Saturday, November 16, 2024
Breaking News

मध्य रात्रि ट्रक में घुसा टैंपो-एक गंभीर-दो बाल बाल बचे

परिजनों का आरोप-सिगरेट के नशे में चला रहा था चालक
कई बार उसे रोका गया-नहीं माना और हो गया हादसा
डायल 100 संग लाये थे पकड़कर परिजन जिला अस्पताल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र बच्चू बाबा रोड पर बीती मध्य रात्रि एक टैम्पो खड़े ट्रक में जा घुसा। जिसमें पीछे बैठे तीन युवकों में एक को गंभीर चोटें आयीं। जबकि दो बाल बाल बच गये। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची डायल 100 टैम्पो चालक को टैम्पो सहित जिला अस्पताल लायी। जहां आॅटो रात में जाने दिया गया वहीं सुबह चालक को थाना टूण्डला ले गयी। डायल 100। घायल के परिजनों का कहना था साथ चल रहे दो दोस्तों ने बताया कि टैम्पो चालक ने नशे की सिगरेट जलाकर पी उसके बाद एक हाथ से वाहन चला रहा था तो दूसरे हाथ से उसका शीशा साफ कर रहा था। कई बार सवार युवकों ने रोका नहीं माना इसी कारण हादसा हो गया।
बताते चलें कि थाना लाइनपार क्षेत्र सोफीपुर निवासी 17 वर्षीय विकास पुत्र ख्यालीराम, थाना लाइनपार क्षेत्र संत नगर निवासी राहुल पुत्र पन्नालाल, रवि पुत्र गीतम सिंह बीते दिन पूना से काम कर वापस ट्रेन द्वारा फिरोजाबाद के लिये आ रहे थे। रात आगरा कैंट पर उतर बस द्वारा टूण्डला तक आये।

Read More »

पूरी रात शहर में छाया रहा अंधकार

विद्युत कटौती से परेशान रहा हर कोई
बिजली न आने से कई घरों का नहीं भर पाया पानी
दोपहर तक हुयी आपूर्ति सुचारू-तब मिली राहत
जाटवपुरी पर हुआ बड़ा फाल्ट बताया जा रहा कारण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीती देर रात अचानक विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी वह भी पूरे शहर की। इस कारण सुबह तक छाये अंधकार से इस सर्दी में कई घरों में लोग परेशान रहे। किसी के घर में गर्म हीटर चल रहा था तो कईयों के मोबाइल सुबह स्विच आॅफ जाते रहे। कामकाज भी सुबह प्रभावित हुआ तो कई घरों में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के कारण पानी तक नहीं भरा गया। दोपहर तक बिजली चालू होने के बाद ही लोगों को राहत मिली।
बीती देर रात 12 बजे से पहले ही अचानक बिजली गुल हो गयी। तब लोगों ने सोचा एक आदि घंटे में आ जायेगी, लेकिन बीच में एकादि बार महज दो चार मिनट आने के बाद यह बिजली कई घंटे तक गुल रही। जिस कारण कई लोगों के आॅफिस के इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाये तो सुबह काम नहीं हो पाया तो कईयों के घरों में सुबह आने वाला पानी मोटर पंप से नहीं भर सका। वहीं लोग फुरसत में अपने मोबाइलों को रात में चार्जिंग पर लगा देते हैं उनके मोबाइल भी डिस्चार्ज रहे। दोपहर 12 बजे के बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हुयी तब कहीं जाकर कामकाज सुचारू हो पाये। आॅफिसों में तो सुबह से ही कामकाज में दिक्कत रही, कारण इनवर्टर चार्ज होने से कम्प्यूटर आदि कार्य नहीं हो पाये तो दिक्कत तो रही ही।

Read More »

नगर निगम महापौर लगातार दे रहीं स्वच्छता अभियान पर जोर

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शुक्रवार को प्रातः 7ः30 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नंबर 29 टापाखुर्द में पुनः सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। क्षेत्र में नालियाॅ चैक पायी गयी जिसकी मौके पर सफाई करायी गयी। क्षेत्रीय लोगों से अपील की गयी कि कूडा नाली में न डाले कूडेदान में ही डालें। यह भी कहा गया कि नालियों के सहारे पाइप लाइन के पाइप होने के कारण सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है, उसे हटाया जाये जिससे कि सफाई सुचारू रूप से करायी जा सके। निरीक्षण के समय उनके साथ मंगल सिंह राठौर, गेंदालाल, अधिशासी अभियन्ता एसपी मिश्र, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक दलवीर सिंह, सुपरवाइजर जगदीश, अवर अभियन्ता मुुंशीलाल वर्मा, रिजवान बेग, योगेन्द्र राठौर, राजकुमार राठौर (टिंकू), मुकुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।      

Read More »

