Friday, November 15, 2024
Breaking News

अपना तिरंगा कभी झुकने ना देंगे हम…….

सिकन्द्राराऊः जन सामना संवाददाता।  स्वतंत्रता दिवस के 72 वें आयोजन पर राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में स्थानींय सन्त वाटिका गैस्ट हाउस में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानु प्रताप सिंह ने की तथा संचालन कार्यक्रम के संयोजक एंव राष्ट्रीय कवि संगम के सह जिला संयोजक देवेश सिसोदिया ‘आॅसू’ ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व एमएलसी डा0 राकेश सिंह राणा ने दीप प्रज्वजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं स्थानींय दिवंगत कवियों की स्मृतियोें में स्थानींय कवियों द्वारा ज्योति जलाई गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति एंव बरिष्ठ समाज सेवी जयपाल सिंह चैहान एंव पूर्व चेयरमैन विपिन वाष्र्णेय व जितेन्द्र चैहान व राष्ट्रीय कवि संगम के जिला संयोजक अनिल बौहरे उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों और कवियों का साॅल व फूलमाला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। छतरपुर मध्यप्रदेश से पधारे राष्ट्रीय कवि श्रीप्रकाश पटेरिया का नागरिक अभिनन्दन किया गया। इसी दौरान वार्षिक पत्रिका हिन्दी सुरभि के 21 वें अंक का लोकार्पण भी किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ आगरा से पधारी कवियित्री भूमिका जैन की सरस्वती बन्दना से हुआ। स्थानंीय प्रख्यात कवि डा0 विष्णु सक्सैना ने सभी कवियों का अपने शहर में पधारने पर स्वागत किया।  छतरपुर मध्यप्रदेश से पधारे श्रीप्रकाश पटेरिया ने पढ़ा कि- ‘‘जो नफरत मर चुकी हो हम उसे जिन्दा नहीं करते, कभी भूले से भी दुश्मन की हम निन्दा नहीं करते’’। अलीगढ़ से आये नरेन्द्र शर्मा नरेन्द्र ने पढ़ा कि ‘‘यों तो पंजाबी, बंगाली, गुजराती, मद्रासी हैं, आॅच एकता पर आये तो हम सब भारतवासी हैं’’। आगरा से आये डा0 अंगद धारिया ने पढ़ा कि ‘‘हमारा प्यारा हिन्दुस्तान जगत से न्यारा हिन्दुस्तान, हिमगिरि के उन्तुग शिखर हैं, औ नदियों की तान’’। दिल्ली से आये सृजन शीतल ने पढ़ा कि- ‘‘सबकी नजरांे से चुरा लूं तुझको, अपने सीने में बसा लूं तुझको’’। सैफई से आये सचिन इलाहाबादी ने पढ़ा कि ‘‘हिमालय की हवाओं से हमें आवाज है आयी, शहीदों की दुआओं ने हमे फरियाद है लाई’’। आगरा से आये दीपक दिव्यांशू ने पढ़ा कि ‘‘लगभग लगभग नामुनकिन है मुझको रखना ताले में, दीपक हूॅ में धरम है मेरा सबको रखूं उजाले में’’। आगरा से आयीं कवियित्री भूमिका जैन ने पढ़ा कि ‘‘धार हूॅ, आधार हूॅ, अवतार हूॅ, उपकार हूॅ मैं, क्या समझ कर कह दिया कि व्यर्थ हूॅ बेकार हूॅ मैं’’। हाथरस से आयीं मनु दीक्षित ‘मनु’ ने पढ़ा कि ‘‘ तिरंगे पे लुटा दे जां यही अरमान लिखते हैं, रक्त की बूंद बूंद से वो हिन्दुस्तान लिखते हैं’’।

Read More »

