Tuesday, October 1, 2024

गौरी शंकर मंदिर पर विधायक ने किया रुद्राभिषेक, कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन भी संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। विगत वर्षों की भांति इस बार भी महाशिवरात्री के पावन पर्व पर आज बाबा गौरी शंकर के मंदिर में क्षेत्रीय विधायक ने पत्नी के साथ भगवान गौरी शंकर का रुद्राभिषेक किया और जनकल्याण की कामना की । तत्पश्चात 2100 कन्याओं की पूजा अर्चना की पांव पखारे, तिलक आरती कर चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया, साथ ही प्रसाद और दक्षिणा दिया। पूर्व से आयोजित इस कार्यक्रम के पश्चात विशाल भण्डारा भी संपन्न हुआ। जिसमें करीब 50 हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Read More »

जौ,धतूरा, बेर और बेलपत्र चढा की पूजा अर्चना

कुरारा, हमीरपुर। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तो ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तथा जौ, धतूरा, बेर, बेलपत्र चढ़ा कर पूजा अर्चना की। वही बेरी गांव में शिवबारात का भव्य आयोजन किया गया। तथा शंकरपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्तो ने कांवर चढ़ा पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर मेला में महिलाएं व बच्चो ने खरीददारी की।
महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के शिवमंदिरो में आस्था के चलते लोगो ने व्रत रख कर पूजा अर्चना की। तथा शिव को बेलपत्र, धतूरा, बेर, जौ , भांग आदि अर्पण किया। तथा बेरी गांव में बेतवा नदी के किनारे बने प्राचीन कोटेश्वर शिव मंदिर में भक्तो की भीड़ लगी रही।तथा शिव मंदिर से बारात प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ गांव के देवस्थानो में भ्रमण करते हुए भूत प्रेत बने बाराती चल रहे थे। तथा लोगो के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। बारात में गांव सहित आसपास के गांवों देवीगंज, मल्हरा, जखेला,गुलाबगंज, ककरोउ, लहरा, कुपरा, आदि गांवों के ग्रामीण बारात में शामिल हुए।

Read More »

गंगा घाट पर स्नान व दर्शन के लिए शिवभक्तों का लगा रहा तांता, नगर में निकाली गई शोभायात्रा

रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर भारी भीड़ उमडी थी। भीड़ के कारण गंगा घाट पर मेले जैसा नजारा रहा। भोर में 3 बजे से ही शिवभक्त विभिन्न वाहनों से गंगा तट पर पहुंच रहे थे। जहां पर स्नान पूजन के साथ लोग जल पात्रों में जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे। गंगा घाट पर स्थित हजारों वर्ष पुराने शिवलिंग पर जलाभिषेक होता रहा। यहां पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी। गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुजारी जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गंगा तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को तट की स्वच्छता और गंगा के महात्म के बारे में निरंतर बताया गया। गंगा तट पर सुरक्षा व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा पूर्ण की गई थी।

Read More »

दुर्घटना मामले पर मिल एरिया एसएचओ के गलत बयान पर फैल रही भ्रामक बातें – जी.सी. सिंह

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए पत्रकारों को बताया कि वह किसी खड़े ट्रक वाहन से नहीं टकराए थे बल्कि बिगड़े खड़े ट्रक के पीछे जैसे ही उन्होंने अपने वाहन को रोका, मौके की नजाकत को जानने का प्रयास किया तभी पीछे से तेज रफ्तार यूपी 32 ईएन 9198 भी डीसीएम ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, लंबा जाम होने के बावजूद मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, सूचना पर चौहान गुट के महिला पदाधिकारी बबिता व मो. उमर मौके पर पहुंचे, जबकि इससे पूर्व समाजसेवी गुड्डन श्रीवास्तव सर्वप्रथम मौके पर पहुंचते हुए मदद की और जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं नशे में धुत ड्राइवर व कंडक्टर को 112 बुलाकर पुलिस को सौंपा। उन्होंने कहा कि मिल एरिया थाना प्रभारी के गलत बयान से खबरें प्रकाशित की जा रही है, जिसकी मैं निंदा करता हूं। ज्ञात हो कि कल बीती रात एक कार्यक्रम से अपने घर प्रगतिपुरम वापस लौटते समय रायबरेली के गोल चौराहा ओवर ब्रिज पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के स्कार्पियो वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

Read More »

क्या यही प्यार है ???

