Saturday, November 2, 2024
Breaking News

पत्नी ने अपने प्रेमी के मिलकर कर दी पति की हत्या

कानपुर नगरः अवनीश सिंह। नौबस्ता थानाक्षेत्र निवासी मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी। यह खुलासा तब हुआ जब मेडिकल स्टोर संचालक के पिता ने थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई और पुलिस ने गहराई से छानबीन की। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी को जेल भेज दिया और बच्चों को परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार को एडीसीपी अंकिता शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि नौबस्ता थाना क्षेत्र निवासी मेडिकल स्टोर संचालक प्रतीक शर्मा 6 मार्च को अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ अयोध्या अपनी ससुराल गए थे। 12 मार्च को प्रतीक की पत्नी अपने बच्चों को साथ लेकर ससुराल लौटी तो परिजनों ने बहू से प्रतीक के बारे में पूंछा तो जिस पर उसने परिजनों को बताया कि प्रतीक की गाड़ी बाराबंकी में खराब हो गई है। दो-तीन दिन बाद आयेंगे। इस बीच परिजनों द्वारा लगातार प्रतीक के नम्बर पर सम्पर्क किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हुअ। 16 मार्च को वह अपने बच्चे को दवा दिलाने की बात परिजनों से कहकर ससुराल से चली गई। दो तीन दिन तक बेटे व बहू से सम्पर्क न होने के चलते परिजनों ने 21 मार्च को प्रतीक व बच्चों की गुमशुदगी की तहरीर थाना नौबस्ता में दी।

Read More »

किसान के बेटे ने यूपीएससी एग्जाम पास कर किया नाम रोशन

कानपुर: अवनीश सिंह। लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किये गये। अभ्यर्थियों ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। कानपुर के गंभीरपुर गांव के किसान के बेटे भानु प्रताप सिंह ने परिवार का नाम रोशन किया है। भानु प्रताप के कानपुर आते ही ग्रामवासियों ने भानु प्रताप को गर्मजोशी से स्वागत किया भानु ने सभी का आशीर्वाद लिया और घर जाने से पहले फत्तेपुर ग्राम स्थित नित्येश्वर मंदिर में दर्शन किए ।
भानु प्रताप के पिता का नाम त्रिभुवन सिंह जो पेशे से किसान है और माता कमलेश सिंह गृहणी है। भानु प्रताप तीन भाई दो बहन है। भानु ने 2009 में हाईस्कूल किया। 2012 में इंटर की परीक्षा पास की पहले सेना में जाने के प्रयास करते रहे असफलता हाथ लगी लेकिन प्रयास निरंतर जारी रखा उसके बाद अपना रास्ता सिविल सर्विसेज की तरफ मोड़ दिया।

Read More »

अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान प्रबंधन ने पोस्ट की कैंसर के लक्षण और बचाव की जानकारी

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। मिली जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान रायबरेली में इसी सप्ताह से कैंसर के इलाज की सुविधा शुरू की जाएंगी। इसी के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान प्रबंधन ने ट्विटर पर कैंसर के लक्षण और बचाव की जानकारी साझा करते हुए पोस्ट की।
कैंसर रोगियों को तरह-तरह के शारीरिक लक्षण होते हैं, जैसे कि दर्द, सांस फूलना, खून का रिसाव, पेशाब करने में तकलीफ, दस्त, पानी की कमी हो जाना, बेसुधी, थकान, भोजन निगलने में असमर्थता, नींद ना आना, चिंता, डिप्रेशन इत्यादि। इसके साथ-साथ उनको मानसिक परेशानियां भी होने लगती हैं।
इसलिए, कैंसर से जूझ रहे मरीजों को कैंसर का पता लगने पर जितना जल्द हो सके पैलिएटिव केयर के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए। जो मेंटल हेल्थ को ठीक रखने में बेहद मददगार है। आमतौर पर कैंसर स्पेशलिस्ट का फोकस कैंसर को जड़ से ठीक करने या कंट्रोल करने के कारण, केवल शरीर पर ही होता है और मानसिक परेशानियों को नजर अंदाज कर दिया जाता है।

Read More »

हंस वाहिनी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हंस वाहिनी इंटर कॉलेज हिमायूँपुर में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। बुधवार को हंस वाहिनी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, मतदान संबंधी पोस्टर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। स्वीप ब्रांड एम्बेसडर डॉ संध्या द्विवेदी, दिनेश राजा ने छात्र-छात्राओं को देश के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, निष्पक्ष और निर्भीक होकर चुनाव कराने में पूर्ण सहयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आरवी शर्मा, शिक्षक धीरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, हेतराम, नितिन कुमार, अजय यादव, रमाकांत वर्मा, रंजीत सिंह, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Read More »

मतदाता होने पर करें गर्व महसूसः हिमांशु शर्मा

फिरोजाबाद। बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभव नगर में चौपाल लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभव नगर में चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही लोगों लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है। इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें।

