बिधनू थाना के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के सकरापुर गांव मे मंगल की रात एक घर मे खाना बनाते समय लीकेज सीलेंड़र मे आग पकड़ ली। कुछ देर जलने के बाद एक तेज धमाके के साथ सिलेंड़र फट गया। जिससे कमरे की चारो दीवारे गिर गई। वही खाना बना रही महिला सहित परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गये। धमाके के साथ लगी आग को ग्रामीणों ने घर मे लगा सबमर्सिबल पम्प चलाकर बुझाई।
बिधनू,कानपुर। सकरापुर गांव के निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले भैयालाल प्रजापति 58 अपने परिवार उनकी पत्नी राधा 3 बेटे विजय अजय संजय व दो बहुये बड़ी पुष्पा व छोटी सीमा व उनकी बेटी वैष्णवी के साथ रहते है। भैया लाल के अनुसार मंगलवार की रात बड़ी बहु किचन मे दूध गरम करने के लिये गई थी। जैसे ही बहू ने लाईटर जलाया लीकेज रेगूलेटर ने आग पकड़ ली।जिससे बहू के कपड़े मे आग पकड़ ली। जिसे जैसे तैसे खींच कर बाहर लाया गया। जिसके तुरंत बाद सिलेंडर मे एक तेज धमाका हुआ और घर की चारो दीवारे गिर गई।
धमाके से गिरी दीवार और लगी आग से भैयालाल व उनका दूसरे नम्बर का बेटा अजय व तीसरे नम्बर का संजय पौत्री वैष्णवी धायल हो गई। वही दूसरे कमरे मे बैठी बहू सीमा व राधा सूरक्षित बच गई। वही धमाके की आवाज सुन ग्रामिण मौके पर एकत्र हो गये। और घर मे ही लगे सबमर्सिबल पम्प चलाकर आग बुझाई। घटना की सूचना पर पहुंचे कंट्रोलरूम की पुलिस ने घायलों को निजी असप्ताल मे भर्ती कराया।