Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव अल्हैपुर में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से भारी हड़कम्प मच गया तथा मौके पर सीओ व एसओ पहुंच गये तथा ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव अल्हैपुर में गांव के पास लगे टावर के समीप एक नीम के पेड़ पर आज सुबह करीब 22 वर्षीय एक युवक की लाश लटकी मिलने से गांव में भारी हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर सीओ सादाबाद मनीषा सिंह व एसओ सत्येन्द्र कुमार भी पहुंच गये तथा पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है तथा मृतक की शिनाख्त रोहतास पुत्र महाराज सिंह निवासी गांव नारायणपुर सादाबाद के रूप में की गई है। उक्त सम्बन्ध में एसओ चन्दपा सतेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है तथा रिपोर्ट आने पर ही कुछ साफ हो सकेगा।

Read More »

एवी इंफोटेक के ट्रेनीज़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन

2017.05.13 08 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर की एवी इंफोटेक कम्पनी में ग्राहक सेवा के कोर्स (सीसीई) की ग्रह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आज शनिवार को सीसीई की परीक्षा के परिणाम में कई प्रशिक्षुओं ने उच्च अंक प्राप्त किए हैं। उच्च अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं में नेहा प्रजापति, ज्योति तिवारी, अर्चना शुक्ला, सुप्रिया सिंह, मयंक श्रीवास्तव, कोमल पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, सोनल सिंह आदि प्रमुख हैं। इसी के साथ मौखिक परीक्षा में सोनल सिंह, ज्योति तिवारी, सोनल सिंह, अर्चना शुक्ला, सपना सिंह, वन्दना कुरील, मासूम वर्मा, 

Read More »

प्रबंध निदेशक ने बाबू स्टेडियम से मुंशीपुलिया तक का किया निरीक्षण

2017.05.13 06 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व दलतीज सिंह (डायरेक्टर वर्क एंड इन्फ्राट्रक्चर) ने आज के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से निरीक्षण की शरूआत की। इस मौके पर आर0के0 सिंह (सी0पी0एम -2) व मेट्रो की कार्यदायी संस्था एल0एंड0टी0 ने चल रहे निर्माण कार्यो के बारे में अवगत कराया। वही इस (सेक्शन के0डी सिंह बाबू स्टेडियम) में चल रहे कार्यो के अंतर्गत पड़ने वाले तीन पेड़ो का स्थानांन्तरण भी किया जायेगा। जिसमें इन पेड़ो को मशीन के माध्यम से स्थानांतरित करके पार्क में लगाया जायेगा। इसके बाद निरीक्षण करते हुए प्रबंध निदेशक परिवर्तन चैक व नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में चल रहे मेट्रो निर्माण के कार्य को देखने के साथ उन्होंने वहां के हरियाली को विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ ही कार्य करने के निर्देश दिये। 

Read More »

वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग में प्रेमी प्रेमिका हुए एक

2017.05.13 02 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। प्रेमी द्वारा अपनाये जाने से इंकार कर घर के अंदर न घुसने देने पर प्रेमिका ने 100 नम्बर पर सूचना देकर पुलिस बुलाई। प्रेमिका द्वारा शादी करने की जिद किये जाने पर दोनों पक्षों ने एक ही बिरादरी व पुराने रिश्तेदार होने की बात कहकर थाने पर समझौता कर शादी के लिए हा कर दी ग्राम प्रधान पति व बिरादरी की मौजूदिगी में प्रेमिका प्रेमी ने कस्बा शिवली स्थित जागेश्वर मन्दिर में एक दूसरे को जयमाल डालकर जीवन साथी चुन लिया। ग्राम सभा अरशदपुर प्रधान पति राम नारायण राजपूत ने बताया कि गांव के ही निवासी रामसनेही वर्मा के पुत्र श्याम बाबू पास के ही गांव भक्तिनपुरवा निवासी अपने मामा सियाराम की पुत्री शैल कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। श्याम बाबू 

Read More »

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी दो ट्रकों में बीयर

2017.05.13 03 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। अलीगढ़ से लाई जा रही बियर को ट्रक चालकों ने निर्धारित रोड से न ले जाकर मनमाने रोड से ले जाने का प्रयास किया था। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि वह प्रतापपुर गाँव के पास चेकिंग कर रहे थे तभी शिवली की तरफ से जा रहे दो ट्रकों को रोककर चेक किया किया गया तो उनमे 2350 पेटी किंग फिशर बियर की पाई गई। कागजात की जांच करने पर पता चला कि इन ट्रकों का निर्धारित रोड अलीगढ़ से एटा मैनपुरी, कन्नौज होते हुए कानपुर का है। जबकि चालक मनमानी ढंग से कल्याणपुर से कानपुर जा रहा था। मामला संदिग्ध पाए जाने पर आबकारी विभाग को सूचना दी 

Read More »

निकाय चुनावों की तैयारी में जुट गए भाजपाई

2017.05.13 01 ravijansaamnaमण्डल कमेटी के साथ वार्ड विस्तारक के काम-काज में जुटे पार्टी कार्यकर्ता घर घर लगाए स्टीकर-झण्डे
कानपुर, जन सामना संवाददाता। आगामी निकाय चुनावों की तैयारी के लिए भाजपाईयों ने कमर कस ली है। इसी के साथ मण्डल कमेटी के साथ वार्ड विस्तारक के काम-काज का जुटे पार्टी कार्यकर्ता घर घर स्टीकर-झण्डे लगाए। छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल के वार्ड 53 के विस्तारक के दायित्व का निर्वाह करते हुये वार्ड के सेक्टर प्रमुख अविनाश त्रिपाठी और मंडल की संचालन कमेटी की बैठक कर भाजपा कानपुर दक्षिण के जिलामंत्री संजय कटियार ने सदस्य रजनीश राजपूत के साथ बूथ प्रमुखों को सामग्री उपलब्ध कराई। बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बूथों पर जाकर घरों में स्टीकर और झंडे लगवाये। प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद निर्देश चैहान, मंडल उपाध्यक्ष आलोक वर्मा, ओ0बी0सी0 मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रजनीश राजपूत, सेक्टर प्रमुख अविनाश