उद्योग व्यापार मण्डल के चुनाव को लेकर हुई बैठक

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक आज प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र के आचार्यनगर स्थित निवास पर आयोजित हुई।
बैठक में आगामी अप्रैल माह के 7 एवं 8 तारीख को होने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय चुनाव के लिए बिठूर की लवकुश वाटिका का चयन किया गया है, जहां से प्रांतीय चुनाव सम्पन्न होंगे। चुनाव के प्रथम दिन 7 अप्रैल को 11 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण एवं नामांकन दाखिल किये जायेंगे।
बताया गया कि 8 अप्रैल को प्रातः 10 से नाम वापसी एवं 11 बजे से बैलेट द्वारा चुनाव की सम्पन्न होंगे। चुनाव में प्रदेश के लगभग 70 जिलों के व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Read More »

पीएसी सिपाही के बेटे के दो लाख रुपये हुए चोरी

बैंक से रूपये निकाल कर जा रहा था घर
यशोदा नगर बाईपास पर रोडवेज ने मारी टक्कर लगने से गिरे मॉ बेटे
भीड़ ने मौका पा कर रुपयों वाला बैग किया पार
कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना नौबस्ता के अंतर्गत श्याम नगर पीएसी कालोनी निवासी कमलेश कुमार यादव पीएसी में सिपाही हैं। उनका बेटा शिवम अपनी मॉ मिथलेेश यादव के साथ दबौली में स्थित एसबीआई बैंक से दो लाख रूपये निकाल कर यशोदा नगर हाईवे से अपने घर जा रहे थे। तभी यशोदा नगर चैराहे पर रोडवेज बस ने शिवम की बाईक में टक्कर मार दी जिससे शिवम व मॉ मिथलेश गिर पड़े। टक्कर लगते ही रोडवेज ड्राईवर व कंडेक्टर मौके पर बस छोड कर भाग निकले। इस दौरान टक्कर लगने से पैसो भरा बैग भी दूर जा गिरा जिसे भीड़ में मौजूद लोगो में से किसी ने पार कर दिया। घटना की जानकारी सौ नम्बर पर दी गयी।

Read More »

सर्दी के चलते दो लोगों की मौत

मौके पर नहीं पहुंचा लेखपाल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना खैरगढ़ क्षेत्र में दो स्थानों पर सर्दी के चलते किसान सहित दो लोागे की मौत हो गयी। मृतकों के परिजन शवों को अपने घर ले गये।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव कनवारा निवासी 65 वर्षीय छोटेलाल पुत्र तोताराम अपने भतीजे अरविन्द कुमार के साथ रात्रि में खेत में पानी लगा रहा था। अर्धरात्रि के बाद अधिक सर्दी पडने पर अरविन्द टयूवैल के कमरे में जाकर सो गया। छोटेलाल पानी लगाता रहा काफी देर तक बाबा कमरे में नही आये तो देखा कि पानी में बाबा अचेत हालत में पडे हुए है। अचेत बाबा को सर्दी से बचाने के लिए आग लगाकर तपाने का कार्य किया फिर भी होश नही आया तो उसको उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर गये। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Read More »

ठंड में विधायक ने गरीबों को पिलाई चाय व खिलाई ब्रेड

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण व अलाव जलाने का काम जनपद में जहां निरंतर जारी रखा जा रहा है। वहीं ठंड से राहत दिलाने के लिए अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे विधायक प्रतिभा शुक्ला व उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी व समाजसेवी कृष्णा गौतम, बउवा पाण्डेय, गोपाल सैनी, नीलू शुक्ला, दीपा खरे आदि लोगों ने 9 भगौना चाय तैयार कराकर तथा 1 हजार ब्रेड के पैकेट गरीबों, असहाय लोगों को पिलवाकर ठंड से राहत दिलायी। विधायक ने कहा कि इस तरीके के जन हित के कार्यक्रमों को प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे गरीब और असहाय लोगों को ठंड से राहत मिले। कम्बल बाटने के लिए विधायक प्रतिभा शुक्ला व उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने गरीबों की एक लिस्ट तैयार की जिन्हें वह कम्बल आदि दिलाने का प्रयास करंेगे। उन्होंने अपने द्वारा रजिस्टर में गरीबों के नाम पता आदि भी अंकन किया गया है। जांच उपरांत कम्बल दिये जायेंगे। प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों, महिलाओं को त्वरित सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के साथ ही उनको ऊचा उठाने का कार्य कर उनका चैमुखी विकास कर रही है। ठंड के मौसम में सरकार परिवार के भांति उनको कम्बल आदि वितरण कर सहयोग कर रही है। विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि कम्बल आदि वितरण का कार्य उपकार के लिए नही सहयोग और सेवा के लिए है। सरकार ने 33 लाख धनराशि का आवंटन अलाव व कम्बल के लिए दिया है। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने हेतु अलाव जाने हेतु कम्बल वितरित किये जाने हेतु जनपद को 33 लाख की धनराशि आवंटित कर दिया है।

