Sunday, September 22, 2024
Breaking News

पॉस्को एक्ट में फ़रार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र के नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने, पॉस्को एक्ट के मामले में फ़रार चल रहे आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुजैनी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक मामला पास्को एक्ट के तहत दर्ज़ किया गया था। इस मामले में गुजैनी के अम्बेडकर नगर निवासी आरोपी श्याम जी शुक्ला फ़रार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर आरोपी श्याम जी शुक्ला की गिरफ्तारी की गई।

Read More »

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी दक्षिण ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के अध्यक्ष हरि कृष्ण भारतीय ने जिलाधिकारी के माध्यम से उप्र के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कमेटी दक्षिण के अध्यक्ष हरि कृष्ण भारती ने कहा कि सरकार की नीतियों से किसान बहुत परेशान हो रहा है। किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। समय से खाद ना पड़ने पर किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। किसान की परेशानी को देखने के लिए किसी अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंग रही। कहा कि किसान हमारे देश की धरोहर है। अगर किसान नहीं होगा तो अनाज कैसे पैदा होगा। मांग की कि ज्ञापन के माध्यम से किसानों के साथ हो रही समस्याओं का समाधान किया जाए।

Read More »

वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

महराजगंज, रायबरेली। महाविद्यालय के संस्थापक सुशील पासी प्रदेश महासचिव कांग्रेस द्वारा फीता काटकर खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कबड्डी में झलकारी बाई हाउस की कैप्टन अर्चना की टीम विजेता रही। वही अंबेडकर हाउस कैप्टन शिवानी मौर्य की टीम उप विजेता रही और लंबी कूद में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंतिमा ने प्रथम स्थान, पूजा पांडे द्वितीय स्थान एवं बी0ए0 तिथि सेमेस्टर की छात्रा पूजा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में अंबेडकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुकृत दास कनौजिया एवं अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज के प्रभारी राम कुमार, सहायक अध्यापक सहदेव प्रसाद, पूजा, दीपक कुमार, सर्वेश कुमार, अमरेश कुमार सभी अध्यापक उपस्थित रहे ।

Read More »

शैक्षिक यात्रा से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है – सत्येंद्र सिंह

महराजगंज, रायबरेली। स्वामी दयानंद पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज घूराडीह अमावां की ओर से लगभग 200 छात्रों को प्रयागराज की शैक्षिक यात्रा करवाई गई। प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि यात्रा से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है, साथ ही सोंचने, समझने की क्षमता भी बढ़ती है। यात्रा बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है और बच्चों के आत्मविश्वास में भी इजाफा होता है। विद्यालय के प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि समय – समय पर विद्यालय की ओर से बच्चों को ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के दर्शन करवाया जाता रहा है। इसी कड़ी में इस बार प्रयागराज की यात्रा बच्चों को करवाई जा रही है। विद्यालय परिवार द्वारा 200 छात्र छात्राओं को यात्रा में शामिल किया गया है। इन्हें ऐतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ अन्य कई धार्मिक स्थल भी दिखाए जाएंगे ।

Read More »

खेल महोत्सव में छाया रहा मोदी हाऊस का दबदबा

जन सामना संवाददाता: खेकड़ा/बागपत। नगर के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव के पहले दिन मोदी हाऊस ही छाया रहा।
मोदी हाऊस ने अपने लगभग सभी प्रारंभिक मैच जीते। तीन दिनों तक चलने वाले खेल महोत्सव का शुभारंभ प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद हुए फुटबॉल मैच में मोदी हाऊस ने टैगोर हाऊस को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मोदी हाऊस की तरफ से शिवम ने तीन गोल किए। बालकों की सौ मीटर दौड़ के सीनियर वर्ग में साकिब पहले, आयुष दूसरे जबकि जूनियर वर्ग में कार्तिक पहले और अक्षत दूसरे स्थान पर रहे।
बालिकाओं के सीनियर वर्ग में गरिमा प्रथम, प्रियंका दूसरे व जूनियर वर्ग में फिजा पहले व काजल दूसरे स्थान पर रही। दौ सौ मीटर बालक वर्ग में सौरभ पहले, साकिब दूसरे और बालिका वर्ग में चार सौ मीटर में पलक यादव पहले व प्रियंका दूसरे स्थान पर रही। आठ सौ मीटर बालक वर्ग में चेतन पहले व तुषार दूसरे स्थान पर रहे।

Read More »

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। थानाडीह पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा बताया गया कि वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक अवैध असलाह के साथ गुजरने वाला है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए चेंकिग सघनरूप से शुरू कर दी गई परिणामतः ग्राम मुंशीपुरवा मजरे टिकारी निवासी रवि उर्फ मोनू पुत्र जगदीश प्रसाद को पकड़ा गया और उसके पास से तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा व 12 बोर का एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक पुनीत मलिक, आरक्षी हरेन्द्र कुमार, आरक्षी शनी कुमार, आरक्षी प्रवीण कुमार शामिल रहे।

