Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बोला हमला

नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिर से हमला बोला, जब जर्मन विदेश मंत्रालय ने संसद से उनकी अयोग्यता पर उनकी टिप्पणी पर निशाना साधा है।
दरअसल जर्मन विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने के यह कहे जाने के बाद विवाद भड़क गया कि राहुल गांधी के मामले में ‘मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत’ लागू होने चाहिए, जिन्हें मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किया गया है। जर्मन विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने भारतीय विपक्षी नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रथम दृष्टया के फैसले और साथ ही उनके संसदीय जनादेश के निलंबन पर ध्यान दिया है। हमारी जानकारी के अनुसार, श्री गांधी इस फैसले के खिलाफ अपील करने की स्थिति में हैं।’
जर्मनी को उम्मीद है कि ‘न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत’ इस मामले में लागू होंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में, अमेरिका ने कहा कि वह राहुल गांधी मामले को देख रहा है और वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर भारत सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।

Read More »

नव दुर्गा अष्टमी पर दुर्गा सप्तशती का किया गया पाठ

ऊंचाहार, रायबरेली। वासंतिक चैत्र नवरात्रि में नव दुर्गा अष्टमी दिवस पर गोकना घाट महादेव मंदिर में प्रथम दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ। जिसमें तहसीलदार ऊंचाहार अजय कुमार गुप्ता की उपस्थित रही। तहसीलदार ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर दुर्गा सप्तशती के पाठ का प्रारंभ किया। नवदुर्गा माता रानी की कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया । इस धार्मिक आयोजन में हरीश चंद गुप्ता खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार भी मौजूद रहे। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि आज प्रथम दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया और कल दिनांक 30 मार्च 2030 को रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।

Read More »

धूमधाम से मनाई चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती

फिरोजाबाद। कल्याण मित्र फाउंडेशन के तत्वावधान में लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन के पास चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ सीपी शाक्य ने फीता काटकर किया। वहीं डॉ एसपी लहरी, स्नेहलता कुशवाह व धर्मेन्द्र प्राचार्या ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार अशोक ने खंड खंड भारता को अखंड किया। उसी प्रकार हमें भी एकता के सूत्र में बंधकर रहना चाहिए। डॉ डीआर वर्मा ने कहा कि सम्राट अशोक का मानना था कि सच्चा व्यक्ति वह है जो धर्मो की भी हर उस बात का सम्मान करता है। जो सम्मान के लायक है। प्रांजलि कुशवाह व डॉ इंद्रपाल सिंह गुर्जर ने सम्राट अशोक के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। जसवीर शाक्य, राजकुमार, प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि सम्राट अशोक की महानता का परिचय हमें भारतीय संविधान सभा द्वारा स्वीकृत राष्ट्रीय चिंह के रूप में अशोक चक्र से ही मिलता है।

Read More »

टेबलेट पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

♦दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में नगर विधायक व एसडीएम सदर ने छात्राओं को बांटे टेबलेट
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में व्यापक सुधार लाने के उद्देश्य से दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में फ्री टैबलेट का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा महाविद्यालय की 29 छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, मनोज कुमार एसडीएम सदर ने परास्नातक की छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। टेबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले उठे। प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने कहा कि उ.प्र के मुख्यममंत्री द्वारा इस योजना के माध्यम से एक करोड़ फ्री टेबलेट देने की घोषणा की गई है। इस योजना के सभी छात्र-छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Read More »

कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे किया सत्याग्रह

फिरोजाबाद। कांग्रेस कमेटी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाला राईन गांधी ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा संविधान को कुचलकर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। एससी-एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संत कुमार ने कहा जिस प्रकार से यह सरकार जन विरोधी कार्य कर रही है।

Read More »

ईट राइट इण्डिया तथा मिलेट ईयर के संबंध में निकाली गई प्रभात फेरी

मथुरा ;श्याम बिहारी भार्गव। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा बीएन पोददार इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल ईट राटइ मेला का आयोजन किया गया तथा मेले में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां भी लगाई गई। प्रातः 09 बजे मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा हरी झण्डी दिखा कर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। प्रभात फेरी बीएन पोददार से लेकर होलीगेट और वापस बीएन पोददार इंटर कॉलेज में समापन हुआ। प्रभात फेरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्कूली छात्र छात्राओं एवं अन्य विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें मोटे अनाज के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट , सहायक आयुक्त खाद्य डॉ0 गौरी शंकर सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
ईट राइट मेला/मिलेट मेला का शुभारम्भ मा0 विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, बल्देव पूरन प्रकाश, मांट राजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा एवं डॉ0 मुकेश आर्यबन्धु द्वारा किया गया।

