Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सुहागनगरी में धूमधाम मनाया गया दीपावली का पर्व

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। देर रात्रि तक आसमान में आतिशबाजी की गूंज सुनाई देती रही। घर-घर में भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई। वही नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा।
धनतेरस के साथ ही शुरू हुए दीपावली महोत्सव में रविवार देर रात्रि तक पटाखे फोड़े गए। सुबह से ही घरों में साफ-सफाई के साथ ही साज सज्जा का कार्यक्रम चलता रहा। बाजार में मिठाई, फूल और सोने चांदी की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रही। शाम को घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद बच्चों के अलावा महिलाओं और पुरुषों ने भी पटाखे फोड़ कर दीपावली का जश्न मनाया। झिल मिलाती रंग बिरंगी विद्युत झालरों के बीच पूरा शहर जगमगा रहा था। आसमान में रंग बिरंगी रोशनी दीपावली के जश्न में चार चांद लग रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने एक दूसरे को इस त्यौहार की बधाई दी।

Read More »

एसपी ने अनाथ आश्रम और बस्तियों में जाकर बच्चों के संग मनाई दिवाली

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। प्रकाश के पर्व दीपावली खुशियां व समृद्धि लाने वाला पर्व है। इस पर्व पर लोग एक-दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई देते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पर्व पर अकेले पड़ जाते हैं और त्योहार पर खुशियों की चमक से दूर रहते हैं। दीपावली के दिन सभी बच्चे परिवार के साथ मौज-मस्ती और पटाखे भी चलाते हैं। खुशियों के इस पर्व पर रायबरेली जिले की पुलिस ने त्योहार के इस पर्व पर अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ खुशियां बांटी है।
बता दें कि जिले के थाना मिल एरिया क्षेत्र स्थित बाल आश्रम में कई अनाथ बच्चे रहते हैं। उनका परिवार न होने से वह स्वयं को अकेला महसूस करते हैं। दीपावली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपने परिवार के साथ बाल आश्रम में जाकर बच्चों को मिठाई खिलाई, उन्हें उपहार स्वरूप फल, मिठाइयां, ग्रीन फायर क्रैकर्स आदि दिए और उनके साथ पटाखे चलाए। वहीं बच्चों ने मिठाई खाई और पटाखे भी चलाए। उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री भी बांटी। उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाई व खुद भी बच्चों के साथ पटाखे जलाकर उनके साथ खुशी का इजहार किया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि इन बच्चों के साथ दिवाली मनाकर उन्हें बचपन का एहसास हुआ है।

Read More »

‘अभिनंदन’

उपवन से चुन-चुन फूलों का,
यह गुलदस्ता तैयार किया।
हे अतिथि आपके स्वागत का,
हम नेह बिछाए इंतजार किया।
है आज प्रफुल्लित हृदय हमारा,
हम करते हैं अभिनंदन तेरा।
तू मालिक हो सब खुशियों का,
जीवन में तेरे ठहरें खुशियां।

Read More »

ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण बंद की गई एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की यूनिट : जनसंपर्क अधिकारी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एन आर एल डी सी) के निर्देश पर ऊंचाहार परियोजना की यूनिट नं 1, 2 व 5 को ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण रिज़र्व शट डाउन में बंद किया गया है। एन आर एल डी सी के निर्देश मिलते ही ऊंचाहार परियोजना की विद्युत इकाईयों से फिर से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन क्षमता की पांच इकाई और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित है। इस तरह परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है।

Read More »

दीपावली पर बाजार की रौनक को फीका कर रहा कूड़े का ढेर

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। साफ-सफाई एवं स्वच्छता का दम भरने वाली एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर के प्रवेश गेट पर ही कूड़े का पहाड़ लगा हुआ।
यह दीपावली प्रकाश का पर्व है, जहां इस पर्व पर लोग अपने घरों, दुकानों इत्यादि सार्वजनिक स्थलों साफ सफाई कर स्वच्छता को बढ़ावा देते हैं, वहीं एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना प्रबंधन सरकार की महत्वपूर्ण अभियान स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा है।
एनटीपीसी आवासीय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर दो पर लगे कूड़े के ढेर पर खड़े होकर लोग खरीददारी कर रहे हैं। दीपावली के पर्व पर लोग साफ सफाई इसलिए भी करते हैं कि जहां स्वच्छता होगी वहीं भगवान का वास होता है

Read More »

भाई ने भाई पर किया हमला, मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई। कई लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मामला गंगेहरा गुलालगंज गांव का है। ग्रामीण का कहना है कि गांव निवासी प्रेम सरोज शाम के समय शराब के नशे में चूर था और दरवाजे पर गाली गलौज कर रहा था तभी उसका छोटा बहादुर बाहर से आया और अपने बड़े भाई प्रेम सरोज को ऐसा करने के लिए मना कर रहा था, नशे में होने के कारण उससे अपने भाई का झगड़ा हो गया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई छोटे भाई बहादुर की पुत्री नीलम (17 वर्ष) और काजल (15वर्ष) भी हमले से घायल हुई है ।

