हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सामाजिक जागृति संस्थान मानवाधिकार प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बघेल की अध्यक्षता में ओढ़पुरा स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में संगठन के विस्तार एवं शीघ्र ही एक वृहद मानवाधिकार सम्मेलन के आयोजन पर विचार हुआ।
जिला महासचिव राजासिंह राना ने सम्मेलन का आयोजन बोर्ड की परीक्षाओं के बाद अप्रैल में कराने का सुझाव दिया। संगठन सचिव डा. श्यामवीर सिंह ने संगठन के विस्तार की आवश्यकता पर जोर देते हुये इसकी नगर एवं विकास खंड स्तर पर शाखायें गठित तथा ग्राम पंचायत स्तर तक सदस्यता बढ़ाने की आवश्यकता बताई। प्रयागराज निवासी शिक्षक गोविन्द नारायण त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को निष्ठा के साथ संगठन के विस्तार की दिशा में कार्य करने का आव्हान किया। कवि रामजीलाल शर्मा शिक्षक ने अपने सेवाकाल के संस्मरण सुनाये तथा संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया।
शिक्षक ने कहा कि अधिकारी भी उसी की बात सुनने को विवश होते हैं जिसके साथ अधिक जनशक्ति होती है। सभी को मिलकर अपनी जनशक्ति को बढ़ाना होगा। बैठक में धर्मेन्द्र कुमार, चन्द्रपाल, डा. कमल कुमार सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे।
रक्तदान जीवनदान के बराबर पुण्य का कार्य-अजय दीप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रक्त ईश्वर की ऐसी देन है जिसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। रक्तदान करना किसी को जीवनदान देने के बराबर पुण्य का कार्य है। क्योंकि ये दान किया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिये जीवन प्रदान करने वाला सिद्ध होगा।
उक्त विचार मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने स्थानीय नई धर्मशाला में भारत विकास परिषद द्वारा अटलजी के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित परिषद के सदस्य, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता तथा समाजसेवियों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अटलजी एक ऐसे संवेदनशील नेता थे और इसी संवेदनशीलता ने उन्हें एक आदर्श नेता के रूप में स्थापित किया। जिनके जन्म दिन को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटलजी जैसे संवेदनशील नेता के जन्म दिन पर रक्तदान कराकर भारत विकास परिषद ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मानवीय संवेदनाओं के कार्यक्रमों में उन्हें जब-जब याद किया जायेगा वे उपस्थित होने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कुछ रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुये रक्तदान के लिये उन्हें धन्यवाद दिया।
अटल जी का जीवन राष्ट्रीयता से परिपूर्ण-राजकमल दीक्षित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयन्ती समारोह को सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित के संयोजनानुसार वैचारिक संगोष्ठी के रूप में मनाया गया, जिसमें प्राध्यापकों ने अटल बिहारी वाजपेयी के कर्तव्य बोध एवं व्यक्तित्व के औदात्य का विश्लेषण किया। संगोष्ठी में महाविद्यालयी प्रोफेसर ने वर्तमान परिदृश्य में अटल बिहारी वाजपेयी के औचित्य-बोधक विचारों और काव्य-बोध की सराहना की।
महाविद्यालय में 24 एवं 25 दिसम्बर को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस समारोह वाद विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। सभी आयोजनों के विषय वस्तु युग पुरूष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रहे।
गऊशाला के जल्द निर्माण की मांग
सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गॉव कजरौठी में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान होकर ग्रामवासियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय कजरौठी में आवारा पशुओं को एकत्रित कर बन्द कर लिया। इस दौरान मौके पर पहुँचे पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामवीर उपाध्याय ने सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर बात की एवं आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जल्द ही गऊशाला के निर्माण कराये जाने के लिए कहा। इस दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि उन्होंने करीब 250 आवारा पशुओं को एकत्रित कर लिया था एवं ट्रकों के माध्यम से उक्त सभी पशुओं को वृन्दावन में स्थित भिन्न-भिन्न गऊशालाओं में भिजवाया जा रहा है। इस दौरान रामवीर उपाध्याय ने वृन्दावन गऊशाला के प्रबन्धकों से फोन पर बात की और कहा कि इन पशुओं को अपनी गऊशाला में लेने में किसी तरह की लापरवाही न की जाये।
Read More »विहिप-बजरंग दल के रैन बसेरा का शुभारंभ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रैन बसेरा का शुभारंभ पुरानी कलेक्ट्रेट पर किया गया। शुभारंभ प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार, प्रांत कालेज सहविद्यार्थी प्रमुख दिग्विजयनाथ तिवारी आर. के. इन्डोलिया कालेज प्रमुख फतेहपुर सीकरी, गौरव पारशर सचिव प्रांत संगठन मंत्री द्वारा भगवान श्रीराम के समक्ष दीप जला आरती कर किया।
मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार ने मार्गदर्शन करते हुये कहा कि हीन भावनाओं को त्यागने वाला ही हिन्दू है, देवो की भूमि भारत भूमि है जिससे स्वयं देवो-देवो ने सशरीर अवतार लिया है। मनुष्य का शरीर व समय धर्म के कार्य में लगना अति आवश्यक है। गुरूकुलों की पद्धति में आचार्य पढ़ाते थे भगवान श्रीकृष्ण राम ने शिक्षा ली। हम सभी को अपने उत्सवों को धूमधाम से मनाना है। हमारी आस्थाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। हमें आन्दोलित होना है। हर कीमत पर हिन्दू विरोधी कार्य करने वालों के विरूद्ध खड़ा होकर विजय पाना है।
धोखाधड़ी के आरोपी के घर ग्वालियर पुलिस का छापा
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। लॉन कराने के नाम पर ठगी करने वाले युवक की तलाश में ग्वालियर पुलिस शिकोहाबाद थाना पहुंची। मामला नसीरपुर थाना क्षेत्र का होने के कारण शिकोहाबाद पुलिस ने नसीरपुर भेज दिया। बुधवार सुबह नसीरपुर पुलिस के साथ ग्वालियर पुलिस ने आरोपी के घर छापा मार कार्रवाई की।
नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव घाघऊ निवासी अरुण कुमार ग्वालियर में जाकर बैंक लॉन कराने का काम करने लगा। उसने कुछ महिलाओं से लॉन कराने के नाम पर ठगी की। लॉन कराने के बाद उन्हें फर्जी चेक देकर चंपत हो गया। जब महिलाओं ने चेक बैंक में लगाए तो वहां से उस फर्जी चेक बता कर बाउंस कर दिया। इसके बाद महिलाओं ने ग्वालियर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने भरी हुंकार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शहर अध्यक्ष प्रमोद कुमार व महामंत्री राज दुलारे वाल्मीकि के नेतृत्व में पालिकाध्यक्षा व अधिशाषी अधिकारी से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौपे ज्ञापन में कहा है कि मजदूर संघ की 19 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र विचार कर उनके समाधान की मांग की। साथ ही कहा कि अगर उनकी समस्याओं का 21 जनवरी तक निराकरण नहीं कराया गया तो सफाई कर्मचारी संघ एक जुट होकर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संघ की प्रमुख मांगों में मृतक संविदा सफाई कर्मचारी सूरज का बीमा भुगतान अभीं तक नहीं हुआ है, जिसे तत्काल कराया जाए। मृतक की पत्नी की पेंशन लागू की जाये। संविदा सफाई कर्मचारी को प्रति माह पांच किलो झाड़ू तौल कर दी जाये।
Read More »स्वच्छता ही जीवन का आधार
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। राम सिंह महाविद्यालय नगला सिकंदर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव नगला मुरली में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं द्वारा गांव में सफाई अभियान चलाया गया। काॅलेज प्रबंधक डीपी सिंह ने स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर प्राचार्य डाॅ. बीपी सिंह, भारती चौहान, सुभाष चन्द्र, अमोल सिंह, मोहिनी, मधु, पूजा सिंह, एचपी सिंह, मंजू सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »शहीदी दिवस पर याद किए जोरावर और बाबा फतेह सिंह
गुरुद्वारा परिसर में मनाया गया शहीदों का बलिदान दिवस
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा गरीबों को बांटे गए कंबल
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा गुरू गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह का शहीदी दिवस बुधवार को गुरूद्वारा पर मनाया गया। इस दौरान गरीबों को कंबल वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का पूरा परिवार देश व हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान हुआ। उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। देश और धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान होने वाले सबसे कम उम्र के जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह थे। मुगल बादशाह बजीर खान ने सात व नौ वर्ष की आयु में ही उन्हें दीवार में जिंदा चिनवा दिया था। एसडीएम रामसूरत पांडे ने उनसे जुड़े जीवन के बारे में बताया। इस दौरान गरीब और असहायों को कंबल वितरित किए गए।
कंबल और भरपेट भोजन पाकर खिले गरीबों के चेहरे
पचोखरा पशु हाट मालिक लक्ष्मीनरायन उपाध्याय की पुण्यतिथि पर गरीबों को बांटे गए कंबल
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बुधवार को पचोखरा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में पचोखरा पशु हाट मालिक की पुण्यतिथि पर गरीबों को कंबल व भोजन कराया गया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कई वर्षो पुरानी पचोखरा पशु हाट के मालिक लक्ष्मी नारायन की 9वीं पुण्यतिथि पर उनके भाई पं. जगत नरायन उपाध्याय और उनके पुत्र बृजेश उपाध्याय ने न केवल गरीबों का पेट भरा बल्कि सर्दी से बचने के लिए उन्हें गर्म कंबल भी वितरित किए। बृजेश उपाध्याय ने कहा कि गरीब और असहायों की सेवा करने से बड़ा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं है। संतोष उपाध्याय ने पशु हाट के संचालन को लेकर लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर विजय कपिल, अशोक चौहान, कैलाश उपाध्याय, तरूण शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, रूपेेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।