Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दुर्गा विर्सजन का आया व्यक्ति नहर में डूबा मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद के शंकरपुरी निवासी एक व्यक्ति नहर में गिर गया था। जिसके शव को आज नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि मृतक दुर्गा विसर्जन के लिए नहर पर आया हुआ था।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शंकरपुरी निवासी 40 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश विगत दिन क्षेत्र में नवदुर्गा उत्सव के चलते स्थापित दुर्गा की प्रतिमा को नवरात्रि समाप्ति पर नहर मंें विर्सजन करने के लिए क्षेत्रीय लोगो के साथ आया हुआ था। उसी दौरान किसी तरह उसका पैर फिसने से नहर में डूब गया। जिसकी नहर में डूबने से मौत हो गयी। मृतक का शव आज सुबह नगला छेकुर के समीप मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

डीजीपी को लिखित में चिट्ठी लिखकर डायल 100 में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में डायल 100 पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मी ने डीजीपी को लिखित में चिट्ठी लिखकर डायल 100 में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। पुलिसकर्मी ने डायल 100 में तैनात सबइंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए छुट्टी, रिजर्व और पोस्टिंग की रेटलिस्ट का खुलासा किया है। पुलिसकर्मी ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर साथ में एसआई से बातचीत की रिकॉर्डिंग भेजकर भ्रष्ट एसआई पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस कर्मी की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है।
डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी उदय सिंह ने डीजीपी सहित 3 अन्य आलाधिकारियों को लिखी चिट्ठी जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग माइक्रो चिप भी संग्लन कर डायल 100 में तैनात इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर अभयपाल सिंह पर पोस्टिंग के नाम पर पांच हजार, रिजर्व में रहने के 3 हजार, छुट्टी के नाम पर पांच सौ रुपया और दारू मुर्गा मांगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी के आरोपों की चिट्ठी वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।

Read More »

यमुना में पानी पीने गई बालिका मगरमच्छ का शिकार

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बीरबल में मिर्ची तोड़ रही बालिका प्यास लगने पर यमुना नदी में पानी पीने साथी बालिकाओं के साथ गई थी। जहां वह मगरमच्छ का शिकार हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकबरपुर बीरबल निवासी उमाशंकर निषाद की पुत्री कुमारी अंशिका 12 वर्ष कक्षा चार की छात्रा है। आज सुबह करीब 10ः45 बजे अंशिका अपनी सहेली कोमल, लक्ष्मी, श्रद्धा के साथ मिर्ची तोड़ने नदी के किनारे गई थी। प्यास लगने पर श्रद्धा अपनी सहेलियों के साथ यमुना नदी में पानी पीने गई थी। घुटनों तक पानी में पहुंचकर पानी पीने के दौरान मगरमच्छ ने आगे खड़ी कुमारी अंशिका को पकड़कर पानी के अंदर खींच ले गया। यह देख साथी बालिकाओं कोमल लक्ष्मी श्रद्धा ने शोर मचाया आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़कर अंशिका की तलाश शुरू की।

Read More »

बहन के यहां आया किशोर लापता

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 15 अक्टूबर को बहन के यहां आया किशोर वापस जाने के दौरान लापता हो गया। जिसकी काफी तलाश के बाद भी पता ना चलने पर पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कृष्णानगर फतेहपुर निवासी सुरेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि बीती 15 अक्टूबर को मेरा पुत्र शिवम उर्फ छोटू 14 वर्ष घर से अपनी बहन गीता देवी से मिलने नौरंगा आया था। दूसरे दिन 16 अक्टूबर को बहन के घर से वापस अपने घर को जाने के लिए निकला शिवम जहानाबाद डिपो की बस में बैठकर जहानाबाद उतरा था लेकिन घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश की गई काफी खोजबीन व ढूंढने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने शिवम उर्फ छोटू की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

अकेली युवती को देख कर युवक ने की छेड़छाड़

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घर में अकेली युवती को देख कर पड़ोसी युवक ने बुरी नियत से उसे पकड़ने का प्रयास किया युवती के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से भाग निकला। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिल्किनपुर निवासी युवती ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आज अपराहन करीब 3रू00 बजे वह घर पर अकेली थी। यह देख गांव के धर्मेंद्र सचान पुत्र लक्ष्मी नारायण बुरी नीयत से घर में घुस आया और उसे पकड़ने के लिए दौड़ा घबराई युवती ने भागकर और शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई पड़ोसियों को आता देख आरोपी धर्मेंद्र मौके से भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Read More »

