Monday, November 18, 2024
Breaking News

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

राठ/हमीरपुर, जन सामना । राठ पनवाड़ी मार्ग पर गिरवर चैकी के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। एक युवक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने झांसी रेफर कर दिया। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे के मियांपुरा मोहल्ला निवासी राजा सोनी 21 पुत्र बबलू सोनी बुधवार की शाम अपने मित्र राजेंद्र निवासी जखेड़ी के साथ बाइक से गिरवर जा रहा था। रास्ते में एक चार पहिया गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक सड़क किनारे जा गिरे। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया। जहां राजा सोनी की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने झांसी रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने घटना को संदिग्ध बताते हुये बाइक चालक के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में कोतवाल केके पांडेय ने बताया कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के घटना के कारण पुष्टि हो सकेंगे।

Read More »

चोरों ने गल्ला व्यापारी की दुकान में सेंधमारी कर उड़ाई दस बोरा उरद की दाल

राठ/हमीरपुर, जन सामना । पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक गल्ला व्यापारी की दुकान में सेंधमारी कर 10 बोरा उरद कीदाल चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। गल्ला व्यापारी ने थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। कस्बे के बडे मंदिर के पास रहने वाले व्यापारी शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि उरई बस स्टैंड़ पुलिस चौकी के पास उसकी दुकान है। रोज की तरह वह बुधवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार को तोड़ अंदर घुस आये। बताया कि दुकान में रखा 10 बोरी उरद की दाल ले गए। बताया उसका करीब 70 हजार रुपये का उरद चोरी हुआ है। चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में कोतवाल केके पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Read More »

बिजली की अघोषित कटौती को लेकर किसानों ने तहसील में दिया धरना

राठ/हमीरपुर, जन सामना । खेतों का पलेवा न होने के कारण किसान बुरी तरह से परेशान है। अक्टूबर का महीना निकला जा रहा है। परंतु किसानों के खेतों को पानी नहीं मिल रहा है। बिजली न मिलने के कारण किसानों के टयूबवैल ठप पडे हुए हैं। गुरूवार केा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने पावर कारपोरेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि इस समय किसान आगे आने वाली रबी की फसल की तैयारी में जुटा हुआ है। खेत पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। अब खेतों को जरूरत है तो सिर्फ पलेवा की। जिससे कि बीज बोया जा सके। पिछले एक पखवारे से बिजली की समस्या से किसानों के टयूबवैल नहीं चल पा रहे हैं। जिससे खेतों का पलेवा नहीं हो पा रहा था। गुरूवार की दोपहर सैकड़ों किसानों ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान सपा युवा नेता मृत्यंजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसानो के खेतों को पानी नहीं मिल रहा है। बिजली की हो रही लगातार कटौती से किसान परेशान हैं। इस दौरान किसानों ने अधिशाषी अभियंता को दो दिन के अंदर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए बिजली देने की मांग की। कहा कि यदि बिजली नहीं मिली तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अधिशाषी अभियंता ने किसानों की समस्याओं का शीध्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

Read More »

नहर की सिल्ट सफाई के लिए विधायकों ने हवन पूजन कर की शुरूआत

राठ/हमीरपुर, जन सामना । क्षेत्र के मौदहा बांध की मुख्य नहर में सिल्ट सफाई की शुरूआत राठ विधायक मनीषा अनुरागी और सदर विधायक युवराज सिंह ने हवन पूजन और फीता काटकर की। नहर की सिल्ट सफाई के बाद मौजूद किसानों ने विधायकों से नहर में शीघ्र ही पानी छोडे़ जाने की मांग की। विधायक ने कहा कि सिल्ट सफाई के बाद नहरों में पानी छोड़ दिया जायेगा। जिससे किसानों के खेतों का पलेवा हो सके। मौदहा बांध में मुख्य नहर की सिल्ट सफाई की शुरूआत होनी है। गुरूवार की दोपहर मौदहा बांध में विधायक राठ मनीषा अनुरागी और सदर विधायक युवजराज सिंह ने 1428 फसली नहर सिल्ट सफाई के लिए हवन पूजन के साथ फीता काट फावड़ा लेकर खुदाई का शुभारंभ किया। इस दौरान मौजूद दर्जनों किसानों ने विधायकों से नहर में शीघ्र पानी छोड़े जाने की मांग की। वहीं किसानों ने दामूपुरवा सड़क से लेकर राठ मौदहा मार्ग मसगांव तक नहर किनारे सड़क निर्माण कराए जाने की भी मांग की। किसानों ने बताया कि नहर में पानी के न आने से सैकड़ो गांवो की हजारों एकड़ जमीन पलेवा के लिए पड़ी हुई है। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार निरंजन, प्रमोद अग्रवाल, कौशल गुरुदेव, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, दीपू मुंशी, ब्रजभूषण सोनी, खंड विकास अधिकारी मुस्करा गजेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग रहे।

