Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद। थाना रिजावली क्षेत्रांर्गत एक युवक ने देर रात पारिवारिक कलह के चलते पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। शनिवार की सुबह युवक का शव फांसी पर लटका देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। आस पास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।
पहाड़ीपुर निवासी लोकेंद्र कुमार (28) बेलदारी का काम करता था। परिजनों के मुताबिक, घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शुक्रवार की शाम को झगड़ा होने के बाद घर से बाहर चला गया था। इसके बाद में रात को लौटकर वापस नहीं आया। शनिवार की सुबह लोगों ने खेत में पीपल के पेड़ पर उसका शव लटका देखा तो परिजनों को जानकारी दी। मौके पर परिजनों के साथ में ग्रामीण भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के ताऊ शेर सिंह ने बताया लोकेंद्र का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। इस बात से भी वह तनाव में था। उन्होने बताया कि दो महीने से वह अपने मायके में रह रही थी। 21 जनवरी को ही परिजन उसे मायके से लेकर आए थे।

Read More »

समाधान दिवस पर एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्यायें

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा “थाना समाधान दिवस” के अवसर पर थाना मिल एरिया में जनता की शिकायतों व समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग की गठित टीमों को मौके पर जाकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान बताया गया कि जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारियों के स्तर से किया जाना है, उनमें तत्काल रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में से 18 शिकायतों का मौके पर ही उचित निस्तारण कराया गया ।

Read More »

30 दिनों तक सरकार फैसला नहीं करती है तो मानिये कि उसके पास कहने को कुछ नहीं है: जस्टिस नरीमन

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। उच्च न्यायपालिका में नियुक्तियों के लिए सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम प्रणाली पर केंद्र के बढ़ते हमलों के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रोहिंटन फली नरीमन ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू पर निशाना साधा। शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में न्यायपालिका पर उनकी सार्वजनिक टिप्पणी को ‘निंदा’ बताते हुए नरीमन ने कानून मंत्री को याद दिलाया कि अदालत के फैसले को स्वीकार करना उनका ‘कर्तव्य’ है, चाहे वह ‘सही हो या गलत’। उनका नाम लिए बिना उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर भी निशाना साधा, जिन्होंने बुनियादी ढांचे के सिद्धांत पर सवाल उठाया है। जस्टस नरीमन ने कहा कि बुनियादी ढांचा यहां रहने के लिए है, और ‘भगवान का शुक्र है कि यह बना रहेगा।’ जस्टिस नरीमन अगस्त 2021 में सेवानिवृत्त होने से पहले कॉलेजियम का हिस्सा थे।
कोलेजियम द्वारा अनुशंसित नामों पर केंद्र के ‘बैठने’ पर, उन्होंने कहा कि यह ‘लोकतंत्र के लिए घातक’ है और सरकार को जवाब देने के लिए 30 दिनों की समय सीमा का सुझाव दिया। ऐसा नहीं करने पर कालेजियम की सिफारिशें स्वीकृत मान लिये जाने की वकालत की।
हमने इस प्रक्रिया के खिलाफ मौजूदा कानून मंत्री द्वारा एक निंदा सुनी है। मैं कानून मंत्री को आश्वस्त करता हूं कि दो बुनियादी संवैधानिक मूलभूत सिद्धांत हैं जिन्हें उन्हें जानना चाहिए। संविधान के अनुच्छेद 145 (3) की व्याख्या पर भरोसा किया जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में कोई समकक्ष नहीं है। इसलिए न्यूनतम 5 जिसे हम संविधान पीठ कहते हैं, संविधान की व्याख्या करने के लिए सक्षम माना जाता है। एक नागरिक के रूप में आप इसकी आलोचना कर सकते हैं। उन्होंने कहा ..मैं आज एक नागरिक हूं, आप एक प्राधिकरण और एक प्राधिकरण के रूप में आप उस फैसले से बंधे हैं, चाहे वह सही हो या फिर गलत।

Read More »