Read More »

नगर निगम बाबू पर लगाया जबरन शौचालय तुड़वाने का आरोप

कानपुर,स्वप्निल तिवारी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय योजना में बनवाये गये शौचालय को नगर निगम ही द्वारा गिरवा दिया गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि शौचालय को गलत बताकर तोड़ दिया गया, जबकि इस योजना में अधिकारियों के निरीक्षण के बाद ही यह शौचालय बनाया गया था, जिसका 12 हजार रू0 भी उनके खाते में आ चुका है। पीड़ितों ने अपने पड़ोस में रहने वाले नगर निगम बाबू पर आरोप लगाया कि उन्होेने ही आपसी विवाद के कारण उनका नगर निगम के लोगों से सांठ-गांठ कर उनका शौचालय गिरवा दिया क्यों कि विवाद के दौरान उन्होने कहा था कि 10 दिन में तुम्हारा शौचालय गिरवा दूंगा।
कर्रही निवासी प्रकाश राजूपत ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के चलते सरकारी योजना के अंतर्गत शौचालय का निर्माण करवाया था। इस निर्माण से पूर्व अधिकारियों ने निरीक्षण किया तथा सरकारी अनुदान के रूप में 12 हजार रू0 भी उनके खाते में आ गया। बताया कि उनके पडोस में नगर निगम में बाबू पद पर काम करने वाले अरूण त्रिवेदी रहते हैं जिनसे कुछ दिन पूर्व उनका विवाद हो गया था और उन्होंने दस दिनों में शौचालय तुड़वाने की धमकी दी थी। गुरूवार को जोन 5 के अधिकारी मौके पर आये और बिना कुछ बताये शौचालय तोड दिया।

Read More »

गलन भरी सर्दी के साथ 2018 का आगाज

कानपुर, प्रियंका तिवारी। नए साल के आते ही जगह जगह जश्न का माहौल हो गया है। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, में एक दूसरे को पार्टी दी जा रही है। चिड़ियाघर, गंगा बैराज, लोग एक दूसरे की साथ घूमने को जा रहे हैं। पनकी मंदिर, जेके मंदिर, साईं दरबार, में परिवार के साथ दर्शन को जा रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह यूथ में देखने को मिल रहा है। एक दूसरे को पार्टी देने का दौर शुरू है। जिसमें लेडीज ग्रुप के तत्वावधान में अनीता जैन की अध्यक्षता में सिविल लाइंस स्थित निक्के निक्के शाॅट्स में उमंग 2018 पार्टी का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए अनीता जैन ने बताया कि उमंग 2018 पार्टी का आयोजन इसलिए किया गया है। यह पार्टी सिर्फ लेडीस के लिए दी गई है और कि नए साल में पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के साथ प्यार के साथ गले मिलकर खूब मस्ती धमाल किया जाए। जिसमें लेडीज ग्रुप की सभी सदस्याओं ने खूब धमाल मचाया। वही ग्रुप की सदस्य ज्योति शुक्ला ने कहा कि उमंग 2018 का उद्देश्य यह है कि इस भागम भाग की जिंदगी में महिलाओं को घर परिवार के बाद समय ही नहीं मिलता है और अपने दोस्तों से दूर होते चले जाते हैं। पार्टी के माध्यम से ग्रुप की सभी महिलाओं एक दूसरे से प्रेम और स्नेह के साथ मिलकर खुशी और सभी ने इसका की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह की पार्टी का आयोजन होते रहना चाहिए। समय समय पर उमंग 2018 पार्टी में लेडीज ग्रुप की लेडीज ने जमकर मस्ती धमाल किया। अभी तो पार्टी शुरु हुई है… तू लड़की ब्यूटीफुल कर गई… जैसे धमाकेदार गीतों पर जमकर डांस किया और खूब धमाल मचाया।

Read More »

कमजोरों की मदद करना ही हमारा मुख्य कर्तव्यः-अदिति सिंह

रायबरेलीः राहुल यादव। सदर विधायक अदिति सिंह के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थिति पर व्यापारी बंधु मालखाना, कैपरगंज रायबरेली के द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया स व्यापारी बन्धु मालखाना, कैपरगंज द्वारा सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह जी का भव्य स्वागत किया गया तदुपरांत नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव के सम्मान समारोह साथ कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित जरुरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया।
सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरुरतमंद महिलाएं, बुजुर्ग एवं विकलांग जन को कम्बल वितरण किया गया स इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि गरीबों को बढ़ रही ठंड में कम्बल वितरण करना जनकल्याण में किया जा रहा पुनित कार्य हैं।

Read More »