आजकल राखी सावंत और आदिल का रिश्ता सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। उनके रिश्ते को साल भर भी पूरा नहीं हुआ और दोनों कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे है। अभी कुछ महीनों पहले एक दूसरे को जान से ज्यादा अज़ीज मानने वाले राखी और आदिल, आज एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन बैठे है। कहाँ गया वो प्यार, वो शिद्दत, वो चाहत? क्या सच्चा प्यार इतनी जल्दी दम तोड़ देता है? स्वार्थ की नींव पर बँधे रिश्तों का अंजाम यही होता है। ऐसे छिछोरे लोगों ने आजकल रिश्तों की गरिमा का कत्ले-आम कर दिया है और शादी जैसे पवित्र बंधन को मजाक बना कर रख दिया है।
कोई मेल नहीं था दोनों का, फिर क्यूँ जुड़े एक दूसरे के साथ। हो सकता है शायद राखी की पोप्युलारिटी को ज़रिया बनाकर आदिल आगे बढ़ना चाहता हो, और अपने से छोटे हेंडशम दिखने वाले आदिल से राखी आकर्षित हुई हो। कारण जो भी हो पर सस्ती पब्लिसिटी के चक्कर में लड़कियाँ खुद को बर्बाद कर लेती है, राखी उस बात का जीता जागता उदाहरण है।
राखी सावंत जो इन दिनों अपने निजी रिश्तों की वजह से खबरों में छाई हुई है, उन्होंने बीते दिनों अपने ही पति आदिल को जेल भिजवा दिया और उनके खिलाफ़ कोर्ट में केस भी लड़ रही है। हर दिन राखी सावंत मीडिया में आकर केस का अपडेट सुनाती है। राखी को लोग ड्रामा क्वीन के नाम से भी जानते है। माना कि वो भी दूध की धुली नहीं, हर कुछ दिन बाद पब्लिसिटी स्टंट करती रहती है। आज उसे अपनी ही बेवकूफ़ी भारी पड़ रही है। किसीको बिना जाने पहचाने अपनी सारी प्रॉपर्टी दे देना अक्कलमंदी हरगिज़ नहीं।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन 21 फरवरी को

कानपुर देहात। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकमरपुर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात के संयुक्त तत्वाधान में पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 21/02/2023 स्थान आई०टी०आई० परिसर अकबरपुर कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे अप्रेंटिस मेले एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक हैं जिसे सरल प्रक्रिया द्वारा बेवसाइट से किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने पंजीयन आईडी की सहयता से उपरोक्त बेवसाइड पर लॉगिन करें एवं रिक्तियों की जानकरी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनांकरू 20/02/2023 तक ऑनलाईन आवेदन करे।
नोट यह रोजगार मेला / अप्रेंटिस मेला पूर्णतया ऑफलाइन है।

Read More »

चोरों ने पार की नगदी व जेवरात

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव हरबंधनपुर पूरे लोधन मजरे जब्बारीपुर का है। गांव के निवासी हरकेश वर्मा के घर के पीछे की एक कच्ची दीवार गिरी हुई थी। गुरुवार की रात इसी दीवार के सहारे चोर छत पर पहुंच गए और छत के रास्ते से उनके घर में घुस गए। चोरों ने पूरे घर के कमरों को खंगाला और घर में रखी संदूक का ताला तोड़ दिया। उसके बाद उसमें रखे जेवरात और नगदी लेकर चले गए। शुक्रवार की सुबह जब परिजन सो कर उठे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखकर दंग रह गए। मामले की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ उनके घर में एकत्र हो गई। उसके बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी है।

Read More »

जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से जनपद निवेश के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में नित नई सोच के साथ विकसित हो रहा है जनपद कानपुर देहात। उनके द्वारा नियमित रूप से होने वाली उद्योग बन्धु की बैठको से अग्रणी उद्यमियों, औद्योगिक संगठनो एवं व्यापारियों प्रत्येक वर्ग के साथ अलग-अलग आयोजित बैठको से प्रत्येक उद्यमी की समस्याओं को समझते हुए उसके निस्तारण हेतु कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा कानपुर देहात के देहात शब्द को उद्योगो से जोड़ते हुये एक नयी परिभाषा दी- District as Export Hub Affirming Transformation, जिससे कहीं न कहीं सोचने का नज़रिया बदला है व उद्यमी जनपद में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित करने हेतु नए एम0ओ0यू0 व इंडेंट हस्ताक्षर किये गए हैं। जिलाधिकारी के उद्योगो के प्रति समर्पण एवं झुकाव को देखते हुये उद्यमियों ने ग्रेटर कानपुर तक की कल्पना कर ली, जिस हेतु पत्रावली मंडलायुक्त के यहां जा चुकी है। उद्यमियों की राजस्व की सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिये एक उपजिलाधिकारी को नियुक्त किया जो अपर जिलाधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में राजस्व से सम्बंधित समस्याओं पर तवरित निर्णय लेते हुये अनेक समस्याओं का समयबद्व ढंग से निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पेार्टल की नियमित समीक्षा की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप किसी भी विभाग का कोई भी प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में नही होने पाया।

Read More »

मानसिक प्रदूषणः सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग?

बहुत तरह के प्रदूषण की चर्चाएं होती हैं जैसे ध्वनि जल थल वायु आदि किंतु सबसे खतरनाक प्रदूषण का कोई चर्चा का विषय नहीं बनाता यह मानसिक प्रदूषण है।
हर मानव ही मानसिक प्रदूषण से पीड़ित है और समाज में तेजी से इसे फैलाने का योगदान भी निभा रहा है किंतु अनजाने में इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है और इसीलिए यह चर्चा का विषय भी नहीं बन पाता है।
मानसिक प्रदूषण प्राचीन काल से मौजूद है ।मानसिक प्रदूषण पूरी मानव जाति के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि यह अन्य प्रदूषण का जनक है और इसके दुष्प्रभाव से मुक्ति के लिए मनुष्य को बहुत संयम से काम लेना पड़ेगा, मानसिक प्रदूषण का जन्म होता है इस वाक्य से-
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ?
क्या कहेंगे लोग इस चक्कर में इंसान इतना मानसिक प्रदूषित हो रहा है और समाज में फैला रहा है।
यह विनाशकारी भावनाएं मनुष्य में मानसिक प्रदूषण का जन्म देती हैं। मानसिक प्रदूषण मानव मन और व्यक्तित्व को हानि पहुंचाने वाली प्रक्रिया को बाधित करता है मन प्रदूषित तो तन,पर्यावरण ,समाज सब धीरे-धीरे प्रदूषित हो जाता है यह विभिन्न तत्वों से उत्पन्न होता है जैसे उदाहरण -अत्याचार, क्रोध, काम, लोभ, ईर्ष्या आदि ।

Read More »

मुख्य सचिव ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ/गौतमबुद्धनगर। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस एयरपोर्ट की स्थापना से औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात सुगम होगा साथ ही पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस एयरपोर्ट के निकट कई औद्योगिक सेक्टरों का विकास यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हुआ है। आनेवाले दिनों में यह क्षेत्र सबसे बड़ा औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का केंद्र बनेगा। उन्होंने कन्सेशनेर को निर्माण कार्य समय से पूर्व पूरा कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का माह जुलाई, 2017 में साइट क्लीयरेन्स व माह मई, 2018 में इसकी सैद्धांतिक अनुमति भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई थी। महज दो वर्षों में इसके लिए 1334 हेक्टयर यानी लगभग 3300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया, पर्यावरणीय अनुमति के साथ साथ भारत सरकार की विभिन्न मन्त्रालयों और एजेन्सियों से सभी प्रकार की एन0ओ0सी0 प्राप्त कर ग्लोबल बिडिंग के द्वारा बिडर के रूप में एवीएशन सेक्टर की कम्पनी ज्यूरिक एयरपोर्ट इण्टरनेशनल एजी का चयन किया गया। निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने की उत्तर प्रदेश सरकार की यह एक महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय उपलब्धि रही है।

Read More »