आम दर्शक तो टीवी पर केवल सच्ची और साफ-सुथरी खबरें ही देखना चाहते हैं, किंतु टीआरपी की होड़ ने आज न्यूज़ चैनलों की पत्रकारिता को इतने निचले स्तर पर ला दिया है कि अब अधिकतर न्यूज़ चैनलों पर सही न्यूज़ की जगह फेक न्यूज़ और डिबेट के रूप में हो हल्ला ही देखने-सुनने को मिलता है। सभी चैनल यह दावा करते हैं कि हम ही नंबर वन हैं। अभी हाल ही में देश के दो बड़े न्यूज़ चैनलों पर टीआरपी से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। टीआरपी की इस होड़ ने न्यूज़ चैनलों की पत्रकारिता का स्तर इतना अधिक गिरा दिया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया पर दीमक सी लगती नजर आ रही है।
Read More »बच्चों के स्कूल नहीं लौटने का खतरा एक गंभीर चेतावनी
स्कूल बंद होने के बाद अपनी शिक्षा के लिए वापस नहीं आने वाले बच्चों की संख्या अधिक होने की संभावना है, लड़कियों और युवा महिलाओं को असंतुष्ट रूप से प्रभावित होने की संभावना है, क्योंकि स्कूल बंद होने से वे बाल विवाह गर्भावस्था और लिंग आधारित हिंसा के प्रति अधिक असुरक्षित हैं। विश्व बैंक ने कहा है कि स्कूलों के बंद होने के परिणामस्वरूप भविष्य में उभरती विश्व शक्ति भारत को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
संयुक्त राष्ट्र की नीति के अनुसार शिक्षा पर महामारी के प्रभाव और सीओवीआईडी -19 की आर्थिक गिरावट के कारण 24 मिलियन बच्चों के स्कूल नहीं लौटने का खतरा अब सच में बदल गया है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक वित्तपोषण का अंतर भी एक तिहाई बढ़ने की संभावना है। दुनिया भर में 1.6 अरब से अधिक शिक्षार्थी शिक्षा प्रणाली के व्यवधान से प्रभावित हुए हैं। प्राथमिक स्तर पर 86% बच्चे स्कूल से प्रभावी रूप से बाहर हो गए हैं।
इस बार शारदीय नवरात्रि 17 से प्रारंभ, जानिए शुभ स्थापना का मुहूर्त
कानपुर नगर, जन सामना। शारदीय नवरात्रि का त्योहार भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मां दुर्गा शक्ति की स्रोत हैं। दिव्य शक्तियों के प्रभाव से ही इस पृथ्वी पर सभी कार्य संपूर्ण होते हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर, शनिवार से आरंभ होगा और 24 अक्टूबर, शनिवार को महानवमी के साथ ही नवदुर्गा का पावन त्यौहार सम्पन्न होगा। भारतीय संस्कृति में नवरात्रि का विशेष महत्व है। नवरात्रि दे पावन दिवसों में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। शारदीय नवरात्रि माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना का विशेष समय होता है। नवरात्रि के पावन दिनों में मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। जो अपने भक्तों को सुख, शांति और शक्ति प्रदान करती हैं। नवरात्रि का हर दिन देवी के अलग-अलग रूप को समर्पित होता हैं। मां की कृपा से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि का त्योहार शक्ति की उपासना का त्योहार है।
Read More »बिहार चुनाव फैसला किसके पक्ष में…
बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहाँ कोरोना महामारी के बीच चुनाव होने जा रहे हैं और भारत शायद विश्व का ऐसा पहला देश। आम आदमी कोरोना से लड़ेगा और राजनैतिक दल चुनाव। खास बात यह है कि चुनाव के दौरान सभी राजनैतिक दल एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे लेकिन चुनाव के बाद अपनी अपनी सुविधानुसार एक भी हो सकते हैं। यानी चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर छींटाकशी और आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले नेता चुनावी नतीजों के बाद एक दूसरे की तारीफों के पुल भी बांध सकते हैं। मजे की बात यह है कि यह सब लोकतंत्र बचाने के नाम पर किया जाता है। हाल ही में हमने ऐसा महाराष्ट्र में देखा और उससे पहले बिहार के पिछले विधानसभा सत्र में भी ऐसा ही कुछ हुआ था।
Read More »स्वराज और सुराज
