शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। वक्त की आवाज के माध्यम से निकाली जय जागेश्वर के बच्चों ने मीजेल्स, रूबेला पर रैली। शिवली के जय जागेश्वर इण्टर कालेज को आज वक्त की आवाज से हरी और हरेंद्र ने मीजेल्स, रूबेला पर किया जागरूक। हरी ने बच्चों को बताया कि मीजेल्स, रूबेला प्रायः बच्चो में फैलने वाली बीमारी है और ये दोनों बीमारी संक्रामक है। यानि की हवा के माध्यम से फैलती है। मीजेल्स, रूबेला बीमारी में बच्चों के आँख में लालिमा, खांसी, जुकाम, बुखार और उल्टियां आने लगती है और कभी कभी तो ये लक्षण न दिखते है और मीजेल्स, रूबेला बीमारी बच्चों में हो जाती है। जय जागेश्वर की छात्रा जान्हवी ने वक्त की आवाज से आये हरी से सवाल किया कि एमआर टीका 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को क्यों नही लगता, इस पर हरी ने बताया कि 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का शारीरिक विकास होने लगता है इस कारण मीजेल्स, रूबेला बीमारी का वायरस उन बच्चों पर अपना असर न कर पाता है। आखिर में हरी ने बच्चों को सपथ भी दिलवाई की एमआर का टीका लगवा के अपने देश से मीजेल्स, रूबेला को मार भगाएंगे और अंत में बच्चों ने मीजेल्स, रूबेला पर रैली भी निकली। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य नवीन ,और अध्यापक गण मौजूद रहे।
Read More »अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फाँसी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मौहल्ला रूकनपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आनन-फानन में पारिवारीजन जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गये जहाॅ डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
छोटू (23) पुत्र कृष्णगोपाल निवासी मौहल्ला रूकनपुर में रहता था। रात्री में अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में पंखे से फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पारिवारीजन आनन-फानन में युवक को जिला चिकित्सालय ले गये जहाॅ डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पारिवारीजनो ने पुलिस को बिना बताये अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस से जानकारी चाही तो पुलिस ने बताया कि इस सम्बन्ध में कोई थाने में सूचना नहीं है।
आढ़तिया पर जानलेवा हमला, जंजीर लूटने का आरोप
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सोमवार सुबह एक आढ़ती पर कुछ लोगों ने चाकू से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हंगामा होता देख सब्जी मंडी में हंगामा खड़ा हो गया। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व हंगामा कर रहे युवक भाग खड़े हुए। पुलिस ने इस दौरान एक युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
अतुल सिकेरा पुत्र रामनरेश निवासी अतुल बिहार की मंडी समिति में जय श्रीराम ट्रेडिंग कंपनी है। सोमवार सुबह जब अतुल कंपनी पर पहुंचे तो उन्हें इलियास दिखाई दिया। अतुल ने उससे उधारी के रुपये मांगे। इस पर इलियास और अतुल में कहा सुनी हो गई। आरोप है कि इलियास ने गाली गलौज कर दी। विरोध पर इलियास ने अपने साथियों के साथ अतुल पर हमला बोल दिया। जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया, लेकिन अतुल ने बचाव करते हुए चाकू को हाथ में पकड़ लिया, जिससे हथेली कट गई।
धोखाधड़ी कर किराए पर ले जाकर ट्रकों को बेंचा, रिपोर्ट दर्ज
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। किराये के नाम पर ट्रकों को ले जाकर धोखाधड़ी करके फर्जी कागज तैयार कर ट्रकों को बेंचने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अमानत में खमानत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा मीरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रूप सिंह ने एसपी ग्रामीण को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी ग्रामीण के आदेश पर रविवार को थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि उसके ट्रक को शैलेंद्र, सुनील और योगेश कुमार ने किराया नामा लिख कर किराए पर लिए थे। ट्रकों को बिहार ले जाकर उसने काम शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान उसने फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके कागज तैयार कराए और उसके दो ट्रक तथा अन्य लोगों के लगभग 44 ट्रकों को बेंच दिया।
प्राइमरी में शामिया, जूनियर में जोशिका और सीनियर में रिंकी ने मारी बाजी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। गार्डेनिया पब्लिक इंटर कालेज मैनपुरी रोड शिकोहाबाद में खेल सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्राइमरी वर्ग में छात्रा शामिया, जूनियर में जेशिका और सीनियर वर्ग में रिंकी राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना और परिवार का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय निदेशक भूपेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में रुचि दिखाते हुए रंगों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने ऐतिहासिक, धार्मिक, राजनैतिक व सामाजिक स्तर पर सुन्दर व आकर्षक चित्रण करके अपनी बौद्धिक क्षमता व हस्त कौशल को प्रमाणित किया। प्रतियोगिता में विजय रहे छात्रों के नाम प्राइमरी वर्ग में कक्षा पांच की छात्रा शामिया, प्रीयमवदा तथा छात्र कृष्णा यादव प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
