Monday, July 8, 2024
Breaking News

नन्हे-मुन्ने बच्चो ने डासं प्रस्तुत कर कार्यक्रम में बांधा शमां

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तुलसी दिवस एवं क्रिसमस डे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्ले से लेकर कक्षा आठ तक के 470 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के मेनेजर मुकुल सरन भटनागर, प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, कुशल भटनागर एवं प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम तुलसी पूजन किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यालय के नन्ने-मुन्ने बच्चों द्वारा जिंगल बैल गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसको देखकर अभिभावक अत्यंत खुश हुये तथा उनकी करतल ध्वनि से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। नर्सरी व यूकेजी के बच्चों की प्रस्तुती सभी आगुतंक अतिथियों का मन मोह लिया।

Read More »

यंग स्कॉलर्स एकेडमी में मनाया गया क्रिसमस-डे

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। यंग स्कॉलर्स एकेडमी मे क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चे सेंटा क्लॉज के परिधानों में बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहे थे। सेंटा क्लास में सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों को चॉकलेट बांटी और बच्चों को साथ घूम-घूमकर मस्ती की। इसके बाद सभागार इंटर हाउस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अलकंदा हाउस, गोदावरी हाउस, कोवरी हाउस, नर्मदा हाउस की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रतिभागी विद्यार्थियो मे ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रश्नों के उत्तर देकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक डा. संजीव आहूजा, निर्देशिक इशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा।

Read More »

2024 में अभूतपूर्व बहुमत के साथ मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनवाना है-राकेश त्रिपाठी

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी उ.प्र. के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का जनपद आगमन पर जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह स्नेह मुझे अधिक से अधिक परिश्रम करने के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में अभी तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड विजय बताती है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र की जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी के साथ है। हमें अपनी विचारधारा और भाजपा सरकारों के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर हर घर में जाना है और 2024 में अभूतपूर्व बहुमत के साथ मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनवाना है।

Read More »

धूमधाम से मना दादा बनारसी दास चतुर्वेदी का जन्म दिवस

फिरोजाबाद : जन सामना संवाददाता। उपजा प्रेस क्लब एवं माथुर चतुर्वेदी क्लब के तत्वावधान में मूर्धन्य साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार दादा बनारसीदास चतुर्वेदी की रविवार को 113 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रमुख साहित्यकार व समाजसेवियों द्वारा गांधी पार्क स्थित दादा बनारसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि दादा जी फिरोजाबाद के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उन्हीं की प्रेरणा से उनके सपनों के अनुरूप फिरोजाबाद का निर्माण हो रहा है। डा. अपूर्व चतुर्वेदी ने दादाजी के साथ बाल्यकाल में बिताए समय के संस्मरण सुनाए। वरिष्ठ पत्रकार बनारसी लाल भोला ने कहा कि हमने दादा जी के सानिध्य में पत्रकारिता सीखी है। उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि दादा बनारसीदास के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Read More »

कैबिनेट मंत्री ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्ट फोन

शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। नारायम महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण समारोह का रविवार विद्यालय परिसर में आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओ के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री ने ठा जयवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद मंत्री ने 293 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये। इस दौरान मंत्री ने कहा कि स्मार्ट फोन आपके जीवन में खुशी लेकर आया है। प्रदेश सरकार ने आपको स्मार्ट फोन देकर स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया है। जिससे आप शिक्षा के क्षेत्र में जिन समस्याओं का समाधान इधर-उधर ढूंढते हो वह सब आपके मोबाइल में एक क्लिक पर मिल जाएगा। इससे आप अपनी पढ़ाई की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हो। लेकिन अगर आपने इसका प्रयोग गलत चीजों में किया तो यह आपके जीवन की गाड़ी को पटरी से उतार भी देगा।

Read More »

ज्ञानदीप ने किया मेधावी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों का सम्मान

-मुख्य अतिथि संयुक्त कमिश्नर जीएसटी कमलेश कुमार ने बच्चों को किया सम्मानित
शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। नगर के प्राचीन विद्यालय ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल में दो दिवसीय मेधावी छात्र एवं अभिभावक सम्मान समारोह एवं मेले का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि जीएसटी संयुक्त कमिश्नर कमलेश कुमार ने मेले का निरीक्षण किया और मेधावियों को प्रतीक चिंह और मेडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय की निर्देशक डॉ. रजनी यादव, प्रोफेसर अजब सिंह यादव डॉ. पीएस राना, चेयरमैन प्रतिनिध राजीव गुप्ता, अनसुइया शर्मा, गरिमा गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय निर्देशक डॉ. रजनी यादव ने मुख्य अतिथ और अतिथयों का माल्यापर्ण एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।