वैश्य समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सिकंदराराऊ, हाथरस। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के आवास पर वैश्य समाज की प्रतिभाओं का वैश्य समाज द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें डॉक्टर अक्षत माहेश्वरी पुत्र संदीप महेश्वरी ने एमबीबीएस पास करके एम सी एच में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है एवं जय वार्ष्णेय पुत्र हितेश वार्ष्णेय जय स्वीट ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपाधि प्राप्त की है एवं दीपक वार्ष्णेय पुत्र श्री
धर्मेंद्र वार्ष्णेय परी नमकीन वाले का एसएससी के द्वारा केग में सिलेक्शन हुआ है। तीनों ही होनहार प्रतिभाओं का पट का पहना कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पंकज गुप्ता ने कहा कि बड़ा गौरव का विषय है कि आज हमारे नगर नगर के होनहार युवक वैश्य समाज का नाम रोशन कर रहे हैं व विभिन्न क्षेत्रों में गौरव बढ़ाने का काम किया है।

Read More »

महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ सांस्कृतिक परिषदीय कार्यक्रमों का आयोजन

सिकंदराराऊ, हाथरस। शनिवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिकंदराराऊ में सांस्कृतिक परिषदीय कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्या प्रो.शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन में हुआ। महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने व्यापक स्तर पर सहभागिता करते हुए गीत प्रतियोगिता, कविता एवं शायरी पाठ प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिनमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भाषाओं में गीतों का गायन, देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ, विभिन्न प्रकार के नृत्य जैसे- राजस्थानी, हरियाणवी और कृष्ण भक्ति पर आधारित नृत्य किए. आज आयोजित प्रतियोगिताओं के मुख्य निर्णयकर्ता प्रो.रामबहादुर, डॉ. जितेंद्र कुमार परमार और डॉ. गोविंद अग्रवाल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का गहन अवलोकन कर उन्हें स्थान प्रदान किए। गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उजमा खान (बी.ए. तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान अर्चना (बी.ए.तृतीय वर्ष) और तृतीय स्थान काजल(बी.ए.प्रथम वर्ष) को प्राप्त हुआ।

Read More »

नशामुक्ति यात्रा का सासनी में हुआ जोशीली स्वागत

सासनी, हाथरस। काशियाना फाउण्डेशन के बैनरतले चल रही नशामुक्ति यात्रा टीम का समाज सेवी संस्थाओं ने सासनी में पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत कियां तथा यात्रा के लक्ष्य की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
शनिवार को फाउण्डेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को वाराणसी से प्रारंभ हुई नशामुक्त भारत यात्रा 7 मार्च को बोधगया में समाप्त होगी। चालीस दिनों में बाइस राज्य और पिचहत्तर जिलों से गुजरने वाली यह यात्रा लोगों को नशामुक्ति के लिए जाग्रत कर नशा छोडने की मुहिम चला रही है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के लक्ष्य समस्त भारत के युवाओं को उनकी तागत से परिचित कराना है, भारत का प्रत्येक युवा दुनिया को निगाह में एक ओपिनियन लीडर की भूमिका में रहे। भारत के युवाओं का मानसिक और सामाजिक चरित्र निर्माण दुनिया के लिए मिसाल बन सके। यह सभी संभव होगा जब हम नशे के विरुद्ध देश की जागरुकता को चरम पर ले जाने में कामयाब हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के युवा को ये समझा पाएंगे तो भारत की हर पीढ़ी की सहभागिता ले सकेंगे ये दुनिया के इतिहास में नई कहानी होगी, चूंकि यह यात्रा हमारे लिए धर्मयुद्ध है। नशामुक्त भारत यात्रा के जरिये हम जागरूक कर रहे है।

Read More »

