राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। केंद्र ने विवादास्पद ट्रेनी सिविल सर्वेंट पूजा खेडकर को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। एक महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सरकारी सेवा की सबसे अधिक भरोसेमंद संसथानों में से एक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (य़ूपीएससी) ने उनका चयन रद्द कर दिया था। सुश्री खेडकर को धोखाधड़ी करने और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांगता कोटा लाभों का गलत तरीके से लाभ उठाने का दोषी पाया गया था। हालांकि सुश्री खेडकर ने सभी आरोपों से इँकार किया है।
उनका चयन रद्द करने के बाद, यूपीएससी ने उन्हें आजीवन प्रवेश परीक्षा देने से रोक दिया था। यूपीएससी ने उन्हें कई बार परीक्षा देने के लिए अपनी पहचान को गलत बताने का दोषी पाया। विवाद के बाद, यूपीएससी ने 2009 और 2023 के बीच आईएएस स्क्रीनिंग प्रक्रिया को पास करने वाले 15,000 से अधिक उम्मीदवारों के डेटा की जांच की थी। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा नियमों का हवाला देते हुए कहा था, ‘इस विस्तृत अभ्यास के बाद, सुश्री पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के मामले को छोड़कर, किसी अन्य उम्मीदवार ने सीएसई नियमों के तहत अनुमत संख्या से अधिक प्रयास नहीं किए हैं।’
महिला शक्ति ने कुष्ठ आश्रम में प्रदान की खाद्यान्न सामग्री
फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा कुष्ठ आश्रम में खाद्यान्न का वितरण किया गया। संस्था की अध्यक्ष मधु गर्ग ने बताया कि संस्था द्वारा सितम्बर माह में सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जाता है। इसी के अंतर्गत सात दिनों के सेवा कार्य होते है। शनिवार को महिला शक्ति की सेवा सप्ताह की पहली सेवा है। जिसमें संस्था द्वारा शिकोहाबाद स्थित गणेश कुष्ठ आश्रम में राशन का सामान दिया गया है। यह कार्य यूनिट डायरेक्टर सौभ्या चौहान, प्रोजेक्ट कॉडिनेटर अनु बंसल, फेडरेशन आफीसर वर्तिका जैन के मार्ग दर्शन किया गया। प्रशासनिक निर्देशिका मोनिका रानीवाल ने बताया कि आज 100 किलो आटा, पांच-पांच किलो घी, तेल, 20 किलो चावल, 15 किलो चीनी, चायपत्ती, 10 किलो दाल व मासले आदि सामान दिया है।
Read More »हाथरस हादसे में फिरोजाबाद के भी युवक की मौत
फिरोजाबाद। हाथरस जिले में बस और लोडर वाहन की टक्कर में हुयी 17 लोगों की मौत में जिन लोगों की मौत हुयी है, उनमें एक सख्श फिरोजाबाद जिले का भी रहने वाले था। शनिवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाने के साथ ही दो-दो लाख रुपये के चेक मृतक की पत्नी को सौंपे।
शनिवार को यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह स्थानीय विधायक मनीष असीजा और डीएम रमेश रंजन के साथ मृतक के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की पत्नी को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। यह आर्थिक मदद यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से दी गयी है। शुक्रवार को हाथरस में रोडवेज बस और पिकअप के बीच हुई टक्कर में 17 लोगों की मौत हुयी है। जिनमें अधिकांश लोग आगरा जिले के सेमरा गांव के रहने वाले थे। जबकि इशरत अली फिरोजाबाद जिले के रामगढ इलाके के रहने वाले थे जो उस लोडर वाहन में मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने जसराना तहसील में सुनी लोगों फरियाद, अधीनस्थों को दिए निस्तारण के निर्देश
फिरोजाबाद। जसराना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 115 शिकायतें में से मौके पर ही 11 शिकायतों का जिलाधिकारी ने निस्तारण कराया। बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व, विद्युत, पुलिस, अवैध कब्जे, जलभराव, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, जमीनी विवाद, अतिक्रमण, आवास, शौचालय आदि की शिकायतें प्राप्त हुई।
मंदिरों, घरों एवं पांडालों में विराजमान हुए विध्नहर्ता
फिरोजाबाद। नगर में गणेश चर्तुर्थी पर मंदिरों एवं घरो में ढोल नंगाडो के साथ जूलूस निकालकर भगवान गणेश की मूर्ति का विधि विधान के साथ स्थापना की गई। जूलूस में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज हो रही थी। पंडालो घरो, मंदिरों में पुष्प वर्षा के साथ शाम को आरती की गई।
शनिवार को प्रातः काल से ही भक्तजन गणेश जी भगवान को पधारने की तैयारियों में लगे हुए थे। हर गली मौहल्ले बैंड बाजो और ढोल नंगाडो की धूम मची रही। जगह-जगह भक्तजन गणेश जी की प्रतिमा को रथ, चार पहिला ठेलों व अन्य संसाधनों जूलूस के रूप में फूल और गुलाल उडाते हुए चल रहे थे।
कुशल अध्यापन कार्य हेतु सम्मानित किए गए श्याम प्रकाश मौर्य
