Friday, November 15, 2024
Breaking News

एक्स-रे विभाग के सीमित काम होने से मरीज मायूस

चन्दौली। जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में केवल 70 मरीजों के एक्स- रे किये जाने से दूर के मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञातव्य हो कि हड्डी रोग विभाग में प्रतिदिन काफी मरीजों की मौजूदगी रहती है,जहां अधिकांश मरीजों को डाक्टर द्वारा एक्स-रे के लिए भेजा जाता है,जिससे वहां मरीजों की काफी भीड़ जमा हो जाती है,परन्तु पहले पचास अब सत्तर मरीजों का एक्स-रे एक दिन में किये जाने के फरमान से अभी भी मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दूर के मरीजों को एक तो हास्पिटल आने में अक्सर देर हो जाती है वही जब सीमित एक्स-रे के चक्कर में उन्हें झेलना पड़ता है तो उनका दूसरा दिन भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग के ऐसे फरमानों से दूर के मरीज काफी दुखी है,मरीजों का कहना है कि डाक्टर एक दिन में जितने मरीजों को देखें कम से कम उतने एक्स-रे तो हास्पिटल प्रशासन को करा ही देने चाहिए।

Read More »

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया

कानपुर। सूचना विभाग में तैनात लोक कल्याण मित्र शशांक दीक्षित व आकांक्षा सचान द्वारा जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत के निर्देशानुसार मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने व इस निर्वाचन के महापर्व में मतदाता जागरुकता बढ़ाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र की मलिन बस्तियों व हैलट अस्पताल में जागरूकता अभियान चलाया गया।
विकास नगर के ग्रामीण क्षेत्र की मलिन बस्ती जहां पर पिछले चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत लगभग 5-6 प्रतिशत था। लोगों से बात करने के उपरांत लोगों की समस्याओं के बारे में पता चला कि वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण वह वोट डालने से वंचित रह जाते थे, परन्तु इस बार उन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम आ चुका है व उन्हें पर्चियां प्राप्त हो चुकी हैं। लोगों ने चौपाल में अपनी बात को रखा और कहा कि हमारे एक वोट से क्या होगा, इस पर लोक कल्याण मित्रों ने उन्हें समझाया कि जितना बहुमूल्य एक अमीर व्यक्ति का वोट है उतना ही बहुमूल्य एक गरीब का। ‘नजरिया बदलिए, नजारे खुद-ब-खुद बदल जाएंगे।’ इससे लोग प्रभावित हुए और वोट डालने के लिए हामी भरी।
उक्त चौपाल से प्रेरित होकर लोगो ने मतदान करने की शपथ ली।
वहीं हैलट अस्पताल में उन ग्रामीण मरीजों के बीच जो 2-4 दिनों में अस्पताल से घर जाने वाले थे उनके व उनके घर वालों के बीच मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उन्हें यह बताया गया कि जिस प्रकार स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर के दवाई आवश्यक है ठीक उसी प्रकार देश के विकास हेतु मत आवश्यक है। अतः सभी अपने मत का प्रयोग करें व देश के इस महापर्व पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

Read More »

बसपा प्रत्याशी के समर्थन में कानपुर के रमईपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने की सभा

कानपुर, सुनील साहू। आजादी के बाद केंद्र में कांग्रेस के हाथ सत्ता रही। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही वो सत्ता से बाहर है। वर्तमान में बीजेपी भी केंद्र में जातिवादी, आरएसएस की नीतियों के चलते भी बाहर हो जाएगी। इस बार इनकी कोई नाटकबाजी, जुमलेबाजी नहीं चल पाएगी। इनकी चौकीदारी भी नहीं चल पाएगी। पीएम मोदी ने हर वर्ग के साथ दलितों, आदिवासियों, मुस्लिमों को जो प्रलोभन वाले वादे किए थे.. वो 1 फीसदी पूरे नहीं हुए। बल्कि ये बड़े-बड़े पूंजीवादी लोगों को और अमीर बनाने में जुटे रहे। यूपी की बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, यहां तक खुले जानवर खतों को बर्बाद कर रहे हैं। देश और यूपी में पिछड़ों, दलितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा अधूरा है। ज्यादातर सराकरी काम प्राइवेट कंपनियों से करवाए जा रहे हैं। उच्च समाज की हालत भी बेहद खराब है। नोटबंदी और जीएसटी बिना तैयारी से लागू करने से गरीब परेशान हैं.. और लोग प्रभावित हुए हैं। सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं.. जिससे आतंकवाद बढ़ रहा है और हमारे जवान अधिक शहीद हो रहे हैं।

Read More »

