Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

कानपुर में पत्रकार को जेल भेजने पर पत्रकारों ने किया रोष प्रकट

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद प्रेस क्लब द्वारा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। जिसमें कानुपर में एक न्यूज चैनल के पत्रकार अवनीश दीक्षित को पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमें में जेल भेजने पर रोष प्रकट कर न्याय दिलाने की मांग की है।
मंगलवार को देर शाम फिरोजाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ो मीडिया कर्मी गांधी पार्क पर एकत्रित हुए। जिसमें कानपुर में न्यूज चैनल के पत्रकार के खिलाफ पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमें में जेल भेजने पर रोष प्रकट कर, राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। जिसमें पत्रकार अवनीश दीक्षित फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की निंदा कर, न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही सरकारी अधिकारियों द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किये जाने का विरोध किया गया। ऐसे अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की है।

Read More »

मक्खनपुर स्टेशन पर सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। मक्खनपुर स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सलाहकार समिति के पदाधिकारियों ने स्टेशन पर यात्रियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही स्टेशन प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य पं. निर्मल शर्मा, हरिओम गुर्जर, आशीष यादव ने मक्खनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म दो व तीन को पक्का कराने, यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था कराने, प्लेट फार्म पर पेयजल की व्यवस्था के साथ टीनशेड डलवाने की बात कही। इसके बाद सभी लोगों ने स्टेशन प्रांगण में वृक्षारोपण किया।

Read More »

डीएम को रामदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली खामियां, नाराजगी की प्रकट

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सिरसागंज स्थित रामदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में काफी अनियमिताएं मिली। मरीजों का सीटिंग अरेंजमेंट, दवा काउंटर पर बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं मिली, वहीं स्टॉक रजिस्टर का कंप्यूटर पर कोई ऑनलाइन डाटा फीड नहीं था, टेस्ट रिपोर्ट की हार्ड कॉपी मरीज को उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। जिस पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Read More »

सूखा हुआ गुलाब

काश कि कोई मुझे देखकर मेरी कसक, मेरी टीस और मेरी मोहब्बत को समझ पाता कि मेरे सूखने के बाद भी मेरा रंग और खूबसूरती अभी भी बाकी है, बिल्कुल उसी तरह जब तुमने मुझे अपने प्रेम के हवाले किया था। उस वक्त मुझे बस एक ही बात खटक गई थी कि तुम्हारा हाथ लगते ही एक पंखुड़ी मेरे तन से जुदा हो गई थी। मुझे दर्द हुआ था जुदाई का, टूटने का, तड़प का, मगर तुमने मुझे जिसके हवाले किया था उसने तुम्हारे प्रेम को संभाल लिया था। मैं अभी भी लिफाफे में बंद हूं तुम्हारी पुरानी मोहब्बत की तरह लेकिन मैं उसे सूखी हुई मोहब्बत नहीं कह सकती इसीलिए तो तुमसे कह रही कि तुम्हारा प्रेम अभी भी जिंदा है। मैं खुद भी न जाने कितने अर्से से तुम्हारी बाट जोह रही हूं, सिर्फ तुम्हें बताने के लिए कि तुम टूटना मत, तुम भरोसा मत खोना मेरी मौजूदगी प्रेम पर भरोसा साबित करती है।
नीलम:- “अरे तुम यह किससे बातें कर रहे हो? इस सूखे हुए गुलाब से बात कर रहे हो? पगला गए हो का?
(हंसने की आवाज)
राजन:- ” हां मोतरमा! कभी-कभी दार्शनिक बनने को दिल चाहता है। सोच रहा था इस गुलाब के बारे में जो कभी तुमने मुझे दिया था।”
नीलम:- (मुस्कुराकर) “तुमने अभी तक संभाल कर रखा है? अरे! कभी मेरी भी मदद कर दिया करो? मेरे फूल पर कविता कर रहे हो?”
राजन:- “ये पत्नियों वाली बातें मत किया करो! मैं रोमांटिक हो रहा हूं और तुम सारा मजा किरकिरा किये दे रही हो।”
नीलम:- ” ठीक है, चाय भिजवा रही हूं। अभी तो तुम्हें उसी की जरूरत है।”

Read More »

कांग्रेसियों ने शहरी क्षेत्र के सभी वार्डाे में वृक्षारोपण अभियान चलाया

रायबरेली। राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत अभय त्रिवेदी के संयोजन में आर.के. पुरम न्यू राना नगर में वृक्षारोपण किया गया। शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव की अगुवाई में शहरी क्षेत्र के सभी वार्डाे में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे, जिस गति से पेड़ों की कटाई हो रही है, उससे दुगना गति से हमें पेड़ो को लगाना होगा, तभी हम अपने जीवन को बचा सकते है।

Read More »