दबंगों ने किशोर के साथ की मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। अपने भाई से मिलने थाने आ रहे किशोर को दबंग युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला वसंत विहार निवासी पप्पू साहू के पुत्र शिवम 17 वर्ष ने बताया कि वह कक्षा 10 का छात्र है उसके भाई को पुलिस भरत मिलाप में झगड़े के आरोप में थाने पकड़ लाई थी। जिससे मिलने रात्रि करीब 2रू00 बजे वह थाने आ रहा था। पोस्ट ऑफिस रोड के सामने मिले दस बारह युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट की जिससे उसका सर फट गया और चोटे आई है। साथ में आ रहे चचेरे भाई दिव्यांशु 10 वर्ष जो कक्षा 5 का छात्र है, को भी हमलावर युवकों ने चांटे-चांटे मारकर घायल कर दिया।

Read More »

29 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री जुगराजपुर शिवली में रखेंगे सीएचसी की आधारशिला

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के जुगराजपुर गांव में सामुदायिक सेवा केंद्र बनेगा इससे पहले सीएचसी मरहताबाद में प्रस्तावित हुई थी। लेकिन आवागमन की सुगमता को देखते हुए यह तब्दीली की गयी। करीब पांच करोड़ की लागत से जुगराजपुर में सीएचसी निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इसकीआधारशिला रखेंगे। करीब दो वर्ष पहले जुगराजपुर शिवली ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के लिए जगह का चयन किया गया था उसके बाद मरहमताबाद कर दिया गया था। लेकिन पूनः से जुगराजपुर शिवली में सीएचसी का निर्माण करने का निर्णय लिया गया सीएचसी के बनने के बाद मरहताबाद मैथा तहसील में स्वास्थ केंद्र हो जाएगा। जुगराजपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनने पर ग्रामीणों की खुशी देखने को मिली ग्राम प्रधान अन्नू वाजपई ने खुशी जताया, सीएचसी के बनने से देवीपुर, सहानी अलमास, काशीपुर, कारी, कलवारी आदि गांवों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। सीएमओ हीरा सिंह ने बताया कि स्वास्थ केंद्र काम शुरू शीघ्र हो जाएगा।
जुगराजपुर शिवली में बनने वाली सीएचसी का शिलान्यास स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे। सीएमओ हीरा सिंह ने शनिवार को बताया कि 29 अक्टूबर को स्वास्थ मंत्री सामुदायिक सेवक केंद्र की आधारशिला रखेंगे।

Read More »

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में लूट ओर चोरी की बढ़ते मामले को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखविर की सूचना पर 3 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि कुछ चोर चोरी की गाड़ियों को बेचने के लिए जा रहे है। तभी सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने नुमाइश चौराहे पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया एक वाहन चोर चेकिंग को देखकर भागने की कोशिश करने लगा तभी पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 3 लग्जरी कार भी बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर विभन्न थानों में लूट के कई मामले दर्ज है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्रवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Read More »

गुनगुन आटर्स एन्ड कल्चरल सोसाइटी ने अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाया

कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन द्वारा साहित्यकारों को सम्मानित किया गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कल शाम गुनगुन आटर्स एन्ड कल्चरल सोसाइटी नई दिल्ली एवं ’कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन, नोएडा’ के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी भवन, नई दिल्ली में स्थापना दिवस काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जाने माने साहित्यकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गजल संकलन का भी विमोचन किया गया।
समारोह में हिंदुस्तान के प्रसिद्ध शायर एवं स्वतंत्रा सेनानी पं आनंद मोहन जुत्शी उर्फ़ गुलज़ार देहलवी रहे। वरिष्ठ साहित्यकार बालस्वरूप राही ने समारोह की अध्यक्षता की एवं मुख्य अतिथि आकाशवाणी के भूतपर्व उप महानिर्देशक लक्ष्मी शंकर वाजपयी जी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती उर्मिल सत्यभूषण,आगमन के संस्थापक पवन जैन, वरिष्ठ शायर डॉ क़ाज़ी तनवीर एवं प्रतिष्ठित शायर जनाब हसन काज़मी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शायर जनाब ख़ुमार देहलवी एवं डी डी ऐ के निर्देशक सुरेश कुमार ने समारोह को गौरवान्वित किया।

Read More »

शौचालय का गड्ढा खोदते समय गिरने से वृद्ध की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह घाटमपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम जाजपुर में शौचालय का गड्ढा खोदते समय चक्कर आने से गिरे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, पारिवारिक जनों ने शव का मूसानगर हलिया घाट में अंतिम संस्कार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जाजपुर निवासी मोहनलाल संखवार 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुक्खा आज सुबह करीब 8ः30 बजे घर के दरवाजे केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत बनवाए जा रहे ओडीएफ शौचालय का गड्ढा खोदते समय चक्कर आने से उसी गड्ढे में वृद्ध चकरा कर गिर पड़ा घर वालों ने दौड़कर वृद्ध को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत बनवाए जा रहे शौचालयों में लेबर ना लगा कर घर वालों से ही गड्ढा खुदवाते हैं। जिस कारण वृद्ध की हादसे में मौत हो गई। मृतक के 5 पुत्रियां हैं जिनमें चार की शादी हो चुकी है एक लड़की की शादी होना बाकी है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में ग्राम प्रधान व केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

 

Read More »