Wednesday, June 26, 2024
Breaking News

तेजाब पीड़िता संग किया निकाह

2016-12-15-08-ravijansaamnaकानपुर, चंदन जायसवाल। कानपुर में एक अनोखी शादी यहां देखने को मिली यहां पर एक युवक ने एक ऐसी लड़की से शादी की जिसके ऊपर कई वर्ष पहले कुछ लोगों ने तेजाब फेक दिया था जिसके बाद उसका पूरा चेहरा जल गया गया था और घटना के बाद लोग उसके चेहरे को देख डरने लगे थे। लेकिन युवक ने उसके साथ शादी कर समाज को एक मिशाल पेश की है। शहर के ढकनापुरवा इलाके में मोहम्मद शमसाद 30 वर्ष नाम के युवक ने सबीना से शादी कर समाज को दिखा दिया कि सूरत नहीं सामने वाले की सीरत पसंद करनी चाहिए। आप को बता दे कि सबीना की वर्ष 2005, 29 जून को उसके ऊपर सुबह 6 बजे एक युवक वसीम नाम ने तेजाब डाल दिया था जिसके बाद सबीना करीब तीन साल तक बेसुध रही उस समय सबीना चमनगंज में रहती थी जब पूरी तरह सबीना सही हो गई तो वह ढकनापुरवा में रहने लगी तभी उसके घर के सामने शमसाद रहता था। जिसकी पत्नी शाबिया जिसके दो बच्चे अलषिय 8 और अयान 6 उस समय बहुत छोटे थे। शाबिया की कुछ हरकते गलत थी जिससे शमसाद ने शाबिया को छोड़ दिया था तब साबीना ने उनके दोनों बच्चो को पाला था तब शमसाद के दिल में सबीना के लिए प्यार हो गया था, और शमसाद ने अपने घर वालो से सबीना से शादी करने का फैसला किया और घर वालो को सबीना के घर शादी के लिए सम्बन्ध भेजा था और कल गुरूवार को दोनों का निकाह मस्जिद में कराया गया।

Read More »

जिला पंचायत की बैठक 17 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक शनिवार 17 दिसम्बर 2016 को अपरान्ह 12.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के समस्त सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत मणीन्द्र सिंह ने दी है।

Read More »

राज्यमन्त्री अनुप्रिया पटेल 17 को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमन्त्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार अनुप्रिया पटेल 17 दिसम्बर को अपरान्ह 12.30 बजे नुमाईश मैदान सिकन्दरा में स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।

Read More »

इटावा-चकेरी सड़क चैड़ीकरण का प्राप्त करें प्रतिकर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। इटावा-चकेरी मार्ग चैड़ीकरण के अन्तर्गत जनपद के जिन व्यक्तियों/कास्तकारों की भूमि प्रभावित हुई है वह सक्षम प्राधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपने प्रतिकर से सम्बन्धित अभिलेख जमा कर प्रतिकर प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

सफाई कर्मियों ने सीखीं ट्रिगरिंग की बारीकियाॅं

खुले में शौच एक राष्ट्रीय समस्या, हर हाल में रोकेंगे यह दुष्प्रथा-सीडीओ
2016-12-16-01-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (सीएलटीएस) के अन्तर्गत विकासभवन के आॅडिटोरियम हाॅल में सफाई कर्मियों को तीसरे दिन भी गांवों को ओडीएफ बनाने की बारीकियाॅं सिखाईं। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने कहा कि ग्रामों में भ्रमण कर खुले में शौच जाने वालों को सफाईकर्मी खुले में शौच न करने को कहें। सुबह तथा शाम के समय शौच करते महिलाओं व पुरूषों को बेधड़क होकर रोकें तथा उनसे खुले में शौच करने को लेकर इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बतायें। उन्हें विधिवत् तरीके से यह अवगत कराएं कि बाहर किया गया मल किसी न किसी रूप में इन्सान में खानपान तक पहुंचता है। सफाईकर्मी अपने कार्यों के माध्यम से जनपद को ओडीएफ करने में आगे आएं तथा सबसे पहले जनपद को ओडीएफ बनाकर एक नया इतिहास रचें। खुले में शौच करते लोगों को शर्मिन्दा कर उन्हें खुले में शौच जाने से रोकें।
डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सफाई कर्मियों को इस कार्य में पूरे मनोयोग से करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी है कि सम्पूर्ण जनपद जल्द से जल्द ओडीएफ हो सके। जब सम्पूर्ण जनपद ओडीएफ हो जाएगा उस समय हर गांव में स्वच्छ व स्वस्थ्य वातावरण होगा। साफ सुथरी हवा में हर व्यक्ति सांस ले सकेगा, हमारे खान पान में गन्दगी नहीं होगी जिससे बीमारियों से बचाव होगा। उन्होंने बताया कि लगातार प्रशिक्षण इस आशय से ही दिया जा रहा है कि सफाईकर्मी अपने तैनाती ग्राम में जाकर एक-एक करके गांव के लोग इस बात को महसूस करें कि घर में शौचालय बनवाकर प्रयोग करना किस प्रकार फायदेमंद है। जिस दिन यह कार्य पूर्ण होगा तभी सही मायने में हम हरित जनपद का सपना साकार कर सकेंगे।

