Thursday, November 14, 2024
Breaking News

Kanpur South: केशव नगर में बनेगा 100 बेड का अस्पताल

⇒क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने किया भूमि पूजन
⇒अस्पताल की लागत आयेगी लगभग 60 करोड़ रुपये
कानपुरः हिमांशु श्रीवास्तव। इलाज के अभाव में शहर के दक्षिणी क्षेत्र के वासिन्दों को अब काफी राहत मिलेगी क्योंकि दक्षिण क्षेत्र में 100 बेड का अस्पताल बनाने हेतु भूमिपूजन बुधवार को किया गया।
बताते चलें कि नौबस्ता स्थित मौरंग मंडी को खाली कराये जाने के बाद से ही विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा अनेक तरह के कमेंट किये जाते थे क्योंकि वहाँ पर अस्पताल न बनकर भाजपा का कार्यालय देखते ही देखते बनकर तैयार हो गया था किन्तु, शायद अब इस पर विराम लग जायेगा।
गौर तलब हो कि किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा केशव नगर में अस्पताल हेतु नियत की गई भूमि का पूजन बुधवार को किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि उप्र के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को इसका श्रेेय जाता है क्योंकि मेरे निवेदन को उन्होंने स्वीकार किया। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल बनाने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा।

Read More »

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में 19 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43, 689,989 हो गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 28 लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है।
अब तक कुल 525,557 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. भारत में अभी कोरोना केसक्रिय मामलों की कुल संख्या 136,076 हो गई है.वहीं, पिछले 24 घंटे में 16,482 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 43,028,356 हो गई है।गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Read More »

कहाँ आज़ाद है हम”

बड़े ही उत्साह, उमंग और जोश भरकर जश्न तो मना लिया पूरे देश ने आज़ादी का, पर क्या किसीने सोचा है कि रत्तीभर भी हम आज़ाद नहीं हुए। महज़ अंग्रेजों के साशन से ही हमें आज़ादी मिली है, और कितनी सारी संकुचित मानसिकता, कुरिवाज, परंपराएं, जातिवाद, धर्मांधता और गंदी सोच की जंजीरों में जकड़ा हुआ है समाज। क्या कभी इनसे आज़ाद हो जाएँगे हम?हम खुद को कितने भी पढ़े-लिखें, आधुनिक और इक्कीसवीं सदी के मार्डन समझे, इस देश में कुछ लोगों की मानसिकता बदलना नामुमकिन है। जब समाज में दरिंदों के हाथों महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार होते है, तथाकथित बाबाओं और मौलवीओं के द्वारा धर्म का पतन होता है, जातिवाद पर शोषण होता है, छोटी-छोटी बातों पर विद्रोह की मशाल लेकर दंगे, फ़साद होते है, बाल विवाह आज भी होते है, कोठे पर दलालों के हाथों लड़कियाँ आज भी बिकती है। भाईचारा, अपनापन और अमन को भारत की भूमि तरस रही है, “ऐसे में कैसे मान लें कि हम आज़ाद हो चुके है”

Read More »

अमृत महोत्सव 5 किलो मीटर ओपेन क्रॉस कन्ट्री रेस का हुआ आयोजन, विजयी प्रतिभागियों  पुरस्कृत

कानपुर देहात।उ०प्र० खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व एवं 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव पर कानपुर देहात में 5 किलो मीटर ओपेन क्रॉस कन्ट्री रेस का आयोजन किया गया। यह रेस दो वर्गों में ओपेन पुरुष एवं ओपेन महिला वर्ग में आयोजित कराई गई। क्रॉस कन्ट्री रेस प्रातः 9ः00 बजे स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ हुई, इस रेस को घनश्याम चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक, वगीश शुक्ला उप जिलाधिकारी सदर एवं अरविन्द द्विवेदी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखा कर संयुक्त रूप से किया गया, तथा प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा जैन ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों को अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी ऊर्जावान होते है, तथा इस बारिश के खराब मौसम में अधिक संख्या में खिलाड़ियों का प्रतिभाग करना अपने आप में जनपद के लिए एक गौरव की बात है तथा क्रीड़ाधिकारी की सराहना की, इस मौके पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व जे०पी० गुप्ता एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन केशव प्रसाद एवं अरविन्द द्विवेदी जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित थे।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, हरीशंकरी का किया गया पौधरोपण

कानपुर देहात।आजादी का अमृत महोत्सव एवं 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय नबीपुर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर लोक सभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनायी गयी पेन्टिंग का सांसद, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने नवोदय विद्यालय परिसर में दैविक मन्त्रोउच्चारण के साथ हरीशंकरी का पौधरोपण किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं पर आधारी एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका सभी ने प्रसंसा की।