हजारों साल तक याद किये जायेंगे छत्रपति शाहू जी महाराज: विजय सिंह निरंजन

कानपुर। कोल्हापुर नरेश छत्रपति शाहू जी महाराज को ‘राजर्षि’ पद दिये जाने के शताब्दी समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में मुख्य अतिथि के रूप रहना था किन्तु अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण कार्यक्रम में नहीं आ सके किन्तु उन्होंने अपना एक वीडियो संदेश भेजकर कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में न पहुंचने का मुझे बहुत दुःख है। मैं स्वयं कोल्हापुर से हूँ इस लिये मुझे छत्रपति शाहू जी महाराज के विचारों एवं राजघराने से बहुत लगाव है। उन्होंने एक समाज का नेतृत्व नहीं किया बल्कि सर्वसमाज के उत्थान के लिए बड़े बड़े काम किये छत्रपति शाहू जी महाराज हजारों हजार साल तक समाज को दिये गए अपने योगदान के लिए याद किये जाएंगे। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रेक्षागार में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यवक्ता महाराष्ट्र से आये हुये मशहूर साहित्यकार डॉ0 सुनील कुमार लावटे ने अपने सम्बोधन में बताया कि जब कोई राजा अपने अनुभव और समाज के प्रति किये गये अपने उन्नतिशील कार्यों से ऋषि पद के योग्य बन जाता है तो उसे राजर्षि की उपाधि से सम्मानित किया जाता था। छत्रपति शाहू जी महाराज को ‘राजर्षि’ सम्मान से सौ वर्षों पूर्व इसी कानपुर के फूलबाग में 21 अप्रैल 1919 को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा के 13वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित किया गया था। सी एस जे एम यू की कुलपति प्रो0 नीलिमा गुप्ता ने यह गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय का नाम छत्रपति शाहू जी के नाम से है।

Read More »

फायर ब्रिगेड टीम द्वारा लोगों को आग से बचाव के तरीके बताकर जागरुक किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज शुक्रवार को शोभन मंदिर एवं तहसील क्षेत्र के सभी चौराहों एवं छोटे बड़े कस्बों में जगह जगह पर कैंप लगाकर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा लोगों को आग से बचाव के तरीके बताकर जागरुक करने का काम किया गया। वहीं किसानों को भी अपनी फसलों को आग से बचाने के तरीके बताए गए तथा अग्नि सचेतक योजना की पुस्तक भी लोगों को वितरित की गयीं।
बताते चलें कि वर्ष 1944 में मुंबई में भारतीय सेना की विस्फोटक सामग्री से भरा पानी का एक जहाज अचानक आग लग जाने से खाक हो गया था उक्त जहाज की आग बुझाने के प्रयास में फायर ब्रिगेड टीम के करीब 66 कर्मी शहीद हो गए थे। उन्हीं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की याद में 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन दिवस एवं अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा शोभन आश्रम में कैंप लगाकर भारी तादाद में आने वाले श्रद्धालु भक्तों दुकानदारों व्यापारियों एवं आम जनता को अग्नि सुरक्षा एवं जीवन रक्षा के उपाय बताए गए। फायर ब्रिगेड टीम के आईएफएम जय सिंह जादौन ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि दुर्घटना के तीन निशान लापरवाही भूल और अज्ञान।

Read More »

समस्त पोलिंग स्टेशनों में समस्त व्यवस्था पूर्ण कराने के सम्बंध में डीएम ने की बैठक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त पोलिंग स्टेशनों के परिसर में ईंट पत्थर आदि न रहे इस हेतु निरीक्षण कर यदि हो तो तत्काल हटाया जाये। समस्त विद्यालयों के प्राचार्य, सम्बन्धित प्रभारी का नाम मोबाइल नम्बर की सूची रहे ताकि कोई भी समस्या यदि व्यवस्था को लेकर हो तो तत्काल सम्पर्क कर करायी जा सकें। समस्त पोलिंग स्टेशनों में 18x 18 के टेन्ट प्रत्येक दशा में 27 अप्रैल रात्रि या 28 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक लग ही जाये, समस्त एआरओ के पास उन टेन्ट लगाने वालों के नाम,  मोबाइल नम्बर की सूची भी रहें। जितने मतदान बूथों को आदर्श बूथ बनाये जा रहे है, उन सभी मे मतदाओं के बैठने की व्यवस्था, सेल्फी प्वाइंट, ठण्डा पानी, शौचालय, कक्षों में पंखे, पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था समस्त पोलिंग स्टेशनों में रहे।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्टेट सभागार में जनपद के समस्त पोलिंग स्टेशनों में समस्त व्यवस्था पूर्ण कराने के सम्बंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों दिये।

Read More »