Read More »

लावण्या में मिली राग जै जैवन्ती और त्रिताल की जुगलबन्दी

2016-12-15-1-1-ssp-sn-sen⇒एसएन सेन पीजी काॅलेज में हुआ वार्षिक कार्यक्रम लावण्या
⇒छात्राओं के साथ प्रोफेसर्स की प्रस्तुति ने मोह लिया श्रोताओं का मन
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव लावण्या-2016 में रंगारंग प्रस्तुति के साथ श्रोता झूम उठे। कार्यकम में संगीत विभाग की प्रोफेसर सहायक सुश्री ममता अग्रवाल तथा गुलशन कुमार मोंगा की प्रस्तुत राग जै जैवन्ती और त्रिताल की जुगलबन्दी ने मौजूद दर्शकों को आननद की अनुभूति करा दी। इसी के साथ नारी तू नारायणी के संदेश ने समाज में नारी के महत्व का संदेश दिया।
गुरूवार को एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज के ‘लावण्य-2016’ का शुभारम्भ कार्यकम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार मिश्रा के साथ महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा व सचिव प्रोबीर कुमार सेन सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात दुर्गा स्तुति की प्रस्तुति हुई। नृत्य व गायन के साथ विद्यालय की छात्राओं ने मौजूदा जनों का मन मोह लिया। कवि जयशंकर प्रसाद कृत महाकाव्य कामायनी का मंचन भी बखूबी दर्शाया गया। कार्यक्रम में हास्य कविता का पाठ कर श्रोताओं को ठहाके लगाने पर मजबूर होना पड़ा। कार्यक्र्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक रघुनन्दन भदौरिया रहे। प्राचार्या पूर्णिमा त्रिपाठी, डाॅ चि़त्रा सिंह तोमर, प्रीती सिंह, डाॅक्टर रानी वर्मा, प्रमुख रूप से मौजूद रही।

Read More »

विधायक लखनऊ में तो टीम हाथरस में भाजपा में शामिल

हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस के सदर विधायक गेंदालाल चैधरी आज जहां लखनऊ में भाजपा में शामिल हो गये हैं वहीं उनकी पूरी टीम व साथी हाथरस में बसपा को छोड भाजपा में दर्जनों की संख्या में शामिल हो गये हैं।
मथुरा रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आज भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार के समक्ष सदर विधायक गेंदालाल चैधरी की टीम व बसपा नेताओं ने आज भाजपा में शामिल होकर भाजपा की सदस्यता ली है। शामिल होने वालों में भगवान सिंह भारती, डा. चन्द्रभान भारत, राजकपूर, ठाकुरदास, मुकेश कुमार, अरविन्द कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, राजकुमार, होशियार सिंह, प्रदीप सागर, भगवान सिंह प्रधान, गजराज सिंह, गोविन्द सिंह टीटू, जितेन्द्र सिंह, सोनू, मुकेश कुमार व नीतेश कुमार आदि दर्जनों लोग हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी, जिला महामंत्री डा. चन्द्रशेखर रावल, डा. एसपीएस चैहान, जिला उपाध्यक्ष गौरव आर्य, धीरेन्द्र सिंह चैहान, जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सैना, मीडिया प्रभारी डा. राजीव सेंगर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता, ब्रजेश चैहान, नेत्रपाल सिंह चाहत, प्रेमपाल सिंह सोलंकी, भाजपा शहराध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय, महामंत्री राकेश शर्मा अनाडी व अशोक कुमार गोला, भास्कर सिंह, यतेन्द्र वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।

Read More »