“स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे “-लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के द्वारा उद्घोषित इस वाक्य ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा प्रदान की थी और आम मानस में इक नई ऊर्जा का प्रवाह किया था। प्रकृति का हर अव्यव स्वाधीनता से जीना चाहता है और मानव इस प्रकृति की सर्वश्रेठ कृति है अतः उसके लिए स्वाधीनता और भी जरूरी अंग है, जैसे कि साँस लेना और धमनियों में खून का प्रवाह होना। स्वराज की परिकल्पना लोमान्य बालगंगाधर तिलक और ऐनी बेसेंट के द्वारा चलाए गए होम रूल मूवमेंट से भी परिभाषित होती है।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की ये पंक्तियाँ भी स्वराज की प्राथमिकता को दर्शाती हैं –
कानपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि हुई 31 अक्टूबर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र के नन्दना स्थित पुरुषोत्तम श्री राम पीजी कॉलेज के प्रबंधक एवं पुरुषोत्तम श्री राम एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन मनोज सिंह भदौरिया ने बताया की छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव द्वारा सत्र 2020- 21 हेतु छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर परिसर एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र छात्राओं को रिलीफ देते हुए कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए प्रवेश लेने एवं डब्ल्यू आर एन प्राप्त करने की तिथि दिनांक 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दी गई है। इसलिए इच्छुक छात्र-छात्राएं संबंधित महाविद्यालय विषयों में सीटों की उपलब्धता प्रवेश के निर्धारित मानक तथा आरक्षण नियमों के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त कर लें।
Read More »कोरोना जन जागरूकता आंदोलन के लिए बाइक रैली का आयोजन
कानपुर नगर,जन सामना। जिला प्रशासन कानपुर नगर कोरोना जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मोटर साइकिल रैली का आयोजन नागरिक सुरक्षा के तत्वाधान में प्रखण्ड कर्नल गंज द्वारा अपराह्न 3़00 बजे किया गया सर्वप्रथम थाना ग्वालटोली के थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सम्मिलित वार्डनों को कोविड 19 से जुड़े खतरे सचेत रहने व लोगो को जागरूक करने की शपथ दिलायी ददोपरांत उनके द्वारा रैली का प्रारंभ किया गया । रैली ग्वालटोली से चलकर खलासी लाइन सूटर गंज होते हुए वापस ग्वालटोली चौराहे पर समाप्त हुई । वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक विष्णु कुमार शर्मा के दिशानिर्देशन में रैली की अगुवाई प्रभारी डिविजनल वार्डन किरण गुप्ता व स्टाफ अधिकारी जितेंद्र कुमार तिवारी ने की । रैली को सफलता पूर्वक समपन्न कराने में पोस्ट वार्डन वहाजुद्दीन खान, मो०कामरान, लक्ष्मी कन्नौजिया व सेक्टर वार्डन कृष्ण मुरारी, सच्चिदानन्द शुक्ला, विशाल तिवारी दीपांकर श्रीवास्तव फुरकान, विशाल तिवारी आदि ने महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
Read More »हैंड वॉश डे पर हाथ धो कर किया जागरूक स्वच्छता ही वायरस की दुश्मन-जिलाधिकारी
कानपुर नगर,जन सामना। ग्लोबल हैंड वास डे के अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर नगर ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में अपने हाथों को साबुन से धोया और उपस्थित लोगों को साबुन तथा सैनिटाइजर वितरण किया । कलेक्ट्रेट प्रांगण में आने वाले फरियादियों के लिए साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की गई । इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगो को लगातार साबुन से अपने हाथों को धोना हैए जिससे कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सकता है ए साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखे कि बिना मास्क के घरों से न निकले एसोशल डिस्टेंसिंग का पागल करेंए क्योंकि कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है एभीड़ वाले स्थानों में जाने से बचे ।आप अपने को सुरक्षित रखें| आप स्वस्थ्य है तो अपका परिवार स्वस्थ्य व सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कानपुर नगरए एसीएम 7 तथा कलेक्ट्रेट परिवार के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read More »प्रयागराजः मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गों की बनने वाली सड़कों एवं चौड़ीकरण के कार्यों के प्रगति समीक्षा की
