Monday, November 18, 2024
Breaking News

घर में तुलसी की पौध लगाओ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय में संस्कार भारती व राष्ट्रीय कवि संगम के सानिध्य में 171 वें मासिक कवि दरबार में श्री पुरूषोत्तम मास, पर्यावरण संरक्षण दिवस, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, गंगा दशहरा को समर्पित था। कवियों ने पुरूषोत्तम मास के वंदन के साथ पर्यावरण संरक्षण करने, योग से अपने आपको निरोगी बनाने, गंगा को निर्मल बनाने का आव्हान किया।कवि दरबार का शुभारंभ करते हुये प्रदीप पंडित ने कहा-श्री राम बोल तेरा जयकारा बुल जायेगा, श्री सीता बोल तेरा मन मैल धुल जायेगा, श्री सीताराम बोल तेरा जय-जयकार बुल जायेगा। दिनेश राज कटारा-मीरा ने विष पीया था कान्हा के प्यार में, तुलसी का जो सृजन था रत्ना प्रहार में, वियोग ने ही प्रेम को निखार दिया है, भावुक हूं भावना से प्यार किया है। विष्णु दयाल बजाज-अब गर्म हवायें चलने लगीं, आग लगी अरमानों में। राकेश रसिक-मैं गीतकार हूं इस युग का, धन लेकर मन को बेच रहा हूं, गुरूओं का फन बेच रहा हूं। वैद्य मोहन ब्रजेश रावत-घर में तुलसी जी की पौध लगाओ, प्रदूषण दूर करने को पर्यावरण अपनाओ, योग से अपने को निरोगी बनाओ, स्वच्छता से स्वस्थ भारत बनाओ। पं. मनोज द्विवेदी-सर्व सिद्धिप्रदः गंगा को निर्मल बनायें, प्रकृति प्रेम का भाव दर्शायें। जयप्रकाश शर्मा-कविता को श्रद्धापूर्ण नमन, साहित्य संस्कृति का सम्मान, कविगणों से हो जनजागरण, कवि दरबार का यह रचनात्मक अभियान, इस भावना से कवि कविता का सादर वंदन-अभिनन्दन। कवि दरबार में संस्कार भारती अध्यक्ष डा. विजय दीप, महामंत्री तरूण शर्मा, कासगंज के मानवेन्द्र भारद्वाज, ज्ञानेन्द्र गुरू मीतई, श्याम कासगंज, योगेश सालन, आदित्य वाष्र्णेय आदि मौजूद थे। अंत में कवि दरबार संस्थापक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत व प्रचार प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने सभी का आभार वयक्त किया।

Read More »

पुराने बंटवारे को लेकर पारिवारिक जन भिड़े

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पचखुरा मोहाल में आज दोपहर पुरानी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई एक पक्ष ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार पीड़ित जय कली पत्नी प्रताप सिंह यादव ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी पुराने बंटवारे को लेकर बैजनाथ की पत्नी सुधा उससे गाली गलौज करने लगी बात बढ़ने पर सुधा उसके पति बैजनाथ पुत्री ममता पुत्र आंसू ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Read More »

कांग्रेस मना रही है विश्वासघात दिवस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम नवी आजाद तथा प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के निर्देश पर जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित के अनुसार भाजपा सरकार की घोषणाओं की विफलताओं पर प्रदेश के समस्त विकास खंडों पर 5 जून से 25 जून तक कार्यकर्ता सम्मेलन एआईसीसी, पीसीसी व ब्लाक अध्यक्षों के नेतृत्व में आयोजित विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

Read More »

मुठभेड़ में अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी

50 तमंचा बरामदः1 दबोचाः1 भागाः70 हजार ईनाम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाले गैंग पर फिर से करारा प्रहार किया है और मुठभेड़ के बाद जहां तमंचा फैक्ट्री को पकड़ा है, वहीं एक शातिर को भी दबोचा है जबकि एक शातिर भाग जाने में सफल रहा। कोतवाली पुलिस उक्त गैंग के साथियों को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और भारी मात्रा में तमंचा बरामद किये थे तथा एसटीएफ द्वारा भी भारी मात्रा में अवैध तमंचे बरामद किये गये थे।

Read More »

