Monday, November 18, 2024
Breaking News

उज्जवला दिवस पर पाल गैस द्वारा बांटे गये मुफ्त कनेक्शन

कानपुरः अर्पण कश्यप। उज्जवला दिवस के मौके पर मोदी सरकार की पहल पर गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी रसोई गैस कनेक्शन बांटे गये। साथ ही ग्रामीण इलाके के गरीब तबके के किसान, मजदूरी करने वाले परिवारों को फ्री कनेक्शन देकर इससे होने वाले फायदे व नुकसान से अवगत कराया गया। पाल गैस के संस्थापक इन्द्रपाल सिंह व भाजपा महिला नेत्री बर्रा मण्ड़ल की मंत्री नीलम गुप्ता द्वारा कनेक्शन वितरण किए गये। रसोई गैस किट में सिलेंडर, चूल्हा, रबर- रेगूलेटर सहित अन्य जरूरी सामान मौजूद था। कैंधा, मर्दनपुर, गुजैनी गांव, टिकरा, बलीपुरवा सहित अन्य ग्रामीण इलाके की महिलाओं को कनेक्शन मिलने से उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। 76 वर्षीय कलावती ने बताया कि पूरी उम्र चूल्हे में खाना बनाते बिता दी। दिनभर जगंलों में लकड़ियां बिनते बीतता रहा हैं और शाम होते ही खाना बनाने में मेहनत करत चले आ रहे हैं। इतने सालों बाद मोदी सरकार द्वारा गरीबों को गैस कनेक्शन दिलाये जाने पर कलावती ने पाल गैस के संस्थापक इन्द्रपाल सिंह को तो लम्बी उम्र की दुआये ही दे डाली।

Read More »

खेतों में आग लगने से लाखों का गल्ला जलकर राख

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम पहेवा में अचानक खेत में लगी आग से देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आने से लगभग पचास साठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसका अनुमानित नुकसान लगभग 12,00000 से ज्यादा बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पहेवा निवासी फूल सिंह के खेतों के पास कटाई कर रहे किसी व्यक्ति ने बीड़ी आदि पी ली होगी, जिससे खेतों में आग लग गई, ग्रामीणों के हल्ला मचाने से आसपास गांवों के ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े ग्रामीणों के अथक प्रयास और बिजली सप्लाई आ जाने से ट्यूबवेल चालू करा ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से ग्राम पहेवा निवासी फूल सिंह ,राकेश त्रिवेदी, छोटेलाल, रामदुलारी ,दर्शन तथा ग्राम इटर्रा निवासी बाबूलाल वर्मा सुभाष चंद्र वर्मा अंकित वर्मा राजकिशोरी परशुराम वर्मा ग्राम बीहूपुर निवासी श्रवण राजेंद्र रामचंद्र आज की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई विकराल आज की चपेट से लगभग 50 से 60 बीघा गेहूं की फसल को क्षति हुई है। जिसका अनुमानित नुकसान लगभग 12 से ₹13लाख रुपया बताया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि दर्जनों बार फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटा लेट से आई अगर दमकल की गाड़ी समय से पहुंच जाती तो नुकसान को कम किया जा सकता था प्रभावित कृषकों के सामने भूखों मरने की नौबत पैदा हो गई है खेत में फसल बोए किसानों ने बताया कि ज्यादातर लोग बटाई पर खेत लेकर खेती कर रहे थे ।खेत मालिक ने तो खेत का किराया पहले वसूल लिया है लेकिन अब सरकार द्वारा जो राहत राशि दी जाएगी वह खेत मालिक को ही मिलेगी जबकि हम लोग तो पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं।

Read More »

बाल अपराधियों को सुयोग्य बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक

हर थाने पर एक दरोगा बाल कल्याण अधिकारी तैनात हो
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। बाल अपराधियों को सुयोग्य नागरिक बनाने की संभावनाओं के लिए हाईकोर्ट के 5 सदस्यीय न्यायिक अधिकारियों की 20 अप्रैल को आहूत बैठक में विंध्याचल मण्डल के आयुक्त मुरलीमनोहर लाल विभिन्न समस्याओं को पेश करेंगे। यह बैठक राजधानी लखनऊ में होगी जिसमें प्रदेश के सभी 18 मंडलों के आयुक्त भाग लेंगे। इस सम्बंध में तैयार की गई रिपोर्ट में इस तथ्य से कमेटी को अवगत कराया जाएगा कि बाल अपराध नियंत्रण एक्ट में प्राविधान है कि नाबालिग महिला अपराधियों को रखने वाले पर्यवीक्षण गृह में मुख्य गेट पर सिर्फ चतुर्थ श्रेणी का पुरुष गार्ड तैनात होगा और शेष स्टाफ महिला ही होगी लेकिन मिर्जापुर के महिला संरक्षण गृह में 5 पुरुष नियुक्त हैं जबकि यहां लगभग 14 महिलाएं विभिन्न अपराधों में निरुद्ध हैं और उनकी उम्र अभी 16 साल से कम है।

Read More »

