Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अन्जू वर्मा ने दिव्यांग मतदाताओं को दी निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान महाविद्यालय पुखरायां, कानपुर देहात में प्रातः 11.00 बजे दिव्यांगजनों को 29 अप्रैल 2019 को जनपद कानपुर देहात में होने वाले मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किये जाने के उद्देश्य से दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी स्वीप एवं मतदाता जागरूकता श्रीमती अंजू वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। दिव्यांगजनों को चूक एवं चुनाव में उनकी सुविधा हेतु मतदान केन्द्रों पर ह्वील चेयर/ट्राईसाइकिल, शुद्व पेयजल एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, विद्यालय के प्राचार्य कमल कुशवाहा के अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं एवं विद्यालय के छात्रों नेे भी प्रतिभाग किया।

Read More »

जनपद में सहकारिता विभाग द्वारा गेहूॅ क्रय हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अनूप कुमार द्विवेदी ने अवगत कराया है कि रबी विपणन वर्ष 2019 में सहकारिता विभाग (क्रय एजेन्सी पी. सी. एफ., पी. सी. यू. एवं यू. पी. एस. एस.) द्वारा संचालित गेहॅू क्रय केन्द्रों में कास्तकारों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के लिए सहायक विकास अधिकारी, विपेन्द्र कुमार एवं श्रीमती पूनम तिवारी को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिए है कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी प्रत्येक दिवस में प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक कास्तकारों की गेहूॅ खरीद से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करेगें एवं त्वरित गति से गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं का प्रेषण भी करेगें।

Read More »

टेम्परेचर कुछ भी हो मतदान के लिए अवश्य निकले और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। 29 अप्रैल 2019 को घरों से निकल कर मतदान अवश्य करें धूप चाहे जितनी हो गर्मी का टेम्परेचर कुछ भी हो मतदान के लिए अवश्य निकले और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, इस बार हमें कानपुर नगर को 70 प्रतिशत मतदान कराना ही है इस हेतु घरों से निकल मतदान अवश्य करें।
अभियान चला कर सफाई कराये। सभी वार्डो में युद्ध स्तर पर सफाई कराया जाये। समस्त बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चिन्हित कर सही कराये। समस्त खुदी सड़कों को सम्बन्धित विभाग मोटरेबल करें। जल निगम से लिखित सूची ली जाये कि उन्होंने कौन सी सड़क कब खोदी और कितनी सड़के उन्होंने मोटरेबल किया तथा शेष को कब पूर्ण करेंगे लिखित सूची दे। हाई स्पीड से जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराये। जहां तराबी होनी है वहां पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाये।

Read More »

प्रेक्षक लोकसभा कानपुर ने राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में बैठक की

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रेक्षक लोकसभा कानपुर नगर सन्तोष कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में बैठक कर उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। मतदान के दिन समस्त बूथों पर 133 माइक्रो आब्जर्बर की कड़ी निगाह रहेगी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केंद्रों तथा मतदेय स्थलों पर विशेष कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराई जाएगी तथा कुछ बूथों पर वेबकास्टिंग भी करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि बूथों पर डिजिटल वीडियोग्राफी से नजर रखी जायेगी। मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6ः00 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति केहरि सिंह, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Read More »

उज्जैन को पवित्र नगरी की मांग पूरी न होने तक, देश के हर कोने में होगा अनशन- ऊर्जा गुरु अरिहंत ऋषि

उज्जैन, जन सामना ब्यूरो। उज्जैन: महाकाल की नगरी नाम से पहचाने जाने वाले मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर को आदर्श पवित्र नगरी बनाए जाने की मांग तेज होती दिख रही है। ऊर्जा गुरु अरिहंत ऋषि द्वारा शुरू की गई इस मुहीम को अब देशव्यापी रूप से फलते फूलते देखा जा सकता है। मध्यप्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों से भी उज्जैन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने लगी है। हालांकि इस विषय पर मध्यप्रदेश शासन का उदासीन रवैया अभी भी जारी है। जिसे देखते हुए ऊर्जा गुरु ने एक बार फिर तीखे शब्दों में सरकार को चेतावनी दी है। बुधवार को उज्जैन से प्रवास करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरिहंत ऋषि ने उज्जैन को पवित्र नगरी का दर्जा दिए जाने में टालमटोल का रवैया अपना रही कमलनाथ सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है। ऊर्जा गुरु ने साफ़ शब्दों में कहा कि, “यदि कमलनाथ सरकार उज्जैन मुद्दे पर अपनी गंभीरता व्यक्त नहीं करती है तो हम जल्द ही अपने अभियान को एक नया मोड़ देंगे और इसकी शुरुआत गुरूवार से ही, भूख हड़ताल के रूप में होगी।”

Read More »

