Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

एसपी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बैंकों में भी की चेकिंग

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बैंक/एटीएम की चेकिंग की गयी तथा बैंक शाखा प्रबन्धकों से वार्ता की गयी व सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुझावों को भी साझा किया गया। इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी जाँच की गयी । इसके साथ ही अग्निपथ योजना के दृष्टिगत शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पैदल गश्त की गयी।इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा जनसेवा केन्द्रों/डाकघरों/बैंक के आसपास चेकिंग करते हुये बैंक/एटीम /डाकघर/जनसेवा केन्द्रों के अन्दर/बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गयी तथा आस-पास खडे वाहनों की भी चेकिंग की गई।

Read More »

बीस लीटर शराब के साथ एक बंदी

खीरों/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस ने बीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत करवाई की गई है ।पुलिस ने क्षेत्र के गांव कलुआ खेड़ा निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है । उसके घर में पुलिस ने दबिश देकर बीस लीटर देशी शराब बरामद की है । इससे पूर्व भी पुलिस उसे आधा दर्जन बार देशी कच्ची शराब बेंचने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी दिनेश कुमार की पत्नी कल्पना 35 वर्ष सोमवार की दोपहर बाद खेतों में धान की रोपाई के लिए बेड़न उखाड़ रही थी।तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह मौके पर ही बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन सीएससी ले आए जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Read More »

जिला जज ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के नेतृत्व में प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश कुमार मगन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली सुमित कुमार द्वारा कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सभी बैरको का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा बंदियों से उनकी अपील तथा विधिक सहायता के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बंदियों की चिकित्सा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था व चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।जिला जज अब्दुल शाहिद ने निर्देश दिए कि जिन बंदियों की कोई मुलाकात नही आती तथा जिनका कोई पैरोकार नहीं है उनकी सूची तैयार कर उनके मुकदमें पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अद्यतन स्थिति प्राप्त करते रहा जाये एवं प्रभावी पैरवी की जाये।

Read More »

हल्दी घाटी स्मृति स्थल से मिलेगी शौर्य की प्रेरणाः कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल

वर्धा। हल्दी घाटी दिवस के अवसर पर रविवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ‘माटी है बलिदान की’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि हल्दी घाटी स्मृति स्थल से युवाओं को शौर्य की प्रेरणा मिलेगी। हल्दी घाटी विजय दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के गालिब सभागार में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर के कुलपति कर्नल एस. एस. सारंगदेवोत एवं कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिकुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल और प्रो. चंद्रकांत रागीट, कुलसचिव कादर नवाज खान मंचासीन उपस्थित थे।
कुलपति प्रो. शुक्ल ने कहा कि आज का दिन शौर्य की माटी का अभिनंदन करने का दिन है । वर्तमान परिस्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि युवा मन को विद्रूप किया जा रहा है। हल्दी घाटी की माटी उनमें देश के प्रति आत्मीयता का भाव जगाने का काम करेगी। उन्होंने मेवाड़ की महान परंपरा और महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में उनके बलिदान को याद करने की जरूरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि मेवाड़ की माटी युवाओं में देश और समाज के अंतिम आदमी के लिए जीने का साहस पैदा करेगी।
जर्नादन राय नागर राजस्घ्थान विद्यापीठ, उदयपुर के कुलपति कर्नल एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि पांच सौ वर्ष बाद भी हल्दी घाटी की माटी का गौरव कायम है। उन्होंने कहा कि वर्धा विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप की चेतक घोड़े के साथ भव्य मूर्ति बनाने का खर्च स्वयं वहन करेंगे।

Read More »

हिंदी विश्वविद्यालय में हल्दी घाटी स्मृति स्थल का हुआ लोकार्पण

वर्धा। हल्दी घाटी दिवस के अवसर पर रविवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में ‘हल्दी घाटी स्मृति स्थल’ का लोकार्पण कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्धा के सांसद रामदास तडस, जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर के कुलपति कर्नल प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत एवं जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा फीता काटकर हल्दी घाटी स्मृति स्थल का लोकार्पण किया गया। मंगलाचरण डॉ. जगदीश नारायण तिवारी ने प्रस्तुत किया।

