेकर बोल बम के नारों के साथ बस द्वारा प्रस्थान किया। वहीं मऊ बाजार से बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के जत्थे को क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ भोलू सिंह, राजकुमार सिंह उर्फ मोगा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह द्वारा भगवा अंग वस्त्र भेंट कर बाबा धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर राम शरण सिंह, मनोज पाण्डेय, श्याम भवन सिंह, संतबक्श सिंह, विनोद शुक्ला, हरि मौर्य, श्याम सिंह, विशु तिवारी, डिप्टी तिवारी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

(न्यूज रिपोर्ट – नेहा मिश्रा)

Read More »

450ग्राम सोने की हुई चोरी,40ग्राम पीली धातु दिखा बर्रा पुलिस ने किया खुलासा

इंसपेक्टर व चौकी इंचार्ज ने मिलकर लाखों का चोरी हुआ सोना बरामद कर डकारा,लगा आरोप

चोरी का माल खरीदने वाले को पुलिस ने पैसे लेकर छोडा,आरोप

पीड़ित द्वारा पकड़े गए चोरों को भी पुलिस छोडा

पीड़ित के घर से चोरी हुए सोने को आरोपी ने पहन कर बनाया वीड़ियो

आला अधिकारी से शिकायत के बाद दोबारा पकड़ आरोपी को भेजा जेल

कानपुर।बीती 28जून को बर्रा निवासी कौशलेन्द्र सिंह पुत्र राजेश सिंह के घर पर देररात चार चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखो के जेवर चोरी कर फरार हो गये थे। चोरी की पूरी घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची बर्रा चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर चोरों की पहचान कराने मे जुट गये। वही पीड़ित परिवार भी अपने स्तर से जानकारी मे जुट गया।

पीड़ित ने पकड़ा पुलिस ने छोड़ा

आरोप है कि सीसीटीवी से पहचान कर पीड़ित कौशलेंद्र ने स्वयं की मेहनत से चार चोरो में से अमित व रघुराज उर्फ राका नाम के दो चोरों को पकड कर पुलिस को सौंप दिया था। मगर पुलिस ने उन्हे पैसे लेकर छोड़ दिया था।

डीसीपी साउथ से हुई शिकायत तो दोबारा पकड़ा आरोपियों को

कौशलेन्द्र ने आरोप लगाते हुये बताया कि राका नाम के आरोपी को पकड कर पुलिस को सौपा था। उसका एक वीड़ियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा था। जिसमे उसने कान मे जो बाली पहन रखी थी वही कौशलेन्द्र की भाभी की थी। जिसकी पहचान कर कौशलेन्द्र एडीसीपी मनीष सोनकर के आफिस पहुंच कर शिकायत की जिसके बाद बर्रा चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने आरोपी राका को दोबारा पकड़ कर लाये। जिसके पास से चोरी की वह बाली भी बरामद हुई जो कौशलेन्द्र की भाभी की थी।

खुद को फंसता देख बर्रा पुलिस ने रच डाली नीले पर्स की कहानी

कौशलेन्द्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर पकड़े गये आरोपी राका, अमन, व अमित मे से अमित ने आन रिकार्ड बताया था कि उन्होने कौशलेन्द्र के घर से चोरी किये हुये सोने चॉदी के जेवर नवाबगंज स्थित अतुल ज्वैर्ल्स को बेंचा। बावजूद इसके बर्रा इंसपेक्टर दीना नाथ मिश्रा व चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने चोरी का सामान खरीदने वाले अतुल के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की। आरोप है कि पुलिस ने सभीआरोपियों को पैसे लेकर छोड दिया था। मगर खुद को फंसता देख रच डाली नीले पर्स की कहानी।कौशलेन्द्र ने बताया कि कुछ दिन बाद चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने फोन कर जानकारी दी। उनके द्वारा गुप्तचरों की सूचना पर बर्रा हाईवे पर स्थित भोलेश्वर मन्दिर के पास नीला पर्स के साथ एक व्यक्ति को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 40 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जो कि आपका है।

450 ग्राम चोरी हुआ सोना बरामद 40ग्राम

कौशलेन्द्र ने बताया कि बर्रा चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा जबरन उनपर दबाव दे रहे थे कि उनके द्वारा बनाई गई झूठी रिपोर्ट जिसमें के लिएलिखा हुआ था कि पकडे गये चोर के पास से बरामद हुआ 40 ग्राम पीली धातु कौशलेन्द्र के घर की है।

Read More »

युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

सिकंदराराऊ।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और युवती को बरामद कर महिला पुलिस की निगरानी में लिया गया है।पुलिस के अनुसार 19 अगस्त 2020 को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी पुत्री को नामजद अभियुक्त लोकेंद्र पुत्र सुधीर ठाकुर, लोकेंद्र का पिता सुधीर ठाकुर एवं चाचा सुशील कुमार व लल्ला निवासीगण गांव मुगलगढ़ी थाना सिकंदराराऊ हाथरस बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं।