Read More »

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मनाए जायेंगे आगामी त्योहार- डीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू।  आने वाली नवरात्रि, रामलीला व बारावफात त्योहारों के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए हैं निर्देश के अनुपालन में जनपद में सभी त्योहारों का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार होगा। कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापना ध्रामलीला/सामूहिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के कार्यक्रम यथा मूर्ति स्थापना, दुर्गा पूजा, रामलीला, बारावफात के आयोजन हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अनुमति प्राप्त करने के आवेदन के समय आयोजकों को त्योहार मनाए जाने हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना देनी होगी। सड़कों, चैराहों आदि पर मूर्ति स्थापना नहीं की जा सकेगी। मूर्ति स्थापना खुले मैदान में ही हो सकेगी। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर के माध्यम से आने जाने वालों की नियमित रूप से स्क्रीनिंग करनी होगी। आने-जाने हेतु अलग-अलग रास्ते बनाने होंगे। कार्यक्रम स्थल पर कोविड के दृष्टिगत किसी प्रकार की इमरजेंसी हेतु आइसोलेशन कक्ष की व्यवस्था करनी होगी। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। आयोजक को कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आदि के बारे में जानकारी देनी होगी।

Read More »

स्वच्छता ही जीवन का निरपेक्ष महत्व है- डाॅ0 भवानीदीन

हमीरपुर, अंशुल साहू।  किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय सिसोलर में विमर्श विविधा के अंतर्गत सामयिक संदर्भ के तहत कोरोना वायरस का एक सशक्त माध्यम हस्त प्रक्षालन जैसे महत्वपूर्ण दिवस 15 अक्टूबर पर कॉलेज के प्राचार्य डाॅ0 भवानीदीन ने कहा की हमारे हाथ ही हमारे भविष्य हैं स्वच्छता का जीवन में निरपेक्ष महत्व है, इससे बीमारी दूर रहती है, और हमारा बजट भी हमारे नियंत्रण में रहता है, आज वैश्विक महामारी को देखते हुए यह दिवस बड़ा महत्वपूर्ण है। जागरूकता फैलाने का या उसे प्रसारित करने का यह एक सशक्त माध्यम है। आज विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस पर हाथों की सफाई ,हाथों की धुलाई पर फोकस किया जा रहा है। हाथ धोने का भी एक ढंग होता है, इससे संक्रमण नहीं फैलता है और बीमारी से बचाव होता है। इस दृष्टि से अगर देखा जाए तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है और इसकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। हाथों को धोने से सन्क्रमण नहीं होता है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। हस्तप्रक्षालन दिवस 2008 से मनाया जाता है। यह दिवस हर वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। जिसमें 100 देश और दो सौ मिलियन लोग शामिल होते है। कार्यक्रम में डा0 श्याम नारायण, डॉ0 लालता प्रसाद प्रदीप कुमार यादव, आरती गुप्ता, अखिलेश सोनी, हिमांशु प्रताप सिंह, देवेंद्र त्रिपाठी, सुरेश सोनी आनंद, प्रत्यूष त्रिपाठी, गनेश शिवहरे, राकेश यादव, गंगादीन, राजकुमार गुप्ता, राम प्रसाद सहित आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 रमाकांत पाल ने किया।

Read More »

मदरसों में सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल एवं फ़ाजिल की कक्षाओं को 19 अक्टूबर से किया जाएगा चालू – नन्दी

लखनऊ, जन सामना| उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज़ वक्फ मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश भर के मदरसों में सेकेन्ड्री,सीनियर सेकेंड्री कामिल एवं फ़ाज़िल की कक्षाओं में भौतिक रूप से पठन पाठन कुछ शर्तों के साथ 19 अक्टूबर 2020 से शुरू करने का दिया आदेश जारी किया। नंदी ने बताया कि मदरसा दो पालियों में संचालित किया जाए। प्रथम पाली में सेकेण्ड्री व फ़ाज़िल के विद्यार्थियों तथा द्वितीय पाली में सीनियर सेकेंडरी व कामिल के विद्यार्थियों को पठन.पाठन हेतु बुलाया जाय। एक दिन में प्रत्येक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जाए। अवशेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले दिन बुलाया जाय। विद्यार्थियों को उनके माता.पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के उपरांत ही पठन.पाठन हेतु बुलाया जाय। विद्यालय में उपस्थिति हेतु लचीला रूख अपनाया जाए तथा किसी विद्यार्थी को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाय। कोविड.19 के फैलाव तथा उससे बचाव के उपायों से समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया जाय।

