Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

आरोपित के साथ पीड़ित का भी कर दिया चालान !

ऊंचाहार, रायबरेली। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने ऐसी हरकत कर दी है जिससे मित्र पुलिस के चरित्र पर सवाल खड़ा हो गया है। पुलिस ने आरोपी के साथ साथ पीड़ित का भी शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया, पीड़ित ने पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्टि जाहिर की है।
बलिया जिले के रसड़ा गड़वार तहसील अंतर्गत हसौली के रहने वाले सतीश कुमार का कहना है कि वो एनटीपीसी परियोजना के अस्पताल में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत है। उसका यह भी कहना है कि पिछले वर्ष उसरैना गाँव निवासी अशोक कुमार यादव ने उससे सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख दस हजार रुपये लिये थे, जिसके बाद नौकरी न मिलने पर उसने पैसे मांगना शुरू किया तो उसने पैसे देने से मना कर दिया।

Read More »

कड़ी मेहनत का कोई पर्याय नहीं

इज्जत, शोहरत, चाहत, पैसा, नाम इनमें से कुछ भी पाना नामुमकिन नहीं। बशर्ते कुछ समय के लिए सब कुछ छोड़ने की तैयारी रखो तो सब कुछ पा सकते हो। संघर्षरत कहानी की नींव में मेहनत की ईंट और पसीने के पिलर खड़े करोगे तो इमारत बेशक शानदार बनेगी।
कई बार देखा जाता है कि कुछ बच्चे पढ़ने लिखने की उम्र में लक्ष्य से भटक जाते हैं। गलत संगत और मौज मस्ती के चक्कर में पढ़ाई के प्रति बेदरकार होते ज़िंदगी का अहम समय गंवा देते हैं। फिर पूरी ज़िंदगी न घर के न घाट के जैसी हालत में भटकते रहते हैं। कोई दसवीं तक तो कोई बारहवीं तक पढ़ाई करके छोड़ देते हैं। आर्थिक रुप से अगर सक्षम नहीं हो तो स्टूडेन्ट लोन की सुविधा हर बैंक देती है। जिनके हौसले बुलंद होते हैं वह कुछ भी करके आगे बढ़ते हैं।
कुछ साल सब कुछ छोड़ दो, लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करो। हर विद्यार्थी को समझने की जरूरत है कि कुछ समय के लिए मौज मस्ती करनी है या पूरी ज़िंदगी ऐशो आराम में बितानी है। महज़ चंद सालों की कड़ी मेहनत आपको राजा बना सकती है और चंद सालों का एशो आराम और मस्ती आपको कहीं का नहीं रखती।
एक ध्येय नक्की कर लीजिए कि मुझे ये बनना है और ये पाना है और दिन रात बस उस लक्ष्य को पाने में लग जाईये। मेहनत से एक मुकाम हासिल करके एक कुर्सी पर बैठ जाईए और पूरी लगन से अपना शत-प्रतिशत दें, ज़िंदगी बहुत सहज लगेगी। दरअसल रोजगार की कमी नहीं, अगर आप में दम है तो काम सामने से आएगा। सरकार को कोसते वो लोग हैं जिनके पास ना डिग्री है, ना काम करने की कुनेह, ना काम करने की इच्छा। जो पढ़ लिखकर कुछ बनकर निकलते हैं उनके लिए नौकरी के असंख्य द्वार खुल्ले होते हैं।
इतने बड़े देश में लाखों कंपनियाँ और लाखों फैक्ट्रियाँ है साथ में कन्स्ट्रकशन से लेकर छोटे बड़े असंख्य उद्योग हैं। सबको अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक काम मिल सकता है। आप में कैलिबर होना चाहिए। किस्मत के भरोसे बैठने वालों के हाथ खाली ही रहते हैं। मेहनत का कोई पर्याय नहीं।

Read More »

परिषदीय विद्यालय के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाए-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी से जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयोें की अवस्थापना सुविधाऐं व शैक्षिक गुणवत्ता के बारें में जानकारी प्राप्त की। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित शैक्षिक कार्यों के प्रगति के बारें में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेंजेटेशन प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाए और किसी भी स्थिति में हमारे विद्यालय के बच्चें कॉन्वेन्ट विद्यालय से कम नही रहने चाहिए। इसके लिए उन्होने अभी तक 264 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किए जाने को और अधिक बढाया जाए और चरणबद्ध तरीके से सभी विद्यालयों को स्मार्ट क्लास संचालित करने की व्यवस्था की जाए।

Read More »

एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादस, चार की मौत, छह घायल

फिरोजाबाद। शुक्रवार को थाना मटसेना क्षेत्रांर्गत सिकहरा के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दो लग्जरी कारों में हुई भिड़त में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि लखनऊ से दिल्ली लौट रहे टाटा सफारी कार सवार एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होते ही जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा गया है। हादसा करीब सवा ग्यारह बजे का है। हादसा इतना भीषण था कि सियार कार सवार राजेश कुमार पांडेय पुत्र रामसेवक पांडेय निवासी सेक्टर 112 नोयडा के अलावा उनकी पत्नी रीमा पांडेय, बेटा दीपक पांडेय और कार चालक विनय यादव पुत्र दिनेश सिंह निवासी बनर्जी नगर बाईपास रोड मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलो का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टग गृह में रखवा दिया गया है।

Read More »