सौ प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील में लायर्स एसोसिएशन मैथा के तत्वाधान में अधिवक्ताओं को सौ प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई। वही मैथा लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह ने साथी अधिवक्ताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह भारत का सबसे बड़ा पर्व है। जो पांच सालों में एक बार ही आता है जिसको राष्ट्रीय पर्व के नाम से मनाना चाहिए। इसमें हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए जिससे मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर योग्य प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। जिससे हम और हमारा राष्ट्र सुरक्षित रहे और हमारा भारत विकसित देश की ओर आगे बढ़ सके। इस दौरान मुख्य रूप से सुधीर सिंह, अंकित सिंह, विवेक, शोभा, जितेन्द्र यादव, आर चंद्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण में भाग लिया।

Read More »

विधुत विभाग की कुम्भकर्णी नींद खुलने का नाम नहीं ले रही

ऊर्जा मंत्रालय के आदेश को नहीं मानते विधुत विभाग के कर्मचारी
प्रयागराज, वी डी पांडेय। योगी सरकार जहाँ एक तरफ सौभाग्य योजना के तहत हर घर तक विघुत पहुंचाने को कटिबद्ब है वही दूसरी ओर उनके मातहत धृतराष्टृ की तरह आँख बंद करके काम कर रहे है।
अभी कुछ समय पूर्व बल्लियो और पेड़ों के सहारे लटकते तारों और हर रोज गाड़ियों में फसकर टूटने से हो रही समस्याओ की खबर का संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्रालय से विघुत विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही है।
अब ग्रामीण करे तो क्या कनेक्शन न ले तो चोरी के आरोप में जेल जाये और कनेक्शन ले ले तो जलाये या न जलाये बिल का भुगतान करते रहे कनेक्शन तो दिये जा रहे है। लेकिन वहाँ पोल और तार कैसे लगेगा इसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है।

Read More »

जलभराव से आक्रोशित लोगों ने फूंका पालिकाध्यक्ष का पुतला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने आज ब्रजधामपुरम नगला भूरा रोड पर नगर पालिकाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी करते हुए समस्या समाधान की मांग की।
नगला भूरा रोड़ पर पिछले 5 दिनों से बिना बारिश के ही लगातार भारी जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसके कारण यहां के नागरिकों का जीना दूभर हो गया है। 1 वर्ष पूर्व 4 करोड़ की लागत से रमनपुर वार्ड नं.7 में पंपिग ए स्टेशन बनाया गया था जिससे जनता को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके लेकिन इस पंपिग स्टेशन के बनने से जल भराब की समस्या और बढ़ गई है इसमें कैलाश नगर, श्रीनगर, नई बस्ती, टाटा टॉवर, सियाराम कॉलोनी, महादेव बगीची, रमनपुर, नवल नगर आदि स्थानो का पानी इस ट्यूबल में आता है जबकि 14 माह होने के बाद नगर पालिका परिषद इस पंपिग स्टेशन का बिजली कनेक्शन नही करा पाई है।

Read More »

खेत पर काम करते समय करंट की चपेट में आया किसान, मौत

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन कहीं न कही फाॅल्ट से आग लगने से गेंहू की फसलें जहां जलकर राख हो रही हैं लेकिन फिर भी बिजली विभाग की कुम्भकर्णी नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है और कई जगह लाइन काफी पुरानी होने की वजह से हादसे हो चुके हैं जिससे ग्रामीण किसानों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है और आज खेत में काम कर रहे एक युवा किसान की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो जाने से ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है।
मामला सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कुम्हरई का है जहां पर आज एक युवा किसान खेत पर अपना गैंहू का लांक इकट्ठा कर रहा था तभी उसके पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर जिसके लट्ठों के लिए रोकने के लिए खेच लगी हुई थी उसमें 11000 का करंट आने के कारण युवा किसान चितरंजन सारस्वत पुत्र कन्हैयालाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में जहां भारी कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई।

Read More »

दिव्यांग दम्पत्ति को डीएम ने दिया रोजगार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शत प्रतिशत दिव्यांग पति-पत्नी को जनहित में निःशुल्क जन सेवा केन्द्र का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट कक्ष में दिया। प्रार्थी प्रमोद कुमार पुत्र स्व. छत्तर पाल सिंह गौशाला, अटल टाल रोड ने गत 2 अप्रैल को जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी को निःशुल्क जन सेवा केन्द्र हेतु प्रार्थना पत्र दिया था।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी शत प्रतिशत दिव्यांग है। इसके अलावा प्रार्थी शिक्षा में मास्टर की डिग्री तथा कम्प्यूटर डिप्लोमा से उत्र्तीण है। प्रार्थी ने बताया कि बेरोजगार होने के कारण अपने तीनों बच्चों को पालन पोषण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने प्रार्थी के पारिवारिक तथा शारीरिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रार्थना पत्र को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए आगामी 5 दिनों में ई-डिस्ट्रिक मैनेजर मनोज उपाध्याय से निःशुल्क जन सेवा केन्द्र आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करके प्रार्थी को प्रमाण पत्र उनके घर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Read More »