Tuesday, October 1, 2024

छात्र के लापता होने से हड़कम्प

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली कलां से सुबह ट्यूशन व स्कूल के लिए निकले इण्टरमीडिएट के छात्र के लापता हो जाने से परिजनों में भारी हडकम्प मच गया है और छात्र की तलाश की जा रही है।
बताया जाता है गांव जिरौली कलां निवासी रोहताश चैहान पुत्र ओमवीर सिंह का 16 वर्षीय पुत्र प्रशांत चैहान इण्टरमीडिएट में गौरीशंकर हिन्दू इण्टर कालेज का छात्र है और गत 17 दिसम्बर को वह घर से ट्यूशन तथा स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और छात्र की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने अब कोतवाली पुलिस से गुहार लगाकर गुमशुदगी दर्ज करायी है और छात्र की सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।

Read More »

पैसे मांगने पर मजदूर से मारपीट 

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला मिश्रिया में मजदूर द्वारा अपने रूपये मांगने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे मजदूर को सिर में चोट लग गई। घायल मजदूर का उपचार पुलिस ने सीएचसी में कराया है। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।  बुधवार को कोतवाली मे दी शिकायत में गांव नगला मिश्रिया निवासी सोनू पुत्र पदमसिंह ने कहा है कि उसके भाई शेखर ने गांव बसगोई के सतेन्द्र के यहां काम किया था। जिसके रूपये मांगने उसका भाई सतेन्द्र के घर गया तो उसके साथ अभद्रता की गई। विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। मगर उसका भाई घर चला आया। बाद में सतेन्द्र का इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह गांव मिश्रिया आ गया और उसके भाई से फिर मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्द बोलने लगा। बीच बचाव करने जब सोनू आया तो सतेन्द्र और उसके साथ आए लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर में चोट लग गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर सतेन्द्र और उसके साथी भाग गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

खेत में पानी नहीं जाने दे रहे भाई

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला गढू में एक किसान को उसके भाई खेती में खडी फसलों में पानी नही लगाने दे रहे। इसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है। बुधवार को प्रेषित शिकायत में गांव नगला गढू निवासी दयाशंकर पुत्र लक्ष्मीनारायण ने कहा है कि उसके पिता द्वारा लगया गया नलकूप आवादी में लगा है। उसके दोनों भाईयों ने नलकूप से अपने खेतों में पानी लगा लिया हैं जब उसकी बारी आई तो नलकूप का ताला लगा दिया और उसे पानी लेने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने को उतारू हो गये। किसी प्रकार वह बचकर कोतवाली आया और आपबीती पुलिस को सुनाई पुलिस पीडित से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी है।

Read More »

फरवरी से गायब किशोरी नहीं लौटी घर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव सुमरतगढी के राजू पुत्र नेकसे राम द्वारा 12 फरवरी को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को  9 फरवरी के दिन थाना विजयगढ के कैलनपुर निवासी छोटे पुत्र फगुनीराम बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। जिसकी काफी तलाश की मगर अभी तक पता नहीं चल सका है।  इस मामले को लेकर पुलिस भी किशोरी की तलाश में शहर और गांव के अलावा दूसरे जिलों एवं राज्यों में तलाश कर रही है। मगर किशोरी का कोई पता नहीं चल रहा हैं किशेरी के परिजनों ने अपहर्ता और किशोरी की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई हैं वहीं पुलिस ने भी सभी थाने और क्षेत्र में युवती की तलाश के लिए प्रयास कर दबिशें दे रही है।

Read More »

इंटरनेट पांइट संचालक से मारपीट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगला सरदा निवासी रघुवीर पुत्र हुब्बलाल ने कहा है कि उसकी दुकान लहौर्रा मार्ग पर है, जहां बुधवार की सुबह लहौरा निवासी मुकेश पुत्र यादराम आया और अपने वोटरकार्ड की प्रतिलिपि निकलवाने की बात कही। वोटरकार्ड प्रतिलिपि के लिए जैसे ही इंटरनेट पर नंबर डाला तो उसका नाम और पता गलत था। जिसके बारे में उसे बताया। तो वह उसी वोटरकार्ड प्रतिलिपि का निकलवाने के लिए जोर देने लगा। मना करने पर मनोज ने रघुवीर को गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे रघुवीर को चोटें भी आई। रघुवीर ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

घर में घुसकर महिला से छेड़खानी व मारपीट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव ऊतरा में दबंग द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी करने और उसके साथ मारपीट करने की तहरीर ग्रामीण ने कोतवाली में दी है। बुधवार को प्रेषित तहरीर में गांव ऊतरा निवासी ओमप्रकाश शर्मा की पत्नी पूनम दीक्षित ने कहा है कि मंगलवार की शाम वह घर में अकेली थी। तभी नामजद आया और शराब के नशे में गंदी गंदी गालियां देने लगा। तथा जान से मारने की धमकी देता हुआ उस पर टूट पडा। विरोध करने पर नामजद के साथियों ने पीडिता के साथ मारपीट की इस दौरान पीडितन निवस्त्र हो गई। मारपीट के दौरान पीडिता के मुंह से चीख निकलने पर पडौसी आ गये। जिन्हें देखकर नामजद और उसके साथी भाग जाने में कामयाब हो गये। पीडिता ने घटना की तहरीर गांव सीकुर के एक व्यक्ति तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ दी है।

