पहले भी पकडी जा चुकी है नकली नोटों की खेप
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। फिरोजाबाद में पुलिस से छिपकर नकली नोट बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने मामले का भंडाफोड करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है वहीं एक आरोपी मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने एक लाख 37 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। एक आरोपी भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
एसएसपी डाॅ. मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन की ओर माल गोदाम रोड पर चार लोग लाल रंग की वेगनआर कार में बैठे हैं। उनके पास ककाफी मात्रा मेें नकली नोट हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना दक्षिण की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को घेर लिया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड लिया जबकि एक आरोपी मौका पाकर भाग निकला। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से एक लाख 37 हजार रूपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो हजार के 68 नोट कुल एक लाख 36 हजार और 50 के 20 नोट बरामद हुए हैं।
ट्रेन में टीईटी को जुर्माना वसूलना पड़ा भारी
युवकों ने की फायरिंगःअफरा-तफरीः 2 दबोचे
मुरसान, जन सामना ब्यूरो। मथुरा से कासगंज जा रही ट्रेन में 2 युवकों को बिना टिकट पकडने पर उनसे जुर्माना वसूलना टिकट परीक्षकों को भारी पड गया और कस्बा स्थित स्टेशन पर उतरते ही 2 युवकों पर रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई तथा यात्रियों व पुलिस के प्रयासों से दोनों युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है आज सुबह मथुरा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन मथुरा कैंट से कासगंज जा रही थी तथा ट्रेन में टिकट परीक्षक (टीईटी) इन्द्राज मीणा मथुरा छावनी अपने 2 अन्य साथी टीईटी के साथ ट्रेन में टिकट चैकिंग कर रहे थे तभी उन्हें ट्रेन में 2 युवक बिना टिकट मिले जिस पर उन्होंने उनसे जुर्माना मांगा तो उक्त युवक ना नुकर करने लगे लेकिन यात्रियों के समझाने पर युवकों ने जुर्माना दे दिया लेकिन आरोप है युवकों ने टीईटी इन्द्राज मीणा को मुरसान स्टेशन पर उतरने के बाद जान से मारने की धमकी दी।
कानऊ में बुजुर्ग की हत्याः सनसनी
हसायन, जन सामना संवाददाता थाना क्षेत्र के गांव कानऊ में बीती रात्रि को गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिशवश एक बुजुर्ग व्यक्ति को घर में से खींचकर व उसकी पीट-पीटकर तथा गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। पुलिस हत्या को अभी संदिग्ध तरीके से मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कार्यवाही करने की बात कर रही है।
बताते हैं थाना क्षेत्र के गांव कानऊ में आरोप है कि बीती रात्रि को गांव के ही कुछ दबंगो द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर करीब 70 वर्षीय वृद्ध रामपाल पुत्र टीकम सिंह को घर से खींचकर घर के बाहर लाकर पीट पीट कर व गला दबाकर हत्या कर दी गई। जब घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो मृतक के परिजनों में हड़कम्प मच गया। मृतक की पत्नी व अन्य परिजनो ने दबंगो के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने व दबंगो को संरक्षण देकर बिना किसी कार्यवही किये जाने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गत 23 अक्टूबर को दबंगो ने मृतक के घर मे घुसकर पुत्र के साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी जिसमे मृतक व उसकी पत्नी के हाथ की हड्डी टूट गयी थी।
जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को टिकट देगी भाजपा
भाजपा की निकाय चुनाव प्रभारी ने ली पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
