Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

एक मौका दें असालतगंज के लोग विकास की गंगा बहा दूंगा-सुशील दीक्षित

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। रसूलाबाद विकास खण्ड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के पद को लेकर अभी तक लगी होर्डिंग बैनर कट आउट को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक दावेदारों को चुनावी मैदान में देखा जा रहा है। जिसमे बेदाग छवि के सुशील कुमार दीक्षित उर्फ बड़े लल्ला की दावेदारी से सभी के चुनावी समीकरण गड़बड़ाने लगे है । असाल तगंज में प्रधान पद को लेकर चुनावी सरगर्मियां जोरो पर देखी जा रही है। जगह जगह चाय पान की गुमटियों पर हर जगह चुनाव की ही चर्चाओं के बीच उम्मीदवारों ने अपने अपने समर्थकों के साथ गली गली में जनता के पास जा जाकर अपनी अपनी गोटें बिछाकर वोट मांगने शुरू कर दिए है । असालतगंज में सुशील कुमार दीक्षित उर्फ बड़े लल्ला द्वारा अपने समर्थकों के साथ लोगो से मिलकर वोट मांगे जाने से इस सीट पर अन्य लोगो के समीकरण गड़बड़ाते जरूर देखे जाने लगे । सुशील दीक्षित का स्वयम का यह भी कहना है कि अभी तक जितने भी प्रधान हुए उनमें से ज्यादातर ने अपने घरों को भरने के अलावा गरीबो के लिए आने वाली सुविधायों के नाम पर ठगने का काम कर जनता के साथ धोखा ही किया है ।अगर जनता ने मौका दिया, तो असाल तगंज में विकास की गंगा ही बहा दूंगा। उन्होंने कहा कि जब सरकार की विकास कार्यो को लेकर नीयत व नीति साफ है।

Read More »

लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ने वालों को मंजिल संभव- अरुण पाठक

रसूलाबाद/ कानपुर देहात, जन सामना । भाजपा के नेता शिक्षक विधायक अरुण पाठक ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने वालो को उनकी मंजिल अवश्य मिलती है इस लिए छात्रों को पढ़ते समय अपना लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए । उक्त विचार जनता इंटर कालेज असाल तगंज में अपनी विधायक निधि से बनवाये गए एक कक्ष के उदघाटन दौरान शिक्षक विधायक अरुण पाठक ने व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने वालो को उनकी मंजिल अवश्य मिलती है ।उन्होंने अपने स्वयम के यहां तक पहुंचने के बीच के कई उदाहरण देते हुए कहा कि छात्रों लक्ष्य पाने के लिए इतनी मेहनत करो कि जब लोग यह कहने लगे कि यह पागल हो गया तो समझ लेना कि अब मंजिल मिलने वाली है । उन्होंने शिक्षकों के लिए भी कहा कि कभी शिक्षक को यह नही मानना चाहिए, वह ज्यादा काबिल है। छात्र भी काबिल हो सकता है। इस लिए यह विचार मन मे रखकर शिक्षक को पढ़ाना चाहिए । छात्र जो लक्ष्य निर्धारित करे उसमें शिक्षक को छात्र का सहयोग करना चाहिए ।

Read More »

आधुनिक तकनीक से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव

देश भर में बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा के साथ ही वर्तमान शिक्षण सत्र समाप्ति की ओर है। आज़ाद भारत के इतिहास में यह पहला ऐसा सत्र है जो स्कूल से नहीं बल्कि ऑनलाइन संचालित हुआ है। दरअसल कोरोना काल वाकई में सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, हमारे बच्चों के लिए भी, उनके शिक्षकों के लिए भी और उनके अभिभावकों के लिए भी।
लेकिन इसके बावजूद आज अगर हम पीछे मुड़कर बीते हुए साल को एक सकारात्मक नज़रिए से देखें तो हम कह सकते हैं कि कोरोना काल भले ही हमारे सामने एक चुनौती के रूप में आया हो परन्तु यह काल अनजाने में शिक्षा के क्षेत्र में हमारे छात्रों के लिए अनेक नई राहें और अवसर भी लेकर आया है।

Read More »

बिहार से गांजा ला रहे दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

चंदौली। जिले की इलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के वनरसिया माइनर के पास से बाइक सवार दो लोगों को पकड़कर उनके पास से 6.700 किग्रा अवैध गांजा पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य तरह के अपराध रोकने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष इलिया के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता अर्जित हुई है।

Read More »

चेक बाउंस मामला – सुप्रीम कोर्ट ने त्वरित निपटारे के लिए कदमों पर विचार के लिए समिति का गठन किया

चेक बाउंस पीड़ितों के लिए राहत की खबर – किस्तों पर सामान लेकर एडवांस चेक देने का प्रचलन हाल में बड़ा हैं – एड किशन भावनानी
भारत में डिजिटल भुगतान सिस्टम इन दिनों हर कोई अपना रहा है, यह एक आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया है। डिजिटल भुगतान सिस्टम का उपयोग कोई भी किसी भी समय और कही सें भी कर सकता है। भले ही डिजिटल भुगतान सुविधा को लोग आज सबसे ज़्यादा अपना रहे हैं, लेकिन हमें उस प्रक्रिया के बारे में नहीं भूलना चाहिए जिस प्रक्रिया से डिजिटल भुगतान प्रणाली के आने से पहले ऑफलाइन एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर किया जाता था।

