Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मार्बल व्यापारी सेवा समिति ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के तत्वाधान में किदवई नगर स्थित साउथेक्स माल के पास पाकिस्तान हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस दौरान सभा मे मौजूद लोगों ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रखर शुक्ला ने बताया कि अब वक्त आ गया है कि दुश्मनो को उनकी औकात याद दिलाने का आखिर कब तक हमारे जवानों की जानें जाती रहेंगी वहीं भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने कहा कि सरकार के द्वारा उचित कार्यवाई के आदेश जारी किए जा चुके है पाकिस्तानी सीमा पर सीजफायर उल्लंघन का संकल्प आज पूरा हो रहा है अब समय आ गया है उनको मुंहतोड़ जवाब देने का। साथ ही संस्था के अध्यक्ष पवन गौड़ ने बताया कि कश्मीर में मुस्लिम मुस्लिम को मार रहा है जनता पत्रकार सुरक्षित नहीं है अब सरकार को अब चुप नही रहना चाहिए ठोस कार्यवाई करने की अब जरूरत है। आज सभी लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर अंकित अग्रवाल, प्रखर शुक्ला, पवन गौड़, विनायक,बच्चा, आशु,शिवांश गुप्ता,दीपक समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से केस्को तकनीकी निदेशक ने ज्ञापन न लेते हुए अभद्रता की

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता अघोषित बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन देने केस्को मुख्यालय पहुंचे जहां केस्को तकनीकी निदेशक राधे श्याम यादव ने ज्ञापन न लेते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से तू तड़ाक की वहीं इसकी कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी अभद्रता की। जिसके बाद कांग्रेसी धरने पर बैठ गए और निदेशक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।
क्या है मामला आपको बता दें कि शहर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी एमडी को ज्ञापन सौंपने केस्को मुख्यालय पहुंचे थे

Read More »

भारतीय रिजर्व बैंक परिसर में स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शुक्रवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कानपुर के तत्वधान में भारतीय रिजर्व बैंक परिसर में स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां आरबीआई बैंककर्मियों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया और लोगों को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। जानकारी देते हुए लखन शुक्ला ने बताया कि माल रोड स्थित भारतीय रिजर्व बैंक परिसर में चल रहे रक्तदान शिविर में बैंक के लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया रक्तदान कर रहे बैंक कर्मियों ने बताया कि रक्तदान करना एक सराहनीय कदम है इससे एक तो दूसरे की जान बचाई जा सकती है दूसरा रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ भी रहता है। इस महादान में बैंक के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया साथ ही लोगो को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। मुख्य रूप से उपस्थित आरके सफ्फड़, लखन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

तमस जन कल्याण सेवा समिति ने शीतल जल वितरित किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। तमस जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में बसंत पेट्रोल पंप स्थित बर्रा-8 पर राहगीरों के बीच इस भीषण गर्मी पर राहत हेतु शीतल जल वितरित किया गया। सचिव चांदनी शेख ने बताया कि यह सामाजिक कार्य पूर्णता आम जन मानस को समर्पित है। इस वर्ष पड़ रही भीषण गर्मी पर्यावरण असंतुलन का ही नतीजा है। जहां एक तरफ सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आम जनता का गर्मी के कारण जीना दुश्वार है ऐसे में अगर प्यासे व्यक्ति को ठंडा-ठंडा शरबत मिल जाए तो व्यक्ति के दिल से दुआ निकलती है। शरबत वितरण में क्षेत्रीय नागरिकों ने राहगीरों ने व्यापारी भाइयों ने ठंडा शरबत बड़े प्रेम से पिया। संस्था की जलीसा बेगम ने बताया कि समाज हित में कार्य करने वाली सभी स्वयं सेवी संस्थाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयत्न निरन्तर करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चांदनी शेख, मो सलीम, ओम प्रकाश दिवेदी, गजेंद्र, आनंद, राजीव दुबे, जलीसा बेगम, मो आसिफ, मो अल्केश, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बच्चों ने अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ब्रेनी अबेकस द्वारा जिंगल बेल स्कूल किदवई नगर कानपुर में चल रहे 17 मई से आयोजित समर कैम्प में बच्चों ने अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा चाहें वह ड्राइंग, सुन्दर लिखावट, शोडिंग हो या कैलीग्राफी साथ ही अंग्रेजी क्लास के द्वारा बच्चों का व्यक्तित्व विकास हुआ प्रो0 रितु भसीन ने बताया कि इस संस्था द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न कोर्सेज में विश्व की नंबर एक अबेकस तथा इंग्लिश कम्युनिकेशन प्रमुख है। रितु भसीन ने बताया हमारी संस्था के बच्चें है वो कैलकुलेटर से भी तेज कैलकुलेशन करते है। यह कोई जादू नहीं बल्कि दिमाग को सक्रिय करने की तकनीकी है। जिसके द्वारा बच्चों में जब दिमाग तेज होता है तो उनके व्यक्तित्व में तथा आत्मविश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि होती है। हमारा सेंटर किदवई नगर, पांडुनगर तथा आर.एस. पुरम में चलता है। प्रमुख रूप से रितु भसीन, रेनु माहेश्वरी, वैष्णवी गुप्ता,सुरेन्द्र आदि कई टीचर्स मौजूद रही।