निःशुल्क कत्थक प्रशिक्षण प्रशिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् संस्कृति शाखा के तत्वावधान में आयोजित संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छह दिवसीय निःशुल्क कत्थक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय वित्त सचिव प्रवीन गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग, जिला समन्वयक अमित गुप्ता, संस्कृति शाखा अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक ध्रुव कांत सिंह एवं प्रशिक्षिका तनिष्का सक्सेना द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन कर किया गया। शिविर के समापन के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं के द्वारा अपनी परम्परागत भारतीय शैली में गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं भारतीय संस्कृृति के अनुरूप बालिकाओं ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर प्रवीन गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद् सदैव ही व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य अपनी भावी पीढ़ी में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की भावना को जागृत कर राष्ट्र निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान देना है। राहुल गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद् के द्वारा राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक जागृति से ओत-प्रोत समय समय पर संस्कार से आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Read More »

सोहम आश्रम में गुरू महोत्सव का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय सोहम महामंडल की फिरोजाबाद शाखा की ओर से गुरु महोत्सव का आयोजन जैन नगर स्थित सोहम आश्रम में आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा गुरुदेव विवेकानंद महाराज, सत्यानंद महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया।।
गुरु महोत्सव पूजन के अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद महाराज ने कहा कि प्राणी मात्र को जीवन के कल्याण के लिए भगवान भक्ति का ही सहारा होता है। व्यक्ति को लोग और मोह से ऊपर उठकर परोपकार और भगवान भक्ति में भी धन का सदुपयोग करना चाहिए। व्यक्ति अपने जीवन में संत समागम के साथ कोई एक बात भी संत की बताई हुई अपने जीवन में समाहित कर लेता है उसी में उसका जीवन सफल हो जाता है। महाराज श्री ने कहा जीवन उसी का सार्थक है जो ईश्वर भक्ति के साथ-साथ अपने जीवन काल कीमती समय जन सेवा में भी लगाता है। उसी पुण्य आत्मा को लोग याद करते हैं। अन्यथा आज अनेकों राजाओं के महल वीरान पड़े हुए हैं, जिसमें पशु चल रहे हैं। अखिल भारतीय सोहम महामंडल के अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद महाराज ने अपने आशीर्वाद ने कहा गुरु की महिमा अनंत है गुरु की कृपा से असंभव कार्य भी असंभव हो जाते हैं। भारतीय संस्कृति में गुरु को परमात्मा से श्रेष्ठ मानते हुए गुरु को परम पूज्य माना गया है ।

Read More »

नगर निगम की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध हुआ गठन

-12 सदस्यों के लिए 12 पार्षदों ने किया नामांकन
फिरोजाबाद। शुक्रवार को नगर निगम की नई कार्यकारिणी का चुनाव महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम के पॉलीवाल हॉल में निर्विरोध सम्पन्न हुआ। नई कार्यकारिणी के चुनाव में पार्षदों में एक जुटता दिखाई दी। पार्षदों द्वारा नामांकन पत्र दाखिन करने के तत्काल बाद महापौर कामिनी राठौर ने नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी।
नगर निगम के पॉलीवाल हॉल में निर्धारित समय से लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुई बैठक में महापौर कामिनी राठौर और नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देश के बाद नामांकन पत्र वितरित करने का कार्य शुरू किया गया। जिसमें कुल 12 पार्षदों ने ही कार्यकारिणी समिति हेतु नामाकंन किया। कुल 12 पार्षदों के नामांकन प्राप्त होने के कारण समस्त 12 कार्यकारिणी सदस्यों को महापौर ने निर्विरोध विजयी घोषित किया।

Read More »

20 जुलाई से 16 जनवरी तक की अवधि में 06 स्थानों पर होगी सेना भर्ती रैली

♦ फतेहगढ़, बड़ौत, लखनऊ, आगरा, अमेठी एवं गोरखपुर में होगी सेना भर्ती रैली
लखनऊ। मुख्य सचिव की अध्यक्षता मेें अग्निपथ योजना के अन्तर्गत सेना भर्ती रैली के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 20 जुलाई, 2023 से 16 जनवरी, 2024 तक की अवधि में प्रदेश के फतेहगढ, बड़ौत, लखनऊ, आगरा, अमेठी एवं गोरखपुर में अग्निवीर योजना के अन्तर्गत सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। इन जनपदों में होने वाली सेना भर्ती रैली में आने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जायें।
उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के दौरान कंावड़ यात्रा भी प्रारम्भ हो रही है अतः भर्ती रैली से सम्बन्धित जनपदों में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये, जिससे कावड़ यात्रा और भर्ती रैली सकुशल संपन्न हो सके, साथ ही मानसून सीजन के कारण भर्ती स्थलों में वाटर लागिंग होने की सम्भावना बनी रहेगी, इसके लिए वाटर सक्शन पंप की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

Read More »

तीन नलकूपों पर एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था चरमराई किसानों मे आक्रोष

♦ आंधी पानी आने पर टूटा विधुत पोल किसान समय पर नही कर पा रहे है धान की रोपाई
भोगनीपुर, कानपुर देहात । जैनपुर सब स्टेशन से जुड़ा गौरीकरन फीडर से जुड़े शाहजहांपुर के 3 नलकूपों में बिजली का खंभा टूट गया था। अधिक बारिश एंव आंधी आने पर बिजली का खंबा टूट गया था। वहा पर एक हफ्ता से बिजली गुल है। जैनपुर सबस्टेशन से जुड़ा गौरीकरन फीडर से शाहजहांपुर गांव के 3 नलकूपों में लाइट ना आने से धान की बेल सूख रही है। जिससे किसानों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक बिजली का पोल सही नहीं कराया गया। जिससे किसानों मे रोष व्याप्त है ।

Read More »

उप्र हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

कानपुर देहात । शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर देहात के युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी / कविता/ निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गयीं हैं जिसमें कहानी , कविता व् निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप, ए 4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। निबन्ध श्प्रकृति और हमश् विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा। कहानी / कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिए। कहानी / कविता / निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए।

Read More »