हाथरस। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी संकल्प दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आगरा मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभरम्भ स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह सयोजक मनोज अग्रवाल राया वालों व प्रमुख शिक्षाविद देवेश समाधिया ने भगत सिंह व भारत माता के चित्र पर माल्यर्पण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए आज के युवाओं में उनके आदर्शाे को आत्मसात करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला संयोजक अजय राघव ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच देश के युवाओं को रोजगार के लिए दिशा व व्यवस्था देने का काम कर रहा है। इसी क्रम में जिला स्वरोजगार केन्द्रों की स्थापना हो रही है।
मैं सावरकर नहीं हूं, मैं गाँधी हूं और गाँधी माफी नहीं मांगताः राहुल गाँधी
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। विपक्ष के शीर्ष नेता को संसद से अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद जुझारू नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुझे जवाब देने का नहीं मिला मौका। मैं लोकतंत्र के लिए लड़ा हूं आगे भी लड़ता रहूंगा। अयोग्य ठहराकर मेरा मुंह बंद नहीं कर पाएंगे। लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर अडाणी समूह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तों को लेकर तीखे सवाल किए।
राहुल गाँधी ने आरोप लगाया ‘मेरी सदस्यता रद्द की गई क्योंकि प्रधानमंत्री मेरे अगले (संभावित) भाषण से डरे हुए थे जो अदानी पर होने वाली थी। मैंने ये उनकी आंखों में देखा। वो ये नहीं चाहते थे कि ये भाषण संसद में हो।’
उन्होंने कहा, ‘इसीलिए पहले संसद की कार्यवाही में बाधा डाली गई और अब सदस्यता रद्द की गई है। कृपया इसे लेकर भ्रमित मत होइए। नरेंद्र मोदी और अडाणी के बीच गहरा रिश्ता है।’ अडाणी समूह की कंपनियों को मिले पैसों पर भी उन्होंने सवाल किए। अपने बयान को लेकर कोर्ट में माफी मांगने के सवाल पर राहुल गाँधी ने कहा, ‘मैं सावरकर नहीं हूं, मैं गाँधी हूं और गाँधी माफी नहीं मांगता।’
बीमारियों को बुलावा दे रही तालाब में मरी मछलियां, फैली दुर्गंध
सुमेरपुर; हमीरपुर । विकास खंड सुमेरपुर की ग्राम पंचायत बिदोखर पुरई स्थित पांची तालाब में अचानक तालाब की एक किलो से लेकर 4 किलो वजन की अनगिनत मछलियों के मरने से तालाब में उठ रही दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। शिकायत के बावजूद भी पट्टा मालिक ने अभी तक तालाब में पड़ी मृत मछलियों को बाहर नहीं कराया है। जिसके चलते लोगों को तालाब से उठने वाली दुर्गंध से किसी बीमारी के फैलने का डर सता रहा है।
ग्रामीण सुनील सितारे ने बताया कि उक्त तालाब का कई वर्षों से पट्टा है, जिसमें मछली कारोबारी ने मछलियां डाल रखी हैं, दो दिन पूर्व अचानक किसी दवा के कारण तालाब की अनगिनत मछलियां मर गई हैं, उनको बाहर न निकाले जाने से तालाब का पानी दूषित होने के साथ वहां से उठ रही दुर्गंध से लोगों का वहां निकलना चलना दूभर हो गया है।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली। थाना नसीराबाद पुलिस टीम ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ 03 अन्तर्जनपदीय शरीर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जनपद में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्तगण सदलू पुत्र बुध्दू निवासी बढौवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ, शिवम पाण्डेय पुत्र बंशीधर पाण्डेय निवासी महद्हा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ व एक बाल अपचारी को 3 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज से नसीरपुर जाने वाली नहर पटरी से नई दुनिया को जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों पर पूर्व से भी कई मुकदमे दर्ज हैं ।
अवैध तमन्चा से चली गोली लगने से किसान की मौत ! एक गिरफ्तार
ऊंचाहार, रायबरेली। गोली लगने के चलते घायल हुए किसान की इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। मामला थाना क्षेत्र के गांव कोटरा बहादुरगंज का है। यहां रहने वाले शंभू मौर्य (50 वर्ष ) पुत्र रामाआसरे गुरुवार की रात अपने खेत की रखवाली करने गए थे। मध्य रात्रि सूरजपाल ने ग्रामीणों को सूचना दी कि उन्हें गोली लग गई। उसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना बीती 24 मार्च की रात्रि को ही ऊँचाहार पुलिस को प्राप्त हुई। जिस पर कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया था कि घटना की छानबीन की जा रही।
Read More »शिविर लगाकर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
मौदहा; हमीरपुर। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिए।