आगरा किला स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा, तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा, अमित आनंद के निर्देशन में बिना टिकट और अनधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध आगरा किला स्टेशन पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आगरा किला स्टेशन से गुजरने वाली 12180, 19038, 14853, 09111, 03008, 01914, 09277, 14313 और 15056 गाड़ियों की जाँच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 35 यात्रियों से कुल ₹14,565/- का जुर्माना वसूला गया। अनधिकृत यात्रा करने वाले 16 यात्रियों से ₹6,015/- और गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वाले 10 यात्रियों से ₹1,200/- वसूल किए गए। इस प्रकार कुल 61 यात्रियों से ₹21,780/- का जुर्माना वसूल किया गया।
इस चेकिंग अभियान में घनश्याम मीना, मंडल वाणिज्य निरीक्षक आगरा किला, लहरी राम मीना, मुख्य टिकट निरीक्षक/सामान्य/आगरा किला, चरण सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक/आगरा किला और अन्य टिकट जांच कर्मचारी शामिल थे।

Read More »

हरियाली तीज मेला के अवसर पर छोटे बच्चें, दिव्यांगजन, बुर्जुग एवं गर्भवती महिलाएं दर्शन हेतु आने से करें परहेज

मथुरा। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के प्रबंधक ने सभी दर्शनार्थियों को अवगत कराया है कि हरियाली तीज मेला के अवसर पर श्री बाँके बिहारी मंदिर वृन्दावन में भीड़ का अत्यधिक दबाव रहेगा, जैसा किसभी को विदित है कि इस भीषण व उमस भरी गर्मी एवं बारिश के मौसम के कारण बीमार व्यक्तियों, बुर्जगों दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बी पी, शुगर के मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस हेतु सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि वे अपने व अपने परिवारिजनों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु हरियाली तीज मेला के अवसर पर छोटे बच्चें, दिव्यांगजन, बुर्जुग एवं गर्भवती महिलाएं इस अवसर पर दर्शन हेतु आने से परहेज करें, अत्याधिक भीड़ एवं ट्रैफिक जाम की समस्याओं से बचने हेतु मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सही स्थिति की जानकारी एवं आकलन करने के उपरांत यात्रा का कार्यक्रम बनावें।

Read More »

शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने पर स्थगित किया धरना

रायबरेली। शिक्षकों का एरियर निकालने व बीईओ बछरावां के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांगों पर सहमति बन गई है। चौथे दिन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। वित्त एवं लेखाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की सहमति के बाद आरएसएम ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में लगभग 1500 से अधिक शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कार्मिकों के अवशेष देयकों का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि जिले में अंतर्जनपदीय शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि, डीए, बोनस बाधित वेतन का भुगतान, एमआरसी शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान बकाया है।

Read More »

ऊंचाहार के रोजगार मेले में 125 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

रायबरेली। आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार रायबरेली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें रायबरेली की पुखराज हेल्थ केयर एवं धुत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें क्रमशः पुखराज हेल्थ केयर में 125 प्रशिक्षार्थी उपस्थित हुए, जिनमें 40 लोगो को चयनित किया गया। जिनको 11000 रुपये मानदेय मिलेगा। धूत ट्रांसमिशन में 56 ट्रेनीज उपस्थित हुए, जिनमें 50 लोग सफल हुए जिनको 13500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। चयनित लोगों को पवन कुमार मिश्र प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Read More »

देश विरोधी ताकतों का अड्डा बन गये हैं जन सुविधा केन्द्र

उत्तर प्रदेश में जन सुविधा केन्द्र अराजकता के अड्डे बनते जा रहे हैं। इन पर सरकारी नियंत्रण नहीं के बराबर नजर आता है। इनके कामकाज की कभी समीक्षा भी नहीं होती है,जिसके चलते यह खूब मनमानी और फर्जीबाड़ा करते रहते हैं। नकली जन्म प्रमाण पत्र से लेकर फर्जी आधार कार्ड, दिव्यांगों, वृद्धजनों, विधवा पेंशन जैसे तमाम सरकारी योजनाओं का फार्म भराने, सब में यहां धांधली का बोलबाला रहता है। आज भले ही यूपी के रायबरेली जनपद का सलोन कस्बा अवैध जन्म प्रमाण पत्र बनाने का केन्द्र बनने के कारण सुर्खियां बटोर रहा हो,लेकिन यूपी में ऐसे कई ‘सलोन कस्बे’ हैं जिन पर आज तक किसी का ध्यान नहीं गया है। यह कहने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए कि बड़ी संख्या में जन सुविधा केन्द्र राष्ट्र विरोधी कृत्यों का ठिकाना बने हुए हैं।
रायबरेली के सलोन कस्बे में दूसरे प्रांतों से आए लोगों का फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का मामला न सिर्फ गंभीर है बलिक आंतरिक सुरक्षा के लिए भी खतरा है। जिस कस्बे की आबादी ही लगभग 20 हजार हो वहां एक ग्राम विकास अधिकारी की आइडी से 19 हजार से अधिक जन्म प्रमाणपत्र बना दिए गए और किसी का इस ओर ध्यान ही नहीं गया। अब यह मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि कुछ को छोड़कर सब के सब जन्म प्रमाण पत्र बंग्लादेश और रोहनिग्यां मुसलमानों के बनाये गये हैं। खास बात यह है कि यह सब थे तो घुसपैठिये मुसलमान लेकिन इनका जन्म प्रमाण पत्र हिन्दू नामों से बनाया गया था।

Read More »