आईएन जहाज चीन के किंगदाओ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग लेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आईएन जहाज कोलकाता और शक्ति पीएलए (नौसेना) के 70वें वर्षगांठ समारोहों के एक हिस्से के रूप में अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग लेने के लिए 21 अप्रैल 2019 को चीन के किंगदाओ में पहुँचने का कार्यक्रम है। अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) नौसेना जहाजों, विमानों एवं पनडुब्बियों का एक परेड है और इसका आयोजन राष्ट्रों द्वारा सदभावना को बढ़ावा देने, सहयोग को मजबूत बनाने और उनकी संगठनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। आईएफआर विश्व की नौसेनाओं के लिए उनकी क्षमता और स्वदेशी जहाज डिजाइन तथा जहाज निर्माण क्षमताओं को एक वैश्विक/अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में प्रदर्शित करने के एक आदर्श मंच का भी काम करती है। भारत द्वारा फरवरी 2016 में विशाखापट्टनम आयोजित दूसरे आईएफआर में लगभग 100 जंगी जहाजों के साथ 50 नौसेनाओं की शानदार भागीदारी देखी गई थी।
किंगदाओ में आईएफआर में भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व स्वदेशी रूप से निर्मित स्टेलथ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोलकाता और फ्लीट स्पोर्ट जहाज आईएनएस शक्ति द्वारा किया जायेगा।

Read More »

महिलाओं की वित्तीय साक्षरता देश के भाग्य में बदलाव ला सकती है

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने जोर देकर कहा कि जब तक कि महिलाओं को हर क्षेत्र में समान हितधारकों के रूप में शामिल नहीं किया जाता राष्ट्र की प्रगति में तेजी नहीं आ सकती। उन्होंने राज्य एवं केंद्र की सरकारों, गैर-सरकारी संगठनों और मुख्य रूप सिविल सोसायटी से वित्तीय प्रबंधन पर महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया।
आज हैदराबाद में वोडाफोन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन आयोजित वित्तीय साक्षरता के जरिये महिलाओं के सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने वित्तीय साक्षरता के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाने पर अधिक जोर देने की अपील की। उन्होंने कहा कि “महिलाओं को प्रगति में समान साझेदार बनाने का कार्य अनिवार्य रूप से उन्हें स्वतंत्र बनाने तथा आर्थिक मसलों से निपटने में उन्हें सशक्त बनाने के द्वारा आरंभ किया जाना चाहिए।“

Read More »

अपने फ्रेंचाइजी पार्टनर्स की तलाश में जुटा कबाड़ ऑनलाइन डॉट कॉम

मध्यप्रदेश में कबाड़ ऑनलाइन डॉट कॉम का फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने का सुनहरा अवसर
– तमाम शहरों से मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया
– राज्य के अन्य शहरों में फ्रेंचाइजी पार्टनर्स की तलाश
– करें संस्था के ब्रांड और काम करने के तरीकों का इस्तेमाल
भोपाल, जन सामना ब्यूरो। भोपालः मध्यप्रदेश के इंदौर सहित अन्य शहरों के तमाम घरों को कबाड़ मुक्त बनाने के बाद कबाड़ ऑनलाइन डॉट कॉम अब राज्य के लगभग सभी शहरों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है। महज दो महीनों के सीमित समय में ही प्रदेशवासियों से अविश्वसनीय प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद कबाड़ ऑनलाइन अब राज्यभर में अपने फ्रेंचाइजी पार्टनर्स की तलाश कर रहा है। संस्था राज्य के विभिन्न छोटे-बड़े शहरों में इच्छुक उम्मीदवारों के समक्ष फ्रेंचाइजी विकल्प पेश कर रही है।
पार्टनर बनने के लिए संस्था के साथ एक अनुबंध करना होगा, जिसके बाद पार्टनर्स कबाड़ ऑनलाइन ब्रांड के नाम का प्रयोग करके अपने सम्बंधित शहर में इसकी शाखा की शुरुआत कर सकते हैं। ख़ास बात यह है कि कबाड़ ऑनलाइन का फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के लिए आपको बेहद न्यूनतम शुल्क अदा करना होगा। एक बार संस्था का पार्टनर बनने के बाद पार्टनर्स संस्था के ब्रांड, व्यापार करने के तरीके, उसके द्वारा किये गए निर्धारित मूल्य एवं तकनीकी आदि का इस्तेमाल कर सकते है। 

Read More »

दिनेश चन्द्र खरे कायस्थ सिन्डीकेट के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रबुद्ध कायस्थ बन्धुओं ने दी बधाईयां
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। इन्दिरा नगर निवासी दिनेश चन्द्र खरे को ‘‘कायस्थ सिन्डीकेट’’ का उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कायस्थ सिन्डीकेट के राष्ट्रीय महासचिव अमृत सिन्हा ने  दिनेश चन्द्र खरे को नियुक्त करते हुए कहा है कि भविष्य में भी आप कायस्थ समाज के लिए और अधिक ईमानदारी और पूर्ण लगन से कार्य करेंगे।
दिनेश चन्द्र खरे पिछले कई वर्षों से कायस्थ समाज के उत्थान हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर अपने सामाजिक सेवा समाज को प्रदान कर रहे थे। श्री खरे कायस्थ समाज कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर रहे हैं।
श्री खरे के नेतृत्व में अभी कुछ समय पूर्व कायस्थ परिचय सम्मेलन का लखनऊ शहर में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कायस्थ सिन्डीकेट का प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश चन्द्र खरे को नियुक्त किये जाने पर कायस्थ समाज में हर्ष की लहर है।

Read More »