Read More »

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने महाशिवरात्रि पर निकाला घोष संगम पथ संचलन

फिरोजाबाद, जन सामना। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चन्द्र नगर महानगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के घोष विभाग द्वारा घोष संगम एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर के गांधी पार्क स्थित गौशाला विधा मंदिर से विभाग प्रचार धर्मेन्द्र भारत द्वारा किया गया। पथ संचलन गौशाला से आरम्भ होकर सदर बाजार, छिंगामल बाग, घंण्टाघर, बजरिया होता हुआ सिद्वेष्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचा। जहां संघ की प्रार्थना के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख कैलाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि शखनाद भगवान षिव का प्रिय यंत्र है। ओउमकार स्वर भगवान शिव के डमरू से निकला इसलिये शखनाद का गुरू भगवान शिव को माना गया है। वही छत्रपति सम्भाजी का बलिदान दिवस भी है। जिन्होंने ढ़ाई सौ युद्व अपने पिता छत्रपति शिवाजी के साथ 11 वर्ष की अवस्था से लड़ना शुरू किया था। उन्होंने 31 वर्ष की अवस्था में औरंगजेव के शासन में वह  धराशायी हुये लेकिन मरते-मरते उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार नही किया।शिव कल्याण के प्रति माना गया है कि ब्रहम्मा, विष्णु महेश की उपासना भगवान शिव के रूप में रामकृष्ण युग में भी की गई है इसलिये षिव को कल्याण देव भी कहा गया है। राम युग में रामेश्वरम, कृष्ण युग में कैलाश पर्वत जैसी कथाओं का भी वर्णन होता है। संगीत का पहला स्वर भी ओंउमकार के साथ सुनने को मिला था। इसलिये घोष के आदिगुरू भगवान शिव है।

Read More »

नकली नोट छापने के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित पांच गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जन सामना।  शिकोहाबाद पुलिस ने नकली नोट छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करीब दो लाख के नकली नोट बरामद किये है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देष दिये गये थे। उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्क के सामने बने मकान में नकली नोट छापने वाले अन्र्तराज्जीय गैंग के सरगना तजेन्द्र उर्फ काका पुत्र हरभजन सिंह निवासी गुरुद्वारा सिंह साहब ब्लाक 9 मोतीनगर थाना मोतीनगर नई दिल्ली को उसके चार सदस्यों सन्तोष उर्फ सलीम पुत्र मैकूलाल निवासी आवगंगा ओमनगर थाना शिकोहाबाद, जितेन्द्र पुत्र रामकेश कठेरिया निवासी मैनपुरी चौराहा आवगंगा रोड ओमनगर थाना शिकोहाबाद, दिलीप उर्फ छोट पुत्र पातीराम निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना शिकोहाबाद व दीपक उर्फ गुड्डू पुत्र रामवीर निवासी हीरानगर कस्वा व थाना शिकोहाबाद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सौ-सौ के एक लाख बानवे हजार रुपये के नोट, लैपटाप, प्रिंटर आदि उपकरण एवं अवैध असलाह बरामद किये हैं।

Read More »

युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

फिरोजाबाद, जन सामना।  टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत एक एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे पत्नी का मायके से न आना बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी पुष्पेन्द्र (28) पुत्र लाखन सिंह ने बुधवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह हैरान रह गये। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी टूण्डला ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पुष्पेन्द्र शराब पीने का आदी था। वह आये दिन गृह कलह करता था।

Read More »

‘ऑपरेशन कायाकल्प’ से बदलेगी 20 प्राथमिक विधालयों सूरत

फिरोजाबाद, जन सामना। नगर निगम सीमा में 37 करोड़ से अधिक की धनराशि से 198 विकास कार्यों को कराया जायेगा। इन कार्यों की स्वीकृति भी बैठक में प्रदान की जा चुकी है। यह जानकारी नगर निगम की महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त विजय कुमार ने गुरूवार को संयुक्त रूप से देते हुये बताया कि 14वें व 15वें वित्त आयोज के अन्तर्गत 15 फरवरी को महापौर नूतन राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में 37,60,38,813 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस धनराशि से नगर निगम सीमा में कुल 198 विकास कार्यों को सम्पन्न कराया जायेगा। जिसमें प्रमुख रूप सेआपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 20 स्कूलों में दिव्यांग शौचालय निर्माण, मल्टीपल हैण्ड वाॅसिंग, रसोठ्र घर व शौचालय में जल नल व टाईलीकरण का कार्य इसके साथ ही इसके साथ ही बार्ड़ों में सड़क, नाली निमार्ण कार्य, पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य, एलईडी लाइटों की आपूर्ति, गांधी पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के चारों तरफ फाउन्टेन एवं सौंदर्यीकरण का कार्य, नलकूप अधिष्ठापन कार्य, पाइप लाइन विस्तार कार्य, रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य, समर सेविल कार्य आदि प्रमुख है। इसके बाद महापौर ने मोहल्ला दुली में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

Read More »

सड़क हादसों में किशोर सहित दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना। जनपद में अलग अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों में  किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। फरिहा क्षेत्र के गांव वलीपुर तपस्या निवासी दिनेश कुमार (18) पुत्र हदेश  कुमार बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि तभी इसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक आलू से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

Read More »