Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

गाँधी जयंती के अवसर पर उच्च न्यायालय के अनेक न्यायाधीशों ने लिया भाग

राज्य लोक सेवा अधिकरण, इंदिरा भवन लखनऊ द्वारा गाँधी जयंती/लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अधिकरण परिसर में जयंती मनाकर स्वच्छता पर दिया गया बल कार्यक्रम में मा0 उच्च न्यायालय के अनेक न्यायाधीशों ने लिया भाग
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राज्य लोक सेवा अधिकरण, इंदिरा भवन, लखनऊ द्वारा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अधिकरण परिसर में गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिकरण के उपाध्यक्ष, सदस्यगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना, अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा अधिकरण ने किया। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति डी0के0 उपाध्याय, न्यायमूर्ति ए0आर0 मसूदी, न्यायमूर्ति दिनेश गुप्ता, न्यायमूर्ति एस0 अग्निहोत्री, जयमंगल शर्मा, सदसय (न्याय) ने विचार व्यक्त किया। सुनील शुक्ला एवं साथियों की ओर से संस्कृति निदेशालय के सौजन्य से रामधुन एवं गांधी जी के भजन प्रस्तुत किये।

Read More »

विद्युत बिल से परेशान ग्रामीण चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

वर्ष 2015 में लगवाए गए मीटरों को बदलवाए जाने की मांग
मौहम्मदाबाद के शिव मंदिर पर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2015 में लगवाए गए आरएफ मीटरों को बदलावाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। आरएफ मीटर लगने के बाद ग्रामीणों के बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बढ़े हुए बिलों को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
समाजसेवी आरके प्रजापति का कहना है कि पूर्व में नाॅन इलैक्ट्रीकल्स के मीटरों को उतरवाकर विभाग द्वारा रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) मीटर लगवा दिए। जहां पहले लोगों के घरों का बिल 500 से एक हजार तक आता था। वहीं अब बढ़कर दो से पांच हजार तक पहुंच गया है। ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी आरएफ मीटर लगा दिए गए हैं।

Read More »

गांधी जयंती पर शराब की दुकाने रहेंगी बंद

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि 2 अक्टूबर दिन मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर जनपद की समस्त आबकारी अनुज्ञापन एवं दुकाने यथा थोक एवं फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भांग, मॉडल शॉप्स, सी.एल.6 समिश्र बार आदि आबकारी अनुज्ञापन की शर्तों के अधीन बंद रखी जायेगी। इस बंदी के फलस्वरूप अनुज्ञापियों को किसी भी प्रकार का प्रतिफल अथवा छूट देय नहीं होगी। उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों को इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

गांधी जयंती से पूर्व जनपद में बनाई गई 60 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला

नशा मुक्ति को लेकर विधानसभा में आवाज उठाएंगे शहर विधायक, सड़कों पर जुटा लोगों का हुजूम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गांधी जयंती से पूर्व सुहागनगरी की सड़कों से एक बड़ा संदेश दिया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से मानव श्रंखला का आयोजन किया गया। गुब्बारे छोड़कर शहर विधायक मनीष असीजा और डीएम नेहा शर्मा ने श्रंखला का शुभारंभ किया। इस दौरान नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। विधायक ने नशा मुक्ति को लेकर विधानसभा में आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान काफी संख्या में शहरवासियों के अलावा स्कूली बच्चे और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

शहर में रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ आज से

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में 2 अक्टूबर शाम 7 बजे से शुरु होने जा रही रामलीला महोत्सव की तैयारियों का आज जायजा लेने के लिए संरक्षक रामेश्वर उपाध्याय व संयोजक मुकेश दीक्षित व सह संयोजक सुधीर पचैरी व पुनीत पचौरी, पवन गौतम, संजीव पंडित देवेश रावत रामलीला मैदान में पहुँचे और रामलीला पण्डाल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मंच सजावट में भव्यता लाने के लिए भी कहा।

Read More »

कोमल बाल गुरूकुल में मेयर ने बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउण्डेशन द्वारा संचालित कोमल बाल गुरूकुल पीपल नगर में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हें-मुन्ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर नूतन राठौर रही।
सोमवार कोमल फाउण्डेशन द्वारा संचालित कोमल बाल गुरूकुल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्राओं को नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने बच्चों को पाठ्य सामग्री व विस्कुट वितरित किये। कार्यक्रम में मेयर नूतन राठौर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हम अपने जीवन को शिक्षा के माध्यम से ही बेहतर बना सकते है।