कस्बे की गल्ला मण्डी में शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही सरकारी जनहित लाभ की योजनाओं के आमजन से आवेदन पत्र भी लिए।बताते चलें कि केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से ऐसे आयोजन समय समय पर किए जाते हैं जिनका आमजन को लाभ दिया जाता है।
प्रभारी मंत्री ने सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार नामक पुस्तिका का किया विमोचन
चन्दौली। प्रदेश सरकार के द्वितीय कार्यकाल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोड़ की अध्यक्षता में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, विधायक पीवडीवडीवयूवनगर, चाकिया,जिला पंचायत अध्यक्ष , मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के उदबोधन एवं प्रेसवार्ता कार्यक्रम को देखा व सुना गया।
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, तीन घायल
मौदहा; हमीरपुर। बेटे का मुंडन कराने ससुराल जा रहे परिवार की कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई जिससे एक युवक समेत एक महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में घायल अन्य महिलाओं को सरकारी अस्पताल से गंभीर हालत में मुख्यालय रेफर कर दिया गया। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। कानपुर नगर के नवाबगंज निवासी पवन कुमार पुत्र राम आसरे शनिवार को कानपुर से अपने परिवार समेत कार से अपने 4 माह के बेटे का मुंडन कराने मौदहा आए थे। मौदहा में बड़े चौराहे के निकट उसके ससुर सूरज बली यादव निवासी भैंस्ता का निवास है जहां पवन अपने परिवार समेत पहुंच गया उसके बाद दो गाड़ियों में पवन के ससुराली जन व उसके मोहल्ले की महिलाएं बैठ दोपहर बाद भैंसता गांव जा रहे थे तभी टिकरी मार्ग पर ग्राम सिजनौडा व भैंसता के बीच पवन की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें बैठी महिलाओं में चीख-पुकार मच गई।
Read More »उपवास सेहत का उपहार : डॉ. अमरीन फातिमा
उपवास सेहत के लिए एक उपहार है क्योंकि उपवास एक सरल और मुफ्त उपचार है । हमारा देश में अनेक त्योहारों पर उपवास रखने का प्रचलन है जैसे नवरात्रि, करवा चौथ, रमजान आदि मौकों पर, लोग उपवास रखकर अपने इस देवता या खुदा के प्रति श्रद्धा दिखाते हैं। उपवास को व्रत और फास्टिंग के नाम से भी जाना जाता है बताइए उपवास का धार्मिक महत्व तो सदा से है किंतु वैज्ञानिकों को ने यह पुष्टि कर दी कि उपवास सेहत के लिए वरदान है और अनेक बीमारियों से मुक्ति दिलाने में बेहद मददगार है ।इन उपवासों से हमारा तन मन स्वस्थ रहता है और डिटॉक्सिफिकेशन होता है। वैज्ञानिकों के अनुसार उपवास अगर सही तरीके से रहा जाए तो यह हमारे तन, मन को डिटॉक्सिफाई कर संतुलित एवं स्वस्थ एवं स्फूर्तिवान रखता है। अगर आप हफ्ते में सिर्फ एक दिन का उपवास रखें और बाकी दिन अपना खानपान अच्छे से ले तो इससे आप रोग मुक्त और दीर्घायु की चमत्कारी क्षमताएं देखने को मिलेगी।
रूस के साइबेरिया में उपवास द्वारा उपचार की पद्धति का प्रचलन गोर्याचिंस्क नमक अस्पताल में होता है जो की सुरम्य शहर में है वहां दूर-दूर से ऐसे लोगों का उपचार होता है जो आधुनिक महंगी चिकित्सा पद्धति से निराश हो चुके हैं और इस इलाज में जो भी खर्च आता है उसकी सरकार उठती है। उपवास बौद्ध धर्मियों के बहुमत वाले बुर्यातिया की स्वास्थ्य नीति का अभिन्न अंग है।
लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा कर दिये गये निर्देश
लखनऊ। उ0प्र0 के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत एसएलएसएमसी की 40वीं बैठक आयोजित हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि शहर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत गरीबों के लिए सस्ते और आधुनिक तकनीक एवं सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ रियायती घर बनाए जा रहे हैं। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिससे गरीबों के जीवनस्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा। परियोजना की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि 03 ब्लाकों में अप्रैल 2023 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा जबकि अवशेष 02 ब्लाकों में मई 2023 तक कार्य पूर्ण होगा । बैठक में उपस्थित भारत सरकार, प्रदेश सरकार के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ आगामी 20 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाए, ताकि इसका लाभ आम जनमानस को समय पर मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक सोमवार को इसकी साप्ताहिक प्रगति उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए।
मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी अप्रैल के प्रथम सप्ताह से प्रत्येक गुरूवार को उक्त परियोजना के आवंटियों को परियोजना का भ्रमण कराया जाए, जिससे आवंटी अपना आवास बनते हुए तथा पूरा होते हुए देख सके और उनके अंदर इसके प्रति अपनेपन की भावना जागृत हो सके।