ऊंचाहार, रायबरेली। राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित श्याम प्रकाश मौर्य को यहां शिव मंगल मौर्य इंटर कॉलेज में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। श्री मौर्य प्रतापगढ़ जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुल्हूपुर, मान्धाता ब्लाक क्षेत्र में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए बीते 5 सितंबर को वर्ष 2024 के शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में यहां शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज में शनिवार को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर विद्यालय के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मौर्य एवं प्रबुद्ध जनों ने सम्मानित किया। अपने सम्मान से अभिभूत श्याम प्रकाश ने सभी के प्रति आभार जताया।
Read More »दंगल में देश विदेश के नामी पहलवान कुश्ती के दांव पेच दिखायेंगे
हाथरस। बृज के लख्खी मेंला श्री दाऊ जी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल में देश विदेश के नामी पहलवान कुश्ती के दांव पेच दिखायेगे। ईरान देश से पहलवानों द्वारा दंगल में आने की अनुमति मिल चुकी है। दंगल में राष्ट्रीय स्तर के कोच रहेंगे। जनता ही पहलवानों की लोकप्रियता तय करती है। इस बार का दंगल लोकप्रियता के साथ एक नया इतिहास रचते हुये बृज में एक नया अध्याय लिखेगा। मेले में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल का भव्य शुभारम्भ 09 सितम्बर को होगा। जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री असीम अरुण एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा किया जाएगा। उक्त बातें दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री एवं दंगल संरक्षक राजवीर पहलवान ने प्रेस वार्ता में कही।
दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री एवं दंगल संरक्षक राजवीर पहलवान ने बताया कि दंगल 9 सितंबर दिन सोमवार को सायं 6ः00 बजे से शुरू हो रहा है। 9 सितंबर को अटल टाल बगीची से हनुमान जी का डोला दोपहर 3ः00 बजे निकलेगा और यह डोला अटल टाल बगीची से गौशाला रोड, मेंडू गेट, सर्कुलर रोड, गुडिहाई बाजार, पत्थर बाजार, नयागंज होते हुए किला दाऊजी मंदिर पहुंचेगा इसके पश्चात दंगल के अखाड़े पर श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री दाऊजी महाराज विराजमान किए जाएंगे उसके उपरांत दंगल में अखाड़ों के उस्ताद खलीफाओं का स्वागत किया जाएगा।
तेज रफ्तार ट्रक से टकराई डिप्टी सीएम के बेटे की कार
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। आज गुरुवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और चालक मौके से ट्रक को लेकर फरार हो गया। घटना जगतपुर थाना क्षेत्र के पास की है। जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बेटे की कार में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्या सवार थे। हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य बाल-बाल बचे जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार का एक किनारा ट्रक से टकरा गया है, कार सवार सभी लोग सुरक्षित है।
अपनी आत्मा का चिंतन तीर्थंकर के जैसे करना चाहिएः वसुनंदी महाराज
फिरोजाबाद। श्री महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के सानिध्य में नित्य प्रतिदिन धर्म की वर्षा हो रही है। बुधवार को प्रातः महावीर जिनालय में सैकड़ों भक्तो ने मंदिर में नित्य नियम अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन किया। इसके बाद आचार्य श्री महाराज के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में श्री भक्तांबर महामंडल विधान प्रारंभ हुआ। विधान के उपरांत मुनि प्रज्ञानंद महाराज द्वारा भक्तांबर के काव्यों का उच्चारण किया गया, सभी भक्तो ने साथ में उच्चारण किया। मुनि प्रज्ञानंद ने कहा कि संसार में दो तरह के जीव होते है एक भव्य जीव और दूसरे अभाव्य जीव। जो अपने शाश्वत स्वरूप को प्राप्त करने योग्य है, जो सिद्ध होने के योग्य है जो जीव अपने कर्मो का नाश करके सिद्धालय की यात्रा करते है वे ही भव्य जीव कहलाते है और अभव्य जीव तीनो लोको में कही चले जाये वे कभी मोक्ष को प्राप्त नही कर सकते।
Read More »राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में जनपद के दो विद्यार्थियों का हुआ चयन
फिरोजाबाद। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आठ दिसंबर 2023 को 18-20 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने लिए राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर, एवं स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 आयोजित की गई थी। जिसमें जनपद के दो छात्राओं का चयन हुआ है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद से दो विद्यार्थी ई.एल.सी क्लब के सदस्य मधुर पाठक और कोमल सोनी डी.ए.वी इंटर कॉलेज का चयन हुआ है।