प्रयागराज, जन सामना। मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार गुरूवार को गांधी सभागार में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण एवं चौड़ीकरण के कार्यों कीे प्रगति समीक्षा करते हुए एनएचआई सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाईयां पूर्ण करते हुए सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण के कार्यों को तीव्र गति से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में फाफामऊ के मलाकहरहर से गंगा नदी पर बनने वाले 6 लेन पुल मार्ग के निर्माण कार्यए हंडिया.बनारस मार्ग, चकेरी.प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग, सोरांव से आनंद भवन तक के चैड़ीकरण का कार्य, प्रयागराज से मिर्जापुर, प्रयागराज.प्रतापगढ़.चित्रकूट मार्ग, प्रतापगढ़ बाईपास मार्गो सहित अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की प्रगति समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने गंगा नदी पर बनने वाले 6 लेन पुल हेतु भूस्वामियों के मुआवजे को कैम्प लगाकर वितरित कराये जाने का निर्देश दिया है। हंडिया.बनारस राजमार्ग के बारे में बताया गया कि इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मण्डलायुक्त ने हंडिया के पास मोड़ पर बड़े साइज का दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से प्रतापगढ़ बाईपास के निर्माण सम्बंधी सभी प्रकार की समस्याओं को दिवाली से पहले समाधान कराकर निर्माण कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग तथा एनएचआई को आपस में समन्वय स्थापित कर तथा समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा। चकेरी.प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु सभी औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य को शीघ्रता से कराये जाने का निर्देश दिये है। साथ ही सोरांव से आनंद भवन तक सड़क के चैड़ीकरण के कार्य को भी शीघ्रता से कराये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण मनोयोग के साथ परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम नजूल गंगाराम गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी वाई0पी0 शुक्ला, एचएनआई व पीडब्लूडी के अभियंतागणों के अलावा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Read More »कोरोना वॉरियर्स डाककर्मियों को डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित
वाराणसी, जन सामना। राष्ट्रीय डाक सप्ताह का अंतिम दिन गुरुवार को मेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर का प्राथमिक कार्य मेल का संग्रह, प्रसंस्करण, प्रसारण और वितरण रहा है। डाक सेवाओं में वैश्विक स्तर पर क्रन्तिकारी परिवर्तन आये है। भारतीय डाक विभाग ने भी वक्त के साथ नयी.नयी तकनीक एवं विधाओं का प्रयोग करते हुए डिजिटल भारत को बढ़ावा दिया है। नन्यथा ऐप के माध्यम से लेटर बॉक्स क्लियरेंस, पोस्टमैन मोबाइल ऐप के माध्यम से डाकिया मोबाइल पर ही हस्ताक्षर कराकर डाक वितरण कर रहा है। दर्पण डिवाइस के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, इत्यादि की बुकिंग की सेवाएँ आम जन को उपलब्ध करा रहा है। कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में भी पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाक सेवकों ने अपने जान को जोखिम में डालते हुए समाज के सभी वर्गों विशेषकर वृद्ध, विकलांग, पेंशनर, महिला व बीमार लोगो को उनके घर पर ही खातो से पैसे निकालकर देने का अभूतपूर्व कार्य किया। पोस्टमास्टर जनरल यादव ने लॉक डाउन वारियर व आई.पी.पी.बी. उत्तर प्रदेश पोस्टल हीरोज़ के तहत चयनित डाक कर्मियों को सम्मानित किया।
Read More »