Read More »

आबकारी विभाग ने होटल, ढावों पर की छापेमारी

शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। आबकारी विभाग ने क्रिसमस डे को ध्यान में रखते हुए रविवार को रूपसपुर से शिकोहाबाद शहर के सभी होटल और ढावों पर छापा मार कार्यवाही की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने ढावों और होटलों में अवैध रूप से शराब पीने वाले व्यक्तियों की तलाश की। लेकिन अधिकारियों को छापे के दौरान कहीं भी कोई व्यक्ति शराब पीता हुआ नहीं मिला। इसके बाद अधिकारी ढावा और होटल संचालकों को हिदायत देकर चले गए। उन्होंने कहा कि वे अपने होटल पर किसी तरीके से किसी भी व्यक्ति को मदरा का सेवन न करने दें। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की राष्ट्रीय टीम का गठन

बागपत। रविवार को मेरठ के एक मैरिज होम में ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय टीम के साथ जनपद व मंडल स्तरीय समिति का गठन किया गया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए दिनेश जैन को सर्वसम्मति से संरक्षक, पीलीभीत से अनिल चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रमोद उपाध्याय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरेंद्र चौधरी को महामंत्री, रमेश चौहान को कोषाध्यक्ष, मनोज कालीना को सचिव, विश्व बंधु शास्त्री को मंत्री, संजीव कुमार शेरावत को कानूनी सलाहकार व नरेश तोमर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी क्रम में प्रदेश कार्यकारिणी में लखनऊ से वीरेश तरार को प्रदेश अध्यक्ष, मुनेंद्र त्यागी को महामंत्री व विष्णु चंसोलिया को मंत्री,
रमेश चंद्र गुप्ता को संगठन महामंत्री, धर्मपाल गिरी को उपाध्यक्ष मनोज कश्यप को उपाध्यक्ष, दीपक कुमार को कानूनी सलाहकार व उस्मान अली को सचिव बनाया गया। इसके अलावा रोहित दिवाकर को मेरठ मंडल अध्यक्ष, पंकज सिवाच को मंडल सचिव, दीपमाला को मंडल उपाध्यक्ष बनाया गया।

Read More »

वृंदावन गोवर्धन से होते हुए बरसाना तक पहुंची जाम की समस्या

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कभी मथुरा में उसके बाद वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ रहने लगी। इसके बाद गोवर्धन तथा बरसाना जैसी दूसरी जगहों पर भी श्रद्धालुओं की आवाका में लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी के साथ जाम की समस्या भी अब इन स्थानों पर बनने लगी है। इससे पहले गोवर्धन, बरसाना जैसे तीर्थ स्थल जाम के लिए नहीं जाने जाते थे। वीक एण्ड पर हालात बेहद खराब हो जाते हैं। रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गईं। रविवार की श्रृद्धालुओं की भीड़ को देख नए साल पर श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा सकता है। श्रीराधारानी की नगरी बरसाना में देश विदेश से दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कई कई घण्टे जाम में फंसना अब परेशानी बन रहा है। अभी यहां पुलिस प्रशासन की ठोस व्यवस्था नजर नहीं आती है। नगर पंचायत ठेकेदारों की ही पार्किंग व्यवस्था है। नगर पंचायत के पार्किंग के ठेके के बाद भी गाडियां लगातार कस्बा के अन्दर व वीआईपी रास्ते, रंगीली महल से लेकर पुराना बस स्टैंड के रास्ते में बड़ी संख्या में गाडियां खड़ी व जाम लगाती नजर आती हैं।

Read More »

बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की है गाइडलाइन

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में नव वर्ष के अवसर पर श्रृद्धालुओं की अपार भीड़ आएगी, जिसके दृष्टिगत मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं। जिन्हें संज्ञान में रखने पर श्रद्धालु कई तरह की अनचाही मुशीबतों से बच सकते हैं। पुलिस प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि दर्शनार्थीगण मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बनाये गये रूट चार्ट एवं नियमों का पालन करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार की जा रही एनाउंसमेंट, सूचना को ध्यान पूर्वक सुनें एवं उसका पालन करें। भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों को मंदिर परिसर में न लाएं। मन्दिर आते समय श्रृद्धालु किसी भी प्रकार का कीमती सामान, आभूषण अपने साथ न लाए। सभी श्रद्धालु कृपया मंदिर में प्रवेश, निकास हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करे तथा एकल मार्गीय व्यवस्था अनुसार दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान करे, जिससे पीछे से आने वाले अन्य दर्शनार्थियों को दर्शन का पर्याप्त लाभ मिल सके। मंदिर परिसर के पास जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, कृपया मंदिर में जूता चप्पल पहनकर न आए।

Read More »