Read More »

दो अक्टूबर को आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः 6 बजे से प्रभात फेरी नगर फिरोजाबाद, शिकोहाबाद टूण्डला, सिरसागंज तथा जसराना के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज समस्त राजकीय भवन अर्ध सरकारी गैर सरकारी कार्यालय संस्थाऐं एवं प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थाओं पर फहराया जाएगा तथा बापू के चित्र का अनावरण माल्यार्पण रामधुन गायन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 9 बजे चिकित्सालयों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुष्ठ रोग निवारण हेतु स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन तथा राजकीय किशोर ग्रह में निरुद्ध किशोरों को वस्त्र व मिष्ठान वितरण किए जायेंगे। मध्यान्ह 12 बजे से क्षेत्रीय गांधी आश्रम शिकोहाबाद में विचार गोष्ठी एवं गांधी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी तथा कुष्ठरोग आश्रम पर कुष्ठ रोगियों को वस्त्र आदि का वितरण किया जाएगा। अपराहन 2 बजे से नगर फिरोजाबाद के निजी चयनित श्रमिक बाहुल्य बस्ती में तथा जिला कारागार में गांधीजी के योगदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Read More »

जी जी आई सी में पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कृषि मशीनीकरण के प्रचार योजना अंतर्गत आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर में तहसील क्षेत्र के हायर सेकेंडरी व इंटरमीडिएट स्कूलों के छात्र-छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी। आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय ’फसल अवशेष ना जलाएं’ पर आशीष कुमार सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के पूर्व विषय की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में तहसील में संचालित विद्यालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में 10 छात्रों एवं 89 छात्राओं कुल 99 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता उपजिलाधिकारी मीनू राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

Read More »

मेला में विशाल संगीत सम्मेलन 3 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 107 वां मेला श्री दाऊजी महाराज में 3 अक्टूबर की रात 9 बजे से आयोजित होने वाले विशाल संगीत सम्मेलन में बाॅलीवुड के जाने माने प्रसिद्ध कलाकार आ रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन हाथरस लोकसभा के सांसद राजेश दिवाकर द्वारा किया जायेगा। संगीत सम्मेलन में जनता को बाॅलीवुड की मशहूर हस्तियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
उक्त जानकारी आज अलीगढ रोड पर राधे गार्डन में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यक्रम संयोजक सोनवीर चौधरी ने देते हुए बताया कि दाऊजी मेले में आयोजित होने वाला संगीत सम्मेलन इस वर्ष विशाल एवं ऐतिहासिक होगा जिसमें मुम्बई के बाॅलीवुड कलाकार प्रमुख रूप से फिल्म अभिनेत्री कायनात अरोडा (फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती, फरार, खट्टा मीठा एवं अन्य) में अभिनय कर चुकी हैं जो कि संगीत सम्मेलन में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने आ रही हैं। इनके साथ इण्डियन आइडल की फाइनलिस्ट अंकित मिश्रा (बाॅलीवुुड पाॅप सिंगर) तथा रातों रात फेमस हुए डब्बू अंकल (संजीव श्रीवास्तव) भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने व अपना गोविंदा वाला प्रसिद्ध डांस दिखाने संगीत सम्मेलन में आ रहे हैं। इनके साथ ही बाॅलीवुड के प्रसिद्ध गायक रंजीत रंधावा (पंजाबी सिंगर), विकल्प मेहता (जूनियर अक्षय कुमार) जो कई रिएलिटी शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं वे भी संगीत सम्मेलन कार्यक्रम में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।

Read More »

गंगा-जमुनी मुशायरा हुआ रिकार्ड तोड़ सफल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के पण्डाल में आयोजित इस बार अखिल भारतीय गंगा-जमुनी मुशायरा की सफलता ने इतिहास बनाया है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य, कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, अपर जिला जज रहे वी. डी. नकवी, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया तथा दीप प्रज्जवलन एवं शमां रोशन भी संयुक्त रूप से की। अध्यक्षता वी. डी. नकवी ने की। मां शारदे के छविचित्र पर माल्यार्पण कर कवयित्री रूबिया खान ने मां शारदे की वन्दना की तो वही शिवम कुमार आजाद ने नाते पाक से मुशायरे का आगाज किया। कार्यक्रम ने शुरू से ही ऊंचाईयों को छूना शुरू कर दिया था।

Read More »