Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

“महिलाएं – स्वयं में संपूर्ण” विषय पर वनिता शाखा ने आयोजित की संगोष्ठी

हाथरस | महिला दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद वनिता शाखा ने एक महिला संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा एकता अग्रवाल द्वारा किया गया जिन्होंने अपने वक्तव्य में मुख्य रूप से महिलाओं को दृढ़निश्चय और आत्मविश्वास अपनाने पर बल दिया और कविता के माध्यम से महिलाओं को महिलाओं का साथ देने की अपील की।

हर कदम पर हमारे जज्बात पर
हावी रहा जमाना हमारे हर हालात पर….
तो फिर दुश्मन बने एक दूजे के क्यों हम
यहां तो हर राह पर खड़ा है संकट तैयार
दो चार गज पार कर …..
हम तो धरोहर हैं संरक्षिका है नैतिक मूल्यों की
कसमें खानीं हैं मिटाने की समाज में व्याप्त बुराइयों की,
जड़ें जमानी हैं नयी पर लिए संग नींव पुरानी
लिखनी है अबला से सबला बनने की नई कहानी…..
महिला दिवस के अवसर पर शाखा द्वारा मोदीकेयर की ‘ग्लोबल ब्लैक डायमंड डायरेक्टर’ दीप्ति वार्ष्णेय को उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सचिव अनीता मदनावत, कोषाध्यक्ष रेनू पचौरी, शाखा संरक्षिका विनीता दुबे, गीता अग्रवाल, कविता टालीवाल, रूपाली अग्रवाल, देवा वार्ष्णेय, पूनम शर्मा, प्रमिला गौड़, चंचल अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, रीना अग्रवाल, पूजा माहेश्वरी, दीप्ति अग्रवाल व रश्मि अग्रवाल उपस्थित रहे।

Read More »

कोल्ड स्टोर के सामने ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता पुत्री को रौंदा पिता की दर्दनाक मौत पुत्री रेफर

परिजनों ने रोड पर शव को रखकर किया रोड जाम
सादाबाद। रोड पर परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह कोतवाल सादाबाद शिव कुमार शर्मा व कोतवाल मुरसान दशरथ सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद।परिजनों व ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज के संचालक व स्टाफ पर लगाया तथ्य छिपाने को सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का आरोप मामला थाना सादाबाद क्षेत्र के मुरसान रोड पर सुनीता बंसल कोल्ड स्टोरेज का है जहां कल रात 9 बजे बहादुर भूप का 30 वर्षीय युवक राजकुमार बाइक से अपनी पुत्री के साथ सादाबाद से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह सुनीता बंसल कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुंचे उसी समय कोल्ड स्टोरेज से निकल रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें रौंद दिया।

Read More »

युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा,जाम

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव बढार निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जहां हंगामा काटा वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। पुलिस युवक की मौत दुर्घटना में मान रही है। जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

Read More »

सुर्खियां बटोरने में माहिर है चिकित्सा विभाग, एंबुलेंस में ही कराया जा रहा सुरक्षित प्रसव

ऊँचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एक एंबुलेंस में उस समय किलकारी गूंज गई जब एंबुलेंस एक महिला को प्रसव कराने अस्पताल ले जा रही थी लेकिन एंबुलेंस में ही महिला को प्रसव हो गया।बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के मंझलेपुर गाँव निवासी प्रसूता को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया रहा था, तभी रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा तेज हो गई, जिसके बाद एम्बुलेंस के चालक व ईएमटी ने एम्बुलेंस में ही कुशलता पूर्वक प्रसव कराते हुए स्वस्थ हालत में जच्चा बच्चा को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है।

Read More »

दरवाजे पर बंधे मवेशी को चुराकर भागे चोर

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के सुंदर नगरी मजरे मोखरा गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसी गांव के ही कुछ लोगों पर मवेशी चुराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उपरोक्त गाँव निवासी रामखेलावन का आरोप है कि रविवार की देर रात उनके दरवाजे पर बंधे एक बकरे व दो बकरियों को पड़ोसी गांव पूरे पर्वत निवासी कुछ लोग बाइक से आये और उसे चुराकर भाग गये, जबकि उनके पिता व पुत्र पास में सो रहे थे।सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है जांच की जा रही है जो तथ्य निकलकर सामने आएगा उस पर कार्रवाई होगी।

Read More »

प्रेमिका के प्रेम में पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर पति हुआ फरार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। वैसे तो अभी तक महिलाएं ही पति को धोखा देकर फरार होती रही है, लेकिन अब सात फेरों की कसम खाने और जन्मो जन्मो का रिश्ता निभाने का वादा करने वाले पति भी फरार होने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला ऊंचाहार क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां एक पति अपने दो बच्चे और पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के संग फरार हो गया है। पति के इस करतूत पर पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए गए पत्र में कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासिनी महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति दो बच्चों और उसे छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हो गया है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।साइकिल और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई है। घटनाक्रम के मुताबिक ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खरौली मार्ग कंदरांवा चौराहे के निकट बाइक व साइकिल की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।

Read More »

मेगा इवेंट ‘‘अनंता’’ के माध्यम से महिला दिवस पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश महिला कल्याण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारत सरकार के  गृह मंत्री की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति द्वारा 08 मार्च 2022 को महिला दिवस का आयोजन, वर्तमान में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंग के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

Read More »

मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी

बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने तथा सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए गोरा बाजार स्थित आई.टी.आई. प्रांगण व 6 विधानसभा वार बने हालों सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्था को देख रहे एडीएम प्रशासन अमित कुमार को निर्देश दिये कि एक बार पुनः मतगणना स्थल पर सभी तैयारियों को बारीकी से देख ले कहीं कमी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त करवा लें।

Read More »

यूक्रेन से मेडिकल की दो छात्राएं सकुशल पहुंची अपने गृह जनपद

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।यूक्रेन देश में फंसे हुए मेडिकल की दो छात्रा की में 6 व 7 मार्च को जनपद रायबरेली में सकुशल वापसी हुई। जिसमें जनपद रायबरेली सदर की निवासी गरिमा मिश्रा तथा रायबरेली के सलोन की निवासी श्रुति रस्तोगी सकुशल यूक्रेन देश से अपने-अपने घर लौट आई है। जनपद आते ही जिला प्रशासन की टीम और परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया तथा प्रशासन द्वारा दोनो छात्राओं से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी कुशलक्षेम पूछा गया।

Read More »