Read More »

जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंच मरीजों को वितरित किये फल व मिष्ठान
जिलाधिकारी ने रनियां वृद्धा आश्रम में पहुंच वृद्धजनों को वितरित किये फल व मिष्ठान, शॉल भेंट कर किया सम्मानित
कानपुर देहात।आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर सम्पूर्ण जनपद आजादी की रंगों में रंगा नजर आया, इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा तिरंगे झण्डे को फहराया गया, साथ ही आये हुए शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इन शहीदों के परिजनों में रामा देवी, कामता, फूल सिंह, सुधाकर सिंह आदि थे, इस मौके पर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्र्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम आजादी की 75वीं वर्षगाठ को जनपद में अत्यन्त हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे है, हमें आजादी की मूलभावना को आगे बढ़ाना है, हमें जो भी दायित्व सौंपे गये है उनका निष्ठा के साथ पालन करना है, वास्तव में हमरा देश पूरे विश्व में तभी अग्रणीय बन सकता है जब हमारे प्रयास सामूहिक हो, आज जरूरी है कि हम लिंग भेद को समाप्त कर बालिकाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करे, बेटे और बेटियों को कोई फर्क न करे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तभी चरितार्थ हो सकता है जब हम अपनी मानसिकता में बदलाव करे, यही हमारी आजादी का मूल मंत्र है और इसी सूत्रवाक्य पर हमें आगे बढ़ना है।

Read More »

किन्नर तिरंगा यात्रा ने दिखाया अपना जलवा

हाथरस। सारा शहर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में सरावोर था। उस समय किन्नर तिरंगा यात्रा ने भी धमाकेदार यात्रा निकालकर अपना जलबा बिखेरा और सर्वत्र जन चर्चा का केंद्र बन गयी। किन्नर समाज ने अपने नेता  नैना,  मनीषा व  पायल के नेतृत्व में स्थानीय स्वच्छता चौक पर महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा प्रारंभ की। जिसको जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. सरिता सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किन्नर समाज भी समाज का एक अभिन्न अंग है। जो समाज के सुख दुख में साथ निभाता है।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने गये छात्र की तालाब में मिली लाश,सनसनी

सासनी।  15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था। वहीं इसी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने गए एक मासूम छात्र की आज सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव मदार गड्ढा व गांव तिलोटी के पास तालाब में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया और सनसनी फैल गई तथा मौके पर पुलिस एवं आला अधिकारी व डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई थी।

Read More »

बकरी के दूध की चाय पीने से 4 की बिगड़ी हालत

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सिथरौली में आज एक बीमार बकरी के दूध की चाय पीने से एक ही परिवार के 4 लोगों की हालत बिगड़ गई और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सिथरौली निवासी करीब 45 वर्षीय रियाजुद्दीन पुत्र रज्जाक मोहम्मद के परिजनों द्वारा आज सुबह अपनी बीमार बकरी का दूध निकालने के बाद उसके दूध की चाय बनाकर पूरे परिवार द्वारा पी गई थी और चाय पीने के कुछ समय बाद ही पूरे परिवार की एक-एक कर हालत बिगड़ने लगी और सभी के पेट में दर्द आदि की शिकायत होने लगी और उक्त सभी लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस द्वारा बागला जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Read More »

नगरिया नन्दराम में किसान की हत्या से सनसनी

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर से सटे गांव नगरिया नन्दराम निवासी एक किसान व प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले व्यक्ति की बीती रात्रि को अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या कर दिए जाने से परिजनों में जहां भारी कोहराम मच गया है। वहीं पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई और मौके पर सीओ सिटी एवं कोतवाली पुलिस पहुंच गई तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। जबकि पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है और पूछताछ कर रही है।कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर से सटे गांव नगरिया नंदराम निवासी एक किसान करीब 50 वर्षीय मनोहर लाल कुशवाहा पुत्र नंदलाल कुशवाहा खेती के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे और बताया जाता है बीती रात्रि को करीब 11.30 बजे उनके घर पर कुछ लोग आए और उन्हें अपने साथ बुलाकर ले गए। लेकिन मनोहर लाल जब सुबह तक घर नहीं लौटे और आज सुबह उनकी कोटा कपूरा रोड पर कपूरा बाईपास चौराहा से पहले ईट भट्टा के पास खेत में पेड़ के नीचे मृत अवस्था में व बैठी हुई हालत में उनकी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

Read More »