थाना पुलिस ने अवैध शराब सहित दो आरोपी पकड़े
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए मुस्तफाबाद चौराहे से अवैध शराब लेकर जा रहे एक केंटर को पकड लिया। पकडे गए केंटर से पुलिस को 360 पेटी शराब पकडी।
खुलासा करते हुए एसपी देहात महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी काका सिंह पुत्र गुरुेमल सिंह, बिट्टू सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी तहसील के सामने सिरसा शहर हरियाणा को अवैध शराब लाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि शराब हरियाणा से लाकर क्षेत्र में खपाने की तैयारी थी। पकड़ने वाली टीम में कोतवाल दिनेश कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, सिपाही कमल सिंह, विनोद कुमार शामिल रहे।
थाना दक्षिण पुलिस ने लूट करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कब्जे से लूट का माल व अवैध असलाह बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा लूट के मुकदमों के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा के निर्देशन में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा मुखविर व वादी की सूचना पर माल गोदाम रोड से दो दिसंबर 2018 की रात्रि को लूटे गये माल सहित चार अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त अपराध में लूटा गया माल एक हरक्युलिश साईकिल व 1500 रूपये नगद व अवैध असलाह बरामद किया गया है।
प्रेसवार्ता करते हुए सीओ सिटी संजय वर्मा ने पकड़े गये अभियुक्तों के नाम रहीश उर्फ कबाड़िया पुत्र मौहम्मद निजाम निवासी गली नंबर 10 संजय गांधी स्कूल के पास रसूलपुर की टंकी के पास पुराना रसूलपुर, सोहिल उर्फ बुन्दा पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी उपरोक्त, इमरान पुत्र इकराम निवासी कासिम भाई की टाल के पास गली नंबर दो दुर्गेश नगर रसूलपुर, अल्ताफ पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ताड़ो वाली बगिया थाना रामगढ आदि हैं।
मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर हो रही अफवाहों पर डीएम ने लगाया विराम
एडिफाई स्कूल में चल रहे अभियान में अपनी बेटी को भी लगवाया एमआर का विशेष टीका
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं। जिनको लेकर डीएम नेहा शर्मा ने अफवाहों पर विराम लगाते हुये स्वयं अपनी बेटी को एडिफाई स्कूल जाकर वहां चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान में अपनी बेटी को एमआर का टीका लगवाया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि एमआर का टीका, स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा बच्चों के लिए यह टीका बहुत ही जरूरी है। वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पहले से टीका लगवा चुके बच्चों राधिका अग्रवाल, मानसी, मुस्कान, कुशाग्र आदि से जानकरी ली। बच्चों ने बताया कि टीका लगने पर उन्हें कोई परेशानी महसूस ही नहीं हुई। बच्चो ने प्रसन्नता भी व्यक्त की कि अब वह पूरे जीवन के लिये इन दो खतरनाक बीमारियों से सुरक्षित रहेंगे।
भाजपा 51 प्रतिशत की राजनीति करती है- अनिल जैन
अबकी लाएगी 300 से अधिक सांसद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को पालीवाल हाल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा 51 प्रतिशत की राजनीति करती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में हम 300 सांसद लेकर आएंगे।
उन्होंनेे कहा कि हम डंके की चोट पर राजनीति करने वाले हैं। जब 73 सांसद आए थे और सभी ने कहा था कि पता नहीं किसकी सरकार बनेगी। उस समय भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से विरोधी बौखला गए थे। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आजादी के बाद 325 विधायक लेकर भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। इस बार उत्तर प्रदेश से 74 सांसद लाने का काम भाजपा करेगी।
एम.एल.डी.वी. कालेज में 764 बच्चों के लगाये गये टीके
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मिजल्स रूवैला अभियान के अन्तर्गत श्याम कुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इन्टर कालेज में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 10 तक के 764 छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं टीकाकरण कराया। इस अवसर पर कालेज के 98 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने हँसते हुए भाग लिया।
यूनीसेफ से जिला आॅवजर्वर डाॅ अमृतांशु एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के डा. पवन कुमार एवं सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में चार टीमों ने टीका लगाकर यह अभियान पूरा किया। इस अभियान को पूरा कराने में डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, कार्डीनेटर आर. पी. कौशिक एवं शैलकान्ता गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, पुनीत गुप्ता, सुनील कुमार, एम. एल. गुप्ता, भगवती प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, कल्पना शर्मा, श्याम सिंह, पुनीत वार्ष्णेय, मनीष कुमार, श्वेता रानी, सुमन वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, दिव्या यादव, गीता गौतम आदि का विशेष सहयोग रहा।