बंद मकान से लाखों की चोरीः सनसनी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी ससुराल में आयोजित भागवत कथा में भाग लेने गये परिवार के बंद मकान के ताले खोलकर अज्ञात चोर लाखों का माल पार कर ले गये। घटना की आज पता चलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
कोतवाली सदर क्षेत्र के बडा नवीपुर निवासी प्रकाशचन्द्र शर्मा पुत्र तिलक सिंह शर्मा अपने परिवार सहित अपनी ससुराल सहपऊ के महरारा में आयोजित भागवत कथा में 2 दिन पूर्व भाग लेने गये थे तथा घर की चाबी अपने भाई को दे गये थ। आरोप है किसी परचित ने उनके भाई को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और घर के ताले खोलकर लाखों का माल पार कर ले गये।
पीडितों के मुताबिक अज्ञात चोर सोने की 4 अंगूठी, 1 टीका, 2 जोडी कुण्डल, 4 जोडी पायल व 10 हजार रूपये आदि सामान को चोरी कर ले गये। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।

Read More »

अलविदा जुमा हजारों ने किया सजदा मांगी दुआ

सासनी, जन सामना संवाददाता। रमजान के पाक महीने में जुमे या शनिवार को होने वाली ईद-उ-फितर को लेकर मुस्लिमों में काफी उत्साह है। ईद की तैयारियां भी जोरों पर हैं, बाजरों में कपडों के साथ अन्य सामान की भी खरीदारी की जा रही है। इसी उत्साह के चलते महीने के आखिरी जुमे को नमाज अता और सजदा कर अलविदा किया गया। सैकडों मुस्लिमों ने मस्जिदों में नमाज अता कर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। आखिरी जुमे को मुस्लिामें ने ईदगाह पहुचंकर सफाई की और मौजूद कूढे करकट को उठाकर एक ओर डलवाया। वहीं नमाजियों के बैठने वाली जगह पर साफ सफाई की। इसके बाद जामा मस्जिद में मौलाना हाफिज मुबारिक ने नमाज अता कराई। नूरी मस्जिद में मौलाना उमर रूबी ने नमाज अता कराकर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की।

Read More »

कड़ी सुरक्षा में अलविदा जुमा की नमाज हुई अदाः अमन चैन की दुआ

ईदुल फितर की नमाज 15 या 16 को सुबह 8 बजे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अल्लाह की इबारत के पाक महीने रमजान पर्व में आज जुमे की अलविदा नमाज कडी सुरक्षा व्यवस्था में अता की गई तथा भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी मौजूद रहे। वहीं ईदुल फितर की नमाज चांद दिखने पर 15 या 16 जून को सुबह 8 बजे से ईदशाह पर अता की जायेगी।

Read More »

आग से पति-पत्नी झुलसेः रैफर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढी बलना में आज खाना बनाते समय एक गर्भवती महिला आग से झुलस गई तथा उसे बचाने के प्रयास में उसका पति भी झुलस गया।
बताया जाता है गांव गढी बलना निवासी करीब 21 वर्षीय महिला श्रीमती माया पत्नी राहुल आज अपने घर पर गैस पर खाना बना रही थी तभी अचानक वह आग की चपेट में आ गई और उसकी चीखें सुनकर उसका करीब 25 वर्षीय पति राहुल पुत्र बसन्तलाल उसे बचाने को दौडा और आग बुझाने के प्रयास में वह भी बुरी तरह से झुलस गया। दोनों को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया है। महिला 7 माह की गर्भवती बतायी जाती है।

Read More »

हा.ज. स्टेशन पर गोमती का ठहराव शुरू

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत दिनों रेलवे के डीआरएम के दौरे के बाद डीआरएम ने जिले के लोगों की समस्या को देखते हुए उनकी मांग पर गोमती एक्सप्रेस का हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फिर से ठहराव शुरू हो गया है।
डीआरएम द्वारा जनता को दोहफा देते हुए करीब 8 माह बाद गोमती एक्सप्रेस का ठहराव हा.ज. स्टेशन पर शुरू हुआ है और आज स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस नये रंग रूप व आधुनिकता के साथ पहुंची तो ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों की भीड लग गई।

Read More »

अज्ञात कारणों के चलते युवक झूला फांसी पर

पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष
सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव विघैपुर में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जिसका शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गांव विघैपुर निवासी प्रेमपाल के तीन पुत्र है। सबसे बडा लडका 22 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह वह हाथ दरांती लेकर पशुओं के लिए चारा लने जंगलों की ओर गया। मगर अज्ञात कारणों के चलते वह गांव के एक विद्यालय मं घुस गया और अपने अंगौछा से गले में फांसी का फंदा बनाकर नीम के पेड पर झूल गया। सुबह जब खेलने जाने वाले बच्चों ने पेड पर उसे लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गयें घटना की सूचना पुलिस को दी। काफी देर तक जब पुलिस मौके पर नहीं पहुची तो ग्रामीणों में रोष छा गया। काफी देर बाद जब पुलिस गांव पहुंची तब जाकर पेड पर झूल रही लाश को नीचे उतारा गया और देवेन्द्र के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने देवेन्द्र के आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया है।

Read More »