Read More »

एक कर्मठ, परिश्रमी और योग्य भाजपाई का निष्कासन!

portal head web news2नीरज चक्रपाणि, हाथरस। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अनुशासन समिति ने सूबे के 87 भाजपाइयों को बाहर का रास्ता दिखाया है। ऐसी कार्यवाही संगठन की मजबूती के लिए जरूरी भी होती हैं। लेकिन क्या ऐसी गम्भीर कार्यवाही के पहले जिला स्तर के संगठनों की राय नहीं ली जानी चाहिए? हाथरस में तो कम से कम ऐसा नहीं हुआ। यों तो हाथरस में पूर्व विधायक प्रताप चौधरी एवं पूर्व जिला महामंत्री डा. चन्द्रशेखर रावल पर गाज गिरी है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा यहां की भाजपा के कर्मयोगी कहे जाने वाले जिले के प्रतिष्ठित बागला डिग्री कालेज के प्रोफेसर डा. चन्द्रशेखर रावल के निष्कासन को लेकर है। आलाकमान के इस फैसले से भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी है लेकिन डा. रावल ने आलाकमान के इस फैसले को सर-माथे लगा लिया है।
इस बाबत जब डा. रावल से बात की गई तो उन्होंने पहले जैसे ही अन्दाज़ में कहा कि ‘फर्क उनको पड़ता है जो स्वार्थों की राजनीति करते हैं। मैं निस्वार्थ भाव से पार्टी के जिला महासम्पर्क प्रमुख, जिला महामंत्री, जिला प्रभारी आईटी सेल जैसे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुका हूं। क्षेत्र की जनता जानती है कि मैं उनके बीच कितना रहा हूं और जिसे जनता का प्यार मिलता रहे उसे ऐसे पदों से कोई मोह नहीं होना चाहिए।’

Read More »

‘जेटीएन’ के खिलाफ हेल्परों ने किया प्रदर्शन

2017.05.13. 1 ssp news ssp kanpur nagar nigam and jtnकूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
कूड़ा उठान करवाने वाली ‘जेटीएन’ कम्पनी पर लगाया शोषण का आरोप
नगर निगम व जेटीएन के खिलाफ कूड़ा उठाने वालों ने की नारेवाजी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के दक्षिणी क्षेत्र के जोन 5 अन्तर्गत गली-गली से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने आज बर्रा-6 स्थित पाल टावर के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कूड़ा उठाने वाले हेल्परों ने कूड़ा उठवाने का ठेका लेने वाली कम्पनी ‘जेटीएन’ कम्पनी पर गंभीर आरोप लगाया। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि ‘जेटीएन’ कम्पनी में जब भर्ती की गई थी तब 7200 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई। लेकिन अब किसी को चार हजार, किसी को तीन हजार या उससे भी कम का भुगतान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जितने दिन ड्यूटी की है उसमें भी कई दिनों की अनुपस्थिति दिखाई गई है। रामफूल ने अपनी 2975 रुपये की चेक दिखाते हुए बताया कि एक माह में इतने रुपये ही कम्पनी दे रही है, इतने से परिवार कैसे चलेगा। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि जेटीएन व नगर निगम की मिली भगत से हम लोगों का शोषण किया जा रहा है। यह भी बताया कि नगर निगम के अधिकारियों से इस बावत शिकायत की

Read More »

निगम कर्मचारियों ने सम्मानित किया असीजा को

2017.05.12 07 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम के रामचन्द्र पालीवाल हाॅल में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा आज नगर विधायक मनीष असीजा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नगर निगम के वरिष्ठ अफसर और कर्मचारी शामिल हुए। नगर पालिका के रामचंद्र पालीवाल हाॅल में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा का पगडी और फूल मालाएं भव्य स्वागत किया गया। विधायक सदर ने कर्मचारियों की स्वागत समारोह से अभिभूत होकर कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात हैं कि निगम कर्मचारियों ने उन्हें सम्मान दिया है। इसके लिए वे सदैव ऋणी रहेगें। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कुमार प्रभारी नगर आयुक्त, वेदप्रकाश कौशिक प्रांतीय संघ नेता, 

Read More »

कांच इकाई में श्रमिक हड़ताल पर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कस्बा मक्खनपुर स्थित एक थर्मस इकाई में मूलभूत समस्याओं को लेकर श्रमिकों ने कामबंद हड़ताल कर दी। हड़ताली श्रमिकों ने सेवायोजकों पर समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। हिंद मजदूर सभा के राजेश शर्मा के अनुसार कस्बा मक्खनपुर स्थित पायोनियर ग्लास वक्र्स में कार्यरत वैक्यूम कारीगरों को पेयजल, हवा और अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रहीं हैं। इस कारण से इकाई में कार्यरत श्रमिकों ने काम बंद हडताल कर दी है। श्रमिकों ने जल्द से जल्द समस्याओं के निदान की मांग की है। मांग करने वालों में माघवेद्र त्यागी, पवन कुमार, आशीष, संजय, मनोज, अमन, विपिन शर्मा, लालजी आदि शामिल हैं।

Read More »