बोर्ड बैठक में सभासदों ने किया हंगामा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नगर पालिका कार्यालय में गुरुवार दोपहर आयोजित बोर्ड बैठक में कार्यवाही के दौरान सभासदों ने पूर्व प्रस्तावों में कार्यवाही ना किए जाने तथा फर्जी बिलों को पास करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया और बोर्ड का बहिष्कार कर बाहर मैदान में आ गए नाराज सभासद नफीस अहमद तनवीर मंसूरी जितेंद्र यादव सीमा बेगम विक्रम गोस्वामी विवेक शुक्ला इंदिरा देवी राधिका सुलोचना बदरुद्दीन सहित 18 सभासद बोर्ड का बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए जिन्हें समझाने बुझाने के लिए ठेकेदार लगे रहे घंटों चले ड्रामे के बाद कुछ सभासद मान गए तो कुछ रूठे रहे असंतुष्ट सभासदों ने बोर्ड बैठक के प्रस्ताव खरीद-फरोख्त कर पास करने का आरोप लगाया है। सभासद जितेंद्र यादव का आरोप है कि प्रस्ताव रजिस्टर में सभासदों के हस्ताक्षर के बाद रिक्त स्थानो को भरा जाता है। रजिस्टर मांगने पर कर्मचारी रजिस्टर नहीं दिखाते हैं ।ज्यादातर ठेकेदार पालिका अध्यक्ष के रिश्तेदार है जो मानक के अनुरूप कार्य ना कर मनमानी करते हैं नाराज सभासदों ने विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को लेकर शुक्रवार को मंडलायुक्त कानपुर से मिलकर पूरे प्रकरण की जांच व कार्रवाई करवाए जाने की बात कही है।

Read More »

स्कूल की केबल काट ले गए चोर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अभी तक चोर दुकान, मकान और अन्य स्थानों को निशाना बना रहे थे, लेकिन अब बदमाश शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल और कालेज में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों बदमाश अलीगढ़ रोड़ स्थित एक प्राथमिक विधालय का लगभग सौ मीटर विधुत केबिल चोरी कर ले गए। परिणाम स्वरूप स्कूल की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। जिसके चलते भीषण गर्मी में नन्हे-मुन्हे बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। अलीगढ़ रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय तमन्ना गढ़ी में विद्युत सप्लाई पिछले कई दिनों से ठप पड़ी हुई है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व स्कूल परिसर में 1 विद्युत पोल से सप्लाई आ रही है और बीते दिनों बदमाश स्कूल की लगभग सौ मीटर विद्युत तार काटकर चोरी कर ले गए। जिसके चलते पूरे स्कूल की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। ऐसे में स्कूल में बिजली न होने की वजह से भीषण गर्मी में बिना पंखे के बच्चों को समय काटना भारी पड़ रहा है। साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियों को इस ओर जल्द ध्यान देना चाहिए। जिससे कि स्कूल की विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से चालू हो सके और भीषण गर्मी में बिना पंखे की हवा के बीच पढ़ाई कर रहे छोटे-छोटे बच्चों वह स्कूल स्टाफ को गर्मी के प्रकोप से राहत मिल सके।

Read More »

ग्राम स्वराज अभियान से गाँवों की तस्वीर बदलेगीः निर्मला संखवार

ग्राम स्वराज अभियान से बदलें लोगों की सोचः सुशील कुमार तिवारी
रसूलाबाद, कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम स्वराज अभियान को गति देते हुए केंद्र शासित भाजपा सरकार इस अभियान के तहत चयनित ग्रामों में सघन विकास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं राशन संबंधी समस्याओं आदि व्यवस्थाओं को लेकर एक अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान में 5 मई तक लगातार कार्यक्रम होते रहेंगे इसीक्रम में चयनित ग्राम गहिलू में सायंकाल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को इस अभियान की जानकारी दी गई। बताते चलें कि इसीक्रम में शुक्रवार को होने वाले उज्ज्वला अभियान में कैंप लगाकर लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे।
सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव में धुआं रहित चूल्हा जले ताकि लोगों के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोताही ना हो एवं प्रदूषण में भी कमी आये। कल असालतगंज, कहिंजरी, मलगांव, बिरया, गढ़ेवा एवं रसूलाबाद देहात में लगने वाले उज्ज्वला कैंप में निशुल्क कनेक्शन वितरण किए जाएंगे जिसका शुभारम्भ रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार के द्वारा किया जाएगा।
कल शुक्रवार को होने कार्यक्रम में ये गांव योजना के लिए 11 बजे असालतगंज, 12 बजे कहिंजरी, 01 बजे मलगांव, 2 बजे बिरिया , गढ़ेवा, 02ः30 बजे शाहपुर, 04 बजे मंगलपुर।

Read More »