72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। किला दाऊजी महाराज स्थित स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी स्मारक मंदिर प्रांगण में 72 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने ध्वजारोहण किया। आर्य समाज द्वारा हवन यज्ञ कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। दोपहर को रसियों का आयोजन अखाड़ा लल्लू भजना द्वारा किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर स्मारक के व्यवस्थापक पुजारी राकेश बाबू शर्मा गांधी, श्रीमती श्यामला देवी, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती मिथलेश, ब्रह्मदेव शर्मा, रामबाबूलाल आदि उपस्थित थे।
आरा मशीन एवं धर्मकांटा एसोसियेशन के तत्वावधान में 72 वां स्वतंत्रता दिवस दयाराम शीतल के प्रतिष्ठान पर धूमधाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण सुनील कुमार बंसल ने किया तथा अमर शहीदों को नमन किया एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर करनसिंह एड. कांटे वाले, दयाराम शीतल कांटे वाले, रामनिवास कांटे वाले, योगेन्द्र कुमार कांटे वाले, पवन कुमार कांटे वाले, विजय कुमार शीतल, चै. रामकुमार वर्मा, दीपक गुप्ता, मनोज कुमार वाष्र्णेय, सुशील कुमार, मुनेन्द्र कुमार, जयप्रकाश, दिनेशचन्द्र गुप्ता, संजू लाला, सुभाषचन्द्र शर्मा, सूरजपाल, गयाप्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद, जगन स्वरूप, अशोक कुमार, काकू, अमित कुमार, सुरेशचन्द्र, चन्द्रपाल, भगवतीप्रसाद, राजेश, राजेन्द्र कुमार, प्रताप भारती, सत्यवीर गुर्जर, ओमप्रकाश चैटाला, बाबूलाल अम्बेडकर, गोपाल, रिंकू, सोवरन सिंह, उमेश कुमार, तिलकसिंह, रघुवीर, गुड्डा फौजी, रविकुमार, हरिओम आदि उपस्थित थे।
निकटवर्ती ग्राम मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कालेज में विद्यालय के संस्थापक व पूर्व प्रधानाचार्य रामकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। विद्यालय प्रबंधक रामकिशोर शर्मा, प्रधानाचार्य डा. ओमवीर सिंह, पर्यावरणविद् भवतोष मिश्र, बद्रीप्रसाद शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, देश की दशा व दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र तिवारी, शीलेन्द्र शर्मा, रवि कुमार भारद्वाज, हरीसिंह, डा. भवानीशंकर, कान्हा पंडितजी, भाजपा नेता सुमित शर्मा, गौसवेक शिवशंकर गुलाठी, अरूण शर्मा, संतोष चैहान, भगवानदास शर्मा, नत्थीलाल, सतीश कुमार आदि मौजूद थे। कुशल संचालन मुनेन्द्र शर्मा ने किया।

Read More »

राशन डीलर की शिकायत लेकर पहुंची ग्रामीण महिलाएं

राशन न मिलने से कार्ड धारक परेशान
महिलाओं ने अंत्योदय कार्ड काटने का भी लगाया आरोप
कई बार लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
सहार/औरैया, ध्रुव कुमार अवस्थी। विकास खंड सहार की ग्राम पंचायत वरु सहार की एक सैकड़ा महिलाओं ने आज जिलाधिकारी औरैया से उचित दर विक्रेता द्वारा राशन और मिट्टी का तेल ना दिये जाने की लिखित शिकायत दो ट्रैक्टरों में भरकर ग्राम वरु की एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिला अधिकारी को संबंधित समस्या से अवगत कराया कि विगत 2 माह से राशन डीलर उदय प्रकाश हम गरीबों का राशन व मिट्टी का तेल हड़प कर जाता है। जब हम लोग राशन के लिए जाते हैं तो हमें राशन नहीं दिया जाता है वविता पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार ने बताया कि हम लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है कारण पूछने पर डीलर कह रहा है कि नहीं मिलेगा जो करना हो कर लो वहीं कुछ महिलाओं में सुषमा देवी, सरिता, सरला, माया देवी, अर्चना, जमुना देवी आदि ने बताया कि हम लोगों के अंतोदय राशन कार्ड बिना जांच के राशन डीलर द्वारा काट दिए गए हैं और राशन डीलर ने अपने सगे संबंधियों के कार्ड बनवा दिए हैं। यदि हम लोगों के राशन कार्ड पुनः नहीं बनाए गए तो हम लोग जिला अधिकारी कार्यालय पर अनशन पर बैठेंगे शिकायतकर्ताओं में प्रमुख रुप से राधा देवी, सरिता देवी, बबीता, देवी चुन्नी देवी, सुधा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।

