Monday, July 1, 2024
Breaking News

प्रदूषण नियंत्रण और जल संरक्षण के मामले में तकनीकी उन्नयन पर जोर

2017.02.13.3 ssp sk chittodiउद्योग विभाग से आई टीम ने किया कांच उद्योग के विकास पर मनन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान सुहागनगरी के कांच उद्योग के तकनीकी उन्नयन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उद्योग निदेशालय से आए अधिकारी ने भी शिरकत की।
सुहागनगरी के उद्योगपति कांच कारखानों से निकलने वाली नाईट्रोजन गैस की रोकथाम अथवा उसमें कमी करने, प्राकृतिक ऊर्जा के संरक्षण, वाटर रिसाइकिलिंग और सिलिका मैग्नेट सिस्टम जैसे उपायों के बारे में गंभीरता से विचार करें। यह बातें उद्योग निदेशालय से आई टीम के सदस्यों ने यहां के उद्योगपतियों से कहीं ताकि कांच तकनीकी के उन्नयन के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाए जा सकें।
उद्योगपतियों द्वारा उद्योग निदेशालय से आई टीम जिसमें अपर आयुक्त उद्योग विनय कुमार श्रीवास्तव, राजेश्वर दुबे क्षेत्रीय निदेशक राज्य उत्पादन परिषद लखनऊ, सौरभ मित्तल राज्य उत्पादन परिषद कानपुर आदि के समक्ष यहां की समस्याओं से अवगत कराया। जिसके जबाब में टीम के सदस्यों ने उपरोक्त बातें कहीं।

Read More »

वोटर लिस्ट में गड़बड़झाला,पड़ेंगे फर्जी वोट!

2017.02.13.2 ssp VOER LISTकिदवई नगर विधान सभा की मतदाता सूची में मकान नम्बर 00 पर कई मतदाता के नाम
राजनैतिक साजिश या सरकारी मशीनरी की लापरवाही से मतदान में फर्जीवाड़े की आशंका
पंकज कुमार सिंह
कानपुर। शहर की 215 किदवई नगर विधान सभा में फर्जी मतदाताओं का नाम होने से भारी गड़बड़झाला होने की आशंका है। मतदाता सूची में अनुभाग संख्या 1 वरूण विहार बर्रा आठ में 18 मतदाताओं का मकान नम्बर 00 अंकित है। बता दें कि वरूण विहार कानपुर विकास प्राधीकरण की योजना के तहत बसाया गया आवासीय क्षेत्र है। इस इलाके में 00 मकान नम्बर से कोई मकान अधिकृत नहीं है। ऐसे में साफ जाहिर है कि क्षेत्र की मतदाता सूची में भारी गड़बड़झाला हुआ है।
रविवार को ‘जन सामना’ ने उत्तर प्रदेश चुनाव अयोग की वेबसाईट से वोटर रोल लिंक से क्षेत्र की जो मतदाता सूची प्राप्त हुई तो वह चैंकाने वाली थी। वरूण विहार बर्रा आठ में मकान नम्बर 341 से अन्त तक की सूची में दर्जनों मतदाताओं के मकान संख्या 00 अंकित है। ऐसे में मतदाताओं को पता लगाना भी मुश्किल है। आशंका जाहिर की जा सकती है कि ये मतदाता या तो किसी राजनैतिक साजिश के तहत दर्ज हैं या फिर यह सरकारी मशीनरी की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है। यह तो बानगीभर है यदि गहनता से जांच की जाए तो यह विश्वास किया जा सकता है कि ऐसे और भी मतदाताओं की संख्या की भारी संख्या हो सकती है।

Read More »