Read More »

सपा दिलाएगी आर्थिक पीड़ित परिवार को मुआवजा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 12 जून को आर्थिक तंगी के चलते मां बेटे द्वारा एक ही पेड़ की अलग-अलग डाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से व्यथित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान आर०डी० कुरील राजू वर्मा अमर सिंह यादव आर के यादव सौरभ मुमताज शिवकरण पटेल राकेश सविता टोनी सचान विमल सचान भूरा यादव आदि सपा कार्यकर्ताओं के साथ थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा निवासी पीड़ित परिवार से मिले और संवेदना प्रकट करते हुए दुखी परिवार को हिम्मत बधाई। उपजिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को 20 -20 लाख रूपये मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई। ज्ञात हो कि बीते 12 जून को ग्राम कोटरा निवासी बेवा जनक दुलारी निषाद व उसके पुत्र सरवन 26 वर्ष ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गांव के बाहर आम के पेड़ से अलग-अलग डालो से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और क्षेत्र में हाहाकार मच गया था।

Read More »

नगर पालिका बोर्ड बैठक में 8 प्रस्ताव हंगामे के बाद पारित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय सभागार में पालिका अध्यक्ष संजय सचान की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन संपन्न हुआ जिस का संचालन अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा किया गया। बोर्ड बैठक में जवाहर नगर पूर्वी प्रथम के सदस्य जीतेंद्र यादव ने नगर पालिका कर्मी गुरु प्रसाद शर्मा सहित 26 कर्मचारियों पर नगर पालिका परिषद की कीमती जमीनों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पहले इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। पिछली बोर्ड बैठक में आधा दर्जन सभासदों के रोके गए मानदेय को देने तथा बेतहाशा टैक्स वृद्धि के विरोध में सभासदों ने हंगामा किया।

Read More »

महासंकल्प जनता पार्टी जिला कार्यालय का शुभारंभ

इटावा, राहुल तिवारी। महासंकल्प जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह तोमर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सपना सेंगर ने किया। प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक जनसंपर्क के माध्यम से जनता को पार्टी से जुड़ने की अपील की तथा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सपना सेंगर ने राज्य के अन्य जिलों में भी जनसंपर्क के माध्यम से पार्टी को विस्तार प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए जिसमें जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रजनी तोमर, जिला उपाध्यक्ष ताराचंद दुबे, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक तोमर, जिला महामंत्री शिवम भदौरिया तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

छात्रों से मिले पुलिस अधीक्षक बनाये गये गैजेड का किया अवलोकन

बताये गैजेट को और अधिक प्रभावशाली बनाने उपाय, थाना क्षेत्र कछवां के स्वामी विवेकानन्द एकेडमी के हैं बच्चे
महिलाओं को छेड़खानी से बचाने का गैजेट किया तैयार, छूते ही लगेगा 2000 बोल्ट बिजली का झटका
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के साथ-साथ आम लोगों/छात्रों-छात्राओं/महिलाओं/किशोरियों को भी यातायात नियमों के पालन एवं महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करने का प्रभावी प्रयास किया। इन्हीं प्रयासों में महोदय द्वारा चलायी गयी पुलिस की पाठशाला व थाना प्रभारियों/हल्का प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चलायी जाने वाली जनचैपाल काफी सराहनीय व प्रभावी रहे हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मेधावी छात्रों की मेधा का भी समय-समय पर सम्मान किया गया है। चाहे वह विभिन्न विषयों पर चित्रकलाध्निबन्ध प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाने की बात हो अथवा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने कार्यालय में सम्मानित करने की बात हो। महोदय ने छात्रों की प्रतिभा का सदैव सम्मान किया है तथा उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने हेतु उत्साहित किया है।

Read More »

मुस्लिम लींग के लोगों ने गरीबों को दिया ईद का तोहफा

फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। इण्डियन यूनियम मुस्लिम लींग के प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में आज जाटवपुरी स्थित मस्जिद में ईद किट का वितरण किया गया। जहां सैकडों की संख्या में गरीब बैसहारा लोगों ने ईद का तोहफा लिया।
इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी राहत अफरोज की अध्यक्षता में ईदुल फितर की किट का वितरण किया गया। इस मौंके पर उन्होने कहा कि जो लोग गरीब कमजोर असहाय होते है। वह धन के अभाव में ईद का त्यौहार नही मना सकते ऐसे लोगो को आज ईद किट का वितरण किया गया। जिसमें ईद की सिमई, चावल, बूरा, मेबा के साथ आटा, तेल आदि त्यौहार का सामान लोगो को बाॅटा गया। जिससे हम लोगो के साथ यह लोग भी खुशी-खुशी ईद का पर्व मना सके। इस मौके पर पार्टी के शहजाद खाॅन, अब्दुल सलाम, उसमान हाफिस, मौ. शाकिर, इमरान, नूर स्लाम, आरिफ तलाह, इसफान आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Read More »