Read More »

पंचायत राज सदस्यों, प्रधानों व उप प्रधानों का निर्वाचन अब मतदान 21 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग की संशोधित अधिसूचना के तहत पंचायत उप निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 17 अगस्त 2018 के स्थान पर दिनांक 21 अगस्त 2018 को एवं मतगणना दिनांक 20 अगस्त के स्थान पर दिनांक 24 अगस्त 2018 को कराये जाने के निर्देश दिये गये है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के नियम 14 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उपरोक्त संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड अकबरपुर की ग्राम पंचायत सरायं हरपाली एवं विकास खण्ड सरवनखेडा की ग्राम पंचायत शाहजहांपुर निनायां के प्रधान पद का उप निर्वाचन कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि संशोधित समय सारणी मतदान का दिनांक व समय 21 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक तथा मतगणना का दिनांक व समय 24 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

अटल जी के सम्मान में बंद रहा गोविंद नगर बाजार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के गुरुवार को निधन पर गोविंद नगर बाजार शुक्रवार को पूर्ण रुप से बंद रहा। सुबह इक्का दुक्का जो दुकानें खुली उन्हें आसपास के लोगों व दुकानदारों ने उलाहना देकर बंद करा दिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (श्याम बिहारी मिश्र )एवं कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अटल जी के निधन पर उनके सम्मान में शुक्रवार को संपूर्ण बाजार बंद का आव्हान किया गया था। इस पर गोविंद व्यपार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश वीर आर्य ने भी व्यापारियों से चर्चा कर बंदी का समर्थन किया व शुक्रवार को अटल जी के सम्मान में गोविंद नगर का संपूर्ण बाजार बंद रखा गया। व्यापारियों ने बाजार में श्रद्धांजलि सभा कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर व्यपारियों ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई ऐसे अकेले नेता थे जिन्हें विपक्षी दल भी बहुत पसंद करते थे। आज की राजनीति में ऐसा असंभव है। संसद मे चर्चा के दौरान भी जब सत्ता व विपक्ष में गरमा-गरम बहस होती थी तो वे अपनी वाकपटुता से माहौल को खुशमय बना देते थे। वे एक अच्छे राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ अच्छे कवि भी थे। उनके निधन से जो भारतीय राजनीति में रिक्तता आई है। उसे फिलहाल जल्दी भरना असंभव है। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रुप से प्रकाश वीर आर्य, राजेश श्रीवास्तव, उपसभापति नगर निगम नवीन पंडित, अंकुर खन्ना, सुरेन्द्र कुमार गेरा, राजकुमार गौतम, सर्वेश सोनकर, प्रकाश सिंह चैहान, नीतू सिंह सेंगर, शम्मी भल्ला, धर्मेंद्र राय आदि थे।

Read More »