गायकी की दुनिया में धूम मचाने को तैयार कुमार सौरभ

2017.02.13.1 ssp megha varmaझारखण्ड की आवाज का दम दिखेगा अब डाॅलीवुड में
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गायकी की दुनिया में राज महाजन ढूंढकर लाये हैं एक नयी खोज जिसका नाम है कुमार सौरभ। बताते चलें कि कुमार सौरभ ने मोक्ष म्युजिक के दिल्ली स्थित स्टूडियो में पांच साल के लिए सिंगिंग काॅन्ट्रैक्ट साईन किया। सौरभ झारखण्ड की आवाज की नाम से मशहूर हैं। अब मोक्ष म्युजिक के आगामी म्युजिक विडियो में कुमार सौरभ अब आवाज का मैजिक दिखायेंगे।
कुमार सौरभ ने बताया, “मैं बहुत उत्साहित हूँ और तहेदिल से राज महाजन सर का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा मंच दिया, जिसके नाम पर दिल्ली में लोग मोटा पैसा वसूलते हैं और हम जैसे कलाकारों का बेवकूफ बनाते रहते हैं। मोक्ष म्युजिक में राज सर से मिलने से पहले मैं डरा हुआ था कि कैसा रेस्पोंस मिलेगा। लेकिन मिलने पर मुझे सर ने मुझे बहुत मोटीवेट किया और मेरा गाॅडफादर बनने का प्राॅमिस किया। मुझे उम्मीद है की राज के साथ मोक्ष म्युजिक कंपनी के बैनर तले आप मुझे बड़े मंच पर देख पायेंगे।”

Read More »

प्रत्याशी बिना अनुमति के वाहन का प्रयोग नही करेगा: डीएम

2017-01-10-01-ravijansaamnaशांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन अनिवार्य: डीईओ
मतदान प्रतिशत बढ़ने से ही लोकतंत्र सही मायने में होगा सिद्ध: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक प्रत्याशी राजनैतिक दल व मतदाता निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग दे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। निष्पक्षता पूरी तरह से बनाये रखे। ईवीएम आदि का भी प्रशिक्षण, पोलिंग एजेन्ट, काउटिंग एजेन्ट आदि का भी भली भांति ले ले क्योकि निर्वाचन में मतदान और मतगणना के समय किसी भी प्रकार का संसय न रहे। आयोग और प्रशासन का उद्देश्य है कि जनपद में निष्पक्ष निर्भीक और भयरहित तरीके से चुनाव सम्पन्न हो। आयोग द्वारा प्राप्त सुरक्षा बल उपलब्ध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार का कही कोई दिक्कत हो या किसी स्तर से मतदान प्रभावित हो सकता है तो उसकी जानकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी, आरओ आदि को मुहैया करा दे।

Read More »

वोट की ताकत को समझे और मतदान जरूर करें

12 dio 3 copy

कंधिया गांव के हड्डी चिकित्सक रामबाबू व वृद्ध महिला ने दिलायी मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर के कंधिया गांव में हड्डी का इलाज कर रहे सीधे साधे संभ्रान्त ग्रामवासी चिकित्सक के रूप में जाने जाते है रामबाबू कुशवाहा। राजबाबू कुशवाहा प्रतिदिन जहां मरीजों का इलाज करते है वहां वह दूर दराज से इलाज कराने आये सभी से 19 फरवरी को मतदान करने की शपथ भी दिलाते है। वह उनसे कहते है कि वोट की ताकत को पहचाने और समझे और मतदान जरूर करें। 

Read More »

प्रशिक्षण को भली भांति लेने में किसी भी प्रकार न करें संकोच: सीडीओ

दिव्यांगजनों के सहायतार्थ लगाये गये प्रथम प्रशिक्षण में सीडीओ ने कार्मिकों को संवेदनशीलता के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर डिग्री कालेज में मुख्य विकास अधिकारी ने दिव्यांगों का मतदान शत प्रतिशत हो उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो सहायतार्थ लगाये गये प्रथम प्रशिक्षण में सीडीओ ने कार्मिकों को संवेदनशीलता के साथ प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रेरकों से कहा कि वह दिव्यांगों के संवेदनाओं को समझते हुए प्रशिक्षण को बारीकी से ग्रहण करें। मतदान के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। बूथ के निर्धारित परिघि से किस प्रकार दिव्यांगों लेकर अन्दर आयेंगे इसके लिए व्हील चेयर, ट्राई साइकिल आदि की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगों के लिए सभी बूथों पर रैम्प भी पूरी तरह से बने है। इसको भी बूथ पर जाकर प्रेरक देख ले दिव्यांगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके अलावा महाविद्यालय के 12 कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों से कहा कि वह ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण को भली भांति ले।