Read More »

3 वर्ष से फरार चल रही महिला गिरफ्तार

सिकन्दराराऊ।निकटवर्ती कस्बा पुरदिलनगर में तीन वर्ष से फरार चल रही महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।चौकी प्रभारी सोनू राजौरा के अनुसार गत 2019 के एक मामले में कस्बा निवासी महिला सुषमा देवी पत्नी अभय कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराए मामले में उल्लेख किया था कि उसके मकान के कूटरचित तरीके से कागजात तैयार कराकर शकुंतला देवी पत्नी सुरेश चंद्र, प्रवीण कुमार निवासी पुरदिलनगर ने मकान पर कब्जा करने की साजिश रची थी।

Read More »

पराग डेयरी गौशाला का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

सासनी। पराग डेयरी में स्थापित निराश्रित अस्थाई गौशाला में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत यथा स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन ने औचक निरीक्षण कर गौवंश को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध कराने तथा नियमित रूप से स्वस्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत केके गौतम ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में लगभग 1700 निराश्रित गौवंश मौजूद हैं। जिनकी देखरेख हेतु 10 कर्मचारी व पशु चिकित्सक तैनात हैं।

Read More »

राणा बेनी माधव बख्श सिंह की २१८ वीं जयंती कार्यक्रम पर शामिल हुए मुख्यमंत्री

➡️ राणा बेनी माधव बख्श सिंह की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

➡️ राणा बेनी माधव बख्श सिंह के नाम पर बनेगा सभागार, सीएम योगी ने किया शिलान्यास 

 

रायबरेली। प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक, अप्रतिम वीर अवध केशरी राना बेनी माधव बख्श सिंह जी की 218 वीं जयंती के अवसर पर भाव समर्पण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम राना बेनी माधव बख्श सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया तत्पश्चात शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राना बेनी माधव के जीवन तथा विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने भाव समर्पण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया तथा राना बेनी माधव की स्मृति में एक सभागार का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने भाव समर्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रथम स्वतंत्रा संग्राम के समय राना बेनी माधव ने लगभग डेढ़ वर्ष तक अंग्रेजों के चंगुल से रायबरेली क्षेत्र को आज़ाद रखा। उन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व ही रायबरेली वासियों को स्वतंत्रता का अहसास करा दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पहली बार 1857 में विदेशी सरकार को जड़ों से उखाड़ फेंकने का युद्ध लड़ा गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की उत्तर प्रदेश से ही शुरुआत हुई थी। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में लड़ाई हो रही थी और अवध में राना बेनी माधव बख्श सिंह ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। उनके साथ वीरा पासी के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, जो कि राना बेनी माधव के साथ युद्ध में शामिल रहे। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करना एक सुखद कार्य है। यह अवध क्षेत्र ऐसे बलिदानियों का ऋणी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को नही भुलाया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह और संसदीय कार्य, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर संजय कुमार सिंह, पशु सेवा के लिए अर्पित यादव, प्रख्यात कवि अनूप अशेष, शमशेर सिंह आदि लोगों को स्मृति चिन्ह व राना बेनी माधव बक्श सिंह की प्रतिमा को देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सदर विधायक अदिति सिंह, विधायक अशोक कुमार, राना बेनी माधव बख्श सिंह आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह, परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर संजय कुमार सिंह, रामदेवपाल सहित मण्डल के आईजी लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम एफआर पूजा मिश्रा, एसडीएम सदर शिखा श्रंखवार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, मो0 राशिद रियाज, इफ्तिेखार अहमद खां आदि सहित राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी पूर्व विधायक राधवेन्द्र प्रताप सिंह एवं ऊंचाहार के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह उर्फ मुन्ना भैया आदि अधिकारी व जनपद सहित अन्य जनपदों के पुलिस कर्मी व अधिकारी, समाज सेवी भी उपस्थित रहे।

 

Read More »

सीएम के दौरे से पहले ही ध्वस्त हुई विद्युत व्यवस्था

➡️ गड़बड़ी तलाशने में बिजली कर्मचारियों के छूटे पसीने, करीब छः घंटे तक बाधित रही विद्युत आपूर्ति 