भैय्या जी सुपरहिट में एक बंगाली लेखक का रोल निभाएंगे श्रेयस तलपडे

मुंबईः जन सामना ब्यूरो। व्यावसायिक रूप से सफल ब्लॉकबस्टर गोलमाल अगेन में दिखे अभिनेता श्रेयस तलपडे जल्द ही भैय्या जी सुपरहिट नाम की आगामी एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए तैयार हैं। फिल्म में शानदार कलाकार शामिल हैं और इसमें श्रेयस का एक बंगाली लेखक के रूप में एक प्रमुख किरदार है।
श्रेयस, जो अपने किरदार की आत्मा में समा जाने के लिए जाने जाते हैं, अपने चरित्र के साथ न्याय करने और स्क्रीन पर प्रभावी ढंग से उसे चित्रित करने के लिए बंगाली भाषा और उसकी बारीकियों को सीख रहे हैं।
श्रेयस अपने करीबी दोस्त और अभिनेत्री सेलिना जेटली से बंगाली भाषा सीख रहे हैं, जो खुद बंगाली हैं। दोनों ने अतीत में एक साथ काम किया है और आखिरी बार 2009 की फिल्म पेइंग गेस्ट में उन्हें साथ देखा गया था। ये दोनों दोस्त और सह-अभिनेता के रूप में एक मजबूत संबंध साझा करते हैं। इसके अलावा, श्रेयस लेखक अपने चरित्र को समझने के लिए कॉमेडी शैली की कई किताबें और उपन्यास भी पढ़ रहे हैं।
सेलिना के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए श्रेयस कहते हैं, गोलमाल रिटर्न्स और पेइंग गेस्ट में काम करते समय हम एक अच्छे दोस्त बन गए थे। पेइंग गेस्ट के लिए शूटिंग करते समय, मेरी पत्नी दीप्ति और सेलिना भी अच्छे दोस्त बन गए थे और अक्सर खरीदारी के लिए साथ बाहर जातीं थी. हम अक्सर एक-दूसरे के घर जाते थे। तभी मुझे पता चला कि सेलिना बहुत अच्छी बंगाली बोलती है और मैं यह जानकर हैरान था. उन्होंने आगे कहा, जब मुझे ये भूमिका मिली, तो सेलिना ही वह पहली व्यक्ति है, जिनका ख्याल मेरे दिमाग में आया. मैं बंगाली भाषा की बोली, बारीकियों, उच्चारण आदि समझना चाहता था। सेलिना और मैं एक शानदार संबंध और दोस्ती साझा करते हैं। उसने मुझे इस भाषा को समझने में काफी मदद की और मुझे बहुत सारे सुझाव दिए, जिससे मुझे अपने चरित्र की तैयारी में मदद मिली।

Read More »

केडीएकमर्मियों ने प्राधिकरण दिवस पर सुनी समस्याएं

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिरण द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह के तृतीय बृहस्पतिवार को 10 से 12 बजे तक प्राधिकरण दिवस में आवंटियों की समस्याएं सुनी गई।
केडीए सचिव केपी सिंह ने प्राधिकरण दिवस में संम्पत्ति, मानचित्र, प्रवर्तन, कब्जा, फ्री होल्ड एवं नामान्तरण आदि से जुड़े 45 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 7 आवेदनों को मौके पर ही निपटा दिया गया, शेष का समय से निस्तारण के लिए सम्बधित लिपिक को निर्देशित किया।
प्राधिकरण दिवस में मुख्य रूप से वित्त नियंत्रक वीके लाल, अधीक्षण अभियंता एस के नागर एवं डी सी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव केके सिंह, विशेष कार्याधिकारी अंजुलता एवं रेनू पाठक अधि. अभि. आशु मित्तल, मुकेश अग्रवाल, आरआर पी सिंह एवं अतुल मिश्रा, अनु सचिव केसीएम सिंह, रामनरेश शुक्ला, तहसीलदार आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव, प्रदीम रमन, व्यास नारायण सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

