Monday, November 11, 2024
Breaking News

आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गुमनाम नायकों को याद किया जायेगा कल

⇒संस्कार भारती छह अगस्त को क्रांतितीर्थ के तहत मनाएंगी आजादी का अमृत महोत्सव
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में छह अगस्त को एफएम वाटिका में क्रांतितीर्थ के तहत देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गुमनाम नायकों को नमन करते हुए याद किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (सीएआरडीसी) एवं संस्कार भारती परिवार द्वारा अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापिका डॉ अंकिता कुमार एवं विशिष्ट अतिथि झा क्लासेज के संस्थापक शिवशंकर एवं शिशु भारती स्कूल के हरिओम शर्मा आचार्य होंगे। नई दिल्ली से आए सौरव दुबे ने होटल तुलसी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि तेजी से भागती दुनिया और कठिन प्रतिस्पर्धात्मक दैनिक जीवन के युवाओं को हमारी समृद्व विरासत और अतीत को याद करने को मुश्किल से ही समय मिलता है। यह सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है, जब राष्ट्र आजादी का 75 वॉ अमृत महोत्सव मना रहा है। आज के समय में हमें उन सभी नायकों की वीरता और योगदान को युवाओं को बताए। उन्होंने कहा कि सीएआरडीसी तथा संस्कार भारती परिवार द्वारा क्रांतितीर्थ श्रंखला का आयोजन नगर के एफएम वाटिका में होने जा रहा है। वार्ता के दौरान सह विभाग कार्यवाह विभाग कार्यवाह ब्रजेश, डॉ रमाशंकर सिंह, संस्कार भारती अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन, ओमप्रकाश वार्ष्णेय, शिवकांत पलिया, उद्देश्य तिवार, रमेश चंद्र बंसल, संजीव जैन विकी, कृष्णमुरारी अग्रवाल, रविंद्र बंसल, देवव्रत पांडे, डॉ प्रभास्कर राय, अनुग्रह गोपाल, मयंक सारस्वत, शंकर गुप्ता, बुजेश यादव, रंजीत सिंह, भारत सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में बैठक कर दिये निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में राजनैतिक दलों को वर्तमान मतदेय स्थल की सूची एवं संशोधन प्रस्ताव की प्रति उपलब्ध कराते हुए उनके सुझाव आदि उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई।
बैठक में समस्त सम्बन्धित ई0 आर0ओ0 /अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए।
◆ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा जो मतदान केंद्रों के बदले जा रहे हैं, उनका स्वंय निरीक्षक करने एवं जिन मतदान केन्द्र के नाम में संशोधन है, उनकी जांच नायव तहसीलदार स्तर से अनिम्न अधिकारी से पुनः कराने के निर्देश दिए।
◆ समस्त ई0आर0ओ0/अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान नए मतदान केंद्र में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नए परिवर्तित किए गए मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है।

Read More »

चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर, घायल

फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहनीपुर मोड़ के समीप साइकिल सवार छात्रा को अज्ञात चार पहिया वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा की सहेलियों से मिले मोबाइल नंबर से स्थानीयों ने घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अमृत लाल की 13 वर्षीय पुत्री महेक जो कक्षा 6 की छात्रा है रोज की भांति आज भी वह अपनी सहेलियों के साथ साइकिल पर सवार होकर आदर्श नवोदय इण्टर कालेज सात मील पढ़ने जा रही थी। जब सहनीपुर मोड़ के समीप पहुंची तभी एक चार पहिया वाहन उसकी साइकिल को टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

Read More »