Read More »

अग्निपथ के विरोध करने के शक में आप कार्यकर्ता को बैठाया थाने में

कानपुर दक्षिण। गुजैनी थाना क्षेत्र निवासी आप कार्यकर्ता धर्मेंद्र वर्मा व नागेन्द्र सिंह को सरकार द्वारा अमल में लाई गई योजना अग्निपथ का विरोध करने के डर से गुजैनी थाना पुलिस ने रात दो बजे थाने में ही नजरबंद किया।
तेरह जिलो में विरोध झेल रही सरकारी योजना, अग्निपथ की वजह से कानपुर शहर का माहौल न बिगड़े जिसकी वजह से गुजैनी थाना इंचार्ज रवि शंकर त्रिपाठी ने आप पार्टी के दोनो कार्यकर्ताओं को गुजैनी थाने में नजरबंद कर लिया था। हालाकि बाद में पता चला कि दोनो कार्यकर्ता वर्षों पहले ही पार्टी छोड़ चुके है पर एहतियातन सुरक्षा के लिहाज से पुलिस द्वारा दोनो कार्यकर्ता को नजरबंद किया गया था।

Read More »

11 दिन बीते फिर भी नहीं खुली लाखों की चोरी

7 जून को दिन में हुई थी लाखों की चोरी, शिक्षिका का घर में हुई तीन ताले तोड़कर चोरी
कामवाली पर जताया था शक, गली में लगे सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्ध लड़की
फिर भी पुलिस की पकड़ से दूर है चोर, सर्विलांस टीम की बताई कमी
कानपुर दक्षिण, अर्पण कश्यप। 11 दिन बीत गये पर आज तक कानपुर कमिश्नरेट की हाईटेक पुलिस नहीं खोल सके लाखों की चोरी का मामला। आपको बताते चले बीती 7 जून को गुजैनी थाना क्षेत्र की निवासी शिक्षिका चाँदनी जो कि गजनेर गिरसी स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में प्रधानाचार्या के पद पर कार्ययत है। वही पति जितेन्द्र कुमार पुत्र अमर सिंह भी पतारा बिधनू में प्राथमिकी विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्ययत है के बंद घर के तीन ताले तोड़कर लगभग आठ लाख चोरी हो गई थी।

Read More »

व्यापार मंडल ने उठाई नॉनवेज दुकानों को हटाने की मांग

अराजकता और गंदगी से फैलने वाली बीमारी से बचाव के लिये उठाई आवाज
बिना लाइसेंस चल रही अवैध दुकानों को हटाने की कि मांग
पुलिस ने बंद कराई दुकाने, गरीब दुकानदार रोड पर
कानपुर दक्षिण। गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा आठ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित बाजपेई ने बताया कि गुजैनी थाना क्षेत्र के विल्स चौराहा, रामगोपाल चौराहा, तात्यातोपे नगर में पड़ने वाले शराब ठेको और उसके आप-पास स्थित कच्चे पके मीट मछली की दुकानों पर खड़े होने वाले नशेबाज लोग अराजकता फैलाते है। साथ ही इन नानवेज की दुकानों से निकलने वाला कचड़ा खाने वाले जानवर वहाँ आने जाने वाले लोगों को कटते है। रोड पर बेतरतीब तरीके से इधर उधर भागते हुये वाहनों से टकरा कर लोगों को चुटहिल करते है। साथ ही ये गंदा कचरा बीमारी भी फैलाता है। जिसकी वजह से बर्रा आठ व्यापार मंडल के सदस्यों ने मिलकर गुजैनी थानाध्यक्ष को इन अवैध बिना लाईसेंस और बिना मानको वाली नानवेज दुकानों को यहाँ से हटाने के लिये लिखित ज्ञापन दिया था। जिस पर गुजैनी थानाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र में पडने वाली सभी नानवेज दुकानों को बंद करा दिया।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस का 18 को रसूलाबाद में होगा आयोजन

कानपुर देहात। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा संशोधित निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी भी जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करेंगी, अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

Read More »