Read More »

डिलीवरी स्टॉफ की मनमानी से ग्राहक परेशान

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। आधुनिकता के इस दौर में ऑनलाइन खरीददारी करने को लेकर तमाम संस्थान प्रचार प्रसार करके इसे बढ़ावा दे रहे हैं और लोगों को जरूरत के सामान आसानी से घर बैठे उपलब्ध भी हो जा रहा है। परंतु कोरियर के माध्यम से आने वाला यह सब सामान प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को डिलीवरी स्टॉफ की मनमानी से परेशान होना पड़ता है।
इस समय देखा गया है कि संस्थानों के द्वारा जो पत्र या वस्तु कोरियर के द्वारा ग्राहकों को भेजा जाता है, उसमें कुछ डिलीवरी स्टॉफ की मनमानी से ग्राहक अक्सर परेशान हो रहे हैं। जिसके लिए संस्थाओं को अपने डिलीवरी स्टाफ की मनमानी की देखरेख करनी चाहिए।
बता दें कि डिलीवरी स्टाफ की मनमानी का एक मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां जानी मानी कोरियर कंपनी Blue Dart के डिलीवरी स्टॉफ ने कोरियर लिफाफे पर लिखे ग्राहक के पते पर कोरियर पहुंचाने से इंकार किया है और ग्राहक को परेशान करने के लिए उसे करीब तीन किलोमीटर दूर एचडीएफसी बैंक ऊंचाहार की शाखा में पहुंचकर उसे तुरंत कोरियर को प्राप्त करने के लिए बुलाया। ग्राहक ने बताया कि मुझे प्राप्त होने वाले कोरियर में एचडीएफसी बैंक द्वारा भेजा गया एटीएम और एक पत्र था। ग्राहक का कहना है कि उसने डिलीवरी स्टाफ से उक्त लिफाफे को एचडीएफसी ब्रांच में ही रख देने को कहा, तब भी डिलीवरी स्टाफ ने उसे इंकार किया और जल्द ही उसे प्राप्त न करने पर बोला कि वह कोरियर लेकर वापस चला जायेगा।

Read More »

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 20 नवम्बर को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया है कि युवा कल्याण विभाग हाथरस द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को कराया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लोकनृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचिपुड़ी, मणिपुरी, ओडिसी नृत्य, लोकगीत, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदगम वादन, गिटार, हारमोनियम लाइट, क्लासीकल वोकल हिन्दुस्तानी, कर्नाटक वोकल, एक्सटेम्पोर, एंकाकी आदि निर्धारित विधाओं में जनपद के 15 से 29 वर्ष की आयु तक के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागी कलाकारों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, हाथरस द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रतिभागी कलाकारों को वाधयंत्र एवं संगतराय साथ लाना अनिवार्य होगा।

Read More »

सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाई दीपावली

♦ रंगोली, बंदनवार, दीप एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में दीपावली का पर्व हर्षाेल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर स्कूल, कॉलेजों में प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को एस.एच.जे मॉडर्न स्कूल में दीपावली का पर्व उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विधिवत लक्ष्मी गणेश पूजन एवं श्रीराम सहित माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान के स्वरूपों में सजे बच्चों की पूजा अर्चना की। प्राइमरी वर्ग की छात्राओं मेरे घर राम आए नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुती दी। जिससे समस्त वातावरण राममय और भक्ति से परिपूर्ण हो गया। इस अवसर पर डायरेक्टर ओम प्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को दीपावली पूजन के महत्व एंव श्रीराम के आदर्शाे पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में श्वेता गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, रेनू गुप्ता, शिवम एंव समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। वहीं रॉयल सिटी पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, हैप्पी दीपावली आदि का संदेश दिया।

Read More »

दीपोत्सव पर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे न चलाए-डॉ सहदेव सिंह

शिकोहाबाद, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में प्रधानाचार्य डॉ. सहदेव सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को दीपावली पर हर्बल पटाखे चलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने रसोई में तैनात माताओं को साड़ी और मिठाई प्रदान की। इसके साथ ही समस्त स्टाफ को उपहार व मिठाई भेंट की। विधालय में साफ सफाई करने वाले संतोष को पेंट शर्ट का कपड़ा, मिष्ठान वितरण किया। सभी ने हर्ष व्यक्त किया।
प्रधानाचार्य ने कहा स्टाफ रीढ़ की हड्डी की तरह होता है। जितनी मजबूत होगी उतना शरीर स्वस्थ रहेगा। वैसे ही जितना स्टाफ सहयोगी होगा, छात्र छात्राएं उतनी अधिक लाभान्वित होगी। जब व्यक्ति खुश होता है तो वह पूरे मनोयोग से कार्य करता है। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं से कहा की पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ही पटाखे चलाएं। जो प्रदूषण न फैलाएं। इसके लिए इलेक्ट्रिक पटाखों का उपयोग करे। बाजार से कम स्वयं के द्वारा तैयार की गई मिठाई का ही उपयोग करे।

Read More »