नगर व वार्ड में जानकारी के बाद ही टिकट देने का दिया आश्वासन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को भाजपा की निकाय चुनाव प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को टिकट देगी। नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद की सभी सीट जीतना पार्टी का उद्देश्य रहेगा। इसके लिए नगर व वार्ड में प्रत्याशियों की जांच पडताल की जाएगी।
विद्या संबंर्धिनी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निकाय चुनाव प्रभारी बबिता चैहान ने कहा कि निकाय चुनाव की जीत ही लोकसभा चुनावों का भविष्य तय करेगी। इसलिए निकाय चुनाव पूरी दमदारी से लडाया जाएगा। इन चुनावों में पार्टी किसी प्रकार की कमी नहीं छोडेगी। नगर क्षेत्र के भाजपाइयों को एक जगह बैठकर भूमिका बनानी होगी। निकाय चुनाव तभी जीता जा सकता है जब वोटरों का विश्वास और उनका भरोसा कायम रहे। जनता के बीच जाकर पार्टी पदाधिकारी उनका भरोसा जीतने का काम करें। पार्टी से टिकट मांगने वालों की लंबी लिस्ट को लेकर चुनाव प्रभारी ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरी जांच पडताल करने के बाद ही टिकट बांटने का काम किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को टिकट आरक्षण के आधार पर दी जाएगी। टिकट वितरण से पूर्व कार्यकर्ता का काम और समर्पण की भी जांच की जाएगी। पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट देने का काम करेगी।
लावारिश शवों को दफनाने में आगे रहते थे सरदार अहमद खां
एफएच मेडिकल काॅलेज में जताया गया शोक
टूंडला, जन सामना संवाददाता। लावारिस मय्यत कमेटी के अध्यक्ष व समाजसेवी सरदार अहमद खां के निधन पर एफएच मेडिकल काॅलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया। काॅलेज के वाइस चेयरमैन डाॅ. रिहान फारूक ने कहा कि सरदार अहमद खां मानव सेवा के प्रतीक थे। वह आगे रहकर मानव सेवा का कार्य करते थे। जिला अस्पाताल में आने वाले लावारिश शवो को ले जाकर वह दफनाया करते थे। उनका यह कार्य सराहनीय है। नासिर खान ने कहा कि सरदार अहमद खां जैसे समाज सेवी इस दौर में कम ही मिलते हैं। उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया था।
चार दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ काम
पूर्व अध्यक्ष के समर्थन में अधिवक्ता, बैनामा लेखक, टाइपिस्ट व स्टांप वैंडरों ने कार्य बंद कर की हडताल
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पूर्व बार अध्यक्ष पर मुकदमा होने पर अधिवक्ताओं, बैनामा लेखकों, टाइपिस्टों व स्टांप वैंडरों ने कलम बंद हडताल रख विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने पूर्व बार अध्यक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की।
पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के विरूद्ध पुलिस ने मुुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। तभी से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हडताल कर रहे हैं। शनिवार को अधिवक्ताओं के समर्थन में बैनामा लेखक, टाइपिस्ट व स्टांप वैंडर भी आ गए। उन्होंने भी कलम बंद हडताल की घोषणा कर दी। बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है।
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो तेरे……………..
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पेमेश्वर गेट स्थित छैल बिहारी गेस्ट हाउस में पं. श्याम सुन्दर पाठक के श्रीमुख से कथा वाचन किया गया। कथा व्यास द्वारा आज शानिवार को सुदामा चरित्र, परिक्षित और यदुवंिशयों का संहार कथा का वर्णन किया गया।
छैल बिहारी गेस्ट हाउस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में ग्वालियर से पधारे कथा व्यास पं. श्याम सुन्दर दास ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के प्रति मित्रता थी। हम लोगों को भी उनकी सीख का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुदामा की भगवान श्री कृष्ण के अद्भूम प्रेम के कारण भगवान ने तीनों लोकों को सुदामा के नाम करने का निश्चय कर लिया। लेकिन रूक्कमणी ने उनका हाथ रोक कर कहा है प्रभु आप अपना वैकुण्ठ लोक भी दान कर दोगें। यह कहा का न्याय है। तब उन्होंने रूक्कमणी को समझाते हुए बताया कि जब सुदामा के पास एक चावल था तब उसने हमको बो एक चावल बिना सोंचे दान कर दिया।