Read More »

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

संतकबीर नगर। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण 20 बीघा पककर तैयार गेहूं की फसल जलकर खेत में ही नष्ट हो गई। किसानों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना बखीरा थाने को व तहसील प्रशासन को देने के बावजूद दमकल न पहुंचने से काफी नुकसान हुआ है । जिस पर किसानों ने नाराजगी जताई है। बखिरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में सुबह करीब 9रू00 बज कर 30 मिनट पर ग्रामीणों ने देखा कि सिवान से लपटें उठ रही है । मौके पर पहुंचे तो किसानों के होश उड़ गए क्योंकि शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली और खड़ी फसल को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपट विकराल हो गई आनन-फानन में किसानों ने पंपिंग सेट व अन्य माध्यम से घंटों मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड न पहुंचने से किसानों ने आक्रोश जताया।

Read More »

विधानसभा के कई गांवों में भाकपा माले ने किया पुतला दहन

♦आमरण अनशन के 6 दिन बाद भी तहसील प्रशासन ने नहीं भेजा मेडिकल टीम
चन्दौली। चकिया शिकारगंज क्षेत्र के विकास से जुड़े तमाम सवालों पर गणवा में शुरू अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के छठवें दिन चकिया विधानसभा क्षेत्र के शादीपुर, ताजपुर, गणवा,सवैया, लहुराडीह, बराव,जिगना समेत दर्जनों गांवों में संवेदनहीन चकिया तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) नेताओं ने कहा कि शिकारगंज क्षेत्र के विकास से जुड़े तमाम सारे सवालों को लेकर 17 जनवरी को शुरू अनिश्चितकालीन धरना 23 मार्च को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में बदल गया, जिसकी वजह यह रही की धरना स्थल पर दो बार उप जिलाधिकारी चकिया पहुंचे थे और अपने स्तर के सवालों को हल करने का आश्वासन दिया था किंतु आज तक उनमें से एक भी सवाल को हल नहीं करा पाए।

Read More »

ब्योरा दर्ज न करने वाले 75 निजी विद्यालयों की रद्द होगी मान्यता !

♦ निजी विद्यालयों को अंतिम 5 अप्रैल तक की मिली मोहलत
बांदा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त 75 निजी विद्यालयों की मान्यता पर खतरा मंडराने लगा है। जिन निजी विद्यालयों के ऊपर खतरा मंडरा है। उन निजी विद्यालयों ने यू – डायस पोर्टल पर ब्योरा नहीं दर्ज किया है।जिसके बाद नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने 5 अप्रैल तक का अंतिम मौका दिया है। जिसके बाद उनकी मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।
केंद्र सरकार के यू – डायस पोर्टल पर विद्यालयों में नामांकित बच्चो का ब्योरा दर्ज करने के निर्देश है।लेकिन जिले के नगर क्षेत्र के लगभग 75 विद्यालयों ने अभी तक बच्चो का ब्योरा नहीं दर्ज किया है । जिसके कारण उनकी मान्यता खतरे में आ गई है । अगर 5 अप्रैल तक उन निजी विद्यालयों द्वारा यू डाइस पोर्टल पर बच्चों की जानकारी नहीं भरी जाती है । तो उन विद्यालयों को बंद कराते हुए उन की मान्यता रद्द की जाएगी। यह जानकारी देते हुए नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया है कि अभी हाल में ही महानिदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा समीक्षा बैठक में इसकी धीमी प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त किया गया है ।

Read More »

कनार्टक विधान सभा चुनाव: 10 मई को मतदान; 13 मई को परिणाम

राजीव रंजन; नाग नई दिल्ली। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को मतदान होगें और 13 मई को चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे। 24 मई से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव आयोग के इस ऐलान के साथ ही कर्नाटक में आचार संहिता भी लागू हो गई है।
सीईसी ने कहा है निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता है। विधानसभा सीटें हैं। राज्य में करीब 17 हजार वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल के पार जा चुकी है. आयोग का अच्छा फैसला ये है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (वोट फ्राम होम) की सुविधा शुरू की है।

Read More »