करंट की चपेट में आकर तीन मासूम गंभीर रूप से झुलसे

फतेहपुर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बजहा कुटी गाँव में स्थित एक इण्टर कालेज की फील्ड में बच्चे खेल रहे थे। जहां बारिस के चलते बिजली का करंट ज़मीन में दौड़ रहा था। जिसमे तीन किशोर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। जिसकी जानकारी बच्चों के परिजनों को हुई तो तुरन्त घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सरकारी एम्बुलेन्स पहुंचने में समय लगा तो घायल अवस्था मे बच्चों को उनके परिजन प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बजहा कुटी गांव निवासी दिलशाद का 10 वर्षीय पुत्र ईशान, ऐसाद का 10 वर्षीय पुत्र रेहान व खागा कोतवाली क्षेत्र खेमकरन गाँव निवासी जमील का 12 वर्षीय पुत्र सैफुल गाँव के समीप स्थित शिव बोधन सिंह इण्टर कालेज की फील्ड में खेल रहे थे। तभी बिजली के करन्ट की चपेट में आकर तीनो किशोर गम्भीर रूप से झुलस गए।

Read More »

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का कांग्रेसियों ने किया स्वागत मनाया हर्ष

हाथरस। आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर सत्य का विजय पर्व मनाया गया। जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया और अधर्म पर धर्म की विजय हुई तत्काल तमाम कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय पर एकत्रित हुए जहां राहुल गांधी को बधाई दी गई और नारे लगाए गए कि धर्म की जय हुई है अधर्म का नाश हुआ है।
जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने यह सिद्ध कर दिया है कि सरकार तानाशाह सरकार है और जिस प्रकार राहुल गांधी जैसे नेता जिन्होंने यह प्रयास किया है कि यह भारतवर्ष अखंड बने भारत को जोड़ने का काम जिस नेता ने किया हो और सनातन धर्म में जो नारा है कि धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो इसको साक्षात करने का काम किसी ने किया है तो वह नेता राहुल गांधी ने किया है और आज सुप्रीम कोर्ट ने देश में न्यायपालिका पर और विश्वास बढ़ाने का काम किया है।

Read More »

मेरी माटी मेरा देश योजना को घर-घर पहुंचाएंगेः जिलाधिकारी

मथुरा। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ योजना के समापन समारोह में प्रदेश में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। यह कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष का नही, बल्कि पूरे देशका है। जिसे समस्त देशवासी पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ सफल कर राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देंगे।
परियोजना निदेशक डीआरडीए एके उपाध्याय ने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गत वर्ष के हर घर तिरंगाश् कार्यक्रम के तर्ज परआयोजित होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन तीन प्रमुख चरणों में किया जायेगा, जिसमें ग्राम स्तरीय कार्यक्रम पंचायत, ब्लाक कार्यालय में होंगे। जिनके चयनित दो श्रेष्ठ प्रतिभागियों द्वारा क्रमशः प्रदेश एवं देश की राजधानी में समापन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। 9 अगस्त को प्रातः अमृत सरोवर, पंचायत भवन, विद्यालयों, शहीद स्थलों, अमृत वाटिकाओं, सामुदायिक केन्द्रों में से किसी भी चयनित स्थान पर बैठकों का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय जन उपस्थित रहेंगे।

Read More »

बाल शिक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

मथुरा। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी बुद्ध सेन के नेतृत्व में बाल शिक्षा प्रबंध समिति की एक बैठक रेशम देवी भगवान दास आदर्श विद्यालय सराय आजमाबाद में संपन्न हुई। इस बैठक में लगभग 60 विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों ने भाग लिया इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जैसे के यू डायस आरटी 6 के तहत प्रवेश हुए छात्र-छात्राएं की टी सी को लेकर चर्चा हुई वही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत सभी स्कूल को दवाई वितरित की गई। बाल शिक्षा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष विनीत कुमार मौर्य ने खंड शिक्षा अधिकारी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

Read More »

ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 8 अगस्त से 15 सितम्बर तक

हाथरस। विशेष सचिव, समाज कल्याण अनुभाग, उ.प्र. शासन द्वारा शैक्षिक सत्र वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत निर्गत समय 28 जुलाई के अनुसार सम्बन्धित विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा तैयार किये जाने हेतु 7 अगस्त से 8 सितम्बर तक, विद्यालयों के ऑनलाइन डाटा प्रोफाइल को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन हेतु 8 अगस्त से 15 सितम्बर तक, छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 अगस्त से 10 अक्टूबर तथा शिक्षण संस्थान स्तर से छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पत्रों को निरस्त अग्रसारित करने हेतु तिथि 14 अगस्त से 17 अक्टूबर एवं अन्य कार्यों हेतु समय-सारणी निर्गत की गयी है।

Read More »

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से कांग्रेसियों में दिखी खुशी

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव शरद उपाध्याय नंदा एवं कांग्रेस छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मामले में आने वाले निर्णय को लेकर आज शिव और हनुमान मंदिर पर सुबह 9 बजे से अखंड ज्योति जला कर सुंदरकांड का पाठ किया और हनुमान जी से प्रार्थना की कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राहुल गांधी के पक्ष में आया।
कांग्रेस प्रदेश सचिव शरद उपाध्याय नंदा ने कहा कि बजरंगबली ने जिस तरह से राक्षसों का विध्वंस कर रावण की लंका को जलाया था ठीक उसी तरह से कलयुग में बजरंगबली इन कलयुगी राक्षसों का सर्वनाश कर देश को बचाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट सजा पर रोक का निर्णय आते ही कांग्रेस नेता शरद उपाध्याय नंदा और कांग्रेस छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने हनुमान जी को भोग लगाकर हनुमान जी का आभार व्यक्त किया और मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की।

Read More »

अब फिंगर प्रिंट के जरिये होगी अपराधियों की पहचानः मुख्य सचिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में पॉक्सो, महिला उत्पीड़न, सीसीटीएनएस, आईटी सिस्टम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने आईपीसी की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत निस्तारण दर में उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्बन्धित सभी पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये बधाई देते हुये कहा कि प्रथम स्थान को आगे भी बरकरार रखा जाये। पहले से प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है, आगे भी जहां भी सुधार की आवश्यकता हो सुधारात्मक कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट व महिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस अधिकारी तत्काल एक्शन लें। लम्बित प्रकरणों को नियमित मॉनीटरिंग व माननीय न्यायालय में प्रभावी कर दोषियों को सजा दिलायी जाये। सजा दिलाने से ही लोगों के अन्दर भय व्याप्त होगा और मामलों में कमी आयेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा केसेज की संख्या में कमी लाने के लिये भी कार्य करें। लोगों को शिक्षित व जागरूक किया जाये। ऐसे मामले जिनमें मुल्जिमों, प्रदर्शाे एवं गवाहों की संख्या कम हो एवं वैज्ञानिक साक्ष्य मजबूत हों, को चिन्हित कर शीघ्रता से निस्तारित कराया जाए। महिलाओं से जुड़े अपराधों में पंजीकृत एफआईआर की जांच प्रक्रिया को दो माह के भीतर पूरा किया जाये। कम्प्लाइंस रेट को और बेहतर किया जाये। फॉरेन्सिक सैम्पल कलेक्शन एवं रिपोर्ट की गोपनीयता बनाये रखने के लिये बार कोड का प्रयोग किया जाये।
उन्होंने कहा कि दण्ड प्रक्रिया (शिनाख्त) अधिनियम, 2022 के तहत अपराधी तथा गिरफ्तार व प्रतिबंधात्मक गिरफ्तार व्यक्ति का फिंगर, हथेली, पैर का प्रिंट, फोटोग्राफ्स, आइरिस और रेटिना, शारीरिक, बायोलॉजिक सैम्पल, हस्ताक्षर व हैण्डराइटिंग के सैम्पल लिये जाने का प्रावधान किया गया है, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। नेशनल आटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एनएएफआईएस) के तहत सभी थानों पर फिंगर प्रिंट लेने हेतु उपकरण स्थापित कराये जायें, ताकि देश भर में कहीं भी अपराध करने पर उसके फिंगर प्रिंट द्वारा पहचान कर पकड़ा जा सके।

Read More »