दबंगों ने किशोरी से की छेड़छाड़, शिकायत करने पर पिता पर चाकू से किया वार

मौदहा हमीरपुर। कस्बे में देरशाम किशोरी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित किशोरी के पिता को चाकू मार घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस में इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
नगर के एक मोहल्ले निवासी किशोरी देर शाम लकड़ी लेकर अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में मोहल्ले के बाबूलाल व बब्बे ने मिलकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी जिसका किशोरी द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मौजूद उसके छोटे भाई को भी पीटा। पीड़िता ने घर पहुंच यह बात अपने पिता को बताई तो पिता दोनों आरोपियों के पास पहुँच इस घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता के पिता के साथ गाली गलौज करते हुए उसे चाकू मार घायल कर दिया।

Read More »

विजिलेंस टीम ने गोवर्धन में एक दर्जन से अधिक बिजली चोरी पकड़ीं

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। तू डाल डाल मैं पात पता। बिजली चोरों के खिलाफ विभागीय प्रवर्तन दल इसी तर्ज पर कार्यवाही कर रहा है। दिन में मीटर से और रात में अवैध कैबिल डाल कर बिजली जलाने वालों पर विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। इस दौरान बडे बिजली चोरों पर सख्ती बरती जा रही है। पांच किलोवाट, दस किलोवाट जैसी बडी बिजली चोरी पकडी जा रही हैं और मोटा जुर्माना ठोका जा रहा है। गोवर्धन कस्बा में विजिलेंस टीम के जेई मुकेश कुमार और स्थानीय विद्युत विभाग की टीम के जेई सुधीर कुमार पटेल ने अपनी टीम को साथ में लेकर हाथी दरवाजा, बारहद्वारी, टंकी वाली गली व अन्य जगहों पर विद्युत चोरी करने वालों के यहां रेड मारी। जिसमें एक दर्जन करीब लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए जो कि मीटर के अलावा केबिल डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे। वहीं अंधेरे के समय में विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम को देखकर विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

Read More »

जे. के. सीमेंट डीलर मीट का किया आयोजन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। भारत की सीमेंट उद्योग में अग्रणी कंपनी जे.के. व्हाइट सीमेंट आगामी नवीन वित्तीय वर्ष के शुभारंभ के साथ अप्रैल माह 2023 से अब ‘पेंट व्यवसाय’ में भी प्रवेश करने जा रहे है। यह जानकारी शनिवार को स्थानीय एक्सल पैलेस सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जेके सीमेंट कंपनी के स्टेट हेड आशीष सिंह व कानपुर के सुपर स्टॉकिस्ट सौरभ कपूर ने ने बताई। उन्होंने कहा की इस खुशी को अपने सहयोगी डीलर्स के साथ शेयर करने के लिए जे. के. सीमेंट डीलर मीट का आयोजन भी किया गया है। जिसमे कानपुर नगर एवं देहात से लगभग साढ़े चार सौ से ज्यादा डीलर्स ने इस मीट में शिरकत की है। उन्होंने अपने ग्राहकों से अपने पहले से लॉन्च सीमेंट व वाल पुट्टी के जैसे ही अब जेके वाल पेंट को सराहने की अपील की है।

Read More »

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में अव्यवस्थाओं का बोल बाला, छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन

– अराजक तत्व कॉलेज के अंदर करते मदिरापान, सुरक्षा व्यवस्था भी शून्य
अतर्रा, बांदा। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कॉलेज कैंपस के अंदर अनशन शुरू कर दिया है। छात्रों ने बताया कि कॉलेज के अंदर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। छात्रावास बनकर तैयार है, लेकिन उसमें किसी को रहने के लिए नहीं दिया जा रहा है। छात्रों ने बताया है की अगर उनकी जायज मांगों को प्रशासन पूरा नहीं करता है।तो उनका धरना जारी रहेगा।
छात्रों ने बताया कि छात्रावास की व्यवस्था न होने के कारण कॉलेज के छात्र बाहर रहने के लिए मजबूर हैं। बीते गुरुवार को कॉलेज के बाहर मकान में रह रहे छात्रों के नीचे की मंजिल में आग लग गई थी। जिसके कारण वह छात्र ऊपरी की मंजिल में फस गए थे। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन कालेज के छात्रों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया जा सका ।

Read More »