विधायक ने रतनगढ़ी को किया ओडीएफ घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम स्वराज अभियान को गति से बढ़ाने के लिये आज गांव रतनगढ़ी के पूर्व माध्यमिक स्कूल में रात्रि चैपाल लगाई गई। इस चैपाल में रतनगढ़ी की जनता को केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य व सीडीओ व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। भाजपा सदर विधायक ने चैपाल लगाकर जनता की समस्या सुनकर उनकी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान करने को कहा। भाजपा सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की इतनी योजनायें हैं कि वह योजनायें जनता तक नहीं पहुंच पाती हैं। इनका क्रियान्वयन अधिकारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। इन योजनाओं का लाभ पाने के लिये मुख्यमंत्री ने प्रत्येक गांवों में चैपाल लगाकर इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ देने के लिये आपके घर पर आयी है। शासन द्वारा उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनैक्शन दिये जायेंगे। गांवों में उजाला योजना के तहत सभी वर्ग के लिये मुफ्त विद्युत कनैक्शन तथा एक एलईडी बल्व व विद्युत कन्ैक्शन के लिये 500 रू. की धनराशि 10 किस्तों में अनुदान के रूप में दी जायेगी।
सदर विधायक ने कहा कि अगर कोई अधिकारी इन योजनाओं के बारे में जानकारी व लाभ पहुंचाने को मना करता है तो इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि से कर सकते हैं। भाजपा शासन में जनता के लिये सामूहिक विवाह योजनायें भी हैं। जिसमें लड़का-लड़की पक्ष आपस में सम्बन्ध तय करलें विवाह सरकार कराकर उसको सभी प्रकार का सामान व चीजें दहेज के रूप में देगी। सदर विधायक ने सरकार की बेवसाइड पर आॅनलाइन क्लिक करके गांव पंचायत को ओ.डी.एफ. घोषित किया। कार्यक्रम में विधायक प्रवक्ता मोहन पंडित, सुनीत आर्य, मुकेश कौशिक, संजय सक्सैना, दिनेश शर्मा नेताजी, दिनेश शर्मा, श्याम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विशाल दीक्षित, सुरेश चैधरी, बौबी प्रधान, ज्ञानेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Read More »

दयानतपुर में तीन घरों से चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और कल हतीसा के बाद अब चोरों ने बीती रात्रि को गांव दयानतपुर में 3 मकानों से हजारों का माल व सामान चोरी कर ले गये। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव दयानतपुर निवासी आलोक, विकास व राजीव के घर पास-पास में ही हैं और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने इनके घरों को निशाना बनाते हुए तीनों के घरों में से हजारों रूपये कीमत के सामान, मोबाइल, नगदी आदि सामानों को चोरी कर ले गये। घटना की आज सुबह पता चली तो लोगों में भारी खलबली मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड लग गई। घटना की सूचना थाना पुलिस को भी दे दी गई। चोर घरों में से चोरी किये गये कीमती सामानों को तो ले गये और पुराने कपडे व बैग आदि को घरों की छतों पर ही छोड गये जिससे प्रतीत होता है कि चोर छतों के रास्ते ही घरों में घुसे होंगे।

Read More »

कड़ी-भात में निकली मरी छिपकली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कस्बा सासनी में आज एक शादी वाले घर में हल्दी की रस्म पर खाने में बने कड़ी-चावल में मरी हुई छिपकली निकल आने से परिजनों की तबियत बिगड़ गई तथा सभी लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। कस्बा सासनी में इगलास रोड पर पानी की टंकी के पास चाणक्य स्कूल के संचालक के भांजे की आज शादी है तथा शाम को बारात जायेगी। आज सुबह घर पर हल्दी की रस्म होने पर सभी के लिये भोजन में कड़ी-चावल बनवाया गया था जिसको परिजनों व रिश्तेदारों ने रस्म के बाद खाया भी लेकिन जब भगौने में रखी कड़ी खत्म हुई तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली जिसे देख परिजनों व रिश्तेदारों की तबियत बिगड़ गई और करीब 2 दर्जन लोगों को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया। आज ही शाम बारात जानी है तथा उक्त घटना से जहां खलबली मच गई वहीं लोगों की भीड़ भी लग गई। बागला जिला अस्पताल में उपचार के बाद सभी लोगों को उनके घर वापस भेज दिया गया।

Read More »

हाईटेंशन के करंट से युवक की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला गूलरिया में आज हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर एक किसान के युवा पुत्र की मौत हो जाने से गांव में भारी कोहराम मच गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। गांव नगला गूलरिया निवासी किसान उमेश कुमार आज अपने खेत में से मिट्टी खुदवा कर अपने ही प्लाट में डलवा रहे थे तथा मिट्टी खुदाई का कार्य जेसीबी मशीन द्वारा कराया जा रहा था जबकि टेªक्टर-ट्राली में मिट्टी भरवा कर उसे प्लाट में डालने का कार्य किसान का करीब 20 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ सन्नी कर रहा था। उक्त खेत पर से होकर 11 हजार की विद्युत हाईटेंशन लाइन गुजर रही है और उसके तार भी काफी नीचे बताये जाते हैं तथा सन्नी जेसीबी मशीन पर खड़े होकर कुछ कार्य कर रहा था इसी दौरान उसे हाईटेंशन लाइन का विद्युत करंट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है तथा मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। बताया जाता है जेसीबी चालक मशीन को लेकर भाग गया।

Read More »