रायबरेली। अभी कुछ ही दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। किंतु बिजली विभाग है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा । बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद रायबरेली पहुंचने से पहले ही ऊंचाहार के जमुनापुर उपकेंद्र की विद्युत वितरण व्यवस्था ध्वस्त हो गई। विद्युत लाइन में गड़बड़ी तलाशने में बिजली कर्मचारियों के पसीने छूट रहें थे। करीब छह घंटे बाद इस उपकेंद्र की आपूर्ति चालू हो पाई थी। बुधवार को जिला मुख्यालय में आयोजित स्वाधीनता सेनानी राना बेनी माधव सिंह की जयंती समारोह में मुख्यमंत्री रायबरेली पहुंच रहे थे। हाल ही में बिजली अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए थे कि बिजली लाइन में गड़बड़ी को अधिकतम एक घंटे के अंदर ठीक किया जाना चाहिए। किंतु बुधवार सुबह पांच बजे से ऊंचाहार के जमुनापुर उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बताया जा रहा था कि उपकेंद्र तक आने वाली 33 केवीए लाइन में खराबी है, किंतु खराबी तलाशने पर मिल नहीं रही थी। इस उपकेंद्र से करीब ढाई लाख की आबादी को बिजली आपूर्ति की जाती है। परिणामस्वरूप प्रातः पांच बजे से पूरी आबादी बिजली के अभाव में परेशान थी।

जिम्मेदार का कहना – 

ऊंचाहार के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि कर्मचारियों की टीम को लाइन ठीक करने के लिए लगाया गया था किंतु खराबी का पता नहीं चल पा रहा था। काफी मशक्कत के बाद करीब 11 बजे बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाई है।

Read More »

नरेश हीरो में कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान हो रहे वाहन स्वामी

(एजेंसी का मैनेजर वाहन मालिकों को ही ठहरा रहा जिम्मेदार)

(HSRP नंबर प्लेट में फिटमेंट चार्ज जुड़ा होने के बावजूद वाहनों में नहीं की जा रही फिटिंग)

रायबरेली।  नई और पुरानी सभी प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट की अनिवार्यता ने वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ा दी है। खास बात है कि ग्रामीण क्षेत्र के वाहन मालिकों को इस समस्या का सामना अधिक करना पड़ रहा है। मजदूरों के लिए यह खर्च काफी कष्टदायक है परंतु परिवहन विभाग और शहर की मोटरसाइकिल एजेंसियों के बनाए नियमों को तानाशाही के चलते वह मजबूर हैं।

ऑटो मोबाइल एजेंसी में विभाग का मनमाना रवैया – 

आज बुधवार की सुबह एक दैनिक मजदूर अपनी नौकरी छोड़कर ऊंचाहार के एक गांव से निकलकर चालीस किलोमीटर दूर रायबरेली शहर में रतापुर चौराहा के नजदीक खुले नरेश ऑटो मोबाइल एजेंसी में अपने दोपहिया वाहन की हाईसिक्योरिटी प्लेट लगवाने के लिए गया था। वाहन मालिक ने बताया कि नरेश ऑटो मोबाइल में जब वह अपने वाहन की नंबर प्लेट लेने पहुंचा तो पहले वहां के कर्मचारी ने उसकी मोटरसाइकिल और उसके कागज को देखा, फिर उसके हांथ में उसकी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट थमा दी। वाहन मालिक ने जब वहां के कर्मचारी से उसके वाहन में नंबर प्लेट लगाने की बात कही, तब वहां के कर्मचारी ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। वाहन मालिक का कहना है नंबर प्लेट अप्लाई के दौरान जो फीस कटी थी उसमें फिटमेंट का चार्ज भी ले लिया गया था, तो आखिर किस वजह से नरेश ऑटो मोबाइल एजेंसी के कर्मचारियों ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। एजेंसी के अंदर उसकी मोटरसाइकिल में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्यों नहीं फिट की गई जबकि अप्लाई करने के बाद मिलने वाली रसीद पर भी नियम और शर्तें लिखी हैं तो आखिर नरेश ऑटो मोबाइल एजेंसी इसका उल्लंघन क्यों कर रही है।

क्या कहते हैं एजेंसी के मैनेजर –

उपरोक्त के संबंध में जब रायबरेली शहर के रतापुर चौराहा स्थित नरेश ऑटो मोबाइल के मैनेजर विशाल शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने वाहन मालिक को ही गलत ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि हम वाहन मालिकों की गाड़ी देखकर ही नंबर प्लेट दे देते हैं और उन्हें एजेंसी के पीछे की तरफ जाकर सर्विस सेंटर में फिट कराने के लिए बोल देते हैं। अब वह लोग चोरी करते हैं तो हम क्या करें।

