कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कार्यक्रम विभाग के बाल विकास एवं पुष्टाहार वितरण योजना के अन्तर्गत आज के स्वर्णिम अवसर पर विकास खण्ड अकबरपुर में प्रभातफेरी महिलाओं, एवं किशोरियों के द्वारा प्रातः 9ः30 बजे निकाली गयी जिसको जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा हरित पट्टिका के माध्यम से रवाना होने का संकेत दिया। जो कि अकबरपुर डिग्री कालेज से प्रारंभ होकर तहसील अकबरपुर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विकास खण्ड अकबरपुर में समाप्त हुई।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा पोषण माह के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि कुपोषण एवं गंभीर बीमारी है जो कि आज एक गंभीर रूप ले चुकी है। इसे हमें भगाना है जिसके लिए सरकार पूर्णतः समर्पित है और आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेस, समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, बीएसए संगीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि अधिकारी व एएनएम आदि उपस्थित रहे।
शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार अनूसूचित जाति/सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा छात्रवृत्ति का वितरण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र का कार्यक्रम किया गया जिसमें पूर्व दशम छात्रवृत्ति में अनूसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के 147 छात्र-छात्राओं के पिछड़ा वर्ग के 777 छात्र छात्राओं तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति में अनूसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के 247 छात्र छात्राओं, पिछडा वर्ग के 131 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। उक्त के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि समस्त छात्रों को डीबीटीएल के माध्यम से छात्रवृत्ति की धनराशि उनके खातों में स्थानान्तरित कर दी गयी है।
Read More »स्वच्छता के अग्रदूतों को किया गया गया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के अंतर्गत दिनांक 15 सितम्बर, 2018 से 02 अक्टूबर, 2018 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में संचालित समस्त हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्कूल के छात्रों को अभियान चलाकर विद्यालय परिसर व उसके आस पास साफ सफाई का उत्तम कार्य एवं अपने शिक्षकों के विशिष्ट अनुभव के आधार पर आम नागरिकों को जागरूक करने का उत्कृष्ठ कार्य करने के फलस्वरूप उनके उत्कृष्ठ कार्य हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
Read More »विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से फसल अवशेष न जलाये जाने का दिया संदेश
चित्रकला के शीर्ष विजेताओं को जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फोर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्डयू, योजनान्तर्गत 1 अक्टूबर 2018 को कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु फसल अवशेष न जलाये जाने के सन्दर्भ में तहसील स्तर पर पेन्टिग प्रेतियोगिता के विजेताओं को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव द्वारा अगवत कराया गया कि पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को रू 10,000.00 तथा द्वितीय स्थान पाने वाले को रू 7500.00 एवं तृतीय पाने वाले को 5000.00 रू का पुरस्कार कृषि विभाग द्वारा धनराशि का भुगतान पारदर्शीय किसान सेवा योजना के पोर्टल पर डीबीटी द्वारा किया जायेगा। पेटिंग प्रतियोगिता आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य आमजन को फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुस्परिणाम यथा वातावरण प्रदूषित होना, मिट्टी के पोषक तत्वों की अत्यधिक क्षति होना, मित्र कीटों का नष्ट होना तथा जीव जन्तुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडना आदि के सम्बन्ध में एवं फसल अवशेष प्रबन्धन से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है।
राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी के जीवन आदर्श अनुकर्णीय है: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन आदर्शो एवं पूर्व प्रधामंत्री शास्त्री जी की सादगी अनुकर्णीय है इसको हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। जिससे सादगी व सरलता के साथ ही हम दूसरे के हितों को ध्यान में रखते हुए देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे। उक्त उद्गार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता/अहिंसा आन्दोलन के जनक महात्मा गांधी/ मोहनदास करमचन्द्र गांधी जी की 150वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 115वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जीवन भर सत्य एवं अहिंसा का पालन किया और इन्हीं हथियारों के बल पर उन्होंने हम सभी को अंग्रेजों से स्वतंत्रता दिलायी।
प्रधानमंत्री ने गांधी जी और शास्त्री जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने कहा गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्.शत् नमन। आज से हम पूज्य बापू के 150 वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है। सौम्य व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व और बुलंद हौसले के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
गाँधी जयंती के अवसर पर उच्च न्यायालय के अनेक न्यायाधीशों ने लिया भाग
राज्य लोक सेवा अधिकरण, इंदिरा भवन लखनऊ द्वारा गाँधी जयंती/लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अधिकरण परिसर में जयंती मनाकर स्वच्छता पर दिया गया बल कार्यक्रम में मा0 उच्च न्यायालय के अनेक न्यायाधीशों ने लिया भाग
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राज्य लोक सेवा अधिकरण, इंदिरा भवन, लखनऊ द्वारा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अधिकरण परिसर में गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिकरण के उपाध्यक्ष, सदस्यगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना, अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा अधिकरण ने किया। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति डी0के0 उपाध्याय, न्यायमूर्ति ए0आर0 मसूदी, न्यायमूर्ति दिनेश गुप्ता, न्यायमूर्ति एस0 अग्निहोत्री, जयमंगल शर्मा, सदसय (न्याय) ने विचार व्यक्त किया। सुनील शुक्ला एवं साथियों की ओर से संस्कृति निदेशालय के सौजन्य से रामधुन एवं गांधी जी के भजन प्रस्तुत किये।
विद्युत बिल से परेशान ग्रामीण चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान
वर्ष 2015 में लगवाए गए मीटरों को बदलवाए जाने की मांग
मौहम्मदाबाद के शिव मंदिर पर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2015 में लगवाए गए आरएफ मीटरों को बदलावाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। आरएफ मीटर लगने के बाद ग्रामीणों के बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बढ़े हुए बिलों को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
समाजसेवी आरके प्रजापति का कहना है कि पूर्व में नाॅन इलैक्ट्रीकल्स के मीटरों को उतरवाकर विभाग द्वारा रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) मीटर लगवा दिए। जहां पहले लोगों के घरों का बिल 500 से एक हजार तक आता था। वहीं अब बढ़कर दो से पांच हजार तक पहुंच गया है। ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी आरएफ मीटर लगा दिए गए हैं।
गांधी जयंती पर शराब की दुकाने रहेंगी बंद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि 2 अक्टूबर दिन मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर जनपद की समस्त आबकारी अनुज्ञापन एवं दुकाने यथा थोक एवं फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भांग, मॉडल शॉप्स, सी.एल.6 समिश्र बार आदि आबकारी अनुज्ञापन की शर्तों के अधीन बंद रखी जायेगी। इस बंदी के फलस्वरूप अनुज्ञापियों को किसी भी प्रकार का प्रतिफल अथवा छूट देय नहीं होगी। उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों को इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
Read More »गांधी जयंती से पूर्व जनपद में बनाई गई 60 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला
नशा मुक्ति को लेकर विधानसभा में आवाज उठाएंगे शहर विधायक, सड़कों पर जुटा लोगों का हुजूम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गांधी जयंती से पूर्व सुहागनगरी की सड़कों से एक बड़ा संदेश दिया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से मानव श्रंखला का आयोजन किया गया। गुब्बारे छोड़कर शहर विधायक मनीष असीजा और डीएम नेहा शर्मा ने श्रंखला का शुभारंभ किया। इस दौरान नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। विधायक ने नशा मुक्ति को लेकर विधानसभा में आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान काफी संख्या में शहरवासियों के अलावा स्कूली बच्चे और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।