बंद मकानों को चोरों ने बनाया निशाना

2016-12-15-07-ravijansaamna2 मकानों से लाखों के जेवरात व नगदी पार
हाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में ठण्ड तो है लेकिन कोहरा नहीं है और फिर बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं और बदमाशों ने बीती रात्रि को कोतवाली क्षेत्र के 2 मकानों के ताले चटकाकर लाखों का माल नगदी को पार कर ले गये। उक्त घटनाओं से लोगों में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित मौहल्ला विद्यापति नगर निवासी बर्फ दुकानदार करीब 60 वर्षीय राजकुमार शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा को कल सुबह हार्ट अटैक पडने से उनकी हालत बिगड गई और परिजन उन्हें पहले शहर में चिकित्सकों के पास ले गये तदुपरांत अलीगढ मेडीकल रैफर कर दिया जहां पर उन्हें भर्ती कराया गया है जबकि घर पर किसी के न होने पर ताला लगा हुआ था। बीती रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने उनके बंद मकान के ताले चटकाकर घर में प्रवेश पा लिया और घर को जमकर खंगालते हुए लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी को चोरी कर ले गये। घटना की आज पता चलने पर पडोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी जिस पर वह यहां आ गये और राजकुमार शर्मा के पुत्र दिनेश शर्मा (टीचर) के मुताबिक अज्ञात चोर घर में से एक लाख रूपये की नगदी व करीब पौने 2 लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरातों को चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई तथा रिपोर्ट हेतु तहरीर भी दे दी है।

Read More »

भाजपा का विशाल कमल मेला आज से

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी अपने अन्य कार्यक्रमों एवं सम्मेलनों की तरह ही ‘कमल मेला’ के प्रति अत्यन्त सजग और गम्भीर नज़र आ रही है। यही कारण है कि ‘कमल मेले’ के आयोजन के पहले जिला टीम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। आज जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार के नेतृत्व में मेले के जिला संयोजक गौरव आर्य, सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल, हाथरस विधानसभा के संयोजक रूपेश उपाध्याय, सह-विधानसभा संयोजक विक्रम सिंह जादौन, सादाबाद के विधानसभा संयोजक चै. रामकुमार वर्मा के साथ जिले की टीम मेला स्थल पर जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के.एल. जैन इण्टर काॅलेज, सासनी पहुंची।
जिलाध्यक्ष श्री परमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद बताया कि हमारा जिला संगठन मेले के आयोजन को लेकर अत्यन्त सजग और उत्साहित है। उन्होंने बताया कि हाथरस जिले के संगठन की सक्रियता और समर्पण को देखते हुए पूरे प्रदेश में ‘कमल मेला’ के लिए प्रथम चरण में तीन जनपदों में हाथरस को शामिल किया जाना हमारे लिए गौरव का विषय है। मेले के जिला संयोजक गौरव आर्य एवं सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल ने अवगत कराया कि मेले का उद्घाटन कल (आज) 11 बजे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के संरक्षण में होगा। उन्होंने बताया कि मेला मनोरंजन और रोमांच से परिपूर्ण होगा और उसमें बच्चों तथा महिलाओं के लिए जादू के खेल, कठपुतली, विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूले एवं मेंहदी आदि जैसे अनेक आकर्षक कार्यक्रम रहेंगे।

Read More »

सदर विधायक गेंदालाल हुए भाजपा में शामिल

हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस सदर से विधायक एवं पूर्व बसपा नेता गेंदालाल चैधरी आज अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं और उनके भाजपा में शामिल होने से अब जिले की राजनीति के समीकरण बदल जायेंगे और बसपा की थोडी मुश्किलें बढ जायेंगी।
हाथरस जिले में करीब 10 वर्ष पूर्व सासनी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लडकर राजनीति की शुरूआत करते हुए विधायक चुने गये विधायक गेंदालाल चैधरी अपने राजनैतिक जीवन को शुरू किया और बाद में सासनी विधानसभा सीट के समाप्त हो जाने व हाथरस विधानसभा सीट के रिजर्व हो जाने पर उन्होंने बसपा की टिकट पर ही फिर चुनाव लड़ा और सदर विधायक चुने गये लेकिन अब उनकी बसपा नेतृत्व द्वारा टिकट काट दिये जाने से वह जहां खफा थे वहीं टिकट कटने के कुछ दिन बाद उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बसपा से निष्कासित कर दिया गया।

Read More »