Read More »

प्रधान के खिलाफ शिकायतों की जांच करेंगे डीएम

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव लढौटा में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्र न कराए जाने तथा विकास कार्यों के बारे में पूछे जाने पर लोगों से अभद्रता और दबंगई करने की शिकायत गांव के राम प्रकाश नगाईच और भीकमपाल सिंह ने उच्चन्यायालय इलाहाबाद में की। जिसकी जांच के आदेश न्यायालय ने डीएम को दिए हैं डीएम ग्राम प्रधान पर लगाए गये आरोपों की स्वयं जांच करेंगे। बता दें कि पिछले महीने गांव लढौटा निवासी रामप्रकाश नगाईच पूर्व प्रधान तथा ग्रामीण भीकमपाल सिह ने हाईकोट में रिट दायर की कि ग्राम प्रधान राजवीर ने गांव में तीन वर्ष के अंतराल में कोई विकास न कराकर विकास के आए धन से अपने मकान को बनवाना शुरू कर दिया।  इसकी शिकायत उन्होंने 18 अप्रैल से निरंतर अधिकारियों से की मगा कोई सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण में जाना पडा। हाईकोट में दिए प्रार्थना पत्र के जरिए उन्होंने अरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान पर प्रधानी के अलावा कोई अन्य जरिया कमाई का नहीं है।

Read More »

बीएसए की दबंगई भटक रहीं शिक्षामित्र

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव सांदलपुर और सहजपुरा की शिक्षामित्रों के मूल निवास प्रमाण पत्र एसडीएम द्वारा निरस्त किए जाने पर बीएसए ने दोनों शिक्षामित्रों को उनके पदों से हटा दिया। उच्चाधिकारियेां द्वारा संतुति करने पर भी बीएसए शिक्षामित्रों को बहाली नहीं कर रहे है। इसकी शिकायत करने हेतु पीडितों ने न्यायालय की शरण ली है। न्यायालय की शरण में गई गांव सांदलपुर की शिक्षामित्र गायत्री सिंह तथा पूनम ने बताया कि किन्हीं कारणोंवश एसडीएम द्वारा उनके निवास प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए थे। इसकी जानकारी जब बीएसए को हुई तो उन्होंने दोनों को पदोच्युत कर दिया। इसकी शिकायत जब उन्होंने एसडीएम और डीएम से की तो डीएम ने दोनों की बहाली और जांच हेतु पत्र कमिश्नर को भेज दिया।

Read More »

परीक्षा के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये: मुख्य सचिव

आगामी 22 एवं 23 दिसम्बर को आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण), समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराना अनिवार्य: मुख्य सचिव
आयोजित परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों की नियत होगी जिम्मेदारी: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्राॅनिक संयंत्र एवं मोबाइल आदि परीक्षार्थियों को कतई ले जाने की छूट न दी जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय नेसम्बन्धित जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों कोनिर्देश दिये हैं कि आगामी 22 एवं 23 दिसम्बर को आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण), समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि आयोजित परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी नियत होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में तैनात कक्ष निरीक्षकों को ड्यूटी हेतु आवंटित कक्ष की जानकारी परीक्षा प्रारम्भ होने के कुछ समय पूर्व ही उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्राॅनिक यंत्र एवं मोबाइल आदि परीक्षार्थियों को कतई ले जाने की छूट न दी जाये।

Read More »

जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन के विशेष संस्करण की मेजबानी करेगा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। देश के प्रमुख सीमेंट निर्माताओं में से एक, जेके सीमेंट 23 दिसंबर को कानपुर में जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन के विशेष एडिशन की मेजबानी करेगा। जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन का सिद्धांत दो अत्यधिक महत्वपूर्ण विषयों स्वच्छ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लैगशिप अभियान और दिव्यांगों को समाज में समानता का स्थान दिलाने में सहयोग देने के लिए प्रारंभ किया गया है।
कानपुर का चरण राजस्थान के पाँच शहरों में जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन के तीसरे संस्करण के बाद आयोजित किया जा रहा है, जिनमें 17,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था।
जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन के कानपुर के संस्करण में स्कूल के 6000 विद्यार्थियों सहित 7,000 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। रन के बाद दिव्यांगों सहित प्रतिभागी स्वच्छता अभियान संचालित करने में भी सहयोग करेंगे।
जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन की प्रेरणा भारतीय सेना द्वारा की जाने वाली निस्वार्थ सेवा की भावना से मिली है। यह विचार कारगिल युद्ध के अनुभवी, मेजर डीपी सिंह भारत के पहले ब्लेड रनर एवं लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स धारक ने दिया, जिन्होंने 18 से अधिक मैराथन दौड़ पूरी की हैं।

Read More »