Read More »

प्रेक्षक ने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन पर खरा उतरने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षक डी प्रवीन ने मुख्य कोषाधिकारी कक्ष में बने मीडिया सेन्टर व एमसीएमसी सेन्टर में गठित निगरानी कमेटियों के अधिकारियों से कहा कि वह निर्वाचन संबंधी कार्याे पर कड़ी नजर रखें तथा चुनाव में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करे तथा आचार संहिता का उल्लंघन न होने दे। 

Read More »

भाजपा और सपा नेता हुए नामजद

दोनों पक्षो के विरूद्व मुकदमा दर्ज
आरोपियों में जिपं अध्यक्ष विजय प्रताप और भाजपा नेत्री के नाम
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शनिवार को सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के डडियामई स्थित बूथ पर हुए विवाद और मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने सपा और भाजपा के आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्व मुकदमा कायम किया है। सपा पक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप एवं भाजपा पक्ष की ओर से सुमन चतुर्वेदी आदि पर मुकदमा कायम हुआ है।

Read More »

परेशान रहे प्रत्याशी नहीं आई नींद

समर्थक ऊंगलियों पर गिनाते रहे जीत के आंकड़े
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रात को प्रत्याशी ठीक से सो भी नहीं सके। वहीं प्रत्याशियों के समर्थक उन्हें ऊंगलियों पर हार जीत के आंकडे गिनाते नजर आए। शनिवार को विधानसभा के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने के बाद भी प्रत्याशियों के मन को चैन नहीं मिल पा रहा है। एक माह उपरांत काउंटिंग होनी है। इससे पहले दिन रात की भाग दौड़ करने के बाद क्या मिला। इसका पता लगाने के लिए प्रत्याशियों के समर्थक बूथ वाइज आंकड़े जुटा रहे हैं। अधिकतर प्रत्याशियों का कहना है कि शनिवार की रात उन्हें यह सोचकर नींद नहीं आई कि न जाने क्या होगा। किसकी जीत होगी और किसकी हार। हालांकि सभी प्रत्याशियों ने जीत के लिए भरसक प्रयास किए। इनमें भाजपा, सपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर होगी। इसमें कौन आगे रहता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल हार और जीत के आंकड़े सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपनी जेब में रखकर चल रहे हैं। उन्हें प्रत्येक बूथ पर हुई वोटिंग का प्रतिशत निकालकर अपनी ही जीत मानकर चल रहे हैं। ऐसा एक नहीं बल्कि सभी प्रत्याशियों के समर्थकों का हाल है।

Read More »

ईश्वर पर है भरोसा, जीत हमारी होगी

चुनाव के बाद परिवार के साथ समय बिताते नजर आए प्रत्याशी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। चुनाव को लेकर काफी लंबे समय से परिवार से दूर क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे प्रत्याशियों ने अब परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय लिया है। वहीं कुछ प्रत्याशी अभी भी हार जीत के गुणा भाग में लगे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल कहते हैं कि चुनाव के दौरान एक रात भी परिवारी जनों के साथ ठीक से नहीं गुजार सका। हालांकि पत्नी मधु बघेल के साथ पुत्र और पुत्री भी मेरे चुनाव क्षेत्र में प्रचार करने आते रहे। परिवार के सभी सदस्यों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और सगे संबंधियों ने अपनी पूरी भूमिका निभाई। अब चुनाव होने के बाद परिवार के साथ रहने को समय मिला है। इस पल को मैं खोना नहीं चाहता। परिणाम घोषित होने तक वह कहीं घूमने नहीं जाएंगे बल्कि अन्य जिलों में हो रहे चुनावों में पार्टी का प्रचार करेंगे। स्टार प्रचारक होने के नाते मैं सोमवार से क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करूंगा।

Read More »