Read More »

धूमधाम से मनाई गई सन्त सुन्दर दास जयन्ती

मथुरा। रामनवमी के शुभ अवसर पर खंडेलवाल महिला मंडल के द्वारा सत्यनारायण जी की बगीची भूतेश्वर पर शिरोमणि संत सुंदर दास जी की 428 वी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का प्रारंभ सुंदर दास जी की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर और माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक राज खंडेलवाल ने बताया कि संत सुंदर दास अष्टछाप के कवियों में है। उनके करीब 410 ग्रंथ लिखित है और इनके ऊपर अभी पिछले साल ही उप राष्ट्रपति महोदय ने 2रू की डाकटिकट भी जारी की है। संत सुंदर दास जी का जन्म दोसा जिले में हुआ था अभी हाल ही में अनूप जलोटा जी और अनीता तांम्वी के द्वारा संत चालीसा का भी विमोचन किया गया है।

Read More »

हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, धूप में तप पर बैठे रहे पक्षकार

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि प्रयागराज हाईकोर्ट में बहुत लंबी बहस चली, जिसमें हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष अधिवक्ताओं के मध्य में बहस हुई। मंगलवार को सूट नंबर एक पर हिंदू पक्षकार के अधिवकताओं की तरफ से बहस हुई और सूट नंबर एक में 7 रूल 11 पर अपना जवाब दिया गया। हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने बताया कि पिछली डेट पर न्यायालय में मुस्लिम पक्ष की तरफ से बहस पूरी हो चुकी थी। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सेवन रूल इलेवन के तहत यह मुकदमा चलने योग्य नहीं है, लेकिन हिंदू पक्ष कहना है कि यहां पर अतिक्रमण की भूमि है और इस जमीन पर पहले भी केस चल चुके हैं, इसलिए यह मुकदमा चलने योग्य है, उन्होंने कहा कि न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुना, सुनने के बाद में 22 अप्रैल की डेट लगा दी है।

Read More »

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

 

कमल नैन नारंगः गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस नेताओं ने गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अखिलेश यादव ने कहा कि एनडीए को पीडीए हराने जा रहा है। राहुल ने कहा कि आज सारा पैसा 20-25 लोगों के पास है। गरीबी पर चोट करना जरूरी है। आज किसान फसलों के सही दाम मांग रहे हैं। पेपर लीक के लिए हम कानून लेकर आएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है। पश्चिम से जो हवा चल रही है, वह पूरे देश के माहौल को बदलने जा रही है। इस बार बीजेपी को गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक I.N.D.I.A गठबंधन खत्म कर देगा। बीजेपी की हर बात झूठी निकली, ना किसान की आय दोगुनी हुई, ना नौजवान को रोजगार मिला।

Read More »

श्रीराम प्रजापति ने खेत बेचकर करवाया मंदिर का निर्माण

फिरोजाबाद। ठारपूठा निवासी श्रीराम प्रजापति ने अपने हिस्से का खेत बेचकर सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक मन्दिर का निर्माण कराया है। जिसका उद्घाटन महापौर कामिनी राठौर ने फीता काटकर किया। ब्राह्मणों द्वारा वेद मंत्रो के साथ मंदिर प्रांगण में बाबा जाहरवीर, गुरू गोरख नाथ, काली माता, राम दरबार, राधा रानी, शेरा वाली मां, शिव परिवार, दक्ष प्रजापति, बजरंग बली की प्रतिमाऐं स्थापित कराई। इस मन्दिर के निमार्ण से क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है। इस दौरान सतीश चंद्र प्रजापति, श्रीराम प्रजापति, बेनीराम, भीष्म पाल, इंद्रपाल, किशन लाल, संजय कुमार प्रजापति, कैलाश चंद्र गोला, सर्वेश कुमार, संदीप कुमार, किलोली पहलवान, रामसेवक फौजी, संजू कुमार, श्यामपाल, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

बूथ अध्यक्षों के दम पर लोकसभा चुनाव जीतेगी भाजपा: रजनी तिवारी

फिरोजाबाद। भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन मंगलवार को बैनीवाल गार्डन पर हुआ। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा बूथ अध्यक्ष के दम पर ही चुनाव जीतेगी। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने ​कहा कि निष्ठावान व ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा को हर चुनाव में जीत मिली है। उनके दम पर ही वह हर बूथ पर कमल खिलाने का काम करेंगे। जब हमारा प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ था। तब भी भाजपा कार्यकर्ता पूरे तन, मन और धन से चुनाव की तैया​​रियों में लगा हुआ था। आज जब प्रत्याशी उनके सामने है, वह तब भी मेहनत कर रहा है। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का जोश व उत्साह देख अब हर कोई आश्वस्त हो गया है कि जनता हर बूथ पर कमल का फूल खिलाने जा रही है। लोकसभा चुनाव में ये सभी क्रांतिकारी कार्यकर्ता फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए जुट चुके हैं।

Read More »