समस्या का हल निकालने की जरूरत –

अब उपरोक्त जैसी परिस्थितियों में नरेश ऑटो मोबाइल के कर्मचारियों/मैनेजर को कौन समझाएगा कि जो मजदूर अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए करीब 350 रुपए अनुमानित राशि जीएसटी सहित खर्च कर सकता है,अपनी दैनिक मजदूरी छोड़कर एजेंसी के चक्कर लगा सकता है और अस्सी किलोमीटर मोटरसाइकिल से आने जाने के लिए पेट्रोल भी खर्च कर सकता है वह मजदूर या आम आदमी एजेंसी में थोड़ी देर समय और क्यों नहीं व्यतीत कर सकता.? यदि सर्विस सेंटर से ही वाहन मालिकों को नंबर प्लेट दी जाए और वहीं से फिटिंग भी कर दी जाए तो उपरोक्त समस्या का समाधान हो जाए। ध्यान देने की बात यही है कि एजेंसी के मैनेजर ने अपने विभाग की कमियों को न स्वीकार कर सारी गलती वाहन मालिक की ही निकाल दी।

Read More »

डीएम ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर व मनरेगा पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण

(डीएम ने मापांकन पुस्तिका पर तिथि अंकित न होने पर अवर अभियन्ता को लगाई फटकार) 

रायबरेली।  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने महराजगंज में तहसील दिवस के सम्पन्न होने के उपरान्त विकास खण्ड अमावां की ग्राम पंचायत पहरेमऊ में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तथा ग्राम पंचायत बघेल में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया है। अमृत सरोवर पहरेमऊ में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपायुक्त (श्रम रोजगार) से अमृत सरोवर की जानकारी ली। अधिकारी द्वारा बताया कि इस कार्य की प्राक्कलित लागत रुपए 18.37 लाख है। अमृत सरोवर के तहत तालाब के अन्दर अधूरी खुदाई के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि खुदाई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने तालाब के भीटे पर निर्माणाधीन पाथवे तथा फेन्सिंग का कार्य देखा गया। पाथवे के किनारे जुड़ाई की गयी ईटों तथा मसाले की जाँच की गयी एवं मसाला गुणवत्तापूर्ण न पाये जाने पर अवर अभियन्ता तथा तकनीकी सहायक को कठोर चेतावनी दी गयी। मौके पर कार्य की पत्रावली व मस्टरोल तथा मापांकन पुस्तिका को मंगा कर देखा गया। मापांकन पुस्तिका पर तिथि अंकित न होने पर अवर अभियन्ता को फटकार लगायी। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी अमावां को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय से अमृत सरोवर को गुणवत्ता परक ढंग से पूर्ण कराया जाये।

इसी दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बघेल में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्य की प्राक्कलित लागत रूपए 16.34 लाख हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापरक ढंग से पाथवे का निर्माण कराया जाये। पार्क निर्माण के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता परक एवं बड़े प्रजाति के शोभाकार पौधे सुनियोजित ढंग से लगाये जाये तथा बागवानी विशेषज्ञों से पौध रोपण हेतु दिशा निर्देश दिये गये तथा शोभाकार पौधे लगाये जाये एवं रात्रि में प्रकाश हेतु सोलर लाइट लगवाई जाये। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार उपायुक्त (श्रम रोजगार) जीपी कुशवाहा, उप जिलाधिकारी महराजगंज, खण्ड विकास अधिकारी अमावां तथा कार्यों से सम्बन्धित समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी निरीक्षण स्थल पर उपस्थित रहे।

Read More »

24 को अमर सेनानी राणा बेनी माधव बख्श की 218 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

रायबरेली।  अवध क्षेत्र को अंग्रेजों से 18 महीने तक मुक्त रखने वाले अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श की 218वीं जयंती 24 अगस्त को जनपद रायबरेली में मनायी जायेगी। राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक इन्द्रेश विक्रम सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को समिति की ओर से सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए द्वारा संचालित ब्लड बैंक में किया जायेगा। वहीं जिला अस्पताल (महिला एंव पुरूष) में फल वितरण संस्था द्वारा कराया जायेगा। वहीं शाम को 218 दीपों द्वारा दीपदान किया जायेगा। 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमर सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे। तत्पश्चात फिरोज गांधी महाविद्यालय स्थित आडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र से अलंकृत योद्वा सुबेदार संजय कुमार को राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मृति शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वहीं साहित्य के क्षेत्र में नवगीतकार अनूप अषेष को शिव बहादुर सिंह भदौरिया स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समाज में सेवा कार्य क्षेत्र में पशुओं की सेवा व इलाज करने के लिए अर्पित यादव को वीरा पासी स्मृति सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में जी मीडिया के मैनेजिंग एडीटर शमशेर सिंह को स्व. दिलीप सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के जाने माने कवि डा० हरिओम पवार विनीत चौहान, वसीम बरेलवी, संयम श्रीवास्तव, मंजर भोपाली व डा० तारिफ अपनी रचना से रसपान करायेंगे। इसके अलावा संस्था की वेबसाइट, वेब पेज एव इंट्राग्राम पेज का मुख्यमंत्री शुभारम्भ करेंगे।

Read More »