Read More »

उन्नाव में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जनपद की सर्विलांस, एसओजी टीम व थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा थाना मौरांवा जनपद उन्नाव में पंजीकृत लूट के मामले से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया गया कि पकड़े गये आरोपियों ने जनपद उन्नाव में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन आज पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पकड़े गये आरोपियों की पहचान सतनाम उर्फ बट्टा पुत्र सुखराज वर्मा निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, उमेश कुमार उर्फ बड़े पुत्र आशाराम निवासी गढ़ी का पुरवा थाना गुसाईगंज लखनऊ, लवकुश पुत्र सुरेश कुमार निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, आदित्य कुमार यादव पुत्र जागेश्वर यादव निवासी जोराबर खेड़ा बहादुर नगर थाना शिवगढ़ रायबरेली के रूप में हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की निशानदेही से 52 गत्ता पान मसाला, 10 अदद झाल तम्बाकू, एक पिकप, महेन्द्रा लोगान कार बरामद हुई है।
यह भी बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है जो माल लदी गाड़ियों को टारगेट करता था, उसके बाद कम्पनी के ही मुंशी से सेटिंग करके जीपीएस के माध्यम से गाड़ी का लोकेशन प्राप्त करते थे। आरोपियों के पास एक अपनी गाड़ी भी रहती है, जिससे माल लदी हुई गाड़ी का पीछा कर सूनसान जगह पाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

Read More »

अमन का यूनेस्को में चयन, एमजीआईईपी कार्यक्रम में होंगे शामिल

जन सामना संवाददाता: बागपत। यूनेस्को के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ़ एजुकेशन फार पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एमजीआईईपी) द्वारा नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवा स्वयंसेवक अमन कुमार का चयन हुआ है। वे 5 से 8 दिसंबर को नई दिल्ली में यूनेस्को एमजीआईईपी की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अमन कुमार ने बताया, जहां रूस यूक्रेन युद्ध से विश्वभर के देश अपनी रक्षा नीतियों में बदलाव एवं अपने रक्षा संसाधनों में वृद्धि कर रहे है, वहीं यूनेस्को द्वारा महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ़ एजुकेशन फार पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट के माध्यम से देशभर के युवाओं को शांति का राजदूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसमें अमन भी यूनेस्को के इन प्रयासों से जुड़कर शांति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा एवं जन जागरूकता के जरिए अहिंसा के संदेशवाहक बनेंगे।
अमन ने वार्ता में बताया, ‘यह मेरे लिए गौरव का क्षण है जब विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन मुझे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर एक नए बदलाव का वाहक बनने को प्रोत्साहित कर रहे है। मैं अपने जैसे युवाओं के विकास, कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्य कर युवा शक्ति की राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता हूं।’

Read More »

कार और लोडर की भिड़ंत में एक महिला की मौत दो घायल

जन सामना संवाददाता: महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के हैदरगढ़ मार्ग पर पाली गांव के निकट बने फायर स्टेशन के पास एक लोडर और कार में भीषण टक्कर हुई। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि खेत की रखवाली करने जा रही 80 वर्षीय बुधना पत्नी रामकिशन निवासी पाली की इस दुर्घटना में गाड़ी के नीचे दब गई थी, जिसको अस्पताल में डॉक्टरों ने भी मृत घोषित किया, जबकि कार चालक कृष्ण कुमार अवस्थी जो कि बेलवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर तैनात हैं, वह इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने कार चालक की हालत को नाजुक बताया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं लोडर चालक अनस मोहम्मद निवासी लालगंज भी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे राहगीरों और मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जिसका इलाज जारी है।

Read More »

मोबाइल प्रयोग की अधिकता से पड़ता है आंखों पर दुष्प्रभावः अभिमन्यु गुप्ता

जन सामना संवाददाता : बागपत। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के मंडल अध्यक्ष एमजेएफ लायन रजनीश गोयल के आह्वान पर सरस्वती शिशु मंदिर अग्रवाल मंडी टटीरी में 298 छात्र-छात्राओं की जादुई आई सपोर्ट मशीन से लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी के डॉ दीपक शर्मा ने गहनता से जांच की, जिसमें 60 छात्र छात्राओं की आंखों को अभिभावकों के माध्यम से विशेष जांच कराकर इलाज कराने की सलाह दी गई।
उनको सलाह दी गई कि अभिभावक चाहे तो लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र में प्रत्येक दिन 4 बजे के बाद निःशुल्क जांच एवं इलाज करा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दृष्टि दूत लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि मोबाइल का प्रयोग आवश्यक होने पर ही करें। मोबाइल के अधिक प्रयोग से आंखों में विकार बन रहा है। डॉ दीपक शर्मा ने भोजन में हरी सब्जियां एवं फल प्रयोग करने की सलाह दी। प्रधानाचार्य उपेंद्र दत्त शर्मा ने लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की निःशुल्क सेवाओं की सराहना की।

Read More »