भाजपाईयों ने अटल जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के निधन पर आज को भाजपाईयो में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी मौत की खबर पर भाजपाई स्तब्ध रह गए। भाजपाईयों ने जगह-जगह बैठके कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश का महान नेता बताया। भाजपा निराला नगर मंडल की आहुत एक आपात बैठक में उन्हें सही मायनोे में देश का राष्ट्रपिता बताते हुए उन्हें एक महान नेता बताया। भाजपाइयों ने कहा कि अटल जी ने दुनिया के शक्तिशाली देशों की परवाह किए बगैर परमाणु बम का परीक्षण कर दुनिया को यह बताने का प्रयास किया कि भारत एक कमजोर व निरीह राष्ट्र बनकर नहीं रह सकता। इसके बाद दुनिया के तमाम देशों ने भारत पर कई आर्थिक व व्यापारिक प्रतिबंध लगाएं। परंतु अटल जी फिर भी नहीं डिगे। बाद में विकसित देशों को भारत के परमाणु परीक्षण को मान्यता देनी पड़ी व प्रतिबंध भी समाप्त किए। उनकी गजब की भाषण शैली में मानो उनकी जिन्ह्वा में सरस्वती का वास हो। उन्होंने देश हित के मुद्दों को संसद व उसके बाहर जोरदार ढंग से रखा। अटल जी जैसे नेता का देहावसान निश्चित रुप से देश के लिए अपुर्णनीय क्षति है। बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, प्रकाश सिंह चैहान, रणविजय सिंह राठोर, सुरेंद्र कुमार गेरा, नीतू सिंह सेगंर, पूनम श्रीवास्तव, शालू आर्य, सोनिया पुरी आदि रहे।

Read More »

अकबरपुर के वार्ड नम्बर 1 दीनदयाल नगर का नोडल सचिव नीना शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

वार्ड में फैली गंदगी व विद्यालय की व्यवस्था पर दिखाई नाराजगी
सरकारी हैण्डपंपों में नोडल सचिव को पडा मिला समर सेबिल, कहा कि यह किसी की जागीर नही
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत अकबरपुर के वार्ड नम्बर 1 दीनदयाल नगर का सचिव नियोजन एवं जनपद की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिलने पर सफाई नायक को कडी फटकार लगायी तथा वार्ड की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 2016 में ग्राम पंचायत बाढ़ापुर को नगरीय क्षेत्र में जोडते हुए वार्ड नम्बर 1 का नोडल सचिव नीना शर्मा ने निरीक्षण किया।

Read More »

अटल जी के शरीर शान्त की सूचना से पूरे कानपुर में शोक की लहर

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक और आज के सभी पार्टी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन, देश ही नहीं, युगों की अपूरणीय छति है। कानपुर से अटल जी का गहरा संबंध था। ’झाड़े रहो कलक्टर गंज’ उनके मुख से निकल कर, पूरे देश में, आम जनता का ध्यान, कानपुर की ओर आकर्षित करता है। पिता के साथ डी. ए. वी. में साथ शिक्षा ग्रहण कानपुर की गलियों में स्कूटर और रिक्शा से घूमते हुए घण्टाघर के चौराहे पर चाय की चुस्कियों के साथ सबसे चर्चा, उनका सामान्य स्वभाव था। कानपुर की मिट्टी में अटल जी की खुशबू है। 2004 में अटल जी की फूलबाग रैली में उन्होंनेकहा था कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंग्रेजी में देने वाले भाषणों के हिन्दी अनुवाद करने की जिम्मेदारी के कारणों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलाता था, उस रैली की अध्यक्षता राकेश सोनकर ने एवं व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मैथानी को बनाया गया था। जिसमे उनके भाषण समाप्ति ऊपरांत उनकी गले में पड़ी माला को भी मंच से कार्यकर्ताओं में अपने साथ से जाने के लिए छीना झपटी हुई थी तथा उनके द्वारा भाषण पूर्व मांगे गये एक गिलास पानी में से आधा गिलास पानी उन्होंने पिया और बचे आधा गिलास पानी को सभा पूर्ण होते ही झपट कर एक कार्यकर्ता सरदार मंजीत सिंह ने जाकर गिलास के बचे हुए पानी को झपट कर उनके प्रसाद के रूप में पी लिया। ऐसी कार्यकर्ताओं की उनसे संवेदनाएं जुडी थी।

Read More »