गौमूत्र के सेवन से दूर भागता है कैंसर व मानसिक तनाव-यायावर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गोपाष्टमी महोत्सब के उपलक्ष्य में गौशाला परिसर में आयोजित संगोष्ठी में गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओ ने कहा गौ सेवा देव सेवा हैं गौमूत्र के सेवन से मानसिक तथा कैसर जैसी आदि गम्भीर बीमारियाॅ दूर होती है। यमुना सोफीपुर पर गायो के लिए ’’गौसेवा धाम’’ का निर्माण कराया जायेगा
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डा. रामसनेही लाल शर्मा ’यायावर’ ने कहा कि भौतिक युग में हम गाय के महत्व को भूल रहे है। जबकि गाय भारतीय संस्कृति और किसान की रीढ मानी जाती थी। प्रत्येक किसान के दरवाजे पर गाय और बैल बंधे रहते थे जो किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करते थे। उन्होने कहा कि मेरा अनुभव है कि गाय और बैल के महत्व को जब से किसान भूल गया तो उसे आत्म हत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अन्यथा गौवंश के सहारे वह स्वावलम्बी रह कर खेती करता था। डा. यायावर ने कई उदाहरण के साथ बताया कि गाय की सेवा से अनेक बीमारियाॅ समाप्त होती है। वही गोमूत्र से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी समाप्त करने के भी प्रमाण हैं। गाय का पंचगवय से विदेशी डाक्टर ’काऊ थरैपी’ की चिकित्सा कर रहे है। गौमूत्र और गोबर से बंजर खेती भी उपजाऊ हो जाती है। गाय जहाॅ अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही धर्म के दोनो पक्षे के रूप पूरा को करती हैं नई पीढी को गौसेवा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।
मिट्टी के तेल का हुआ आवंटन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया माह अक्टूबर 2017 हेतु मिटटी तेल का आवंटन 888 कि.ली. प्राप्त हुआ है। शासन से प्राप्त होने वाले मिटटी तेल के सापेक्ष माह अक्टूबर, 2017 हेतु कम्पनीवार मिटटी तेल आवंटन क्रम आईओसीलि 564 कि.ली. एवं एचपीसीएल-324 किली का थोक मिटटी तेल प्राप्त हुआ है। उन्हाने बताया कि आईओसीलि मै. बैजनाथ मोहनलाल, फिरोजाबाद को 84 किली, मै प्रभात आयल कं. फिरोजाबाद को 72 किली., मै. सतीश चन्द्र एण्ड कं. फिरोजाबाद को 96 किली., मै. हरीश एण्ड कं. टूण्डला को 72 किली, मै. सम्पतिलाल राजबहादुर, शिकोहाबाद को 72 किली, मै. पंचशील आॅयल कं. शिकोहाबाद को 96 किली., मै. ओम आयल कं. जसराना को 72 किली. एवं एचपीसीएल मै. श्री पतिलाल मुकुट बिहारी लाल फिरोजाबाद को 168 किली, मै. गुप्ता ब्रदर्श फिरोजाबाद को 156 किली।
Read More »ग्राम पंचायतों कोे शत प्रतिशत धनराशि सीधे हस्तान्तरितः जिपंराअ
फिरोजाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया कि 14 वें वित्त आयोग द्वारा विकास कार्यां के सम्पादन हेतु ग्राम पंचायतों कोे शत प्रतिशत धनराशि सीधे हस्तान्तरित की जा रही है। आयोग की संस्तुतियों द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण करते हुए पंचायतो कों विकास कार्य करने के निर्देश दिए गये है।
ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण की प्रक्रिया को ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाने के निदेशक, पंचायतीराज, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में जनपद स्तर पर डिस्ट्रीक्ट रिसोर्स गु्रप (डीआरजी) में प्रत्येक विकास खण्ड हेतु पांच सदस्यों का चयन होना है, जो कि जनपद स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी संगठनो, नेहरू युवा केन्द, एनएसएस फ्रिलान्स कन्सलटेन्ट, टेªनर, विभाग के रिटायर्ड अधिकारी आदि से किया जायेगा। जिसके लिए कम से कम इण्टरमीडिएट तथा न्यूनतम एक वर्ष कार्य अनुभव वांछित है। उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 30 अक्टूवर तक कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी , फिरोजाबाद सेे निर्धारित आवेदन प्रारूप प्राप्त कर सीधे कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।