Read More »

क्या मोबाइल भी फैला रहा है कोरोना संक्रमण

ऑस्ट्रेलिया की नेशनल साइंस एजेंसी सी एस आई आर ओ ने अपनी नई रिसर्च में दावा किया है, कि कोरोना वायरस मोबाइल फोन, करेंसी नोट्स और स्टील पर सबसे ज्यादा यानी 28 दिनों तक जीवित रह सकता है। जबकि ऐसी स्थितियों में फ्लू का वायरस केवल 17 दिनों तक जीवित रहता है। यह रिसर्च प्रयोगशाला के अंधेरे कमरे में 20 डिग्री तापमान पर की गई।तापमान जितना कम होता है,

Read More »

हाथ से हाथ को धोते रहो,कोरोना को भगाते रहो

विश्व हैंड वाश डे पर बालमंच के बच्चो ने हाथो को धुलकर दिया कोरोना भगाने का संदेश

लखनऊ। राजधानी में बच्चो को कल्चरल मंच प्रदान करने वाली सीटीसीएस फैमिली में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चो को हाथ धुलने को प्रेरित किया गया ताकि वे भी सजग हो सकें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने को।अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन से अजंली पांडेय के आवाहन पर सीटीसीएस फैमिली के निर्देशन में चल रहे, बाल मंच के सदस्यों द्वारा अपने बच्चो को हाथ धुलना बताया गया। अंजली पांडेय ने स्वयं भी हाथ धुलकर एवम मास्क पहनकर कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दी ।बाल मंच के निर्देशन में मुख्य रूप से अविका श्रीवास्तव, शाम्भबी शुक्ला,तृषा मिश्रा,कुमारी वैष्णवी,अदिरा श्रीवास्तव,श्रेया बिंदल,राध्या श्रीवास्तव एवं काव्या चतुर्वेदी सहित बच्चो के पेरेंट्स ने भाग लिया। 15 अक्टूबर को देश सहित विदेशों तक मे हाथो को समुचित तरह से धुलकर किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास एवं संदेश दिया जाता है।

Read More »

प्रा.वि. लदपुरा मे मनाया गया हैण्डवॉश डे

पीलीभीत । प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय लदपुराए पीलीभीत मे विश्व हैण्डवॉश डे के अवसर पर को हाथ धोने की सही विधि के बारे में बताया गया। उन्होने हाथ धोने की विशिष्ट विधि सुमनके पर चर्चा की।शिक्षक अभिषेक कुमार जी ने बताया कि खाना खाने से पहले व शौच के बाद हाथ अवश्य ही साबुन से धुले। कोरोना की बीमारी के दृष्टिगत हाथ धोना तो अब अति आवश्यक हो गया है क्योंकि कोरोना हाथों से ज्यादा ही फैलता है।अभिषेक जी ने सुमनके विधि से हाथ धोने की प्रक्रिया भी साझा की। उन्होनें बताया कि सबसे पहले हमे सामने यानी हथेली पर हाथ गीले करते हुये साबुन लगानी चाहिये। उसके बाद हाथों को आपस में रगड़ना चाहिये। उसके बाद हथेली के उलटी तरफ फिर उंगलियों के बीच मे और फिर दोनो हाथ के अंगूठे और फिर नाखूनों को आपस मे रगड़कर ठीक से साफ करे और अन्त में दोनो हाथो की कलाईयों को साफ़ करते हुये हाथों को पानी से धुल लें। हाथों को हवा में सुखायें या फिर साफ तौलिया से पोछ ले। हाथ साबुन या हैण्डवॉश से कम से कम एक मिनट अवश्य धोये। हाथ धोने की विधि सुमनके का वीडियो शिक्षक वसीम अख्तर की सहायता से बनाया गया। जिस वीडियो को शिक्षक अभिषेक द्वारा विभिन्न शैक्षिक व सामाजिक सोशल मीडिया समूहों मे प्रेषित किया गया तथा सभी को हाथ धोने का संकल्प भी कराया गया।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार, शिक्षक वसीम अख्तर,शिक्षामित्र रहमत अली,रसोईया कलावती, गोदावरी व कुछ अभिभावक व बच्चें उपस्थित रहे।

Read More »